Makhan Aadiwasi Harda

Makhan Aadiwasi Harda Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Makhan Aadiwasi Harda, Digital creator, Harda.

“🌱राजनीति चले न चले सरकार बने न बने लेकिन,सामाजिक परिर्वतन की गति किसी भी कीमत पर रुकनी नहीं चाहिए !!🌱”मालिक का बंदा 🌱🌍🌍...
14/10/2023

“🌱राजनीति चले न चले सरकार बने न बने लेकिन,
सामाजिक परिर्वतन की गति किसी भी कीमत पर रुकनी नहीं चाहिए !!🌱”
मालिक का बंदा 🌱🌍🌍🌎✨🌟⭐

14/10/2023

वक़्त की आग में पत्थर भी पिघल जाते है,
हसीं लम्हे टूटकर अश्कों में बह जाते है,
कोई साथ नहीं देगा इस जिन्दगी में हमारा
क्योंकि वक़्त के साथ इंसान बदल जाते हैं.🌲🌱✍️🏞️

13/10/2023

अच्छा हुवा की मेरे आजा पुरखा ने किसी पाखंडवाद का अनुसरण नही किया उन्होने सिर्फ मेरे गांव की खेरोदाई, भीमाल पेन , मुठ्वाबाबा को सदियों से उनकी पूजा की और उन्ही की देन है, में भी, पाखंडवाद से दूर हो गया हु और मेरे पूर्वज पुरखा को जानने समझने लगा हु

जो नहीं है हमारे पास वो ख्वाब है,पर जो है हमारे पास वो लाजवाब है !....... ❣️❣️❣️❣️💯
12/10/2023

जो नहीं है हमारे पास वो ख्वाब है,
पर जो है हमारे पास वो लाजवाब है !....... ❣️❣️❣️❣️💯

11/10/2023

FACEBOOK पर मुझे फ्रेंड रिक्वेस्ट न भेजे मेरे 5000फ्रेंड पूरे हो गए हैं अब मै किसी की रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नही कर पाऊंगा आप मुझे फॉलो करे Makhan Aadiwasi Harda

Ramdev Dev Akash Uikey Harangaon Makhan Aadiwasi Harda Hemraj Patel Sushma Ivane Atul Adiwasi Rawen Roman Bhai Sarlam मध...
07/10/2023

Ramdev Dev Akash Uikey Harangaon Makhan Aadiwasi Harda Hemraj Patel Sushma Ivane
Atul Adiwasi Rawen Roman Bhai Sarlam

मध्य प्रदेश में हुवा फिर एक बार आदिवासियो का जमावडा..

फिर उमड़ा गरीब, मजदूर, किसान शोषित, बेरोजगार, का जन सैलाब

सभी एसटी,एससी,ओबीसी समुदाय दिखे एक मंच पर,,,, भरे मंच से दे डाली सरकार को खुली चुनौती,,,

मध्य प्रदेश के देवास जिले के खातेगांव तहसील के ग्राम पंचायत निवारदी में......

गोंडवाना की वीरांगना महारानी दुर्गावती जी की मूर्ती का अनावरण किया गया.....

इतना बडा भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि,,,,

1,, डॉ,लक्ष्मण यादव जी (ओबीसी) उत्तरप्रदेश (प्रोफेसर ) दिल्ली विश्वविद्यालय

2... डॉ,, जितेंद्र कुमार मीणा जी.. ..ओबीसी) राजस्थान (प्रोफेसर ) दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली

3,,जयस के राष्टीय अध्यक्ष इंजी, लोकेश मुजाल्दा जी

4.. जयस राष्ट्रीय प्रभारी नारी शक्ति दीदी सीमा वास्केल जी,,,

5...व्हिसल ब्लोअर डॉ, आंनद राय सर जी इंदौर

6...गोंडवाना विचारक दीदी सुशीला धुर्वे जी इंदौर

7.... जयस प्रदेश अध्यक्ष रामदेव काकोड़िया जी

8... जयस जिला अध्यक्ष। पवन डावर इंदौर

9.. जयस जिला प्रवक्ता जयकुमार उइके हरदा

ऐसे कई तमाम क्रांतिकारी बुद्धिजीवी समाजसेवी भारत देश के कई राज्य एवं कई जिलों से आए थे

कार्यक्रम में कोई भाड़े से बुलाई गई भीड़ नही थी
वहा वही लोग आए थे जी जिन्हे वर्तमान सरकार ने ... गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी, पलायन, विस्थापन,
से सताया है वही लोग थे जिन्हे दुःख हैं दर्द है

वही दुःख और दर्द को समाज के वरिष्ठ बुद्धिजीवी समाजसेवी को बताने आए थे ....

वही वरिष्ठ बुद्धिजीवी समाजसेवी ने भरे मंच से सरकार को लताड़ा और कहा कि अब बहुत सताया आप लोगो ने भोली भाली जनता को अब हमारे लोगो को सताने नही देगे...

वही हरदा और बैतूल, होशंगाबाद के तमाम आदिवासी समाज जो गंजाल मोरड बांध से प्रभावित हो रहे वो भी अपने दुःख दर्द को सुनाने पहुंचे थे

वही जयस के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी लोकेश मुजाल्दा जी....

और जयस के प्रदेष अध्यक्ष रामदेव काकोडिया जी

ने बांध नही बनने देने का भरोसा दिलाया ......
इस प्रकार से कार्यक्रम आयोजित किया गया .......

िरी
#आदिवासी_प्रकृति_पूजक ोंडवाना_संगम_केंद्र_झिरी_मालिक_के_दर्शन

 #राष्ट्रपति__सम्मान__के__पात्र__है (म.प्र) के देवास जिले के ग्राम पंचायत निवारदी के सरपंच  #सुभाष_सिंह_इवने  #हरदा_बैतू...
07/10/2023

#राष्ट्रपति__सम्मान__के__पात्र__है (म.प्र) के देवास जिले के ग्राम पंचायत निवारदी के सरपंच #सुभाष_सिंह_इवने

#हरदा_बैतूल के। जुला पंचायत,सदस्य,, जनपद सदस्य,,, सरपंच

सामाजिक जनप्रतिनिधियों को भी इस प्रकार से समाज का नेतृत्व करना चाहिए
तभी हमारा समाज आगे बढ़ पाएगा,,,

आजाद भारत में भी आदिवासियो की आवाज़ को दबा दिया जाता हैं

लेकिन अब ऐसा नहीं है...💯💯
न्यूटन ने अपने नियम में लिखा है✍️

यदि आप किसी वस्तु को जितना दबाओगे उतनी तेजी से बहार आयेगी

और वही नियम हमने प्रक्तिकल करके देखा है....

भारत देश का राज्य म, प्र जिला , देवास तह, खातेगांव ग्राम पंचायत निवारदी , जहा 2023 में ,

गोंडवाना की विरांगना रानी दुर्गावती जी की मूर्ती का अनावरण किया गया

मध्य प्रदेश के इतिहास में देवास जिले में एक, ऐसा सरपंच जो अपनी पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से समाज का नेतृत्व कर रहे हैं

आज उन्होने ऐसा काम कर दिखाया है की जो क्षेत्र के सांसद, विधायक मंत्री को करना चाहिए आज ग्राम पंचायत के सरपंच ने कर दिखाया है,,,

सरपंच महोदय जी के मन जो समाज के प्रति जो लगाव है, दुःख हैं, दर्द, है पीड़ा है , वो भली भाती अच्छे से जानते हैं,

उन्हें पता है की सरकार आदिवासियो का इतिहास को दबाना चाह रही है
उनके जल जंगल जमीन 🌲🌲🪵🌿🌱🏞️🏔️ से बे दखल करना चाह रही है,,,,,,

लेकिन उन्होने 1 साल के अंदर इतना अच्छा और शानदार और गौरान्वित 🌿🍀और भव्य कार्यक्रम, समाज के प्रति संदेश जो दिया है वो

हमारे लिए , सरपंच, महोदय जी, मार्गदर्शन हमारे जीवन में , उनके कार्यों का अनुसरण करने का संदेश दिया है,,,,,🌷🌷🌹💐

1साल मे इतना काम किया है तो,, सोचो अभी 4 साल बाकी है देखते देखते जाओ क्षेत्र में क्या क्या काम होंगे,,,🌴🌴

मै इन पंक्तियों के माध्यम है सम्मानित करना चाहता हूं....."...."....""...."""*...""".🪴🪴🌄🌅

सच्चाई के आगे कभी झूठ टिक नहीं सकता
बेईमानों के आगे ईमानदार झुक नहीं सकता
जनता के दिल को जिसने जीत लिया हो
उसकी जीत का काफिला रूक नहीं सकता☘️🍃🌿

बहुत बहुत आभार बड़े भैया सरपंच महोदय सहाब सुभाष इवने जी...🌷🥀🥀

मे माखन इवने हरदा मेरे पास आदिवासी समाज में गोंड जाती का जाति प्रमाण पत्र तो है लेकिन दूर दूर तक मेरी पहचान नहीं है..,🤟🤟 दुनियां की इस भीड़ में गुम नाम हो गया था📱📱,
लेकिन आपने आपके राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुझे मंच संचालन करने का अवसर दिया🏦🌉🌉🎤🎤 जिससे शायद मुझे अलग अलग राज्य और म, प्र के कई जिलों से आने वाले तमाम युवा पीढ़ी
वरिष्ठ बुद्धिजीवी और मार्गदर्शको को जानने समझने और पहचान बनाने का मौका मिला जिससे मेरी पहचान बनी 📸📷🖼️🖼️

बहुत बहुत आभार आपका 🙏🙏

03/10/2023

#हरदा गुठानिया से 5. रैसलपुर,3, झल्लार 2, रातामाटी 2,राजाबरारी, 3,गंजाल मोरंड बांध प्रभावित गाव से 15 खिरकिया ब्लाक से 5 गाड़ी
5 अक्टूबर रानी दुर्गावती गाथा स्थापना में ग्राम निवारदी जिला देवास पहुंच रहे हैं
Ramdev Dev

28/09/2023

आज🤨 कल वो लोग ☝️भी कहते है कि🤔 हमारा तो नाम ही 🙏काफी है…💯💯💯
जिनको🤔 गली में 2 🤘लोग भी नही जानते है 😅😅😅

 #मिशन_जल_जंगल_जमीनयह वही गांव के लोग हैं जहा उनका अस्तित्व खतरे मेंउनका भविष्य अंधकार में हैआज ये भीड़  दिख रही है जो अ...
28/09/2023

#मिशन_जल_जंगल_जमीन
यह वही गांव के लोग हैं जहा उनका अस्तित्व खतरे में
उनका भविष्य अंधकार में है

आज ये भीड़ दिख रही है जो अपने हक आधिकार और जल जंगल जमीन बचाने के लिए कई दिनों से संघर्ष कर रहे हैं....
💯💯

 #आदिवासी_प्रकृति_पूजक  िरी   Makhan Aadiwasi Harda
27/09/2023

#आदिवासी_प्रकृति_पूजक िरी

Makhan Aadiwasi Harda

Address

Harda
HARDA

Telephone

+6262167850

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Makhan Aadiwasi Harda posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Makhan Aadiwasi Harda:

Share