News 360 with Ravi

News 360 with Ravi https://youtube.com/?si=Q-0ettsoAnp7WyAF

Hlo , this is my you tube channel

13/06/2025

थोड़ी देर के लिए मुझे ऐसा लगा कि मैं भी मरने वाला हूं। मेरी नज़रों के सब सामने हुआ था, लेकिन जब मेरी आंख खुली तो मैंने देखा मैं तो जिंदा हूं, मुझे खुद पर विश्वास नहीं होता कि मैं कैसे उसमें से जिंदा बाहर निकल गया। : रमेश विश्वास, प्लेन क्रैश के इकलौते सर्वाइवर

26/05/2025

हसनपुर गांव का एक खेल के मैदान की 17 बीघा जमीन पर भट्टा संचालक द्वारा अवैध कब्जे का विषय है जिस पर अवैध कब्जे को लेकर पिछले 6 महीने से लगातार प्रयास किया जा रहा है लेकिन लेखपाल महोदया न जाने भूमाफियाओं पर क्यों मेहरबान हैं। गांव के विभिन्न शिकायत पत्र लेखपाल महोदया के ठंडे बस्ते में ही जमा रहते हैं उनकी खानापूर्ति खुद ही कर देती हैं। न तो शिकायतकर्ता से मिलती हैं और न ही उन्हें सुनने का प्रयास करती है। लेखपाल महोदया जी ने अपने पति को सरकारी कामकाज करने की जिम्मेदारी दी हुई है और सभी प्रकरणों को वह ही हैंडल करते हैं। मै ऐसी कोई व्यवस्था से परिचित नहीं हूं जहां लेखपाल पति ही लेखपाल के कामकाज करते हों।जब रिश्वतखोरी के भांडे फूटते है तो यह सरकारी कर्मचारी ऐसे ही ऊंचा बोलकर अपना दवाब बनाने की कोशिश करते है। इनसे डरने की जरूरत नहीं। ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों से डटकर सामना करने की आवश्यकता है और शायद इन्हें अभी मालूम नहीं है D M Hapur लेटलतीफी करने वाले, कामचोर, रिश्वतखोर कर्मचारियों के खिलाफ दबाकर बैटिंग कर रहे हैं और उन्हें मैदान से बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं।
MYogiAdityanath
Narendra Modi

25/05/2025

पाकिस्तानी सेना द्वारा रिहा किए जाने के बाद बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ ने हावड़ा स्टेशन पहुंचे।

20/05/2025

काशगंज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भाषण चर्चा में आया है जो एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है। 🤔👀💬

07/05/2025

पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक पर सरकार, सेना और एयरफोर्स के अफसरों ने ब्रीफिंग की। -

05/05/2025

सिंधु जल समझौते को लेकर मौलाना अरशद मदनी का बड़ा बयान, कहा-‘नदियों का पानी कहां ले जाएंगे..यह देश के लिए ठीक नहीं’ 🌊💧🌴

04/05/2025

🇮🇳 रेत की बोरियों से हाई-टेक किलों तक! 🏰⚔️
मोदी सरकार ने पाकिस्तान बॉर्डर पर BSF की चौकियों को बदल दिया है – अब टिन शेड नहीं, बल्कि बुलेटप्रूफ, एयर-कंडीशंड और सौर ऊर्जा से चलने वाले स्मार्ट फोर्ट्स हैं! 🔋🌞🎯

थर्मल कैमरे 📸, निगरानी ग्रिड 🛰️ और अत्याधुनिक सुरक्षा के साथ, अब हमारे जवानों को मिला है विश्व स्तरीय सुरक्षा और आराम – क्योंकि देश की सीमाएं अब और भी मजबूत हैं! 💪🇮🇳

03/05/2025

Rakesh Tikait मुजफ्फरनगर में पहलगाम हमले के विरोध में निकाली जा रही आक्रोश रैली में पहुंचे थे।

29/04/2025

वैभव सूर्यवंशी को क्रिकेटर बनाने में उनके पूरे परिवार का योगदान रहा है. 14 साल के वैभव ने आईपीएल में अपना पहला शतक जमाने के बाद उन संघर्षों को याद किया.वैभव ने कहा-'मेरे पापा ने काफी कुछ किया है. उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया. मेरे लिए अपना काम छोड़ दिया. बड़ी मुश्किल से घर चला मगर पापा ने मुझ पर मेहनत करना नहीं छोड़ा. वो मुझे एकेडमी ले जाते. वहां लाते. और, जब कोई इतनी मेहनत करता है तो भगवान भी देखता है. मेरा क्रिकेटर बनना उसी का नतीजा है'.

25/04/2025

Khan sir ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को जबरदस्त ragad दिया l

Address

Village _ Bhameda
Hapur
245201

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News 360 with Ravi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share