Ganga -Haridwar

Ganga -Haridwar जय माँ गंगे

उत्तराखंड "देवताओं की भूमि" अपनी समृद्ध संस्कृति विरासत के लिए प्रसिद्ध है

17/10/2025

यूँ तो कहा जाता है — जिसे चाहो, उसे पाने की ज़िद नहीं करनी चाहिए, उसे आज़ाद छोड़ देना चाहिए।पर मैंने फिर भी तुम्हें पाने...
06/10/2025

यूँ तो कहा जाता है — जिसे चाहो, उसे पाने की ज़िद नहीं करनी चाहिए, उसे आज़ाद छोड़ देना चाहिए।
पर मैंने फिर भी तुम्हें पाने की ज़िद की;
हर कोशिश की, वो सब किया, जो शायद मैं अपने लिए भी न कर पाता।
फिर भी तुम्हारा अपना बनते-बनते रह गया।

मैंने तुम्हारे लिए हिमालय की ऊँची चोटियों को नापा,
सर्द हवाओं में खुद को खोया,
नदियों, झरनों और अनगिनत गाँवों की राहों से गुज़रा —
सिर्फ इस उम्मीद में कि कहीं तुम्हें पा लूँ।
पर पलभर से ज़्यादा तुम्हें अपने पास न रख सका।
तुम्हें पाने की ज़िद में ही तुम्हें हमेशा के लिए खो दिया।
शायद यही जीवन का सबसे कठिन सच है।

जबसे तुम्हें देखा, तुम्हारे बिना कुछ भी सुंदर नहीं लगता।
ये फ़कीरापन हो या आवारगी —
तुम्हारे लिए मैंने वो सब सहा,
जिसका साहस मुझमें कभी नहीं था।
फिर भी तुम्हारा कभी नहीं हो सका…
बस यही मलाल, इन पहाड़ों की ठंडी हवाओं में गूँजता,
हमेशा मेरे भीतर जमा रहेगा।

~ हिमालयन घुमक्कड़ ~ Himalayan Ghumakkad Devendra Dutt Dixit

📍 ब्रह्मताल ट्रेक - मार्च 2022.

22/06/2024

हर हर गंगे ✅🌹💐🌷🚩

Address

Har Ki Puri Haridwar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ganga -Haridwar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category