
14/08/2025
*दो देशी पिस्टल सहित एक अभियुक्त रावतसर पुलिस द्वारा गिरफ्तार।*
श्री हरी शंकर, पुलिस अधीक्षक जिला हनुमानगढ़ ने बताया कि जिला हनुमानगढ में नशा तस्करी, अवैध मादक पदार्थो, अवैध हथियारो, जुआ, सटटा, अवैध धंधो एवं संपत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं वांंछत अपराधियो की धरपकड हेतु समस्त अधिकारीगणो को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में सख्ती से पालना करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में श्रीमती राज कंवर अति0 पुलिस अधीक्षक सैक्टर नोहर, श्री हसंराज बैरवा वृताधिकारी वृत रावतसर के निकटतम सुपरविजन में तथा श्री रामचन्द्र कस्वां पु0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना रावतसर के नेतृत्व में श्री बिरजुसिह सउनि मय स्टाफ द्वारा दौराने गश्त सडक आम रोही चाईया पर अभियुक्त अभिषेक को दो देशी पिस्टल सहित गिरफतार किया जाकर अभियोग स0 486/2025 धारा 3/25(1-बी)(ए) आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुंसधान श्री प्रेम कुमार सउनि पुलिस थाना रावतसर द्वारा जारी है।
पुलिस टीमः- श्री बिरजुसिह सउनि, श्री देवीलाल कानि0 355, श्री विरेन्द्र सिह कानि0 489 पुलिस थाना रावतसर
नाम पता मुलजिमः-अभिषेक पुत्र अमरसिह जाट उम्र 21 साल निवासी वार्ड न0 09 चाईया पुलिस थाना रावतसर जिला हनुमानगढ