15/08/2025
तिरंगे की छांव में शिक्षा का दीप जलाएं,
ज्ञान के मार्ग पर सबको आगे बढ़ाएं,
हर सपने को सच करने का अरमान है,
SK Sir by Suraj – भारत का गर्व और सम्मान है। 🇮🇳📚✨
न ज़ुबान से, न निगाहों से, न दिल से,
न जज़्बात से, न लफ़्ज़ों से, न हालात से,
हम वतन की महक को महकाते रहेंगे,
हर सांस में तिरंगे को लहराते रहेंगे। 🇮🇳
🌸 Happy Independence Day 🌸
चलो फिर से आज वो नज़ारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में जो जज़्बा था, वो याद कर लें,
कुर्बान हुए जिनके लिए, वो आज़ादी ही तो है,
चलो मिलकर तिरंगे को सलाम कर लें। 🇮🇳
🌟 Happy Independence Day 🌟
ज्ञान की ज्योति जलाना हमारा काम है,
विद्या के मंदिर में बढ़ाना नाम है,
हर छात्र की सफलता हमारी पहचान है,
SK Sir by Suraj – शिक्षा का सम्मान है। 📚✨
सपनों को पंख और शिक्षा का प्रकाश,
तिरंगे की शान में बढ़ाएं विश्वास,
हर दिल में देशभक्ति का संचार है,
SK Sir by Suraj – ज्ञान और सम्मान का आधार है। 🇮🇳📖✨
तिरंगे की आन में शिक्षा का दीप जलाएं,
ज्ञान की राह पर हर दिल को ले जाएं,
मेहनत और लगन हमारी पहचान है,
Er Suraj Rajput 👑 – भारत का गर्व और सम्मान है। 🇮🇳✨📚
शिक्षा का दीपक जलाकर अंधेरों को मिटाते हैं,
तिरंगे की शान में हर कदम बढ़ाते हैं,
मेहनत, ज्ञान और देशभक्ति ही हमारी ताकत है,
Er Suraj Rajput 👑 – भारत की शिक्षा का उजाला और हिम्मत है। 🇮🇳📚✨
यह रही Er Suraj Rajput 👑 के लिए तिरंगे के साथ एक
देशभक्ति दिल में, शिक्षा हाथ में,
तिरंगे की महक है हर बात में,
विद्या से रोशन हर एक घर-आंगन,
Er Suraj Rajput 👑 – भारत का गौरव, हर छात्र का संगम। 🇮🇳📚✨
Bharat mata ki Jay Ho 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
Jay Bharat Mata ki 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
Jay Jawan Jay Kisan 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
Hindustan jindabad 🇮🇳🇮🇳🇮🇳