स्वरागिनी न्यूज उ. प्र.

  • Home
  • India
  • Hardoi
  • स्वरागिनी न्यूज उ. प्र.

स्वरागिनी न्यूज उ. प्र. स्वरागिनी न्यूज देश का लोकप्रिय समाचार पत्र व न्यूज पोर्टल है, लेटेस्ट अपडेट्स व खबरों के लिए अभी Follow करें�

(2)

21 की उम्र में बनीं अफसर, पहली ही पोस्टिंग में घूस लेते गिरफ्तार! #झारखंड में महज 21 वर्ष की उम्र में जेपीएससी एग्जाम क्...
14/10/2025

21 की उम्र में बनीं अफसर, पहली ही पोस्टिंग में घूस लेते गिरफ्तार!

#झारखंड में महज 21 वर्ष की उम्र में जेपीएससी एग्जाम क्लियर कर अधिकारी बनीं मिताली को उनकी पहली ही पोस्टिंग के दौरान 10,000 रुपये घूस लेते हुए एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है. जिस बेटी के जेपीएससी एग्जाम में 108 वी रैंक लाने पर परिवार खुशियों से फूला नहीं समा रहा था, वही परिवार बेटी के घूसकांड के बाद से अब मुंह छिपाए फिर रहा है. मिताली शर्मा हजारीबाग के बड़ा बाजार की रहने वाली हैं. ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद यूपीएससी की तैयारी में जुटी मिताली ने महज 21 वर्ष की उम्र में पहले ही अटेम्प्ट में जेपीएससी की परीक्षा पास कर ली थी.

मिताली शर्मा एक मध्यवर्गीय परिवार से आती हैं. उनके पिता का नाम मुकेश शर्मा है. मिताली शर्मा की पहली पोस्टिंग कोडरमा जिले में हुई थी. उन्हें यहां सहकारिता विभाग में बतौर सहायक निबंधक का पद मिला था. मिताली शर्मा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हजारीबाग की टीम ने 10,000 रुपए घूस लेते रंगेहाथ उनके कार्यालय से गिरफ्तार किया है.

कैसे एसीबी की गिरफ्त में आईं:

अफसर मिताली शर्मा के खिलाफ कोडरमा व्यापार मंडल सहयोग समिति के सदस्य रामेश्वर प्रसाद यादव ने एसीबी में शिकायत की थी. एसीबी की टीम उन्हें गिरफ्तार करने के बाद अपने साथ हजारीबाग ले गई है. रामेश्वर यादव के मुताबिक, 16 जून 2023 को सहकारिता विभाग की सहायक निबंधक मिताली शर्मा ने कोडरमा व्यापार मंडल का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्हें कुछ खामियां दिखी थीं. इसके बाद उन्होंने कोडरमा व्यापार मंडल सहयोग समिति लिमिटेड के सदस्यों को स्पष्टीकरण देने को लेकर कहा था।

20,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी:

रामेश्वर प्रसाद यादव का आरोप है कि मिताली शर्मा ने स्पष्टीकरण देने से बचाने के नाम पर 20,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी. हालांकि, मिताली अपनी पहली पोस्टिंग के दौरान भ्रष्टाचार की सीढ़ीयां चढ़ पातीं, इससे पहले ही रामेश्वर प्रसाद यादव ने पूरे मामले की शिकायत एसीबी के अफसरों से कर दी. 5 जुलाई 2023 को मिताली को घूस लेते रंगेहाथ एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया था. वहीं, साल 2021 में मिताली ने जेपीएससी एग्जाम क्वालिफाई किया था...

14/10/2025

गौकशी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे तो हाथ जोड़कर मांगने लगा माफी, पैर में गोली लगने के बस बोला गौतस्कर जावेद, दोबारा कभी ऐसा नहीं करूंगा..
वीडियो #मुजफ्फरनगर का है, यहां खाई खेड़ी के जंगलों में गाय काटने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक गौ तस्कर जावेद को टांग में मारी गोली, टांग में गोली लगने के बाद बोला अब ना करूंगा अपराध

बमों और मिसाइलों की बारिश से खंडहर हो चुके गाजा में फिर से उम्मीदों के फूल खिलने लगे हैं। दरअसल इजरायल और हमास में 2 साल...
11/10/2025

बमों और मिसाइलों की बारिश से खंडहर हो चुके गाजा में फिर से उम्मीदों के फूल खिलने लगे हैं। दरअसल इजरायल और हमास में 2 साल से चल रहे युद्ध में शुक्रवार दोपहर से संघर्ष विराम लागू होने के बाद शनिवार सुबह तक हजारों फिलिस्तीनी अपने घरों की ओर लौट चुके हैं। वहीं अन्य फिलिस्तीनी भी अपने खंडहर हो चुके घरों की ओर लौटने के लिए राहत शिविरों से प्रस्थान कर चुके हैं। देखिए तस्वीर

नोबेल शांति पुरस्कार का ऐलान, डोनाल्ड ट्रंप का सपना टूटा, वेनेजुएला की महिला ने मारी बाजी #नोबेल शांति पुरस्कार 2025 मार...
10/10/2025

नोबेल शांति पुरस्कार का ऐलान, डोनाल्ड ट्रंप का सपना टूटा, वेनेजुएला की महिला ने मारी बाजी

#नोबेल शांति पुरस्कार 2025 मारिया कोरीना मचाडो को वेनेजुएला में लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने और तानाशाही के खिलाफ शांतिपूर्ण संघर्ष के लिए दिया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जिन्होंने कई युद्ध रुकवाने का दावा करते हुए पुरस्कार की दावेदारी की थी, इस दौड़ से बाहर हो गए हैं, जबकि उन्हें 8 देशों ने नामांकित किया था...

10/10/2025

#पाकिस्तान ने #अफ़ग़ानिस्तान के अंदर एयर स्ट्राइक किया
पाकिस्तान का दावा है कि आतंकी संगठन पर यह हमला था
तालिबान के विदेश मंत्री आज भारत में हैं, इस हमले के बाद क्षेत्रीय तनाव बढ़ सकता है....

09/10/2025

#अयोध्या #राममंदिर से करीब 25 किमी दूर पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम धमाके के बाद एक मकान पूरी तरह ढह गया। धमाके की गूंज एक किमी दूर तक सुनाई दी। मलबा 500 मीटर दूर तक बिखर गया। मकान के मलबे में दबकर पिता, दो बेटे, एक बेटी और साली की मौत हो गई। पिता के चीथड़े उड़ गए थे। वहीं पत्नी लापता है। घटनास्थल पर राहत कार्य जारी है।

 #फर्रुखाबाद में प्राइवेट जेट दुर्घटनाग्रस्तरनवे पर उड़ान भरते समय अनियंत्रित हुआ रनवे से उतर झाड़ियों में घुसा प्राइवेट ज...
09/10/2025

#फर्रुखाबाद में प्राइवेट जेट दुर्घटनाग्रस्त

रनवे पर उड़ान भरते समय अनियंत्रित हुआ

रनवे से उतर झाड़ियों में घुसा प्राइवेट जेट

बाल-बाल बचे सभी यात्री समेत दो पायलट

एसडीएम समेत कई अधिकारी पहुंचे मौके पर

बियर फैक्ट्री के एमडी का था प्राइवेट जेट

बियर फैक्ट्री के एमडी आए थे निरीक्षण करने

औद्योगिक क्षेत्र में निर्माणाधीन कंपनी का जायजा

कोतवाली #मोहम्दाबाद क्षेत्र हवाई पट्टी का मामला

08/10/2025

#कानपुर में स्कूटर में हुआ धमाका,
मौके पर पुलिस के आला अधिकारी मौजूद...

08/10/2025

#रामपुर में आजम खान से मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान

मैं आदरणीय आज़म खान साहब जी से आज मिलने उनके घर आया हूं और उनका स्वास्थ्य और हालचाल लेने पहुंचा हूं- अखिलेश

आदरणीय आज़म खान साहब जी हमारी पार्टी के दरख़्त हैं- अखिलेश

इतनी गहरी जड़ें और उनका साया हमेशा हम लोगों के साथ रहा है- अखिलेश

मैंने आपसे कहा कि पुराने लोग, पुराने समाजवादी जो नेताजी के साथ रहे उनकी बात ही अलग होती है- अखिलेश

2027 में हमारी सरकार बनने जा रही है और पीडीए की आवाज़ बुलंद होगी- अखिलेश

भाजपा सरकार ने आदरणीय आज़म खान जी और उनके परिवार पर झूठे मुकदमे लगाए- अखिलेश।

 #जम्मू श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने आज  रात बताया कि तीन दिन बंद रहने के बाद यात्रा आज 8 अक्टूबर सुबह 6 बजे से...
08/10/2025

#जम्मू श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने आज रात बताया कि तीन दिन बंद रहने के बाद यात्रा आज 8 अक्टूबर सुबह 6 बजे से फिर शुरू होगी। श्राइन बोर्ड ने अपने आधिकारिक X पर कहा कि सभी यात्रा पंजीकरण काउंटर आज बुधवार सुबह 6 बजे से खुलेंगे। भक्तों से कहा गया है कि वे यात्रा से जुड़ी जानकारी के लिए हमेशा आधिकारिक माध्यमों से अपडेट लेते रहें।

07/10/2025

CJI को जूता दिखाने वाले वकील ने ऐसा क्यों किया, उनके दिमाग में क्या चल रहा था... सुनिए उनकी ही जुबानी...

सोने-चांदी की चमक आसमां तक पहुंची #मुंबई: ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, सोमवार को 24 कैरेट सोने की कीमत में 9,700 ...
07/10/2025

सोने-चांदी की चमक आसमां तक पहुंची

#मुंबई: ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, सोमवार को 24 कैरेट सोने की कीमत में 9,700 रुपए की वृद्धि रही और यह 1,30,300 रुपए प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर पर पहुंच गया।
इसी तरह, चांदी की कीमत भी 7,400 रुपए बढ़कर 1,57,400 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के नए उच्च स्तर पर पहुंच गई। 22 कैरेट गोल्ड की क़ीमत 01 लाख 13 हज़ार रूपये प्रति 10 ग्राम। 18 कैरेट गोल्ड की क़ीमत 93 हज़ार रूपये प्रति 10 ग्राम।

Address

Railway Ganj
Hardoi
241001

Telephone

+919838561160

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when स्वरागिनी न्यूज उ. प्र. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to स्वरागिनी न्यूज उ. प्र.:

Share