Geeta Patrick

 #सामाजिक_जागृति_अभियान दिनांक 11.07.2025 को उत्तर प्रदेश  #जिला_कन्नौज_के_आमपुरवा गांव में एक बड़ी मेटिंग हुई। जिसमें ब...
12/07/2025

#सामाजिक_जागृति_अभियान
दिनांक 11.07.2025 को उत्तर प्रदेश #जिला_कन्नौज_के_आमपुरवा गांव में एक बड़ी मेटिंग हुई। जिसमें बहुत सारी महिलाओं, पुरुष, युवा तथा बच्चों ने भी भाग लिया। बहुजन समाज को और आने वाले भविष्य कैसे बचाना है।
यहां के लोगों ने पूरा साथ सहयोग के लिए भी तैयार है।
इस मीटिंग को लगवाने के लिए धीरज भाई, गुरु जी तथा गांव के सभी लोगों का बहुत बड़ा योगदान था। आप सभी को दिल से धन्यवाद करते हैं।
हमारा संघष हमारे महापुकषो के संघर्ष के आगे शून्य है, बावजूद भी हम अपने समाज को जगाने की कोशिश भी ना करें तो धिकार है!"✍🏻
- मायवर कांशीशम
#महिला_जागृति_फाउंडेशन
गीता पैट्रिक

*चरथ भिक्खवे चारिकं,**बहुजन हिताय-बहुजन सुखाय**लोकनुकम्पाय, अत्तानु हिताय,**आदि कल्याण, मध्य कल्याण, अंत    कल्याण।।*  🌹...
10/07/2025

*चरथ भिक्खवे चारिकं,*
*बहुजन हिताय-बहुजन सुखाय*
*लोकनुकम्पाय, अत्तानु हिताय,*
*आदि कल्याण, मध्य कल्याण, अंत कल्याण।।*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
*धम्मचक्क पव्वतन के दिन तथागत बुद्ध पंच भिक्खुओं को प्रथम ज्ञान धम्मोपदेश देते हुये बुद्ध कहते हैं कि हे भिक्खुओं जाओ चारिका करते हुए जन जन में ऐसी विचारधारा का प्रचार करो जो बहुजनो के लिए हितकारी हो,बहुजनो को सुख पंहुचाने वाली हो लोकहितकारी हो ऐसी विचारधारा का निरंतर प्रचार प्रसार करो जो सदैव कल्याणकारी हो,मध्य में भी कल्याणकारी हो,और अंत मे भी कल्याणकारी हो ।।*
*बुद्ध के धम्मचक्क पव्वतन धम्मोपदेश को ही हम आज गुरु पूर्णिमा के नाम से जानते हैं ।*
🙏🙏🙏🙏🙏

*सभी बहुजनो को गुरु पूर्णिमा की बहुत बहुत हार्दिक मंगलकामनाये*
#महिला_जागृति_फाउंडेशन
गीता पैट्रिक
🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

 #सामाजिक_जागृति_अभियान कल दिनांक 9 जुलाई 2025 को उत्तर प्रदेश  #जिला_कन्नौज_के_तारापुर गांव में ओबीसी की महिलाओं को उनक...
10/07/2025

#सामाजिक_जागृति_अभियान
कल दिनांक 9 जुलाई 2025 को उत्तर प्रदेश #जिला_कन्नौज_के_तारापुर गांव में ओबीसी की महिलाओं को उनके हक, अधिकार, संविधान, एम हिंदू कोड बिल के बारे में जानकारी देते हुए।
जिन महिलाओं को लगता है कि उनकी रक्षा ईश्वर देवी देवता अवतार करते हैं , वह कृपया हिंदू कोड बिल अवश्य पढ़ें, और भारत का संविधान भी पढ़े।
#महिला_जागृति_फाउंडेशन
गीता पैट्रिक

Never stop learningBecause life never stop            teachingIt is my own experience Be happy always in your life.     ...
09/07/2025

Never stop learning
Because life never stop
teaching
It is my own experience
Be happy always in your life.

Geeta Patrick

 #सामाजिक_जागृति_अभियान उत्तर प्रदेश जिला सहारनपुर के देवबंद में !समाज अक्सर उसे सिखाता है कैसे रहना चाहिए, कैसे बोलना च...
05/07/2025

#सामाजिक_जागृति_अभियान उत्तर प्रदेश जिला सहारनपुर के देवबंद में !
समाज अक्सर उसे सिखाता है कैसे रहना चाहिए, कैसे बोलना चाहिए, कैसे हंसना चाहिए । लेकिन वह लड़की जो अपने ढंग से चलना जानती है, वही असल में आगे चलकर मिसाल बनती हैं। वो जो अपनी खामियों को भी स्वीकारती है, और उन्हें ताकत बना लेती हैं।
#महिला_जागृति_फाउंडेशन
गीता पैट्रिक

सभी  #पत्रकार_साथियों को दिल की गहराइयों से शुक्रिया 🙏🏻 धन्यवाद
04/07/2025

सभी #पत्रकार_साथियों को दिल की गहराइयों से शुक्रिया 🙏🏻 धन्यवाद

परम वीर चक्र से सम्मानित अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद जयंती धूमधाम से संपन्न ___________________________           दिनांक 1 ...
02/07/2025

परम वीर चक्र से सम्मानित अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद जयंती धूमधाम से संपन्न
___________________________
दिनांक 1 जुलाई 2025 को मेरठ की जाक़िर हुसैन कालोनी में परम वीर चक्र से सम्मानित अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद जी की जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर महिला जागृति फाउंडेशन की अध्यक्षा गीता पेट्रिक ने अपने संबोधन में कहा कि वीर अब्दुल हमीद का जन्म 1 जुलाई 1933 को उत्तर प्रदेश के जिला गाजीपुर के ग्राम माधोपुर में हुआ था।
अब्दुल हमीद एक सैनिक थे और उनके हौसले बुलंद थे और देशप्रेम का जज़्बा उनके दिल में कूट-कूट कर भरा हुआ था। 1965 के भारत-पाक युद्ध में उन्होंने पाकिस्तान के सात टैंक तबाह कर दिए थे लेकिन जब वे आठवें टैंक पर निशाना साधने लगे तो पाकिस्तानी सैनिकों की नज़र में आ गए और भयंकर गोलीबारी में वीरगति को प्राप्त हो गए। परंतु मरते-मरते भी दुश्मन का आठवां टैंक भी उन्होंने नेस्तनाबूत कर दिया।
वीर अब्दुल हमीद बीस वर्ष की उम्र में सैना में भर्ती हो गए। उन्हें तीरंदाज़ी और एवं लाठी चलाने का शौक बचपन से ही था।दस सितंबर सन् 1965 को उन्होंने गन्ने के खेत में छुपाते हुए अपने चार सैनिकों को सुरक्षित ढंग से छुड़ाया और दुश्मन का आठवां टैंक उड़ाते हुए शहादत को प्राप्त हो गए।
उनके गांव के एक प्राइमरी स्कूल में उनके नाम का एक साइन बोर्ड लगा था ( इसी स्कूल में वीर अब्दुल हमीद ने पांचवीं कक्षा तक की शिक्षा प्राप्त की थी)लेकिन मनुवादी नफ़रती सरकार ने उनकी जगह किसी सवर्ण के नाम से उसका नामकरण कर दिया
लेकिन परिवार और ग्रामीणों द्वारा भारी प्रतिरोध जताने पर प्रशासन को बैकफुट पर आना पड़ा और पुनः स्कूल का नाम उनके नाम पर करना पड़ा।
आज हमे ऐसे वीर योद्धाओं एवं अपने महापुरुषों से प्रेरणा लेकर अपने हक़ के लिए आवाज़ बुलंद करनी होगी। जयंती समारोह में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। अंत में बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
गीता पैट्रिक
महिला जागृति फाउंडेशन

कोई साधारण व्यक्ति नहीं है!
29/06/2025

कोई साधारण व्यक्ति नहीं है!

समाज को वही बदल सकता हैं जिसने अपना इतिहास पढा हो !                 🙏🏻महिला जागृति फाउंडेशन 🙏🏻
25/06/2025

समाज को वही बदल सकता हैं जिसने अपना इतिहास पढा हो !
🙏🏻महिला जागृति फाउंडेशन 🙏🏻

23/06/2025

गरीबी हटाने आए थे गरीबों को ही हटा दिया 😭😭

वे हमेशा मुझे गुड़िया कह कर ही संबोधित करते थे, अब नहीं रहे इस दुनिया में उनकी  #आत्मा_को_शांति_मिले !           महिला ज...
21/06/2025

वे हमेशा मुझे गुड़िया कह कर ही संबोधित करते थे, अब नहीं रहे इस दुनिया में उनकी #आत्मा_को_शांति_मिले !
महिला जागृति फाउंडेशन
🌹🙏🏻🌹

 #सामाजिक_जागृति अभियान गिरधरपुरा हापुड उत्तर प्रदेश में!                   महिला जागृति फाउंडेशन                       ...
19/06/2025

#सामाजिक_जागृति अभियान गिरधरपुरा हापुड उत्तर प्रदेश में!
महिला जागृति फाउंडेशन
19.06.2025

Address

Hapur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Geeta Patrick posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Geeta Patrick:

Share