
26/08/2024
"आगमन" के जो आजीवन सदस्य ्वादश_स्थापना_दिवस_समारोह का हिस्सा बनना चाहते हैं लेकिन फॉर्म भरने में कठिनाई का अनुभव कर रहे हैं; वो 7818005177 पर व्हाट्सप्प कर दें।
वहाँ कुछ सांस्कृतिक आयोजन भी प्रस्तावित हैं। यदि कोई अपने नृत्य या गायन की प्रतिभा प्रदर्शित करना चाहते हैं, तो भी 7818005177 पर व्हाट्सप्प करें।
किसी भी परिवार को परिवार बनाए रखने में एक गृहणी कि महती भूमिका होती है। एक परिवार में उनकी लग्न और निष्ठा को नकारा नहीं जा सकता। इसीलिए "आगमन" गृहणियों के त्याग, लग्न और तपस्या का सम्मान करते हुए "आगमन गृहणी आत्मविश्वास सम्मान" की शुरुआत कर रहा है। जो भी गृहणी इस सम्मान के लिए नामांकन भेजना चाहती हैं वो 7818005177 पर व्हाट्सप्प करें या निम्न फॉर्म भरें :
https://forms.gle/zxBAXFW6smbCBchf6
्वादश_स्थापना_दिवस_समारोह का आयोजन 15 सितम्बर को, प्रेस क्लब, हरिद्वार में सुबह 11.00 से शाम 6 बजे तक प्रस्तावित है।
ैं