10/11/2024
वृक्ष मित्र व मानव सेवा संस्थान व स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा गोलूवाला ने संयुक्त रूप से पौधारोपण किया ।
राम सुथार । द'मीडिया माइक
( चीफ एडिट )
हनुमानगढ़। गोलूवाला / वृक्ष मित्र व मानव सेवा संस्थान के तत्वाधान में आज स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा गोलूवाला ने आज संयुक्त रूप से गोलूवाला के विविध स्थानो पर पौधारोपण किया । वृक्ष मित्र एवं मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष नरेंद्र सुथार ने #द'मीडियामाइक के चीफ एडिट राम सुथार को बताया कि संस्थान द्वारा चलाए जा रहे हरित गोलूवाला अभियान के तहत आज हांसलीया रोड पर रामदेव मंदिर, एचडीएफसी बैंक व पीएनबी बैंक के सामने तथा कृषि उपज मंडी के सामने मुख्य सड़क पर पौधारोपण करके ट्री गार्ड लगाए गए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय स्टेट बैंक आफ इंडिया के मैनेजर संदीप शर्मा एवं विशाल सिहाग के सान्निध्य में पौधरोपण किया गया। बैंक के द्वारा पौधरोपण में आर्थिक सहयोग के रूप में पौधों की सुरक्षा हेतु संस्थान को 5 ट्री गार्ड उपलब्ध करवाए गए जो आज विविध स्थानों पर लगाकर पौधारोपण किया गया । बैंक मैनेजर संदीप शर्मा ने संस्थान के उत्कर्ष कार्य की प्रशंसा करते हुए, भविष्य में भी बैंक द्वारा संस्थान को आर्थिक सहयोग उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर संस्थान के मनिंदर सिंह, नरेश सिहाग, संजय छींपा, डॉ राजू सोनी, डॉ दयाराम अमित जांगू, राकेश पारीक, विनोद मेहला, चंद्र प्रकाश शर्मा, दीपक शर्मा, रमन सुथार, सुनील स्वामी, मोहनलाल वर्मा, संदीप, प्रेम वर्मा, चंद्र वर्मा परवान सिंह उपस्थित रहे।संस्थान के संरक्षक बृजलाल छींपा ने अतिथियों को सम्मान प्रतीक भेंट कर आभार व्यक्त किया
_____________________________
हमारे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म से जुड़ने के लीक नीचे दिए हुए हैं ♦️
YouTube Subscribe Please: https://youtube.com/?si=Tlfu0h_qoANxqizY
page: https://www.facebook.com/profile.php?id=61561300762037&mibextid=ZbWKwL
Instagram: https://www.instagram.com/themediamike?igsh=MXZyNm9ldjMwbDBteQ==