16/03/2024
नवनिर्वाचित अधिवक्ताओं को सम्मानित करेगी क्षत्रिय महासभा हरदोई
#हरदोई। 31मार्च को होली मिलन कार्यक्रम में सम्मानित किए जायेंगें, स्वजातीय अधिवक्ता
क्षत्रिय महासभा हरदोई 31 मार्च को नव निर्वाचित स्वजातीय अधिवक्ताओं को सम्मानित करेगी।इसी दिन महासभा द्धारा होली मिलन कार्यक्रम भी होगा है।
ये जानकारी महासभा के उपाध्यक्ष शिवशरण सिंह ने महासभा की मासिक बैठक में पदाधिकारियों को दी।उन्होंने बताया की इस होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन 31मार्च को क्षत्रिय भवन में सुबह 11बजे से होगा।कार्यक्रम में विभिन्न पदों पर चयनित हुए क्षत्रिय युवाओं व जनपद में हाल ही में संपन्न हुए अधिवक्ता चुनाव में जीत दर्ज करने वाले सभी स्वजातीय बंधुओं को सम्मानित करेगी। उन्होंने बताया की महासभा निरंतर समाज और देश हित के लिए लोगों को जोड़ने का कार्य कर रही है।महासभा हर पीड़ित व्यक्ति के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा की संगठन में रहकर ही समाज को नई दिशा दी जा सकती है।इसके लिए युवा आगे आएं और हम सब के साथ जुड़कर नई ताकत बनें।इस मौके पर प्रमुख रूप से महामंत्री राजेश सिंह युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह विपिन सिंह उपाध्यक्ष कार्यालय प्रभारी बीएस चौहान नीरज सिंह बम्टापुर पवन सिंह सुनील सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
#आईएनएन्यूजन्यूज #हरदोई #