
19/08/2025
चौकी प्रभारी पटेल नगर मोबाइल नंबर 89291 82234 ने बताया कि एक लड़का नाम आरव पुत्र राजीव त्यागी उम्र 8 वर्ष माता का नाम रजनी बता रहा है जो अपना पता सेक्टर रोड चौपला कुचेसर हापुड़ बता रहा है चौकी प्रभारी पटेल नगर ने बताया कि आरव हमें घूमता हुआ मिला है जो बता रहा है ट्रेन में स्टेशन पर पानी पीने के लिए नीचे उतरा था माता-पिता से बिछड गया है । जिस किसी को भी इस बच्चे की पहचान हो वो थाना सिहानी गेट मोबाइल नंबर 7839 86 9070 से संपर्क करें ।