Aapki Aavaj Uttrakhand News

Aapki Aavaj Uttrakhand News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Aapki Aavaj Uttrakhand News, Media/News Company, Hardwar.

15/02/2022

*आपकी आवाज*

दिनांक 14 फरवरी, 2022 : मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 14 फरवरी, 2022 को राज्य की सभी 70 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के 11,697 मतदेय स्थलों पर मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो चुका है। विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सूचना के अनुसार राज्य में राज्य में लगभग-62.5 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान समाप्ति के पश्चात मतदान पार्टियों के संग्रह केन्द्र पर लौटने के पश्चात की मतदान के प्रतिशत वास्तविक आंकड़े जारी किए जा सकेंगें।
उन्होंने बताया कि राज्य में लगभग 80 हजार अधिकारियों/कर्मचारियों तथा लगभग-40 हजार सुरक्षा कर्मियों, जिसमें केन्द्रीय अद्धैसैनिक बल सहित लगभग-1.20 लाख कार्मिकों को निर्वाचन प्रक्रिया के सफल सम्पादनार्थ मतदान कार्मिक आदि के रूप में निर्वाचन संबंधी विभिन्न दायित्वों के लिए तैनात किया गया था।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने बताया कि आज मतदान के दिनांक को मॉकपोल से मतदान की समाप्ति तक लगभग-137 बी.यू. तथा 155 सी.यू. एवं 294 वीवीपैट में कुछ तकनीकी खराबी की सूचना प्राप्त हुई थी जिन्हें तत्काल सेक्टर मजिस्ट्रेटों के द्वारा रिजर्व मशीनों से बदल दिया गया था। मतदान पार्टियों के वापस संग्रह केन्द्र पर लौटने के पश्चात ही इस संबंध में अंतिम आंकड़े जारी किए जा सकेंगें। मतदान की समाप्ति के पश्चात दिनांक 14 फरवरी, 2022 की देर रात्रि तक 11,697 मतदान पार्टियों में से 9,385 मतदान पार्टियां दिनांक 14 फरवरी, 2022 को ही संग्रह केन्द्रों पर लौट जायेंगी और शेष दूरस्थ क्षेत्र की कुल-2,312 मतदान पार्टियां दिनांक 15 फरवरी, 2022 को संग्रह केन्द्रों पर लौटेंगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने राज्य के सभी संभ्रान्त नागरिकों/मतदाताओं का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने कोविड के प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए मतदान में प्रतिभाग कर, मतदाता के रूप में अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य का निर्वहन किया। उन्होंने निर्वाचन ड्यूटी में तैनात उन सभी अधिकारियों/कर्मचारियों तथा सुरक्षा कर्मियों का भी आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं स्वतंत्र तथा निष्पक्ष पारदर्शिता के साथ अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करते हुए शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया में अहम भूमिका निभायी। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों तथा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों का भी आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने राज्य की आपसी भाईचारे की परम्परा को कायम रखते हुए शांतिपूर्ण निर्वाचन में अपना विशेष योगदान दिया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने राज्य के इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में उनके अतुलनीय सहयोग से प्रत्येक नागरिक/मतदाता की पहुँच सुगम हो सकी।

हरिद्वार से आपकी आवाज
अशोक कुमार

09/02/2022

हरिद्वार मे आज एक आश्रम मे मिली सराब की पेटीया

पुलिस प्रसासन
मोके पर
आपकी आवाज न्यूज़
हरिद्वार

06/02/2022

दुखद नहीं रही लता मंगेशकर जी आज सुबह अस्पताल में आखिरी सांस ली ओम शांति

01/02/2022

पुलिस जवान की सूझबूझ और हिम्मत ने बचाई दो बहनों की जान।

कर्णप्रयाग में पिंडर नदी में छलांग लगाने के इरादे से पहुंची दो युवतियों को कांस्टेबल विनोद पवार ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए अपनी सूझबूझ व तत्परता से वक्त रहते पकड़ लिया और सही सलामत घाट पर ले आये। दोनों युवतियों की वक़्त रहते जान बचाने पर सभी स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की गई।


आपकी आवाज न्यूज़ हरिद्वार

आज सुबह सुबह हरकीपैड़ी चौकी पुलिस ने एक महिला का कीमती सामान से भरा बैग ढूंढकर उसे राहत पहुंचाई।बैग में बीस हजार रुपए नकद...
31/01/2022

आज सुबह सुबह हरकीपैड़ी चौकी पुलिस ने एक महिला का कीमती सामान से भरा बैग ढूंढकर उसे राहत पहुंचाई।बैग में बीस हजार रुपए नकद व चार सोने के कड़े,मोबाईल आदि सकुशल मिलने पर महिला ने पुलिस को ढेरों दुआएं दी।सुबह छह बजे हरकीपैड़ी स्नान को पहुंची महिला को घाट पर पहुंचने पर ध्यान आया कि उसका बैग तो आटो में ही छूट गया है।जिसपर उसने तत्काल हरकीपैड़ी चौकी पुलिस को सूचना दी।जिसपर वहां मौजूद कांस्टेबल मुकेश डिमरी,भगवानसिंह ने तत्काल चौकी इंचार्ज मुकेश थलेड़ी से निर्देश लेकर आटो चालक की ढूंढ शुरू की और गहरी धुंध के बावजूद स्टेशन के पास आटो को ढूंढ निकाला।आटो से महिला का बैग भी सकुशल बरामद हो गया।चौकी लाकर बैग महिला के सुपुर्द किया गया।अपना सभी सामान सुरक्षित पाकर महिला ने हरिद्वार पुलिस की प्रशंसा की।
आपकी आवाज न्यूज़ हरिद्वार्

26/01/2022
25/01/2022

दुखद आज जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आतंकवादियों ने ग्रेनाइट से किया हमला
आपकी आवाज न्यूज़
हरिद्वार

Aapki AavajUttrakhand
24/01/2022

Aapki Aavaj
Uttrakhand

23/01/2022

उत्तराखंड से
बड़ा झटका भाजपा को लगा बडा झटका चार सौ से अधिक कार्यकर्ताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा।
रिपोर्ट- योगेश शैली
खबर सार- एक बड़ी खबर आपको बता दें कि टिकट आबंटन के बाद भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है। काशीपुर में भारतीय जनता पार्टी को बडा झटका लगा है, यहां पार्टी के चार सौ से अधिक कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से प्रदेश अध्यक्ष भाजपा को अपना इस्तीफा लिख कर दिया है, जिसमें जिला कार्यकारिणी, मंडल, नगर इकाई और ग्रामीण मंडल की टीम के साथ ही कई प्रदेश स्तर के पदाधिकारी भी शामिल है, यही नहीं काशीपुर मेयर उषा चौधरी के साथ ही कोऑपरेटिव सोसायटी के चेयरमैन राम मेहरोत्रा का नाम भी इस सामूहिक इस्तीफे में शामिल है, और बगावत नये चेहरे को टिकट देने को लेकर हुई है, सबसे बडी बात तो ये है कि सीएम धामी के गृह जनपद में भाजपा में बगावत का सबसे बड़ा विस्फोट हुआ है।
आपकी आवाज न्यूज़
उत्तराखंड

भाजपा से श्री मदन कौशिक जी कोंग्रेस से श्री सतपाल ब्रह्मचारी जी आप दोनो को बधाई बहुत बहुत अब तय जनता को करना है की वह अप...
22/01/2022

भाजपा से श्री मदन कौशिक जी
कोंग्रेस से श्री सतपाल ब्रह्मचारी जी
आप दोनो को बधाई बहुत बहुत
अब तय जनता को करना है की वह अपनेसबसे बड़े अधिकार को अपना वोट किसे देगी
इस बार का चुनाव दमदार होगा
मेरा सभी युवाओं से हरिद्वार की समस्त जनता से यह अपील है की आप अपनी राय ज़रूर दे की जीत हासिल करने वाले प्रत्याशी से आपकी क्या क्या उम्मीद है ?

आपकी आवाज उत्तराखंड

उत्तराखंड कोंग्रेस के उमेदवार की लिस्ट हरिश रावत का नाम नहीं आपकी आवाज उत्तराखंड
22/01/2022

उत्तराखंड कोंग्रेस के उमेदवार की लिस्ट
हरिश रावत का नाम नहीं
आपकी आवाज उत्तराखंड

22/01/2022

कोंग्रेस ने उत्तराखंड के अपने उमेदवारों की लिस्ट जारी की पहेली लिस्ट मे हरिश रावत का नाम नहीं
आपकी आवाज न्यूज़ उत्तराखंड

Address

Hardwar

Telephone

+919998005665

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aapki Aavaj Uttrakhand News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aapki Aavaj Uttrakhand News:

Share