
01/01/2024
*Happy new year 2024 dear all friends and family 😇😇🙏🙏*
*वर्ष 2023 में जाने/ अंजाने मन से, कर्म से या वचन से यदि मुझसे कोई भूल हुई है जिससे आपको कोई कष्ट पहुँचा है या आपका मन व्यथित हुआ है तो क्षमा याचना के साथ आपको नूतन वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएँ l वर्ष 2024 आपके व आपके प्रियजनों के जीवन में सुख समृद्धि दायक तथा सभी मनोकामनाएँ पूर्ण करने वाला हो व ईश्वर की कृपा आप सभी पर बनी रहे ऐसी मेरी मंगल कामना है l 🙏🙏💐💐💐💐*
*आपका अपना*
*पत्रकार रितेश पासी*