05/07/2025
बरेली में अवैध कच्ची शराब और मोटरसाइकिल चोरी के गिरोह का पर्दाफाश, 03 शातिर चोर गिरफ्तार
रिपोर्ट: रजत कुमार (बरेली)
#बरेली: बरेली पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार, कच्ची शराब निर्माण और मोटरसाइकिल चोरी से जुड़े एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बरेली पुलिस की सतर्कता और अथक प्रयासों का परिणाम है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. रविंद्र पुत्र चंदनवासी, निवासी ग्राम सहनजैपुर हेमराम, थाना भूता, बरेली
2. राहुल पुत्र भरत सिंह, निवासी ग्राम खमरिया शाहम, थाना जानबा, जनपद खीरी, उम्र 23 वर्ष
3. शत्रुघ्न पुत्र सियाराम, निवासी ग्राम सहनजैपुर हेमराम, थाना भूता, बरेली, उम्र 25 वर्ष
बरामद सामग्री
- 01 देशी तमंचा (315 बोर) और 02 जिंदा कारतूस
- 07 कट्टा और 01 पेटी में भरी कच्ची शराब
- 01 पैकिंग सेट
- 01 चोरी की हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल
- 07 चोरी के फरमे और 01 पंपिंग सेट
घटना का विवरण
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राजकुमार मिश्रा के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी मीरगंज श्री दीपक कुमार के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष भूता श्री मानवेंद्र सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम अपराध नियंत्रण के लिए अभियान चला रही थी। 04 जुलाई 2025 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम खरका तिराहे के पास घेराबंदी कर तीनों अभियुक्तों को पकड़ा गया। तलाशी में उनके पास से अवैध शराब, शराब बनाने का सामान और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई।
अभियुक्तों का कबूलनामा:
रविंद्र ने बताया कि वह आजीविका के लिए कच्ची शराब बनाता और बेचता है। उसने 01 जुलाई 2025 को कस्बा नवाबगंज से अपने साथियों राहुल और शत्रुघ्न के साथ मिलकर एक मोटरसाइकिल चोरी की थी।
राहुल और शत्रुघ्न ने मोटरसाइकिल चोरी और अवैध शराब बिक्री में अपनी संलिप्तता स्वीकारी। उन्होंने पहले भी कई मोटरसाइकिल चोरी की थीं।
आपराधिक इतिहास
रविंद्र: थाना भूता में अवैध शराब निर्माण और बिक्री से संबंधित मामले दर्ज।
राहुल: थाना भूता में हत्या के प्रयास का एक मामला दर्ज।
शत्रुघ्न: थाना भूता में विभिन्न आपराधिक धाराओं में मामले दर्ज।
कानूनी कार्रवाई
अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, 317(2), और 317(2)/डीएलसीएन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम
- उप निरीक्षक श्री वैज राम
- उप निरीक्षक श्री अंकुर कुमार
- हेड कांस्टेबल 3389 मोहसिन कुमार
- हेड कांस्टेबल 3284 रोहित कुमार
- कांस्टेबल 1292 विजेंद्र कुमार
- कांस्टेबल 2919 वीरपाल सिंह
#बरेलीपुलिस #अवैधशराब #मोटरसाइकिलचोरी #अपराधनियंत्रण #उत्तरप्रदेश2025 #भूताथाना