16/10/2025
मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत बालिकाओं को जागरूक करने का कार्यक्रम आयोजित
रिपोर्ट: अनिल कुमार यादव
#फ़र्रूख़ाबाद: 16 अक्टूबर 2025: महिला कल्याण विभाग द्वारा आज जिला अधिकारी महोदय एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी के मार्गदर्शन में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत बालिका इंटर कॉलेज वन खड़िया में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जेंडर स्पेशलिस्ट निर्मला राजपूत ने बालिकाओं को उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बालिकाओं को सलाह दी कि यदि कहीं उनके साथ कोई अप्रिय घटना घटित हो तो तत्काल टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या बताएं। साथ ही, पुलिस आपातकालीन नंबर 112 के बारे में भी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य मंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्य मंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना तथा चाइल्ड लाइन सेवाओं के बारे में बालिकाओं को अवगत कराया गया। सेंटर मैनेजर पूजा द्वारा वन स्टाफ सेंटर की सेवाओं के संबंध में उपयोगी जानकारी साझा की गई। वहीं, को-सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने साइबर क्राइम के खतरों और इससे बचाव के उपायों पर बालिकाओं को जागरूक किया।
कार्यक्रम में रक्षा सिंह (एसएचओ महिला आरक्षी), प्रधानाचार्य नीतू मसीह एवं स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। यह आयोजन बालिकाओं को सशक्त बनाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।