A9 Sangam News

A9 Sangam News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from A9 Sangam News, Media/News Company, Hardoi.

20/02/2024

*थाना पिहानी पुलिस टीम द्वारा 01 शातिर अन्तर्जनपदीय चोर को गिरफ्तार किया गया, सरकारी राइफल छीनकर फायरिंग कर भागने के प्रयास में आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल ।*

थाना पिहानी क्षेत्रांतर्गत ई-रिक्शा, मोबाइल फोन चुराने व ई-रिक्शा के मालिक शैलेन्द्र पुत्र सुरेन्द्र उम्र करीब 21 वर्ष निवासी ग्राम साहूपुर थाना मैगलगंज जनपद लखीमपुरखीरी का सदोष मानव वध करने के संबंंध में दिनांक 18.12.2023 को थाना पिहानी पर मु0अ0सं0 760/23 धारा 379/304 भादवि0 पंजीकृत किया गया था जिसमें प्रकाश में आये एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूर्व में ही मा0 न्यायालय द्वारा जेल भेजा जा चुका है जिसकी निशादेही पर ई-रिक्शा भी बरामद किया गया तथा उक्त घटना में अन्य 02 वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा दोनों अभियुक्तों पर 10000-10000 रुपयें का पुरस्कार घोषित किया गया था।

इसी क्रम में आज दिनांक 20.02.2024 को थाना पिहानी पुलिस टीम द्वारा प्रकाश में आये *अभियुक्त सचिन पाल पुत्र जयराम पाल उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम महमद हदब थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर* को मुखबिर की सूचना पर *लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर डेल पंडरवा फ्लाई ओवर के निकट* से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से *ई-रिक्शा चालक का मोबाइल फोन* बरामद हुआ जिसको पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायलय के समक्ष पेश करने हेतु न्यायालय लेकर जाते समय अभियुक्त सचिन पाल द्वारा टॉयलेट करने के लिए बोला गया जिसपर गाड़ी रोककर अभियुक्त को टॉयलेट हेतु उतारा गया, तभी उसके द्वारा मौका पाकर *सिपाही से राइफल छीनकर भागते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किया गया जिसमें अभियुक्त दाहिने पैर* में गोली लगने से घायल हो गया एवं मुठभेड़ के दौरान 02 आरक्षी( राजेन्द्र यादव व संदीप यादव) भी घायल हो गए, *अभियुक्त को वहद ग्राम दरियाईपुरवा के निकट से मय सरकारी राइफल* के गिरफ्तार किया गया, घायल अभियुक्त व दोनों आरक्षियों को उपचार हेतु सीएचसी पिहानी ले जाया गया ।

*पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार अभियुक्त सचिन पाल का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 313/17 धारा 411/413 भादवि0 थाना कलान, शाहजहांपुर ।
2. मु0अ0सं0 41/18 धारा 379/411 भादवि0 थाना सदर बाजार, शाहजहांपुर ।
3. मु0अ0सं0 42/18 धारा 147/148/149/307 भादवि0 थाना सदर बाजार शाहजहांपुर ।
4. मु0अ0सं0 45/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सदर बाजार शाहजहांपुर ।
5. मु0अ0सं0 118/17 धारा 393 भादवि0 कोतवाली शहर, शाहजहांपुर ।
6. मु0अ0सं0 766/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सदर बाजार शाहजहांपुर ।
7. मु0अ0सं0 193/17 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट कोतवाली शहर, शाहजहांपुर ।
8. मु0अ0सं0 27/18 धारा 379/411 भादवि0 थाना जलालाबाद, शाहजहांपुर ।

ब्रेकिंगहरदोई लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद ऊषा वर्मा को प्रत्याशी घोषित किया।मिश्रिख लोकस...
19/02/2024

ब्रेकिंग

हरदोई लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने

पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद ऊषा वर्मा को प्रत्याशी घोषित किया।

मिश्रिख लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री रामपाल राजवंशी को प्रत्याशी बनाया।

18/02/2024

*थाना बिलग्राम पुलिस, एसओजी/स्वाट व सर्विलांस टीम द्वारा 01 शातिर अंतर्जनपदीय चोर पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से एक ऑल्टो कार व एक अवैध शस्त्र बरामद ।*

जनपद में हो रही चोरियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बिलग्राम पुलिस, एसओजी/स्वाट व सर्विलांस टीम थाना क्षेत्र में बिलग्राम चौराहे पर मामूर थी, इसी क्रम में दिनांक 17.02.2024 को पुलिस टीम थाना क्षेत्र के बिलग्राम चौराहे पर सघन चेकिंग में मामूर थी तभी कन्नौज तिराहे की तरफ से एक तेज रफ्तार अल्टो कार आती दिखाई दी जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा करने पर कार चालक द्वारा तेजी से कार को भगाते हुए खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जिसपर पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुए नहर पटरी वेफरिया के निकट आत्मरक्षार्थ फायरिंग में एक अभियुक्त को दाहिने पैर में गोली लगने के उपरांत गिरफ्तार किया गया, मुठभेड़ में घायल अभियुक्त की पहचान अभिनय कटियार उर्फ सन्नी पुत्र रामनिवास उम्र करीब 33 वर्ष निवासी कुटरा, कोतवाली फतेहगढ़, फर्रुखाबाद के रूप में हुई है, जिसके कब्जे से एक अवैध शस्त्र 315 बोर व 01-01 जिंदा/खोखा कारतूस एवं अल्टो कार बरामद की गई। मुठभेड़ के दौरान 02 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए, घायल अभियुक्त को पुलिस टीम द्वारा समय करीब 23.00 बजे हिरासत में लेकर उपचार हेतु सीएचसी बिलग्राम भेजा गया

*गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 85/19 धारा 120 बी/394/411 भादवि0 थाना राजेपुर, फर्रुखाबाद
2. मु0अ0सं0 687/20 धारा 379 भादवि0 कोतवाली कन्नौज
3. मु0अ0सं0 786/20 धारा 382/411 भादवि0 थाना छिबरामऊ, कन्नौज
4. मु0अ0सं0 787/20 धारा 307 भादवि0 थाना छिबरामऊ कन्नौज
5. मु0अ0सं0 788/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना छिबरामऊ, कन्नौज
6. मु0अ0सं0 358/21 धारा 411 भादवि0 थाना अल्लाहगंज, शाहजहांपुर
7. मु0अ0सं0 359/21 धारा 307 भादवि0 थाना अल्लाहगंज शाहजहांपुर
8. मु0अ0सं0 361/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अल्लाहगंज शाहजहांपुर

*हरदोई- भारी सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस भर्ती परीक्षा संपन्न*एसपी केशव चंद गोस्वामी परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षणपुल...
17/02/2024

*हरदोई- भारी सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस भर्ती परीक्षा संपन्न*

एसपी केशव चंद गोस्वामी परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

पुलिस भर्ती परीक्षा की पहली और दूसरी पाली की परीक्षा संपन्न

हरदोई जिले में बनाए गए हैं 20 परीक्षा केंद्र

ड्रोन से व्यवस्था देखी गई, जैमर लगाकर इंटरनेट बंद किया

16/02/2024

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन 27 फरवरी 2024 कोः-जि0समाज कल्याण अधिकारी

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन 27 फरवरी 2024 को मेगा इवेन्ट का आयोजन जनपद स्तर पर आई०टी०आई०, हरदोई में होना निश्चित हुआ है। उन्होंने बताया किं कुल रू0 51000.00 की धनराशि/जोडो की दर से देय होगी। जिसमें से कन्या के बैंक खातें में रू0 35000.00 एवं उपहार के रूप में रू0 10,000.00 की सामग्री तथा कार्यक्रम आयोजन हेतु रू0 6000.00 की धनराशि व्यय होगी। उक्त योजनान्तर्गत गरीब एवं असहाय इच्छुक आवेदक अपने से सम्बन्धित विकासखण्ड/नगर क्षेत्र/जिला पंचायत हरदोई में 03 दिवस के अन्दर आवेदन उपलब्ध कराये। उक्त जो आवेदक ऑनलाइन प्रणाली के तहत आवेदन किये गये है, उन्हीं आवेदनों की सूची को पुनः जाँच कराने के उपरान्त स्वीकृति की कार्यवाही की जायेगी।
----------------------

16/02/2024

हरदोई बरेली के किशोर की अपहरण के बाद गोली मारकर हत्या

अपहरणकर्ता ने फोन कर मांगी थी 10 लाख की फिरौती

हरदोई में मिला 16 साल के मोहम्मद सैफ का शव

पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

फरीदपुर से लापता हुआ था किशोर

16/02/2024

*पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा आगामी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा 2024 जोकि दिनांक 17-18 फरवरी को आयोजित होना प्रस्तावित है इस दौरान शांति सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना सांडी क्षेत्रांतर्गत 02 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष सांडी को परीक्षा केंद्रों पर भ्रमणशील रहकर शांति एवम् सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।*

14/02/2024

हरदोई

हरदोई में गौशालाओं में भूसा खरीद के नाम पर करोड़ों के घोटाले में डीएम ने जांच टीम की गठित

एक करोड़ 62 लाख 36 हजार 672 रुपए का हुआ है घोटाला

14/02/2024

ऑपरेशन कनविक्शन" अभियान के तहत जनपदीय पुलिस की गुणवत्तापूर्ण विवेचना, मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन द्वारा की गयी प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप 02 अभियुक्तों को न्यायालय द्वारा दोषी करार देते हुए 07-07 वर्ष कठोर कारावास की सजा व 10-10 हजार रुपए के अर्थदंड से दण्डित किया गया।

*जनपद हरदोई के थाना शाहाबाद में पंजीकृत गैर इरादतन हत्या के अभियोग के संबंध में दोषसिद्धि का विवरण-*

1- दिनांक 03.03.2018 को थाना शाहाबाद पर गैर इरादतन हत्या के संबंध में आरोपी *अब्दुल हफीज व चंदा* के विरुद्ध मु0अ0सं0 67/18 धारा 304/34/323/452/506 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
2- अभियोग में अभियुक्तों को गिरफ्तार कर दिनांक 04.04.2018 को आरोप पत्र मा0 न्यायालय में दाखिल किया गया।
3- अभियोजन विभाग से समन्वय करके समयबद्ध रूप से साक्षियों का साक्ष्य कराकर प्रभावी पैरवी किए जाने के फलस्वरूप दिनांक 14.02.2024 को *मा0 न्यायालय ASJ/FTC 2* द्वारा आरोपी *अब्दुल हफीज पुत्र अब्दुल हमीद व चंदा पुत्र अब्दुल हफीज को 07-07 वर्ष कठोर कारावास की सजा व 10-10 हजार रुपए* के अर्थदंड से दण्डित किया गया।

13/02/2024

जय बाला जी

09/10/2023

* *

*हरदोई, कोतवाली शहर*

हरदोई क्षत्रिय महासभा द्वारा कोतवाली शहर पर सूचना दी गयी कि भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष अमन शुक्ला का एक आडियो वायरल हुआ था जिसमें भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपमानजनक शब्द व गलत भाषा का प्रयोग करके उनके लिए अपशब्द बोल रहे है जिससे मुख्यमंत्री व क्षत्रिय समाज का अपमान हुआ है, सूचना पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है,अभियुक्त अमन शुक्ला को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।वहीं भाजपा के जिलाध्यक्ष द्वारा अमन शुक्ला को मंडल उपाध्यक्ष पद निष्कासित कर दिया गया हैं

Address

Hardoi
241001

Telephone

+919506039000

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when A9 Sangam News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to A9 Sangam News:

Share