INA Hardoi News

INA Hardoi News ina Hardoi News के इस फेसबुक पेज में मिलेगा हरदोई सी जुड़ी सभी छोटी बड़ी खबरे सबसे पहले.

16/03/2024

नवनिर्वाचित अधिवक्ताओं को सम्मानित करेगी क्षत्रिय महासभा हरदोई
#हरदोई। 31मार्च को होली मिलन कार्यक्रम में सम्मानित किए जायेंगें, स्वजातीय अधिवक्ता

क्षत्रिय महासभा हरदोई 31 मार्च को नव निर्वाचित स्वजातीय अधिवक्ताओं को सम्मानित करेगी।इसी दिन महासभा द्धारा होली मिलन कार्यक्रम भी होगा है।
ये जानकारी महासभा के उपाध्यक्ष शिवशरण सिंह ने महासभा की मासिक बैठक में पदाधिकारियों को दी।उन्होंने बताया की इस होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन 31मार्च को क्षत्रिय भवन में सुबह 11बजे से होगा।कार्यक्रम में विभिन्न पदों पर चयनित हुए क्षत्रिय युवाओं व जनपद में हाल ही में संपन्न हुए अधिवक्ता चुनाव में जीत दर्ज करने वाले सभी स्वजातीय बंधुओं को सम्मानित करेगी। उन्होंने बताया की महासभा निरंतर समाज और देश हित के लिए लोगों को जोड़ने का कार्य कर रही है।महासभा हर पीड़ित व्यक्ति के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा की संगठन में रहकर ही समाज को नई दिशा दी जा सकती है।इसके लिए युवा आगे आएं और हम सब के साथ जुड़कर नई ताकत बनें।इस मौके पर प्रमुख रूप से महामंत्री राजेश सिंह युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह विपिन सिंह उपाध्यक्ष कार्यालय प्रभारी बीएस चौहान नीरज सिंह बम्टापुर पवन सिंह सुनील सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
#आईएनएन्यूजन्यूज #हरदोई #

 #रैली निकाल कर मतदाताओं को किया जागरूक #हरदोई।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरसा के सौजन्य से शनिवार को मतदाता जागरूकता र...
16/03/2024

#रैली निकाल कर मतदाताओं को किया जागरूक

#हरदोई।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरसा के सौजन्य से शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।जिसमें स्वास्थ्य कर्मीओं और आशा बहुओं के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
मतदाता जागरूकता रैली की अगुवाई करते हुए सीएससी अधीक्षक डाक्टर सागर चौधरी ने बताया की वोट से बढ़कर कुछ नहीं।और सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए।लोकतंत्र में मतदाता को अपने मतदान की शक्ति को समझा चाहिए।

उन्होंने बताया की मतदान जागरूकता के लिए ही, शनिवार को स्वास्थ्य कर्मीओं और आशा बहुओं के माध्यम से जागरूकता रैली का आयोजन हुआ जिसमें सुरसा जगतपुरवा सहित आस पड़ोस के गांव में शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया गया।इसी तरह सीएचसी के अंतर्गत सभी गांवों में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा।इस मौके पर डाक्टर दिनेश यादव व फार्मासिस्ट के साथ ही क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
#आईएनएन्यूजन्यूज

07/03/2024

#पीले_गमझे_का_पावर.......
ये है​ पावर और जा के बता देना की मंत्री जी ने भेजा है।
किसी थाने पर जाओ सफेद गमछा नही एक 20 25 रू का पीला गमछा लगा कर जाओ थाने पर
जब आप थाने पर जाओगे तो तेरी शक्ल में ओपी राजभर दरोगा जी को नजर आयेंगे।
ये है पावर और जा के बता देना की मंत्री जी ने भेजा है
दरोगा जी को पावर नही है की मंत्री जी से पूछे की भेजा है या नही एसपी को भी पावर नही है।डीएम को भी पावर नही है।आज जिस मुकाम पर खड़े है डीजी को भी पावर नही है की हमसे पूछे की मंत्री जी भेजे है क्या??
​ #वायरल​ ​ ​ ​ ​ #ओमप्रकाश #राजभर
​ #आईएनएन्यूजन्यूज

नेहरू युवा केंद्र हरदोई द्वारा बावन और संडीला में कराया गया मतदाता जागरूकता आधारित रैली का आयोजन*  .नेहरू युवा केंद्र ,ह...
04/03/2024

नेहरू युवा केंद्र हरदोई द्वारा बावन और संडीला में कराया गया मतदाता जागरूकता आधारित रैली का आयोजन*

.नेहरू युवा केंद्र ,हरदोई द्वारा ब्लाक बावन और संडीला में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन कराया गया।रैली के प्रतिभागियों को कैप वितरण कर मतदाता शपथ उपरांत रैली का शुभारंभ स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों से हरी झंडी दिखाकर कराया गया। रैली में युवा मंडल सदस्यों के साथ छात्र छात्राओं ने भाग लिया। रैली के प्रतिभागियों ने

"चुनाव का पर्व, देश का गर्व,
पहले मतदान फिर जलपान जैसा"

नारे लगाकर आम जनमानस को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। बावन में कार्यक्रम के संयोजक राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रखर अग्निहोत्री द्वारा रैली के दौरान घर घर जाकर मतदान देने के लिए जागरूक करने के साथ साथ प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया।संडीला में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक श्याम सुंदर त्रिपाठी द्वारा युवा मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह सिकरवार के साथ साथ करन सिंह, विनोद सभी के सहयोग से कार्यक्रम कराया गया ।
#आईएनएहिंदीन्यूज

https://inanews.org/hardoi-news-sp-inspected-temples-and-mosques/
27/11/2023

https://inanews.org/hardoi-news-sp-inspected-temples-and-mosques/

पिहानीहरदोई।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर और मस्जिदों में तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकरों के प्रति स.....

हरदोई न्यूज़: शासन-प्रशासन की हिदायत के बाद भी किसान जला रहे पराली।--------हरदोई। शासन-प्रशासन की सख्त हिदायतों के बावजूद...
27/11/2023

हरदोई न्यूज़: शासन-प्रशासन की हिदायत के बाद भी किसान जला रहे पराली।
--------
हरदोई। शासन-प्रशासन की सख्त हिदायतों के बावजूद खेतों में पराली जलाने का मामले थमते नजर नहीं आ रहा है। जागरूकता कार्यक्रमों में बताई गई बातों को दरकिनार कर तमाम किसान आज भी खेतों में ही पराली जला रहे हैं।

हरदोई। शासन-प्रशासन की सख्त हिदायतों के बावजूद खेतों में पराली जलाने का मामले थमते नजर नहीं आ रहा है। जागरूकता कार...

Address

Lucknow Chungi, Hardoi
Hardoi
241001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when INA Hardoi News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to INA Hardoi News:

Share