02/05/2025
सीतापुर आज दिनांक 30 अप्रैल 2025 पावन पर्व अक्षय तृतीया भगवान परशुराम प्रकटोत्सव के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा व सर्व समाज संगम सभा S4 के द्वारा सीतापुर में भगवान परशुराम चौक पर स्थित भगवान परशुराम मंदिर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, सर्वप्रथम परशुराम भक्तों के द्वारा सुबह 9 बजे मंदिर में एकत्र होकर भगवान का पूजन अर्चन किया गया फिर भगवान से आशीर्वाद लेकर सब भक्तों द्वारा परशुराम चौक से तरण ताल होते हुए जीआईसी, जीआईसी से लालबाग, लालबाग से आंख अस्पताल होते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो वापस परशुराम चौक पर समाप्त हुई, शोभा यात्रा में सबसे पहले परशुराम भक्त पैदल ही चलकर जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे उसके पीछे दो पहिया वाहन और फिर चार पहिया वाहन शामिल रहे हजारों की संख्या में भक्तों के द्वारा जय भगवान परशुराम जी के नारे लगाए गए और पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया, डी0जे0 और भागड़े की धुन पर परशुराम भक्त नारे लगाते हुए भगवान का जय उदघोष कर रहे थे, सबसे पहले हवन पूजन किया गया उसके पश्चात शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए निकाली गई फिर आये हुए अतिथियों और समाज सेवीयों का सम्मान किया गया, उसके बाद विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जो शाम तक चलता रहा और परशुराम भक्त परशुराम चौक पर भक्ति में लीन रहे, इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजेश शुक्ला भाई साहब, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नेहा अवस्थी जी, दादा मुनीन्द्र अवस्थी जी, श्री नमींन्द्र अवस्थी जी,श्री राज अवस्थी जी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि खैराबाद श्री अभिषेक गुप्ता बबलू भाई साहब, तपो धाम योगी बड़ा आश्रम महंत श्री तेजनाथ जी, संपूर्ण नर्मदेश्वर परिवार, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री हरि नामबाबू मिश्रा जी, बार एसोसिएशन अध्यक्ष दादा श्री विजय अवस्थी जी, महासचिव दिनेश त्रिपाठी जी, एडवोकेट विमल मोहन मिश्रा जी, सपना त्रिपाठी जी, प्रमिला बंसल जी, एडवोकेट सविता जी, एडवोकेट शिवनाथ मिश्रा जी, एडवोकेट अम्बरीष शुक्ला जी, एडवोकेट आशुतोष शुक्ला जी, एडवोकेट सुरेश चंद्र पाण्डेय जी, अधिवक्ता मंजुल पाण्डेय जी, एडवोकेट बी0के0 पाण्डेय जी राम नरेश मिश्रा, एडवोकेट रत्नेश द्विवेदी जी, एडवोकेट दिनेश शुक्ला जी, पूर्व अध्यक्ष हरीश त्रिपाठी चाचा जी पूर्व अध्यक्ष आशीष मिश्रा जी,दादा श्री स्वामी दयाल मिश्रा जी, पूर्व अध्यक्ष भाजपा श्री अचिन मल्होत्रा जी समाज सेवी सागर गुप्ता जी, नगर अध्यक्ष 1 राजन गुप्ता जी, नगर अध्यक्ष 2 पंकज पाण्डेय प्रभात जी, करणी सेवा के ठाकुर मनोज सिंह, प्रधान समर सिंह राणा, अंबुज शुक्ला जी, सहज गुप्ता जी, मंडल अध्यक्ष रामकोट अमित दीक्षित जी, सोनू भैया, जिला पंचायत सदस्य मनोज तिवारी जी, दिवाकर प्रधान जी, हरिओम मिश्रा राजेंद्र जी, कन्हैया मिश्रा, समाजसेवी धर्मेंद्र शर्मा जी सुमित शर्मा जी परीक्षित त्रिपाठी जी कौस्तूभ त्रिपाठी जी, धर्मगुरु आशीष शास्त्री जी समाजसेवी अनुप खेतन जी महंत बड़ा बिहारी मंदिर श्री कृष्णाचारि जी सीतापुर के सम्मानित सभासदगणों की उपस्थिति प्रार्थना रही सभी अपने बंधुओं का श्री रामनामी पटा पहनाकर, भगवान परशुराम का स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया, सभी भक्तों ने प्रसाद के रूप में भंडारा ग्रहण किया, कार्यक्रम का सफल संचालन एडवोकेट श्री राम कुमार मिश्रा जी व एडवोकेट विनोद त्रिपाठी जी के द्वारा किया गया इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा व सर्व समाज संगम सभा S4 की संयुक्त टीम के अध्यक्ष सभासद श्री धीरज पाण्डेय जी, आलोक रस्तोगी जी, धीरेंद्र मिश्रा जी, अंशुल पाण्डेय जी, हर्षित त्रिपाठी जी, सनी पंडित जी, उत्सव तिवारी जी, अभय त्रिपाठी जी आकर्ष तिवारी जी, आदित्य शर्मा,वंश सक्सेना, रितेश दुबे,लकी शुक्ला,ललित मिश्रा,अनिरुद्ध शुक्ला, आनंद शुक्ला,अंकुर बाजपेई, अमित पाण्डेय, पार्थ तिवारी उपस्थित रहे
परशुराम शोभायात्रा हिंदू समाज की एकजुटता का संदेश -अभिषेक गुप्ता
नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता ने कहा कि विभिन्न समाज के हजारों लोग इस यात्रा में शामिल हुए है। सफल आयोजन के लिए भाई धीरज पांडेय जी व उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं यह सनातन हिंदू समाज की एकजुटता और अखंडता का संदेश देनी वाली यात्रा है। भगवान परशुराम सभी सनातनियों के आराध्य हैं।
रिपोर्ट मुख्य संपादक