The Insider Point

  • Home
  • The Insider Point

The Insider Point हिन्दी मासिक पत्रिका
UPHIN/2023/88747

29/07/2025

फर्रुखाबाद: चाची के अंतिम संस्कार के दौरान भतीजे की गंगा में डूबने से मौत

रिपोर्ट: अनिल कुमार यादव (फर्रुखाबाद)

#फर्रुखाबाद जनपद के थाना कमालगंज क्षेत्र में सिंगी रामपुर गंगा घाट पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। कन्नौज के अकर्माबाद गांव निवासी 45 वर्षीय राजू अपनी चाची के अंतिम संस्कार के लिए आए थे। चिता को मुखाग्नि देने के कुछ देर बाद राजू अचानक गंगा नदी में कूद गए। ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राजू की चार बेटियां हैं, कोई पुत्र नहीं है। परिजनों ने पोस्टमॉर्टम से इनकार कर दिया और पुलिस को सूचना दिए बिना राजू को लेकर गांव लौट गए।

नारद मुनि: भक्ति, ज्ञान और सनातन संस्कृति के अमर प्रतीकरिपोर्ट: अजीत मिश्रा (शाहजहांपुर)नारद मुनि हिंदू धर्म के प्रमुख ऋ...
29/07/2025

नारद मुनि: भक्ति, ज्ञान और सनातन संस्कृति के अमर प्रतीक

रिपोर्ट: अजीत मिश्रा (शाहजहांपुर)

नारद मुनि हिंदू धर्म के प्रमुख ऋषियों में से एक हैं, जिन्हें देवताओं के दूत और त्रिलोकों में सूचना के वाहक के रूप में जाना जाता है। भगवान विष्णु के परम भक्त, उनके कंठ से सदा "नारायण-नारायण" का उच्चारण होता रहता है। उनका प्रमुख कार्य लोक कल्याण और धर्म की रक्षा करना है। नारद मुनि भक्ति और ज्ञान के प्रतीक हैं, जो लोगों को सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। वह संगीत के माध्यम से भक्ति का संदेश प्रसारित करते हैं और त्रिलोकों में सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हैं।

#शाहजहांपुर में आयोजित श्री स्कंद शिव महापुराण कथा के तृतीय दिवस पर संत प्रशांत प्रभु जी महाराज ने नारद संवाद की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि नारद मुनि न केवल देवताओं के दूत हैं, बल्कि समस्त विश्व में भक्ति, ज्ञान और सत्य का संदेश फैलाने वाले सनातन संस्कृति के अमर प्रतीक हैं। उनकी वाणी में ज्ञान की गंभीरता और भक्ति की मधुरता ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

जिलाधिकारी ने जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति व जिला गंगा समिति की करी बैठकरिपोर्ट: आचार्य संजीव कुमार मिश्रा...
29/07/2025

जिलाधिकारी ने जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति व जिला गंगा समिति की करी बैठक

रिपोर्ट: आचार्य संजीव कुमार मिश्रा (बरेली)

#बरेली जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

नकटिया नदी के किनारे होने वाले निर्माण

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड को निर्देश दिए कि वे उप जिलाधिकारी सदर के साथ बैठक व निरीक्षण कर यह दिखवा लें कि जो निर्माण कार्य हो रहे हैं वे नदी के कैचमेंट क्षेत्र के अन्तर्गत तो नहीं किये जा रहे हैं।

वृक्षारोपण की जियो टैगिंग

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन विभागों द्वारा अभी तक जियो टैगिंग का कार्य पूर्ण नहीं कराया गया है वह 31 जुलाई 2025 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लिया जाये। सभी विभाग अपने-अपने वृक्षारोपण क्षेत्रों की वृक्षारोपण पंजिका संधारित करें।

किला नदी एवं एस0टी0पी0 का निरीक्षण

अधिशासी अभियंता उ0प्र0 जल निगम शहरी को निर्देश दिए गए कि किला नदी एवं वहां संचालित एस0टी0पी0 का निरीक्षण कर उसकी वास्तविक स्थिति से अवगत कराया जाये।

अन्य निर्देश

- प्लास्टिक अपशिष्ट निस्तारण के सम्बन्ध में सेमीखेडा चीनी मिल व पराग दुग्ध उत्पादन द्वारा आगामी बैठक से पूर्व प्लास्टिक रिसाइकलर से अनुबन्ध करा लिया जाये।
- समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे प्लास्टिक रीसाइक्लिंग हेतु ई.पी.आर. के अन्तर्गत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा लिया जाये।
- सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए गए कि जनपद में प्रदूषणकारी वाहनों व जनरेटर आदि की सघन चेकिंग करें तथा कृत कार्यवाही से समिति को अवगत कराया जाये।

जुलाई 2025 अंक - द इनसाइडर पॉइंट मासिक पत्रिका
29/07/2025

जुलाई 2025 अंक - द इनसाइडर पॉइंट मासिक पत्रिका

Hashim Musa के मारे जाने से Pakistani Army और Shehbaz Sharif सदमे में, आतंकी आका भी बौखलाए
29/07/2025

Hashim Musa के मारे जाने से Pakistani Army और Shehbaz Sharif सदमे में, आतंकी आका भी बौखलाए

पहलगाम हमले के गुनहगार ढेर: सेना ने जिबरान और हमजा अफगानी को मार गिराया #श्रीनगर: भारतीय सेना ने पहलगाम में 22 अप्रैल 20...
29/07/2025

पहलगाम हमले के गुनहगार ढेर: सेना ने जिबरान और हमजा अफगानी को मार गिराया

#श्रीनगर: भारतीय सेना ने पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के दो मुख्य दोषियों, जिबरान और हमजा अफगानी (अफगान), को ऑपरेशन महादेव के तहत श्रीनगर के जंगलों में मार गिराया। इस हमले में 26 लोग, मुख्य रूप से पर्यटक, मारे गए थे। सेना ने पहली बार इन आतंकियों की तस्वीरें जारी की हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

मुठभेड़ में सुलेमान उर्फ हाशिम मूसा, जो हमले का मास्टरमाइंड माना जा रहा था, भी ढेर हुआ। जिबरान पिछले साल सोनमर्ग सुरंग हमले में भी शामिल था। सेना ने एक एम4 कार्बाइन राइफल, दो एके राइफल और अन्य हथियार बरामद किए। यह कार्रवाई 7 मई को शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को नष्ट करना है।

गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में इस ऑपरेशन की सफलता की पुष्टि करते हुए कहा, "हमारी सेना ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाया है।" स्थानीय लोगों ने भी सेना की इस कार्रवाई की सराहना की है।

27/07/2025

INSIDER STORY: नोहकालिकाई - एक मां की दर्दनाक कहानी

#स्टोरी #कहानीवाला #कहानीकार

27/07/2025

Coming soon.. INSIDER STORY

27/07/2025

फर्रुखाबाद में आर0ओ0/ए0आर0ओ0 भर्ती परीक्षा का निरीक्षण, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न

रिपोर्ट: अनिल कुमार यादव (फर्रुखाबाद)

#फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने संयुक्त रूप से जनपद फर्रुखाबाद में आयोजित आर0ओ0/ए0आर0ओ0 भर्ती परीक्षा का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने केंद्रीय विद्यालय फतेहगढ़, रोजी पब्लिक स्कूल फतेहगढ़, बद्री विशाल पी0जी0 कॉलेज फर्रुखाबाद, मॉर्डन पब्लिक स्कूल रेलवे रोड फर्रुखाबाद, के0आर0 रस्तोगी इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद, और गुरुकुल वर्ल्ड स्कूल पांचाल घाट रोड लाल दरवाजा फर्रुखाबाद का दौरा कर परीक्षा को शुचितापूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए।

यह परीक्षा जनपद के 29 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। कुल 12,936 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 4,796 उपस्थित रहे, जबकि 8,140 अनुपस्थित रहे।

फरीदपुर में ब्राह्मणों पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पप्पू यादव के खिलाफ थाने का घिरावरिपोर्ट: आचार्य संजीव कुमार मिश्रा (ब...
27/07/2025

फरीदपुर में ब्राह्मणों पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पप्पू यादव के खिलाफ थाने का घिराव

रिपोर्ट: आचार्य संजीव कुमार मिश्रा (बरेली)

बरेली #फरीदपुर के मोहल्ला परा के रहने वाले कृष्ण वीर सिंह यादव उर्फ पप्पू यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की, जिससे माहौल बिगड़ गया। इस टिप्पणी के बाद ब्राह्मण समाज ने थाने का घिराव कर प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम को प्रार्थना पत्र दिया और पप्पू यादव पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।

क्या है मामला?
पप्पू यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट पर ब्राह्मण समाज को अपशब्द लिखकर शेयर किया था, जिससे ब्राह्मण समाज में आक्रोश फैल गया। इसके बाद ब्राह्मण समाज के लोगों ने थाने में पहुंचकर पप्पू यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

ब्राह्मण समाज की मांग
ब्राह्मण समाज ने पप्पू यादव के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि पप्पू यादव की इस तरह की अभद्र टिप्पणी से समाज में तनाव फैल सकता है, इसलिए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

प्रशासन की कार्रवाई
प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम ने ब्राह्मण समाज के लोगों को आश्वासन दिया है कि पप्पू यादव के खिलाफ जांच कराकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

महत्वपूर्ण जानकारी

- पप्पू यादव के खिलाफ ब्राह्मण समाज ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
- पुलिस ने पप्पू यादव के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
- ब्राह्मण समाज ने पप्पू यादव पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

#फरीदपुर #बरेली

फांसी लगा कर भाभी देवर ने दे दी जानरिपोर्ट: आचार्य संजीव कुमार मिश्रा (बरेली) #बरेली इज्जतनगर थाना क्षेत्र के आलोकनगर मे...
26/07/2025

फांसी लगा कर भाभी देवर ने दे दी जान

रिपोर्ट: आचार्य संजीव कुमार मिश्रा (बरेली)

#बरेली इज्जतनगर थाना क्षेत्र के आलोकनगर में गुरुवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई। पहले सुबह विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी और शाम होते-होते उसका देवर भी उसी कमरे में, उसी पंखे से झूल गया। घटना से पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

घटना के विवरण
मृतकों की पहचान: मृतकों की पहचान सोनी पत्नी विवेक उम्र 30वर्ष एवं अंकित पुत्र रमेश उम्र 25 के रूप में हुई है।

घटना का समय: गुरुवार सुबह करीब 10 बजे मोहल्ला आलोकनगर निवासी विवेक की पत्नी सोनी का शव पंखे से लटका मिला। इसके सात घंटे बाद शाम साढ़े पांच बजे अंकित ने भी उसी पंखे से लटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

#फरीदपुर #बरेली

फरीदपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: मां-बेटे की मौत, तीन घायलरिपोर्ट: आचार्य संजीव कुमार मिश्रा (बरेली) #बरेली फरीदपुर क्षेत...
26/07/2025

फरीदपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: मां-बेटे की मौत, तीन घायल

रिपोर्ट: आचार्य संजीव कुमार मिश्रा (बरेली)

#बरेली फरीदपुर क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे होने से मां-बेटे की जान चली गई, जबकि परिवार की बुजुर्ग महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब एक ऑटो चालक गलत दिशा से आ रही कार को बचाने की कोशिश कर रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से ऑटो आगे चल रहे ट्रक से भिड़ गया।

मृतकों की पहचान
मृतकों में शाहजहांपुर के कटरा थाना क्षेत्र के कपूर नगला निवासी जसवीर की 24 वर्षीय पत्नी पिंकी और एक वर्षीय बेटा राघव शामिल हैं।

हादसे का कारण
हादसा गलत दिशा से आ रही कार को बचाने की कोशिश में हुआ, जब ऑटो चालक जसवीर ने अपनी गाड़ी को मोड़ने की कोशिश की, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी।

घायलों की स्थिति
हादसे में जसवीर की मां रामसनेही और दोनों सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। जबकि जसवीर को भी मामूली चोटें आई हैं।

पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार ट्रक व कार चालक की तलाश में जुट गई है।

परिवार पर दुखों का पहाड़
शनिवार को जसवीर की बहन के घर ढकिया तिवारी गांव में नामकरण संस्कार था, जिसमें ‘छोछक’ की रस्म निभाने के लिए वह पत्नी पिंकी, मां रामसनेही और बेटे राघव के साथ ऑटो से फरीदपुर कपड़े खरीदने जा रहे थे। लेकिन इससे पहले ही हादसे ने उनकी खुशियों को मातम में बदल दिया।

#फरीदपुर #बरेली

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Insider Point posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share