Tharko Hanumangadh

Tharko Hanumangadh ठरकौ हनुमानगढ़
📰 स्थानीय खबरों का भरोसेमंद नाम।
🎙️ बिना कोई लाग-लपेट,
📍 हनुमानगढ़ से लेकर आसपास तक।
💬 सच को सुनाने और दिखाने का मंच।
#ठरकौस्टाइल #देश_की_आवाज़

 #हनुमानगढ़_पुलिस: जिला कारागृह की दीवार से निषेध सामग्री फेंकने वाले दो आरोपी गिरफ्तार ।
05/06/2025

#हनुमानगढ़_पुलिस: जिला कारागृह की दीवार से निषेध सामग्री फेंकने वाले दो आरोपी गिरफ्तार ।




03/06/2025

हनुमानगढ़ के नोहर से इस वक्त की बड़ी खबर

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर के पास फायरिंग की कोशिश, कार सवार युवकों ने की फायरिंग की नाकाम कोशिश, पहले गोगामेड़ी के घर की ओर गए फिर बाद में स्मृति स्थल पर फायरिंग का किया प्रयास, गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत मौके के लिए रवाना, आसपास खेतों में काम करने वालों ने दी सूचना, नोहर ASP राज कंवर पहुंची गोगामेड़ी, खंगाली जा रही CCTV फुटेज, संदिग्ध बदमाशों के हरियाणा की ओर भागने की सूचना

 #हनुमानगढ़_पुलिस:  ➢ होटल मालिक हत्याकाण्ड मे पुलिस की त्वरित कार्यवाही, दो मुल्जिमान गिरफ्तार।➢ कस्बा भादरा स्थित होटल...
02/06/2025

#हनुमानगढ़_पुलिस:

➢ होटल मालिक हत्याकाण्ड मे पुलिस की त्वरित कार्यवाही, दो मुल्जिमान गिरफ्तार।

➢ कस्बा भादरा स्थित होटल मालिक की गोली मारकर हत्या के मामले मे भादरा पुलिस की कार्यवाही।

➢ हनुमानगढ एसपी ने देर रात्रि घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपितो की जल्द गिरफ्तारी के दिये थे निर्देश।

➢ एसपी के निर्देश पर मुल्जिमान की गिरफ्तारी के लिये 06 विशेष टीमे की गई थी गठित।



 #हनुमानगढ़_पुलिस: नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही।
01/06/2025

#हनुमानगढ़_पुलिस: नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही।




 #हनुमानगढ़_पुलिस: पुलिसकर्मी से मारपीट और राजकार्य में बाधा के आरोप में दी आरोपी पुलिस थाना गोगामेड़ी द्वारा गिरफ्तार ।...
31/05/2025

#हनुमानगढ़_पुलिस: पुलिसकर्मी से मारपीट और राजकार्य में बाधा के आरोप में दी आरोपी पुलिस थाना गोगामेड़ी द्वारा गिरफ्तार ।



 #हनुमानगढ़_पुलिस:हनी ट्रैप: मीठी बातों का जाल, फिर ब्लैकमेलिंग का खेल।साइबर अपराधी आपकी भावनाओं का शिकार करते हैं।सोशल ...
29/05/2025

#हनुमानगढ़_पुलिस:

हनी ट्रैप: मीठी बातों का जाल, फिर ब्लैकमेलिंग का खेल।

साइबर अपराधी आपकी भावनाओं का शिकार करते हैं।

सोशल मीडिया पर अजनबियों से सतर्क रहें।

कभी भी ब्लैकमेलिंग या हनी ट्रैप का शिकार हों, तो घबराएं नहीं पुलिस की सहायता लें।

जरूरत पड़ने पर cybercrime.gov.in पर शिकायत करें या 1090 पर कॉल करें।

आपकी बहादुरी से कई और शिकार होने से बच सकते है।





 #हनुमानगढ़_पुलिस: श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर ओमप्रकाश पासवान द्वारा वृत्त कार्यालय हनुमानगढ़ एव पुल...
28/05/2025

#हनुमानगढ़_पुलिस: श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर ओमप्रकाश पासवान द्वारा वृत्त कार्यालय हनुमानगढ़ एव पुलिस थाना हनुमानगढ़ जक्शन का वार्षिक निरीक्षण ।



26/05/2025

हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में 62 वर्षीय एक बुजुर्ग हरदीप सिंह के साथ मार**पीट की वार**दात सामने आई है। जानकारी के अनुसार हरप्रीत सिंह और उसकी पत्नी गगनदीप कौर मिलकर चो*री की बिजली तार बेचने का काम करते है। हरदीप सिंह ने उन्हें कई बार रोकने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। शनिवार शाम को हरप्रीत के भेजे दो व्यक्तियों ने हरदीप के घर घुस**कर उन पर ह*म*ला कर दिया तथा उनका मोबाइल छीन लिया। हरदीप सिंह की पत्नी और बेटे ने बीच बचाव किया। पुलिस ने हरप्रीत सिंह, गगनदीप कौर और 2 अन्य के खि*ला*फ मा*म*ला दर्ज कर लिया है।

 #हनुमानगढ़_पुलिस: नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ हरी शंकर द्वारा कार्यभार ग्रहण किया गया। कार्यालय आगमन पर अतिरिक्त ...
24/05/2025

#हनुमानगढ़_पुलिस: नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ हरी शंकर द्वारा कार्यभार ग्रहण किया गया।

कार्यालय आगमन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जनेश तंवर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक SIUCAW नीलम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेक्टर नोहर राज कंवर, CO सिटी मीनाक्षी, CO SC/ST रणवीर साईं सहित मुख्यालय थानाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया । इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा गार्ड ऑफ़ हॉनर लेकर मुख्यालय अधिकारियों की मीटिंग ली गई।



Address

Hanumangarh
335512

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tharko Hanumangadh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share