07/10/2023
#राष्ट्रपति__सम्मान__के__पात्र__है (म.प्र) के देवास जिले के ग्राम पंचायत निवारदी के सरपंच #सुभाष_सिंह_इवने
#हरदा_बैतूल के। जुला पंचायत,सदस्य,, जनपद सदस्य,,, सरपंच
सामाजिक जनप्रतिनिधियों को भी इस प्रकार से समाज का नेतृत्व करना चाहिए
तभी हमारा समाज आगे बढ़ पाएगा,,,
आजाद भारत में भी आदिवासियो की आवाज़ को दबा दिया जाता हैं
लेकिन अब ऐसा नहीं है...💯💯
न्यूटन ने अपने नियम में लिखा है✍️
यदि आप किसी वस्तु को जितना दबाओगे उतनी तेजी से बहार आयेगी
और वही नियम हमने प्रक्तिकल करके देखा है....
भारत देश का राज्य म, प्र जिला , देवास तह, खातेगांव ग्राम पंचायत निवारदी , जहा 2023 में ,
गोंडवाना की विरांगना रानी दुर्गावती जी की मूर्ती का अनावरण किया गया
मध्य प्रदेश के इतिहास में देवास जिले में एक, ऐसा सरपंच जो अपनी पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से समाज का नेतृत्व कर रहे हैं
आज उन्होने ऐसा काम कर दिखाया है की जो क्षेत्र के सांसद, विधायक मंत्री को करना चाहिए आज ग्राम पंचायत के सरपंच ने कर दिखाया है,,,
सरपंच महोदय जी के मन जो समाज के प्रति जो लगाव है, दुःख हैं, दर्द, है पीड़ा है , वो भली भाती अच्छे से जानते हैं,
उन्हें पता है की सरकार आदिवासियो का इतिहास को दबाना चाह रही है
उनके जल जंगल जमीन 🌲🌲🪵🌿🌱🏞️🏔️ से बे दखल करना चाह रही है,,,,,,
लेकिन उन्होने 1 साल के अंदर इतना अच्छा और शानदार और गौरान्वित 🌿🍀और भव्य कार्यक्रम, समाज के प्रति संदेश जो दिया है वो
हमारे लिए , सरपंच, महोदय जी, मार्गदर्शन हमारे जीवन में , उनके कार्यों का अनुसरण करने का संदेश दिया है,,,,,🌷🌷🌹💐
1साल मे इतना काम किया है तो,, सोचो अभी 4 साल बाकी है देखते देखते जाओ क्षेत्र में क्या क्या काम होंगे,,,🌴🌴
मै इन पंक्तियों के माध्यम है सम्मानित करना चाहता हूं....."...."....""...."""*...""".🪴🪴🌄🌅
सच्चाई के आगे कभी झूठ टिक नहीं सकता
बेईमानों के आगे ईमानदार झुक नहीं सकता
जनता के दिल को जिसने जीत लिया हो
उसकी जीत का काफिला रूक नहीं सकता☘️🍃🌿
बहुत बहुत आभार बड़े भैया सरपंच महोदय सहाब सुभाष इवने जी...🌷🥀🥀
मे माखन इवने हरदा मेरे पास आदिवासी समाज में गोंड जाती का जाति प्रमाण पत्र तो है लेकिन दूर दूर तक मेरी पहचान नहीं है..,🤟🤟 दुनियां की इस भीड़ में गुम नाम हो गया था📱📱,
लेकिन आपने आपके राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुझे मंच संचालन करने का अवसर दिया🏦🌉🌉🎤🎤 जिससे शायद मुझे अलग अलग राज्य और म, प्र के कई जिलों से आने वाले तमाम युवा पीढ़ी
वरिष्ठ बुद्धिजीवी और मार्गदर्शको को जानने समझने और पहचान बनाने का मौका मिला जिससे मेरी पहचान बनी 📸📷🖼️🖼️
बहुत बहुत आभार आपका 🙏🙏