The Insider Point

The Insider Point हिन्दी मासिक पत्रिका
UPHIN/2023/88747

मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत बालिकाओं को जागरूक करने का कार्यक्रम आयोजितरिपोर्ट: अनिल कुमार यादव  #फ़र्रूख़ाबाद:  16 अक्...
16/10/2025

मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत बालिकाओं को जागरूक करने का कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्ट: अनिल कुमार यादव

#फ़र्रूख़ाबाद: 16 अक्टूबर 2025: महिला कल्याण विभाग द्वारा आज जिला अधिकारी महोदय एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी के मार्गदर्शन में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत बालिका इंटर कॉलेज वन खड़िया में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जेंडर स्पेशलिस्ट निर्मला राजपूत ने बालिकाओं को उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बालिकाओं को सलाह दी कि यदि कहीं उनके साथ कोई अप्रिय घटना घटित हो तो तत्काल टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या बताएं। साथ ही, पुलिस आपातकालीन नंबर 112 के बारे में भी जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य मंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्य मंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना तथा चाइल्ड लाइन सेवाओं के बारे में बालिकाओं को अवगत कराया गया। सेंटर मैनेजर पूजा द्वारा वन स्टाफ सेंटर की सेवाओं के संबंध में उपयोगी जानकारी साझा की गई। वहीं, को-सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने साइबर क्राइम के खतरों और इससे बचाव के उपायों पर बालिकाओं को जागरूक किया।

कार्यक्रम में रक्षा सिंह (एसएचओ महिला आरक्षी), प्रधानाचार्य नीतू मसीह एवं स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। यह आयोजन बालिकाओं को सशक्त बनाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

16/10/2025

#बरेली: रोडवेज बस की चपेट में आकर महिला अध्यापिका की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

रोडवेज बस की चपेट में आकर महिला अध्यापिका की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहरामरिपोर्ट: आचार्य संजीव कुमार मिश्रा  #बरे...
16/10/2025

रोडवेज बस की चपेट में आकर महिला अध्यापिका की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

रिपोर्ट: आचार्य संजीव कुमार मिश्रा

#बरेली फरीदपुर क्षेत्र में बुधवार शाम एक हृदयविदारक सड़क हादसे में 48 वर्षीय महिला अध्यापिका की जान चली गई। हादसा उस समय हुआ जब वह सड़क पार कर रही थीं, तभी बरेली की ओर से तेज रफ्तार आ रही रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी।

घटना करीब शाम 3:45 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की रफ्तार काफी तेज थी और चालक नियंत्रण नहीं रख पाया, जिसके चलते महिला उसकी चपेट में आ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही महिला की मौत हो गई।

मृतका की पहचान श्याम सुंदर कन्या इंटर कॉलेज,फरीदपुर में कार्यरत एक निजी कर्मचारी के रूप में हुई है। वह पिछले पाँच से सात वर्षों से संस्थान से जुड़ी हुई थीं। उनके परिवार में एक बेटा है, जो फिलहाल पुणे में निवास कर रहा है। मृतका तीन बहनों और दो भाइयों में तीसरे स्थान पर थीं।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने रोडवेज बस के चालक और परिचालक को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है और मामले की गंभीरता से तफ्तीश की जा रही है।

वहीं दूसरी ओर, इस दुर्घटना की खबर मिलते ही मृतका के परिवार में कोहराम मच गया। शोकग्रस्त परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया।

फरीदपुर पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोग इस हादसे से स्तब्ध हैं और प्रशासन से सड़क सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने की मांग कर रहे हैं।

बरेली बवाल मामला: मौलाना तौकीर रजा की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी #बरेली ...
15/10/2025

बरेली बवाल मामला: मौलाना तौकीर रजा की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी

#बरेली में 26 सितंबर को हुए बवाल के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर रजा की मंगलवार को सीजेएम अलका पांडेय की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई। फिलहाल फर्रुखाबाद की फतेहगढ़ जेल में बंद तौकीर रजा को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजते हुए अगली सुनवाई की तारीख 28 अक्टूबर तय की है।

कोतवाली बरेली में दर्ज मुकदमे में मौलाना तौकीर को मुख्य आरोपी बताया गया है, जबकि अन्य 10 मुकदमों में उन्हें साजिशकर्ता के रूप में नामजद किया गया है। कोतवाल अमित पांडेय ने बताया कि बवाल से संबंधित सभी मामलों में पुलिस रिमांड की मंजूरी मिल चुकी है।

इस दौरान, कोर्ट में मौलाना तौकीर के करीबी नदीम, डॉ. नफीस, नफीस का बेटा और अनीस सकलैनी की भी पेशी हुई।

क्या है पूरा मामला
26 सितंबर को "आई लव मोहम्मद" के समर्थन में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा के आह्वान पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए थे। हालांकि मौलाना स्वयं मौके पर नहीं पहुंचे, जिसके बाद भीड़ उग्र हो गई। पुलिस के अनुसार, इस दौरान भीड़ ने दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ की और हिंसक झड़पें हुईं। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का प्रयोग करना पड़ा।

इस हिंसा में 22 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। घटना के बाद विभिन्न थानों में कुल 11 एफआईआर दर्ज की गई थीं। पुलिस ने अगले ही दिन यानी 27 सितंबर को मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार कर लिया था।

लगातार हो रही कार्रवाई
तौकीर रजा की गिरफ्तारी के बाद प्रशासन ने उनके करीबियों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने आरोपी डॉ. नफीस के बरातघर को अवैध घोषित कर ध्वस्त कर दिया। वहीं नगर निगम ने सपा पार्षद के अवैध चार्जिंग स्टेशन को गिरा दिया। विद्युत विभाग ने बिजली चोरी के आरोप में आठ मुकदमे दर्ज किए हैं।

इसके अलावा, मौलाना के अन्य करीबियों के दो बरातघर, एक होटल और फरहत नामक व्यक्ति के मकान को सील किया गया है। बीडीए ने अन्य कई अवैध संपत्तियों पर भी कार्रवाई की है। अब तक इस मामले में 100 से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें मौलाना के कई करीबी सहयोगी भी शामिल हैं।

बरेली में बीडीए की बड़ी कार्रवाई: तीन अवैध कॉलोनियां ध्वस्त, दो निर्माण सीलबिना स्वीकृति कराए जा रहे थे निर्माण, प्राधिक...
15/10/2025

बरेली में बीडीए की बड़ी कार्रवाई: तीन अवैध कॉलोनियां ध्वस्त, दो निर्माण सील

बिना स्वीकृति कराए जा रहे थे निर्माण, प्राधिकरण ने की सख्त चेतावनी जारी

रिर्पोट: आचार्य संजीव कुमार मिश्रा

#बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की प्रवर्तन टीम ने फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों और निर्माण कार्यों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया, जबकि दो निर्माणों को सील किया गया। ये सभी निर्माण बिना बीडीए की स्वीकृति और मानचित्र अनुमोदन के किए जा रहे थे।

तीन कॉलोनियों पर चला बुलडोजर
बीडीए के अनुसार, ग्राम चिटौली में तीन अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से कॉलोनियों का निर्माण एवं विकास कार्य किया जा रहा था:

पप्पू द्वारा लगभग 2500 वर्गमीटर क्षेत्र में सड़क, बाउंड्रीवाल और भूखंडों का चिन्हांकन कर कॉलोनी विकसित की जा रही थी।

शिव अवतार शर्मा द्वारा करीब 3000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध बाउंड्रीवाल और प्लॉट चिन्हांकन किया गया था।

इंद्रजीत द्वारा लगभग 6000 वर्गमीटर क्षेत्र में निर्माण और प्लॉटिंग का कार्य किया जा रहा था।

प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाकर इन तीनों अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया।

दो निर्माण कार्यों को किया गया सील
इसके अलावा, दो निर्माणों को सील किया गया:

दौलत राम गुप्ता द्वारा फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में बिना मानचित्र स्वीकृति के व्यावसायिक निर्माण किया जा रहा था।

राजेश सिंह पुत्र अशोक सिंह द्वारा आवासीय और व्यावसायिक निर्माण बिना स्वीकृति के कराया जा रहा था।

सामूहिक टीम ने की कार्रवाई
यह कार्रवाई बीडीए के अवर अभियंता संदीप कुमार, सहायक अभियंता धर्मवीर सिंह और प्रवर्तन टीम की संयुक्त उपस्थिति में उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत की गई।

बीडीए की चेतावनी: अवैध निर्माण पर नहीं मिलेगी राहत
प्राधिकरण ने आम नागरिकों को चेतावनी दी है कि वे बिना मानचित्र स्वीकृति के कोई भी प्लॉटिंग या निर्माण कार्य न करें। बीडीए ने साफ किया है कि बिना स्वीकृति निर्माण करना पूरी तरह अवैध है और ऐसी स्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

बीडीए ने नागरिकों से अपील की है कि भवन या भूखंड खरीदने से पहले बरेली विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें, ताकि भविष्य में किसी कानूनी जटिलता से बचा जा सके।

प्राधिकरण का संदेश साफ है — अवैध निर्माण करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

मातृ शक्ति का हुआ सम्मान, उज्ज्वला से हर घर हुआ प्रकाशमानदीपावली पर सरकार का उपहार, उज्ज्वला लाभार्थियों को मिला गैस सिल...
15/10/2025

मातृ शक्ति का हुआ सम्मान, उज्ज्वला से हर घर हुआ प्रकाशमान

दीपावली पर सरकार का उपहार, उज्ज्वला लाभार्थियों को मिला गैस सिलेंडर रिफिल का तोहफा

रिपोर्ट: आचार्य संजीव कुमार मिश्रा

#बरेली दीपों के पर्व दीपावली पर उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीब परिवारों की महिलाओं को खास तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पंजीकृत लाभार्थी महिलाओं को गैस सिलेंडर रिफिल के लिए सब्सिडी प्रदान की गई है। इस अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लखनऊ स्थित लोक भवन सभागार से की। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रदेश के सभी जिलों में किया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ₹1,500 करोड़ की राशि से राज्य के 1.86 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थियों के खातों में गैस सिलेंडर रिफिल के लिए सब्सिडी भेजने की घोषणा की। उन्होंने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि “उज्ज्वला योजना केवल रसोई गैस देने की योजना नहीं, बल्कि यह महिलाओं के सम्मान और स्वास्थ्य की सुरक्षा का माध्यम है।”

बरेली में आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम
जनपद बरेली में इस विशेष अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर डॉ. उमेश गौतम द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। कार्यक्रम में लखनऊ से हो रहे लाइव प्रसारण को भी देखा गया। इस दौरान महापौर डॉ. गौतम ने प्रतीकात्मक रूप से लाभार्थियों को सब्सिडी का चेक वितरित किया।

बरेली में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 4,16,980 लाभार्थी पंजीकृत हैं। योजना के प्रथम चरण में अक्टूबर माह में रिफिल बुक कराने वाले लाभार्थियों के बैंक खातों में ₹552.50 प्रति परिवार की धनराशि भेजी जा रही है।

महिलाओं के चेहरे पर खिला उत्सव का उजास
गैस रिफिल मिलने से लाभार्थी महिलाएं दीपावली पर अत्यंत प्रसन्न नजर आईं। कई महिलाओं ने कहा, “सरकार हो तो ऐसी, जो त्योहारों पर भी हमारी परवाह करे और हमारे घरों में खुशियों का उजाला फैलाए।”

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) श्री संतोष कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी श्री मनीष सिंह सहित अन्य अधिकारीगण व बड़ी संख्या में लाभार्थी महिलाएं उपस्थित रहीं।

बरेली बवाल का आरोपी आसिफ छह महीने के लिए जिला बदर, पुलिस ने पीलीभीत सीमा पर छोड़ारिपोर्ट: आचार्य संजीव कुमार मिश्रा  #बर...
15/10/2025

बरेली बवाल का आरोपी आसिफ छह महीने के लिए जिला बदर, पुलिस ने पीलीभीत सीमा पर छोड़ा

रिपोर्ट: आचार्य संजीव कुमार मिश्रा

#बरेली बारादरी थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर आसिफ उर्फ आशू को जिला प्रशासन ने छह महीने के लिए जिला बदर कर दिया है। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद पुलिस ने उसे बरेली की सीमा से बाहर कर पीलीभीत जिले की सीमा में छोड़ा और सख्त हिदायत दी कि तय अवधि से पहले लौटने पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

थाना बारादरी के प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय ने बताया कि आसिफ पर बार-बार झगड़ा, बलवा और माहौल बिगाड़ने के आरोप हैं। वह क्षेत्र में अक्सर तनाव फैलाने वाली गतिविधियों में शामिल रहा है। दो साल पहले जोगी नवादा में हुए बवाल में भी उसकी मुख्य भूमिका सामने आई थी।

पुलिस की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने आसिफ को जिला बदर करने के आदेश जारी किए। आदेश के अनुसार, आसिफ अली, निवासी जोगी नवादा, को छह माह तक बरेली जिले की सीमा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।

पुलिस टीम ने आदेश का पालन करते हुए बुधवार को उसे बरेली की सीमा से बाहर निकालकर पीलीभीत जिले की सीमा पर छोड़ दिया। इसके साथ ही आसिफ को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि अगर वह छह माह की अवधि से पहले बरेली लौटने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

फर्रुखाबाद विस्फोट: भाजपा नेता विकास राजपूत ने मृत छात्रों के परिवारों को ₹10-10 लाख मुआवज़ा देने व उच्च स्तरीय जांच की ...
15/10/2025

फर्रुखाबाद विस्फोट: भाजपा नेता विकास राजपूत ने मृत छात्रों के परिवारों को ₹10-10 लाख मुआवज़ा देने व उच्च स्तरीय जांच की मांग की

रिपोर्ट: अनिल कुमार यादव

#फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश: सातनपुर मण्डी रोड स्थित शुभेच्छा हॉस्पिटल परिसर में The Sun Library में हुए भीषण विस्फोट की घटना ने पूरे फर्रुखाबाद जनपद को शोक और सदमे में डाल दिया है। इस दर्दनाक हादसे में दो छात्रों की असमय मृत्यु हो गई तथा कई अन्य छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए।

भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता एवं समाजसेवी विकास राजपूत ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया और कहा कि यह सम्पूर्ण जनपद के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री श्री संजय प्रताप सिंह राणा एवं परिषद के अन्य कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ मृतक छात्रों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की तथा दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।

विकास राजपूत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिखकर आग्रह किया कि —

1. सभी घायल छात्र-छात्राओं के उपचार की संपूर्ण व्यवस्था शासन स्तर से की जाए एवं घायलों के उपचार का समुचित व्यय प्रशासन द्वारा पीड़ितों को दिया जाए ।

2. मृतक दोनों छात्रों के परिजनों को ₹10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता (मुआवज़ा) शीघ्र प्रदान की जाए।

3. घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा कि,

“यह समय पीड़ित परिवारों के साथ खड़े होने का है। मैं मुख्यमंत्री जी से निवेदन करता हूँ कि वे संवेदनशीलता दिखाते हुए शीघ्र राहत और न्याय सुनिश्चित करें।”

विकास राजपूत ने आगे कहा कि पिछले दो महीनों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों — कानपुर, कन्नौज, अयोध्या, फतेहपुर, उन्नाव और चित्रकूट — में लगातार ब्लास्ट की घटनाएं हुई हैं, जिससे प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियों और स्थानीय पुलिस की छवि पर प्रश्नचिह्न लग रहे हैं।

उन्होंने मांग की कि —

“राज्य सरकार एक उच्च स्तरीय जांच समिति गठित करे जो इन सभी घटनाओं की गहन जांच कर दोषियों को सख्त सजा दे और पीड़ितों को न्याय दिलाए। साथ ही फर्रुखाबाद विस्फोट में मृतक परिवारों को ₹10-10 लाख रुपये का मुआवज़ा तत्काल दिया जाए।”

अंत में श्री राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी सदैव संवेदनशील और जनसेवा के प्रति समर्पित रहे हैं। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री जी इस दुखद घटना में पीड़ित परिवारों को शीघ्र न्याय और सहायता प्रदान करेंगे।

“घायल छात्र-छात्राओं के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उन्हें अपने बच्चों का इलाज स्वयं कराने पर मजबूर होना पड़ रहा है। प्रशासन की ओर से अब तक कोई सहायता नहीं मिली है।

मृतक आकाश कश्यप और आकाश सक्सेना के परिजनों का भी यही कहना है कि उनके होनहार जवान बेटे अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन प्रशासन की तरफ़ से अभी तक किसी भी प्रकार की सहायता उन्हें प्राप्त नहीं हुई है।

श्री राजपूत ने परिजनों को सांत्वना देते हुए भरोसा दिलाया कि उन्हें न्याय जल्द मिलेगा और प्रशासन की ओर से शीघ्र ही आवश्यक मदद मुहैया कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा।”

15/10/2025

#हरदोई: गश्त में लापरवाही पर 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड हुए

विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अपने सुझाव देकर बनें प्रदेश के विकास यात्रा के भागीदार: जिलाधिकारीरिपोर्ट: आचार्य स...
14/10/2025

विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अपने सुझाव देकर बनें प्रदेश के विकास यात्रा के भागीदार: जिलाधिकारी

रिपोर्ट: आचार्य संजीव कुमार मिश्रा

#बरेली 'विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश 2047' मिशन के अंतर्गत देश और प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु नागरिकों से सक्रिय भागीदारी की अपील की गई है। इस अभियान के तहत आमजन से अगले तीन दिनों में अपने सुझाव ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज कराने को कहा गया है, जो उत्तर प्रदेश को देश का सर्वोत्तम प्रदेश बनाने की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होंगे।

जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक बैठक में इस महत्त्वपूर्ण विषय पर चर्चा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि यह पहल मा० प्रधानमंत्री एवं मा० मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करना है।

उन्होंने कहा कि यह मिशन समावेशी विकास, तकनीकी नवाचार और सतत प्रगति पर आधारित है, जिसमें प्रत्येक नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्वयं एवं अपने स्टाफ के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, आमजन, चिकित्सक, वकील, उद्यमी, स्वयंसेवी संगठनों आदि को इस अभियान में सहभागी बनने हेतु प्रेरित करें।

ऑनलाइन पोर्टल https://samarthuttarpradesh.up.gov.in पर नागरिक अपने सुझाव 31 अक्टूबर 2025 तक दर्ज कर सकते हैं। पोर्टल पर QR कोड स्कैन करके भी सुझाव भेजे जा सकते हैं।

यह विजन डॉक्यूमेंट तीन प्रमुख थीम—अर्थशक्ति, सृजनशक्ति और जीवनशक्ति—एवं 12 प्रमुख सेक्टरों पर आधारित होगा, जिनमें शामिल हैं:

कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र,पशुधन संरक्षण,औद्योगिक विकास
,सूचना तकनीक एवं इमर्जिंग टेक्नोलॉजी,पर्यटन,नगर एवं ग्राम्य विकास,अवस्थापना
,संतुलित विकास,समाज कल्याण,स्वास्थ्य,शिक्षा
सुरक्षा एवं सुशासन,जिलाधिकारी ने कहा, “देश के हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह इस ऐतिहासिक अभियान में भाग लेकर विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान दे।” उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी अधिकारी, आईएमए, एयरपोर्ट प्रशासन, बार एसोसिएशन, स्वयंसेवी संस्थाएं और अन्य संगठनों के माध्यम से भी अधिकाधिक सुझाव एकत्र कराए जाएं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, डीसी मनरेगा हसीब अंसारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

नोट:
नागरिक अपने सुझाव भेजने के लिए इस लिंक पर जाएं: https://samarthuttarpradesh.up.gov.in
या पोर्टल पर उपलब्ध QR कोड को स्कैन करें।

सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के.के. यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से की मुलाकात, संगठन के लिए दिए महत्वपूर्ण स...
14/10/2025

सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के.के. यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से की मुलाकात, संगठन के लिए दिए महत्वपूर्ण सुझाव

रिर्पोट: अनिल कुमार यादव

#लखनऊ, 14 अक्टूबर 2025: सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के.के. यादव ने आज लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस दौरान के.के. यादव ने संगठन को मजबूत करने और सैनिक प्रकोष्ठ की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने के.के. यादव के सुझावों की सराहना करते हुए कहा कि उनके विचार संगठन के लिए लाभकारी होंगे और पार्टी को और अधिक मजबूती प्रदान करेंगे। मुलाकात के दौरान संगठन की रणनीति और भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा हुई।

के.के. यादव ने इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके मार्गदर्शन में सैनिक प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा।

कर्मनाशा नदी पर बना पुराना पुल खराब हो गया कहकर एकाएक पीडब्ल्यूडी द्वारा बंद करना ग़लत : अजय रायशहाबगंज पुलिस प्रशासन ने...
14/10/2025

कर्मनाशा नदी पर बना पुराना पुल खराब हो गया कहकर एकाएक पीडब्ल्यूडी द्वारा बंद करना ग़लत : अजय राय

शहाबगंज पुलिस प्रशासन ने सूझबूझ से लिया काम नहीं लिया होता तो स्थानीय आक्रोशित व्यापारियों व पीडब्ल्यूडी में हो सकता था टकराव

स्थानीय व्यापारियों ने कहा कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रवली सिंह जो व्यापारियों व विद्यार्थियों के हितों को ध्यान देने पर जोर रहता हैं उनके साथ बैठक कर ही निर्णय होगा

रिपोर्ट: रतनेश यादव ( #चन्दौली)

#शहाबगंज: कर्मनाशा नदी पर शहाबगंज में पुरानी पुल पर आवागमन को रोकने के लिए एकाएक बिना व्यापारियों को जानकारी दिए दोनों तरफ बोल्डर लगाकर पैदल या साइकिल से आने वाले व्यापारियों व विद्यार्थियों को रोक दिया गया यह काम पीडब्ल्यूडी ने किया जिससे स्थानीय व्यापारियों व विद्यार्थियों में आक्रोश हो गया और नतीजा कि स्थानीय व्यापारी सड़कों पर उतर आए! और पीडब्ल्यूडी से टकराव की नौबत आ गई लेकिन शहाबगंज प्रभारी निरीक्षक ने सूझबूझ से काम लेते हुए टकराव नहीं होने दिया।

एआईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने स्थानीय व्यापारियों व विद्यार्थियों को हितों को देखते हुए अपनी प्रतिक्रिया दिया कि अगर कर्मनाशा नदी पर बना पुराना पुल की गुणवत्ता खराब हो गई थी तो पीडब्ल्यूडी के अधिकारी स्थानीय व्यापारियों के साथ व व्यापारियों के अनुसार व्यापारियों के हितों को सोचने वाले पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रवली सिंह के साथ बैठक कर पुल की खराब गुणवत्ता पर बातचीत होती और संभव हैं तो उसकी मरम्मत करा दिया जाता क्योंकि पुरानी पुल व्यापारियों व विद्यार्थियों से लेकर राहगीरों जो पैदल या साइकिल से चलते हैं उनके लिए सुगम था इसलिए व्यापारियों, विद्यार्थियों व राहगीरों की मांग है कि पुरानी पुल की मरम्मत कराकर फिर से रास्ते को खोल दिया जाए जिससे आवागमन सुगमतापूर्वक हों सके।

व्यापारियों का कहना है कि यह पुल न सिर्फ क्षेत्र की सामाजिक-सांस्कृतिक धड़कन से जुड़ा है बल्कि उनकी आजीविका की रीढ़ भी है।पुल को अचानक बंद कर देने का निर्णय व्यापारिक गतिविधियों को ठप्प कर देगा,जिससे व्यापारियों के परिवारों के सामने रोज़गार का संकट खड़ा हो जाएगा। स्थानीय व्यापारियों का कहना हैं कि बाढ़ में कर्मनाशा नदी पर बने इस पुराने पुल की रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई है।हालांकि पुल की मूल संरचना पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ा है।स्थानीय लोगों और व्यापारियों का कहना है कि यदि केवल रेलिंग की मरम्मत कर दी जाए तो पुल पूर्ववत उपयोग में लाया जा सकता है।

व्यापारियों का स्पष्ट कहना है कि पुल मरम्मत हो जाए तो पूरी तरह से सुरक्षित है पीडब्ल्यूडी द्वारा बगैर पूर्व सूचना के अचानक पुल को बंद करने का प्रयास पीडब्ल्यूडी की जल्दबाजी को दर्शाता है। स्थिति तनावपूर्ण होती देख प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे और अपनी सूझबूझ से माहौल को शांत किया।उन्होंने व्यापारियों से संवाद स्थापित कर उनकी चिंताओं को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वस्त किया।तब जाकर व्यापारी माने और व्यापारियों ने स्वयं दोनों तरफ रास्ते को बॉस बल्ली और रस्सी से बंद कर दिया जिससे कि कोई अनहोनी न हो।

व्यापारियों का कहना है कि इस पुल के जरिये ही कस्बे और आस-पास के गांवों से ग्राहक उनकी दुकानों तक पहुंचते हैं।यदि पुल बंद कर दिया गया तो वे कस्बे से सीधे जुड़ाव खो बैठेंगे और इसका सीधा असर व्यापार पर पड़ेगा।स्थानीय व्यापारी का कहना हैं कि पीडब्ल्यूडी हमारे सुरक्षा के लिए कर रहें तो ठीक हैं लेकिन मरम्मत कराकर ठीक भी तो कराया जा सकता हैं क्योंकि हमारी रोज़ी-रोटी का प्रश्न भी महत्वपूर्ण है।पुल को बंद करना हज़ारों लोगों के पेट पर लात मारने जैसा है।इस पुल से होकर प्रतिदिन सैकड़ों छात्र-छात्राएं शहाबगंज कस्बे में स्थित स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने आती हैं।

इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्गों और महिलाओं के लिए भी यह पुल अत्यंत उपयोगी है जो प्रतिदिन कस्बे में खरीदारी या इलाज के लिए आती हैं।स्थानीय व्यापारियों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि पुराने पुल को मरम्मत कराकर फिर से बहाल किया जाय।

Address

Kachhauna Patseni
Hardoi
241126

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Insider Point posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share