Janta Ki Awaaz India News

Janta Ki Awaaz India News News

झाड़ियों में पड़ा मिला लापता बच्चे का शव, पांच दिन पहले घर के बाहर खेलते हुए गायब हुआ था कृष्णा, बड़ी मन्नत-मुरादों से 1...
18/10/2022

झाड़ियों में पड़ा मिला लापता बच्चे का शव, पांच दिन पहले घर के बाहर खेलते हुए गायब हुआ था कृष्णा, बड़ी मन्नत-मुरादों से 12 वर्षों बाद ईश्वर चंद्र के घर में गूंजी थी किलकारियां

हरदोई। माधौगंज इलाके में अपने घर के बाहर खेल रहा मासूम कृष्णा अचानक वहीं से गायब हो गया। इसका पता होते ही इलाके में हड़कंप मच गया। वहां पहुंचें एसपी राजेश द्विवेदी और एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बच्चे के इस तरह गायब होने के बारे में पड़ताल की। बच्चे की तलाश की जा रही थी,इसी बीच मंगलवार की सुबह पांचवें दिन उसका शव झाड़ियों में पड़ा हुआ देखा गया। शव पाए जाने की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। इलाके में सनसनी फैली हुई है।
बताया गया है कि माधौगंज थाना क्षेत्र के इकसई गांव निवासी ईश्वर चन्द्र का चार वर्षीय इकलौता पुत्र कृष्णा शुक्रवार की सुबह अपने घर के बाहर अपने हमजोली बच्चों के साथ खेल रहा था। वहीं से वह अचानक गायब हो गया। इसका पता होते ही वहां हड़कंप मच गया। पता होते ही एसपी राजेश द्विवेदी और एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव ने गांव पहुंच कर इस तरह गायब हुए बच्चे के बारे में पड़ताल की पुलिस छानबीन करने में जुटी हुई थी। बच्चे की हर तरफ सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। इसी बीच मंगलवार की सुबह कुछ लोग आपस में इस बात की कानाफूसी कर रहे थे कि हथौड़ा ड्रेन के झाड़ियों से बदबू आ रही है। इसकी चर्चा आम हो गई। वहां पहुंची पुलिस ने झाड़ियों से एक बच्चे का शव बरामद किया। बरामद हुए शव की शिनाख्त लापता हुए कृष्णा के रूप में की गई। शव मिलने का पता होते ही सीओ बिलग्राम सत्येंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचें। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ करते हुए पुलिस को मामले के जल्द खुलासे के निर्देश दिए। कृष्णा की हत्या कर उसका शव झाड़ियों में फेंका गया,हर कोई यही कह रहा है। जबकि पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है।
12 सालों बाद आंगन में गूंजी थी किलकारी
कृष्णा ईश्वर चन्द्र का इकलौता बेटा था। उसने बताया कि शादी के बाद हर कोई घर में नन्हा मेहमान आने के इंतज़ार में बेचैन था। उसके 12 सालों बाद बड़ी मन्नत-मुरादो से घर में कोई नन्हा मेहमान आया तो वहां का कोना-कोना खिलखिला उठा था। ख़ामोश हो चुका आंगन चहक उठा। सिर्फ ईश्वर चन्द्र ही नही, बल्कि उसके सभी नातेदार और रिश्तेदार खुशी से झूम उठे थे। कृष्णा की गज़ब की मासूमियत का हर कोई कायल हो गया था। घर ही नहीं, वह बाहर वालों का चहेता बन गया था।
हर कोई हत्या कर शव फेंकने की कर रहा है बातें
इकसई गांव के ईश्वर चन्द्र के इकलौते बेटे कृष्णा की हत्या करने के बाद उसका शव झाड़ियों में फेंका गया, इलाके का हर कोई ऐसा ही बोल रहा है। ईश्वर चन्द्र का कहना है कि फिलहाल उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी, फिर किसने और क्यों उसके खिलखिलाते हुए आंगन को रुला दिया ? पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पहले पुलिस भी कुछ ऐसा ही मान रही है। वहां पहुंचे पुलिस अफसरों ने खुद एक-एक चीज़ को बड़ी बारीकी से परखा। सीओ बिलग्राम सत्येंद्र कुमार सिंह ने मामले के जल्द खुलासे का दावा किया है।
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि माधौगंज के इकसई गांव में शुक्रवार को घर के पास खेलते समय चार वर्षीय कृष्णा गायब हुआ था, उसे खोजने के लिए तालाब आदि में खोजा गया। लेकिन चार दिन तक लापता मासूम के न मिलने पर पुलिस ने अन्य शंका जाहिर की, और डॉग स्क्वायड व अन्य टीमों के माध्यम से उसकी खोजबीन की गई। मासूम अपने घर से कुछ दूरी पर खेलने गया था, वहीं पर उसका शव झाड़ियों में छत-विक्षत आवस्था में पड़ा मिला है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, पोस्टमार्टम में कॉज ऑफ डेथ और डेथ टाइम के बारे में जो जानकारी मिलेगी। उसी के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

*थाना मिर्जापुर पुलिस द्वारा 01 शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार.....*सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा नशा चेकिंग/...
15/10/2022

*थाना मिर्जापुर पुलिस द्वारा 01 शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार.....*

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा नशा चेकिंग/वांछित अभि) की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सर्किल बेहट के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक हृदय नारायण सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित थाना मिर्जापुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान थाना मिर्जापुर क्षेत्र से अभियुक्त राजवीर पुत्र जगदीश निवासी ग्राम महमूदपुर नंगली थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त राजवीर उपरोक्त के कब्जे से 12 बोतल देशी शराब रसीला माल्टा मार्का हरियाणा की बरामद हुई तथा उपरोक्त अभियुक्त विशेष पैरोल पर आया था जिसमें पुलिस अधीक्षक जिला कारागार सहारनपुर के पत्र सं0 व 184 / 2018 पैरोल दिनाकं 09.09.2022 में भी वांछित था अभियुक्त राजवीर उपरोक्त के विरुद्ध कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं जिसे आज जेल भेजा जा रहा है।

उत्तर प्रदेश लखनऊ लखनऊ कमिश्नरेट-कोतवाली दुबग्गा क्षेत्र में बेखौफ दबंगों का आतंक,बीती रात में प्रभारी रहे नदारद, कौन सु...
14/10/2022

उत्तर प्रदेश
लखनऊ

लखनऊ कमिश्नरेट-कोतवाली दुबग्गा क्षेत्र में बेखौफ दबंगों का आतंक,बीती रात में प्रभारी रहे नदारद, कौन सुनेगा फरियाद, बीती रात युवक को लाठी-डंडा-ईट पत्थरों से पीट-पीटकर किया लहूलुहान, परिजन बोले नही हो रही सुनवाई,

*लूट की 15 लाख रुपए की रकम के साथ अंतरप्रांतीय चार बदमाश गिरफ्तार**कौशाम्बी* 1 अक्टूबर की रात्रि कोखराज थाना क्षेत्र के ...
13/10/2022

*लूट की 15 लाख रुपए की रकम के साथ अंतरप्रांतीय चार बदमाश गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* 1 अक्टूबर की रात्रि कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढा में कार सवार गुजरात के व्यापारी के साथ लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर 15 लाख रुपए लूट की रकम के साथ चार अंतरप्रांतीय बदमाशों को लखनऊ से गिरफ्तार किया है घटना में शामिल दो अन्य अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए हैं जिनकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है अंतर प्रांतीय अपराधियों से पुलिस ने एक सफारी स्टॉर्म कार 30 अदद सिम कार्ड फर्जी दस्तावेज आधार कार्ड डीएल आदि सामग्री बरामद की है।

घटनाक्रम के मुताबिक गुजरात प्रांत के पाटन जनपद के सातनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पर गांव निवासी अजीत उर्फ पिंटू सिंह पुत्र लाखू जी अपने साझीदार अल्पेश गिरी पुत्र भोला गिरी निवासी डाबला थाना बसाई महेसाना गुजरात के साथ जा रहे थे ब्यापारियों की कार को ओवरटेक कर कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढा के पास कार सवार बदमाशों ने लूटपाट की थी जिस के संबंध में अजीत द्वारा कोखराज थाने में सूचना दी गई थी जिस पर पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था वादी मुकदमा ने लूटे गए रुपए के बारे में बाद में जानकारी देने की बात कही थी व्यापारी आलू और अनाज का व्यापार करते हैं उनका कहना था कि वह अपने साझेदारों से जानकारी एकत्रित कर लूट की पूरी रकम की जानकारी बाद में बताएंगे

गुजरात के व्यापारी से लूट की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे थे और लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए अनावरण करने का निर्देश दिया था पुलिस महानिदेशक लखनऊ के निर्देश में अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परीक्षेत्र लूट कांड के खुलासे का पर्यवेक्षण कर रहे थे घटना के खुलासे के लिए 5 पुलिस टीमों का गठन कर लूट के खुलासे का निर्देश दिया गया था घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस एवं अन्य वैज्ञानिक साक्ष्य को एकत्रित करने के लिए फॉरेंसिक टीम को पुलिस अधीक्षक ने लगाया था जिस पर पुलिस टीम सक्रिय हुई और तमाम साक्ष्य एकत्रित किया साक्ष्य के आधार पर 13 अक्टूबर को लखनऊ के अलग-अलग स्थानों से घटना से संबंधित चार अंतर प्रांतीय अपराधियों की पुलिस ने गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपियों में अंकित पुत्र अमरनाथ गुप्ता निवासी शिवपुरम राजाजीपुरम थाना पारा लखनऊ को राजाजीपुरम लखनऊ से अनूप शुक्ला पुत्र सुमोध शुक्ला निवासी थाना धनगांव सीतापुर को अलीगंज लखनऊ से आदित्य वर्मा पुत्र परमानंद निवासी पारा थाना जनपद लखनऊ को राजाजीपुरम लखनऊ से और उदय प्रताप पुत्र सोने लाल निवासी देवपुर थाना पारा जनपद लखनऊ को आगरा एक्सप्रेस वे तिकोनिया मोड़ लखनऊ से पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है

पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि दो ढाई महीने पहले से घटना की योजना बनाना अपराधियों ने शुरू कर दिया था और इसी क्रम में दोनों प्रयागराज में कई बार मिले उज्जैन महाकाल के मंदिर में भी योजना बनाने हेतु अपराधी मिले पुलिस टीम ने चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के बाद लिखा पढ़ी कर न्यायालय में पेश कर दिया है जिन दो अपराधियों के नाम प्रकाश में आए हैं पुलिस उनके बारे में जानकारी इकट्ठा कर उनकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास में लगी है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शीघ्र ही उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

12/10/2022
उन्नावभारी बारिश के कारण फिर गिरा कच्चा मकानघर मे मौजूद महिला और उसका बेटा दबामोहल्लेवालों ने रेस्क्यू कर दोनों को निकाल...
09/10/2022

उन्नाव

भारी बारिश के कारण फिर गिरा कच्चा मकान

घर मे मौजूद महिला और उसका बेटा दबा

मोहल्लेवालों ने रेस्क्यू कर दोनों को निकाला बाहर

बाहर निकाले जाने तक महिला की दबकर हुई मौत

बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बीघापुर के कटरा दीवान खेड़ा गांव की घटना।

रांची:- भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हरायाभारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाब...
09/10/2022

रांची:- भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत ने सात विकेट से जीत लिया है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और भारत के सामने 279 रन का लक्ष्य रखा और भारत ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 278 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने तीन विकेट खोकर 25 गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 11 अक्तूबर को दिल्ली में होगा✍️

बारिश से आफत: UP के कई जिलों में अगले 2 दिनों के लिए स्कूल बंद, कुछ दिन और बरसेंगे बदराबीते कई दिन से लगातार हो रही बारि...
09/10/2022

बारिश से आफत: UP के कई जिलों में अगले 2 दिनों के लिए स्कूल बंद, कुछ दिन और बरसेंगे बदरा
बीते कई दिन से लगातार हो रही बारिश ने एक तरफ जहां बड़ों के लिए परेशानी खड़ी की है, तो वही स्कूली बच्चों के लिए जश्न का माहौल बना दिया है. बारिश के चलते उत्तर प्रदेश (UP) के कई जिलों में अगले 2 दिनों के लिए स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है. भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. शहरों में जगह-जगह जलभराव हो गया है. कई जगह ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि लोगों के घर में पानी घुस गया है.मौसम विभाग (W) के अनुसार यूपी में अभी अगले 1 से 2 दिन तक भारी बारिश होने की संभावना है. इसे देखते हुए कई जिलों के जिला अधिकारियों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देकर स्कूलों की छुट्टी घोषित करने के निर्देश दिए हैं.आगरा, लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, हाथरस, अलीगढ़, बुलंदशहर में जिलाधिकारी ने स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. इसके साथ ही कुछ और जिलों में भी देर रात तक स्कूल बंद रखने के आदेश जारी हो सकते हैं ऐसे में, कल सुबह अपने बच्चों को स्कूल भेजने से पहले एक बार कन्फर्म जरूर कर लें✍️

इटावा- आकाशीय बिजली गिरने से बुजुर्ग महिला की हुई दर्दनाक मौत,जसवंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैनपुर नागर गांव की घटनाआ...
09/10/2022

इटावा- आकाशीय बिजली गिरने से बुजुर्ग महिला की हुई दर्दनाक मौत,

जसवंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैनपुर नागर गांव की घटना

आकाशीय बिजली गिरने से 70 वर्षीय बुजुर्ग मुला देवी मौक़े पर हुई मौत

पुलिस टीम मौके पर पहुंची

*राशन के घपले की 14 दिन बाद एफआईआर, अब गिरफ्तारी कब* - प्रशासनिक जांच में मिला है कुंतलों राशन का गबन-डीएम-एसडीएम के आदे...
09/10/2022

*राशन के घपले की 14 दिन बाद एफआईआर, अब गिरफ्तारी कब*

- प्रशासनिक जांच में मिला है कुंतलों राशन का गबन

-डीएम-एसडीएम के आदेश के बावजूद कार्रवाई में हीलाहवाली

टड़ियावां : मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार को लेकर सख्त हैं। उन्होंने ऐसे अपराधियों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बावजूद, जिले में भ्रष्टाचारी बेखौफ हैं। कारण, सिस्टम में पैठ बनाए ऐसे लोगों पर कार्रवाई में हीलाहवाली है। स्थिति यह है प्रशासनिक जांच में कुंतलों राशन गबन का खुलासा हुआ। वहीं डीएम-एसडीएम के आदेश पर 14 दिन बाद आधी रात को थाने में एफआईआर दर्ज हो सकी। ऐसे में सवाल उठता है गरीबों का राशन हड़पने वाले कोटेदार की गिरफ्तारी पुलिस कब कर पायेगी।

दरअसल, मामला ब्लाक टडियावा के ग्राम बहोरवा का है। यहाँ लंबे दिनों से राशन वितरण में घपला चल रहा था। कोटेदार और राशन माफियाओं की मिलीभगत से गरीबों का राशन खुलेआम डकारा जा रहा था। दबंगई का आलम यह था, ग्रामीणों से मशीन पर अंगूठा लगवाने के बावजूद राशन नहीं दिया जा रहा था। ऐसे में गरीबों को सरकार द्वारा राशन भेजने के बावजूद निवाला नसीब नहीं हो रहा था। लिहाजा, एकजुट ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय से लेकर एसडीएम कार्यालय तक प्रदर्शन किया। साथ ही सितम्बर में लिखित शिकायत कर बहोरवा गाँव मे राशन वितरण प्रणाली में धांधली का आरोप लगाया। इसके बाद एसडीएम स्वाति शुक्ला ने जांच के आदेश दिए। मौके पर पहुंची टीम ने गांव में निरीक्षण किया। यहां तमाम ग्रामीणों के कलम बंद बयान लिए गए। राशन कार्ड की जांच की गई। साथ ही कोटेदार के स्टॉक की भी पड़ताल की गई ।मशीन की भी जांच की गई। जांच टीम ने राशन वितरण में बड़ा भ्रष्टाचार पाया। राशन के साथ-साथ रिफाइन, नमक समेत अन्य खाद्य सामग्री का बड़ा गबन मिला। इसके बाद टीम ने जांच रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी । एसडीएम सदर स्वाति शुक्ला ने डीएम की अनुशंसा पर मामले की एफआईआर करने का आदेश दिया। 26 सितंबर को एसडीएम स्वाति शुक्ला ने थाना टडियावा को संबंधित प्रकरण पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया । इसके बावजूद 14 दिन तक थाने में आदेश डंप रहा। ऐसे में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से शिकायत का दावा किया। मामले का संज्ञान आला अफसरों को हुआ तो शनिवार रात 1:13 पर एफआईआर दर्ज की गई। वहीं इस ढुलमुल रवैया को लेकर अब गिरफ्तारी को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

- *राशन भी नहीं किया हैंडओवर, गरीबों को भोजन का संकट*

बहोरवा गांव में राशन वितरण प्रणाली ठप है। क्योंकि एसडीएम के आदेश में संबंधित कोटेदार पर कार्रवाई कर दूसरे कोटेदार को राशन हैंड ओवर करने का आदेश दिया गया था लेकिन अभी तक राशन हैंड ओवर नहीं हुआ। इसका कारण, कोटेदार और विभागीय स्टाफ की सठगांठ होना है। चर्चा है कानूनी दाव पेंच के जरिये घपला करने वाले कोटेदार को दोबारा राहत देने का षडयंत्र चल रहा है।इसके चलते ग्रामीणों को राशन नहीं मिल पाया है। तमाम ग्रामीणों के घर में खाद्यान्न संकट छाया हुआ है। वह भोजन को लेकर मोहताज है।

- *दोबारा दर्ज हुई राशन गबन की रिपोर्ट, कार्रवाई न होने से हौसले बुलंद*

बहोरवा गांव के कोटेदार पर राशन गबन का यह दूसरी बार मामला सामने आया है। इससे पहले भी राशन गवन की एफ आई आर दर्ज हो चुकी है। लेकिन सख्त कार्रवाई ना होने से कोटेदार के हौसले बुलंद हैं। वहीं ग्रामीण राशन को लेकर दर-दर भटकने को मजबूर है।

योगी सरकार का बेसिक शिक्षा विभाग को लेकर नया शासनादेश जारी...सरकारी विद्यालयों को गोद लेंगे प्राइवेट विद्यालयउत्तर प्रदे...
08/10/2022

योगी सरकार का बेसिक शिक्षा विभाग को लेकर नया शासनादेश जारी...
सरकारी विद्यालयों को गोद लेंगे प्राइवेट विद्यालय
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के निजी विश्वविद्यालय /कालेज/स्कूल सभी को अपने आसपास (5 से 8 किलोमीटर की दूरी पर) स्थित प्राइमरी व जूनियर स्कूलों को गोद लेने का आदेश जारी किया.....
क्या अब बेसिक शिक्षा विभाग भी होगा प्राइवेट.

बिजनौरपुलिस अभिरक्षा से फरार ईनामी कुख्यात बदमाश आदित्य की तलाश में कई टीमें हुए फेल।आदित्य राणा बदमाश 23 अगस्त को पुलिस...
08/10/2022

बिजनौर

पुलिस अभिरक्षा से फरार ईनामी कुख्यात बदमाश आदित्य की तलाश में कई टीमें हुए फेल।

आदित्य राणा बदमाश 23 अगस्त को पुलिस को चकमा देकर शाहजहाँपुर ढ़ाबे से हुआ था फरार।

फरार आदित्य को एक महीने से ज़्यादा बीत जाने के बाद पुलिस व कई खुफिया तंत्र के हाथ खाली।

ढाई लाख का ईनामी बदमाश आदित्य के खिलाफ 43 केस है दर्ज।

थाना स्योहारा के राना नंगला का रहने वाला है आदित्य बदमाश।

Address

Bavan Chungi Bavan Road Hardoi
Hardoi
241001

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+919935684535

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Janta Ki Awaaz India News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Janta Ki Awaaz India News:

Share