HKF News

HKF News "Mr. Shravan Kumar "
EDITOR IN CHIEF
Contact No. :- +91- 6386616366, 9455914183

रिपोर्ट संजय मिश्रा ब्यूरो चीफ हरदोई पोर्टल पर लम्बित शिकायतों का निस्तारण गांवों में कैम्प लगाकर किया जायेगाः-डी0एम0हरद...
28/07/2025

रिपोर्ट संजय मिश्रा ब्यूरो चीफ हरदोई

पोर्टल पर लम्बित शिकायतों का निस्तारण गांवों में कैम्प लगाकर किया जायेगाः-डी0एम0

हरदोई।
जिलाधिकारी अनुनय झा ने अवगत कराया है कि जनपद की तहसील सदर के ग्राम बीकापुर सहोरिया बुजुर्ग, भड़ायल, बहर, बघौली, अनंग बेहटा, शाहाबाद के ग्राम परेली नरसियामऊ, रसूलपुर, तवक्कलपुर, सकरौली, आगमपुर, कोठिला सरैंया, सण्डीला के ग्राम हरैया कल्याणमल, कछौना महरी, बिलग्राम के ग्राम विलग्राम, कुरसठ, आदमपुर तथा तहसील सवायजपुर के ग्राम खसौरा घोड़ीधर तथा हरपालपुर की सर्वाधिक शिकायते पोर्टल पर पायी गयी है।
जिलाधिकारी ने कहा है कि इन ग्रामों में संबंधित नायब तहसीलदार व थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में 29 जुलाई से 01 अगस्त 2025 तक कैम्प लगाकर जनशिकयतों की सुनवाई की जायेगी और प्राप्त शिकायतों का मौके पर ही नियमानुसार निस्तारण किया जायेगा और कैम्प में क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, सहायक विकास अधिकारी पं0, सचिव, चकबन्दी अधिकारी, आवश्यक पुलिस बल मय महिला कान्सटेबिल तथा 01 बाबू एवं 01 कम्प्युटर आपरेटर लैपटाप सहित उपस्थित रहेगें और 02 अगस्त 2025 को गांव में टीमों द्वारा किये गये कार्यो की अधोहस्ताक्षरी द्वारा समीक्षा की जायेगी जिसमें सभी टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।

15/05/2025
सीतापुर आज दिनांक 30 अप्रैल 2025 पावन पर्व अक्षय तृतीया भगवान परशुराम प्रकटोत्सव के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महा...
02/05/2025

सीतापुर आज दिनांक 30 अप्रैल 2025 पावन पर्व अक्षय तृतीया भगवान परशुराम प्रकटोत्सव के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा व सर्व समाज संगम सभा S4 के द्वारा सीतापुर में भगवान परशुराम चौक पर स्थित भगवान परशुराम मंदिर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, सर्वप्रथम परशुराम भक्तों के द्वारा सुबह 9 बजे मंदिर में एकत्र होकर भगवान का पूजन अर्चन किया गया फिर भगवान से आशीर्वाद लेकर सब भक्तों द्वारा परशुराम चौक से तरण ताल होते हुए जीआईसी, जीआईसी से लालबाग, लालबाग से आंख अस्पताल होते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो वापस परशुराम चौक पर समाप्त हुई, शोभा यात्रा में सबसे पहले परशुराम भक्त पैदल ही चलकर जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे उसके पीछे दो पहिया वाहन और फिर चार पहिया वाहन शामिल रहे हजारों की संख्या में भक्तों के द्वारा जय भगवान परशुराम जी के नारे लगाए गए और पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया, डी0जे0 और भागड़े की धुन पर परशुराम भक्त नारे लगाते हुए भगवान का जय उदघोष कर रहे थे, सबसे पहले हवन पूजन किया गया उसके पश्चात शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए निकाली गई फिर आये हुए अतिथियों और समाज सेवीयों का सम्मान किया गया, उसके बाद विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जो शाम तक चलता रहा और परशुराम भक्त परशुराम चौक पर भक्ति में लीन रहे, इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजेश शुक्ला भाई साहब, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नेहा अवस्थी जी, दादा मुनीन्द्र अवस्थी जी, श्री नमींन्द्र अवस्थी जी,श्री राज अवस्थी जी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि खैराबाद श्री अभिषेक गुप्ता बबलू भाई साहब, तपो धाम योगी बड़ा आश्रम महंत श्री तेजनाथ जी, संपूर्ण नर्मदेश्वर परिवार, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री हरि नामबाबू मिश्रा जी, बार एसोसिएशन अध्यक्ष दादा श्री विजय अवस्थी जी, महासचिव दिनेश त्रिपाठी जी, एडवोकेट विमल मोहन मिश्रा जी, सपना त्रिपाठी जी, प्रमिला बंसल जी, एडवोकेट सविता जी, एडवोकेट शिवनाथ मिश्रा जी, एडवोकेट अम्बरीष शुक्ला जी, एडवोकेट आशुतोष शुक्ला जी, एडवोकेट सुरेश चंद्र पाण्डेय जी, अधिवक्ता मंजुल पाण्डेय जी, एडवोकेट बी0के0 पाण्डेय जी राम नरेश मिश्रा, एडवोकेट रत्नेश द्विवेदी जी, एडवोकेट दिनेश शुक्ला जी, पूर्व अध्यक्ष हरीश त्रिपाठी चाचा जी पूर्व अध्यक्ष आशीष मिश्रा जी,दादा श्री स्वामी दयाल मिश्रा जी, पूर्व अध्यक्ष भाजपा श्री अचिन मल्होत्रा जी समाज सेवी सागर गुप्ता जी, नगर अध्यक्ष 1 राजन गुप्ता जी, नगर अध्यक्ष 2 पंकज पाण्डेय प्रभात जी, करणी सेवा के ठाकुर मनोज सिंह, प्रधान समर सिंह राणा, अंबुज शुक्ला जी, सहज गुप्ता जी, मंडल अध्यक्ष रामकोट अमित दीक्षित जी, सोनू भैया, जिला पंचायत सदस्य मनोज तिवारी जी, दिवाकर प्रधान जी, हरिओम मिश्रा राजेंद्र जी, कन्हैया मिश्रा, समाजसेवी धर्मेंद्र शर्मा जी सुमित शर्मा जी परीक्षित त्रिपाठी जी कौस्तूभ त्रिपाठी जी, धर्मगुरु आशीष शास्त्री जी समाजसेवी अनुप खेतन जी महंत बड़ा बिहारी मंदिर श्री कृष्णाचारि जी सीतापुर के सम्मानित सभासदगणों की उपस्थिति प्रार्थना रही सभी अपने बंधुओं का श्री रामनामी पटा पहनाकर, भगवान परशुराम का स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया, सभी भक्तों ने प्रसाद के रूप में भंडारा ग्रहण किया, कार्यक्रम का सफल संचालन एडवोकेट श्री राम कुमार मिश्रा जी व एडवोकेट विनोद त्रिपाठी जी के द्वारा किया गया इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा व सर्व समाज संगम सभा S4 की संयुक्त टीम के अध्यक्ष सभासद श्री धीरज पाण्डेय जी, आलोक रस्तोगी जी, धीरेंद्र मिश्रा जी, अंशुल पाण्डेय जी, हर्षित त्रिपाठी जी, सनी पंडित जी, उत्सव तिवारी जी, अभय त्रिपाठी जी आकर्ष तिवारी जी, आदित्य शर्मा,वंश सक्सेना, रितेश दुबे,लकी शुक्ला,ललित मिश्रा,अनिरुद्ध शुक्ला, आनंद शुक्ला,अंकुर बाजपेई, अमित पाण्डेय, पार्थ तिवारी उपस्थित रहे

परशुराम शोभायात्रा हिंदू समाज की एकजुटता का संदेश -अभिषेक गुप्ता

नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता ने कहा कि विभिन्न समाज के हजारों लोग इस यात्रा में शामिल हुए है। सफल आयोजन के लिए भाई धीरज पांडेय जी व उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं यह सनातन हिंदू समाज की एकजुटता और अखंडता का संदेश देनी वाली यात्रा है। भगवान परशुराम सभी सनातनियों के आराध्य हैं।
रिपोर्ट मुख्य संपादक

जब तक महिमा का ज्ञान न हों तब तक श्रध्दा नहीं : अनूप ठाकुर महाराजलोनार /हरदोई। जिला हरदोई के  ग्राम लोनार में प्रारंभ हु...
01/04/2025

जब तक महिमा का ज्ञान न हों तब तक श्रध्दा नहीं : अनूप ठाकुर महाराज
लोनार /हरदोई।
जिला हरदोई के ग्राम लोनार में प्रारंभ हुई श्रीमद्भागवत के प्रथम दिवस में असलापुर धाम से पधारें सुप्रसिद्ध कथावाचक अनूप ठाकुर जी महाराज ने प्रथम दिवस की कथा को सुनाते हुए भागवत जी के महात्म्य का वर्णन किया! महाराज जी ने कहा कि जब तक हम सामने वाले व्यक्ति को जानते नहीं हैं तब हमारे ह्रदय में उसके प्रति श्रध्दा उत्पन्न नहीं होती हैं तो हम सब जाने की भागवत क्या हैं इसके सुनने से क्या होता हैं परिक्षित जी ने इसें क्यों सुना! भागवत भक्ति ज्ञान वैराग्य का मिश्रण हैं, भागवत कथा शक्ति देने वाली हैं भागवत की कथा मुक्ति को देने वाली है, भागवत की कथा भक्ति को देने वाली हैं!
प्रमाण देते हुए अनूप ठाकुर ने कहा कि जो ज्ञान वैराग्य कलयुग के प्रभाव से बूढ़े हों गये थे भागवत सुनने से शक्ति प्राप्त करके तरुण हुए, महान खल धुंधकारी जो प्रेत योनि में चला गया था भागवत जी को सुनने से मुक्ति प्राप्त हुई, परिक्षित जो को श्राप का भय था जो कि भागवत कथा सुनने से अभय हो गयें और भक्ति जागृत हो गयीं परिक्षित जी का भागवत कथा सुनने से उद्धार हुआ ये सप्ताहिक परिपाटी वहीं से चली आ रहीं हैं! आयोजक परिक्षित रानू सिंह सप्तनीक, रामबाबू पाठक, सत्येंद्र सिंह, संजीव कुमार सिंह डब्बू, उक्कू सिंह, राघवेन्द्र सिंह, आलोक सिंह ईनायतपुर,समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहें!
रिपोर्ट आदित्य कुमार सिंह।

01/04/2025

सेवा_सुरक्षा_सुशासन_उत्कर्ष_के_8_वर्ष अभियान के अंतर्गत आज बरसोईया शक्ति केन्द्र पर घर_घर_संपर्क कर डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां बताई गई
पाली /हरदोई
भाजपा मंडल महामंत्री सवायजपुर ठाकुर अभय सिंह पूर्व जिला मंत्री सक्रिय सदस्य भाजपा आलोक प्रताप सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा डॉक्टर विजेंद्र सिंह शक्ति केंद्र संयोजक छोटे भैया सिंह एवं पार्टी के बूथ अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं के साथ
सवायजपुर तहसील की बारसोईया ग्राम पंचायत में भाजपा सरकार के 8 वर्ष में होने वाले कार्यों के बारे में घर-घर जाकर जागरूकता फैलाई और भाजपा सरकार में हुए कार्यों की जनता अवगत कराया साथ ही साथ भाजपा सरकार में अच्छा सुशासन रहा माता बहनों को सुरक्षा प्रदान की गई गुंडे माफिया पर कार्रवाई हुई अराजकता फैलाने वाले खुद ही सुधर गए और विकास के बारे में विकलांग पेंशन वृद्धावस्था पेंशन प्रधानमंत्री आवास आदि बहुत कार्यों की जनता को जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर भाजपा के काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट संजय मिश्रा ब्यूरो चीफ हरदोई

उत्कर्ष के आठ वर्ष नामक पुस्तिका का किया गया विमोचनडबल इंजन सरकार में देश व प्रदेश का हुआ चहुमुखी विकासः- मा0 प्रभारी मं...
25/03/2025

उत्कर्ष के आठ वर्ष नामक पुस्तिका का किया गया विमोचन
डबल इंजन सरकार में देश व प्रदेश का हुआ चहुमुखी विकासः- मा0 प्रभारी मंत्री
प्रदेश व जनपद में हुआ तेजी से विकासः-जिलाध्यक्ष
हरदोई।
-आज उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन की नीतियों के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन माननीय प्रभारी मंत्री श्री असीम अरुण द्वारा किया गया। इसके उपरांत रसखान प्रेक्षागृह परिसर में आयोजित प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का माननीय प्रभारी मंत्री द्वारा अवलोकन किया गया। उन्होंने 10 दिव्यांग जनों को ट्राई साईकिल भेंट की। दिव्यांग जनों को मिष्ठान के साथ पानी की बोतल भी दी गयी। ट्राई साईकिल पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे। इसके बाद मुख्य अतिथि ने रसखान प्रेक्षागृह के द्वार के पास बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बनाई गयी रंगोली देखी व रंगोली की सुंदरता की सराहना की। रसखान प्रेक्षागृह में कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत माननीय मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। कार्यक्रमों की श्रृंखला में सबसे पहले सरस्वती वंदना से शुरुआत हुई। कार्यक्रमों में सांस्कृतिक कार्यक्रम विभिन्न विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गए। संस्कृति विभाग में पंजीकृत दो दलों ने भी प्रतिभाग किया। माननीय मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व टूल किट वितरित किये गये। माननीय मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि डबल इंजन की सरकार में देश व प्रदेश का चहुमुखी विकास हुआ है। प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर हुई है। किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर हुई। उद्योगों के अनुकूल माहौल बना है। एक्सप्रेस वे के मामले में प्रदेश पूरे देश में नम्बर एक है। एयरपोर्ट की संख्या के मामले में भी प्रदेश नम्बर एक बन गया है। विकास के प्रत्येक मानक पर प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। जीरो पावर्टी कार्यक्रम के माध्यम से सरकार अत्यधिक गरीब परिवारों को गरीबी से बाहर लाने का कार्य कर रही है। प्रदेश व जनपद में संरचनात्मक विकास हुआ है। कौशल विकास पर लगातार जोर दिया जा रहा है। जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अजीत सिंह बब्बन ने कहा कि प्रदेश व जनपद में तेजी से विकास हो रहा है, लोगों में खुशहाली बढ़ी है। कार्यक्रम के दौरान ’’उत्कर्ष के आठ वर्ष’’ नामक पुस्तिका का विमोचन मा0 मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों द्वारा किया गया। मा0 मुख्य अतिथि द्वारा विवेकानन्द सभागार मे प्रेस वार्ता की गयी जिसमे आठ वर्ष की उपलब्धियों के बारे मे बताया गया। इस दौरान मा0 प्रभारी मंत्री जी के द्वारा लगभग 63 करोड़ रूपयें की 65 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकापर्ण किया गया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि जनपद में संरचनात्मक विकास हुआ है जिससे लोगों के जीवन में बदलाव आया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुख सागर मिश्र मधुर व अन्य माननीय जन प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने द्वितीय सत्र में नव नियुक्त आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के कुछ लाभार्थियों को मकान की चाभी सौंपी। उनके द्वारा प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया। पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र व डमी चेक दिए गए। इस अवसर पर सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट संजय मिश्रा ब्यूरो चीफ हरदोई।

जनपद में नियुक्त यातायात पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। हरदोई।  पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरदोई के निर्देशन...
23/03/2025

जनपद में नियुक्त यातायात पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
हरदोई।
पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरदोई के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात जनपद हरदोई द्वारा पुलिस लाइन हरदोई स्थित सभागार कक्ष में जनपद में नियुक्त यातायात पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया । जिसके अंतर्गत सभी अधिकारी कर्मचारी गणों को यातायात नियमों, मोटर व्हीकल एक्ट, यातायात उपकरण तथा सड़क दुर्घटना के समय गोल्डन आवर के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। सभी यातायात पुलिस कर्मियों को रिफ्लेक्टिव जैकेट एवं रिफ्लेक्टिव टॉर्च वितरित की गई।
संजय मिश्रा ब्यूरो चीफ हरदोई।

दैवीय आपदा से सम्बंधित जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजनहरदोईआज रसखान प्रेक्षागृह में  सभापति श्री अवनीश कुमार सिंह व समित...
18/03/2025

दैवीय आपदा से सम्बंधित जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन
हरदोई
आज रसखान प्रेक्षागृह में सभापति श्री अवनीश कुमार सिंह व समिति के अन्य माननीय सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जाँच समिति की कार्यशाला का आयोजन किया गया। समिति के सभापति ने अन्य सदस्यों श्री उमेश द्विवेदी, श्री रामसूरत राजभर व श्री अंगद सिंह के साथ प्रेक्षागृह पहुंचकर आपदा प्रबंधन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। माननीय सभापति ने इस दौरान प्रतीकात्मक रूप से दो किसानों को फसल बीमा योजना योजना के भुगतान का स्वीकृति पत्र व दो किसानों को स्प्रे मशीन भेंट की। कार्यशाला का औपचारिक उदघाटन सभापति व अन्य माननीय सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यशाला के दौरान सभापति श्री अवनीश कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि दैवीय आपदा प्रबंधन जाँच समिति का दौरा लोगों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। लोगों को विभिन्न आपदा सहायता योजनाओं की जानकारी मिली है। उन्होंने विभिन्न ग्राम प्रधानों से आपदा से निपटने के तरीकों पर संवाद किया। उन्होंने दामिनी व सचेत ऐप के बारे में प्रधानों से पूछा। उन्होंने कहा कि दामिनी ऐप डाऊनलोड कर आकाशीय बिजली गिरने आदि की घटनाओं की जानकारी मिल सकती है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन काफ़ी संवेदनशील है। जनप्रतिनिधि प्रशासन के साथ समन्वय कर अपने गाँव में संभावित आपदा के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन कराये। आपदा के जोखिम न्यूनीकरण व पुनर्वास के बारे में जानें। दैवीय आपदा की वेबसाइट पर जाकर सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है।आपदा को रोकने के लिए जनप्रतिनिधि व अधिकारी आपस में बैठकर दीर्घकालिक योजना बना सकते हैं। सभी मिलकर अपने भविष्य की पीढ़ी के भविष्य को उज्जवल बनायें। सरकार प्रभावित क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालयों की मरम्मत के लिए सहायता देती है। समिति के सदस्य श्री उमेश द्विवेदी ने कहा कि लोग आपदा के दौरान विभिन्न सरकारी सहायता योजनाओं के बारे में जानें। सर्पदंश से मृत्यु के मामले में पोस्टमार्टम अवश्य करवाया जाये ताकि सहायता राशि प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने बाढ़ से प्रभावित कृषि भूमि पर गाद हटाने के लिए सहायता दी जाती है। इस सहायता योजना के बारे में जानें और प्रभावित पात्र लोग आवेदन करें।
रिपोर्ट/संजय मिश्रा ब्यूरो चीफ हरदोई

आगामी त्योहारों होली एवं ईद के दृष्टिगत आज दिनांक 08.03.25 को स्वामी विवेकानंद हॉल कलेक्ट्रेट जनपद हरदोई में श्रीमान जिल...
08/03/2025

आगामी त्योहारों होली एवं ईद के दृष्टिगत आज दिनांक 08.03.25 को स्वामी विवेकानंद हॉल कलेक्ट्रेट जनपद हरदोई में श्रीमान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रों से आए धर्मगुरुओं के साथ गोष्ठी आयोजित कर आपसी सामंजस्य से त्योहारों को सकुशल मनाने की अपील की गई।
संजय मिश्रा की खास रिपोर्ट

Address

HARDOI
Hardoi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HKF News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share