10/07/2025
#जयहिंद #महामहिम_ राज्यपाल महोदय जी #उत्तराखंडदेवभूमि
श्री #गुरु चरणों में सेवक का #सादर प्रणाम 🙏
गुरु की गाथा का #गुणगान करूं तो #गुरु अनन्त है गुरु के गुणों का #वर्णन करना असंभव है,
श्री गुरु चरणों में समर्पित दोहे
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺...............................
1.गुरु रस की खान है,गुरु अमृत की धार।
गुरु पाकर आपसा,ज्ञान मिल्या अपार।।
2.अच्छी संगत बैठिए, मिले ज्ञान संस्कार।
अच्छे गुण अर्जित करो, जीवन हो साकार।।
3.मन वाणी और कर्म से,रखो शुद्ध विचार।
दुनियादारी और राष्ट्र में, मिले यश अपार।।
4.अच्छे कर्म करते चलो, मन में ले तू ठान।
बिन परवाह बढ़ते रहो, क्या मान अपमान।।
5.कुंठित मुख ना जाइए,चाहे लाख करे अपमान ।
ते कछु ना होय है, कभी घटे ना मान।।
6.ऐसा कार्य ना कीजिए,जो हो जग हंसाय।
आज समय को देखकर, मन मेरा घबराए।।
7.देशहित अभियान में,करे न्योछावर प्राण ।
जीवन उसका सफल हुआ, मिले सर्वोच्च बलिदान।।
8.देख सभ्यता पश्चिमी,क्यों अपनावे रीत।
अश्लीलता धारण करें, वैसी गाँवे गीत।।
✍️✍️..................
स्वरचित मौलिक रचना/मूल रचनाकार युवा कवि मुकेश प्रजापति
जिला हापुड़