18/05/2025
#हरदोई के #भरावन में #निपुण #विद्यालयों के लिए #सम्मान #समारोह के दौरान #खंड #शिक्षा #अधिकारी ने 83 #विद्यालयों के #प्रधानाध्यापक को दिए #निपुण #प्रशस्ति #पत्र
हरदोई के भरावन में निपुण विद्यालयों के लिए किया गया सम्मान समारोह का आयोजन, खंड शिक्षा अधिकारी ने 83 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को दिए निपुण प्रशस्ति पत्र
हरदोई के भरावन ब्लॉक सभागार में निपुण विद्यालयों के लिए निपुण सम्मान समारोह का आयोजित किया गया।
जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार त्रिपाठी जी ने 83 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए निपुण प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
निपुण विद्यालयों को मिला निपुण विद्यालय सम्मान
कार्यक्रम में ब्लॉक भरावन को निपुण विकास खंड के मानकों को प्राप्त करने में उत्कृष्ट योगदान हेतु ARP सचिन मिश्रा, रमेश चन्द्र, अचल वाजपेई एवं नोडल प्रभारी प्रकाश चंद्र ,नोडल प्रभारी फैजी अब्बास , आदित मिश्रा, सत्यपाल , अभय शुक्ला , गंगाराम संजय मिश्रा , शिव प्रसाद को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों, प्राथमिक विद्यालयों में बुनियादी साक्षरता के तहत कई प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं। हमारा आंगन हमारे बच्चे अभियान से प्री-प्राइमरी की पढ़ाई को बढ़ावा मिल रहा है। अगर हम कोई भी काम मनोयोग से करें तो सफलता अवश्य मिलती है।
इसी सफलता के कारण जनपद में हमारा विकासखंड भरावन निपुण में प्रथम स्थान प्राप्त किया है खंड शिक्षा अधिकारी ने विकासखंड भरावन के सभी शिक्षकों को बधाई एव शुभकमनाएं दी हैं।
उन्होंने बच्चों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा से जोड़ने में सभी जिम्मेदारों को अपनी सक्रिय भूमिका निभाने पर बल दिया।
कार्यक्रम कौशलेंद्र प्रताप सिंह कार्यालय सहायक अनुराग कुमार,पुष्पेन्द्र कुमार सिंह संकुल शिक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह चेतराम , डॉक्टर आरिफ ,जितेंद्र वर्मा, लवलेश तिवारी ,राधेश्याम , शिव प्रसाद दीक्षित , हरिशंकर ,निशि रस्तोगी,नीलिमा सिंह एवं न्याय पंचायत के विभिन्न स्कूलों के अध्यापक /अध्यापिकाये .सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम में समस्त कार्यालय सहायकों को भी सम्मानित किया गया।