UDAY News Chanel

UDAY News Chanel हर खबर बिना डर

11/10/2023
17/09/2023
09/09/2023

#काली #कालीमाता #कालीमाता #कालका #काली_माताजी_भजन

*महिला प्रत्याशी के चुनाव मैदान में होने से बागेश्वर उप चुनाव मे बढ़ेगा महिला वोटों का अंतर........**उदय न्यूज़ की खास रि...
31/08/2023

*महिला प्रत्याशी के चुनाव मैदान में होने से बागेश्वर उप चुनाव मे बढ़ेगा महिला वोटों का अंतर........*

*उदय न्यूज़ की खास रिपोर्ट*
✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️

*https://udaynews.in/?p=2414*

त्रिलोक चन्द्र भट्टबागेश्वर । जैसे-जैसे बागेश्वर उपचुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे

यह व्यक्ति गाजियाबाद से लापता है  खड़खड़ी हरिद्वार की लोकेशन शो कर रहा है जिस व्यक्ति को भी मिले कृपया इस नंबर पर सूचित ...
24/08/2023

यह व्यक्ति गाजियाबाद से लापता है खड़खड़ी हरिद्वार की लोकेशन शो कर रहा है जिस व्यक्ति को भी मिले कृपया इस नंबर पर सूचित करें👉 8851813883
7830680316

पत्नी के अंतिम संस्कार व तेरहवीं के बाद रिटायर्ड पोस्टमैन मनोहर गाँव छोड़कर मुम्बई में अपने पुत्र सुनील के बड़े से मकान ...
06/08/2023

पत्नी के अंतिम संस्कार व तेरहवीं के बाद रिटायर्ड पोस्टमैन मनोहर गाँव छोड़कर मुम्बई में अपने पुत्र सुनील के बड़े से मकान में आये हुए हैं।

सुनील बहुत मनुहार के बाद यहाँ ला पाया है यद्यपि वह पहले भी कई बार प्रयास कर चुका था किंतु मां ही बाबूजी को यह कह कर रोक देती थी कि 'कहाँ वहाँ बेटे बहू की ज़िंदगी में दखल देने चलेंगे यहीं ठीक है

सारी जिंदगी यहीं गुजरी है और जो थोड़ी सी बची है उसे भी यहीं रह कर काट लेंगे ठीक है न'

बस बाबूजी की इच्छा मर जाती पर इस बार कोई साक्षात अवरोध नहीं था और पत्नी की स्मृतियों में बेटे के स्नेह से अधिक ताकत नहीं थी , इसलिए मनोहर बम्बई आ ही गए हैं

सुनील एक बड़ी कंस्ट्रक्शन कम्पनी में इंजीनियर है उसने आलीशान घर व गाड़ी ले रखी है

घर में घुसते ही मनोहर ठिठक कर रुक गए गुदगुदी मैट पर पैर रखे ही नहीं जा रहे हैं उनके दरवाजे पर उन्हें रुका देख कर सुनील बोला - "आइये बाबूजी, अंदर आइये"
"बेटा, मेरे गन्दे पैरों से यह कालीन गन्दी तो नहीं हो जाएगी"

- "बाबूजी, आप उसकी चिंता न करें। आइये यहाँ सोफे पर बैठ जाइए।"

सहमें हुए कदमों में चलते हुए मनोहर जैसे ही सोफे पर बैठे तो उनकी चीख निकल गयी - अरे रे! मर गया रे!

उनके बैठते ही नरम औऱ गुदगुदा सोफा की गद्दी अन्दर तक धँस गयी थी। इससे मनोहर चिहुँक कर चीख पड़े थे।

चाय पीने के बाद सुनील ने मनोहर से कहा - "बाबूजी, आइये आपको घर दिखा दूँ अपना।"

- "जरूर बेटा, चलो।"

- "बाबू जी, यह है लॉबी जहाँ हम लोग चाय पी रहे थे। यहाँ पर कोई भी अतिथि आता है तो चाय नाश्ता और गपशप होती है। यह डाइनिंग हाल है। यहाँ पर हम लोग खाना खाते हैं। बाबूजी, यह रसोई है और इसी से जुड़ा हुआ यह भण्डार घर है। यहाँ रसोई से सम्बंधित सामग्री रखी जाती हैं। यह बच्चों का कमरा है।"

- "तो बच्चे क्या अपने माँ बाप के साथ नहीं रहते?"

- बाबूजी, यह शहर है और शहरों में मुंबई है। यहाँ बच्चे को जन्म से ही अकेले सोने की आदत डालनी पड़ती है। माँ तो बस समय समय पर उसे दूध पिला देती है और उसके शेष कार्य आया आकर कर जाती है।"

थोड़ा ठहर कर सुनील ने आगे कहा,"बाबूजी यह आपकी बहू और मेरे सोने का कमरा है और इस कोने में यह गेस्ट रूम है। कोई अतिथि आ जाए तो यहीं ठहरता है। यह छोटा सा कमरा पालतू जानवरों के लिए है। कभी कोई कुत्ता आदि पाला गया तो उसके लिए व्यवस्था कर रखी है।"

सीढियां चढ़ कर ऊपर पहुँचे सुनील ने लम्बी चौड़ी छत के एक कोने में बने एक टीन की छत वाले कमरे को खोल कर दिखाते हुए कहा - "बाबूजी यह है घर का कबाड़खाना। घर की सब टूटी फूटी और बेकार वस्तुएं यहीं पर एकत्र कर दी जाती हैं। और दीवाली- होली पर इसकी सफाई कर दी जाती है। ऊपर ही एक बाथरूम और टॉइलट भी बना हुआ है।"

मनोहर ने देखा कि इसी कबाड़ख़ाने के अंदर एक फोल्डिंग चारपाई पर बिस्तर लगा हुआ है और उसी पर उनका झोला रखा हुआ है। मनोहर ने पलट कर सुनील की तरफ देखा किन्तु वह उन्हें वहां अकेला छोड़ सरपट नीचे जा चुका था।

मनोहर उस चारपाई पर बैठकर सोचने लगे कि 'कैसा यह घर है जहाँ पाले जाने वाले जानवरों के लिए अलग कमरे का विधान कर लिया जाता है किंतु बूढ़े माँ बाप के लिए नहीं। इनके लिए तो कबाड़ का कमरा ही उचित आवास मान लिया गया है। नहीं.. अभी मैं कबाड़ नहीं हुआ हूँ। सुनील की माँ की सोच बिल्कुल सही था। मुझे यहाँ नहीं आना चाहिए था।'

अगली सुबह जब सुनील मनोहर के लिए चाय लेकर ऊपर गया तो कक्ष को खाली पाया। बाबू जी का झोला भी नहीं था वहाँ। उसने टॉयलेट व बाथरूम भी देख लिये किन्तु बाबूजी वहाँ भी नहीं थे वह झट से उतर कर नीचे आया तो पाया कि मेन गेट खुला हुआ है उधर मनोहर टिकट लेकर गाँव वापसी के लिए सबेरे वाली गाड़ी में बैठ चुके थे उन्होंने कुर्ते की जेब में हाथ डाल कर देखा कि उनके 'अपने घर' की चाभी मौजूद थी उन्होंने उसे कस कर मुट्ठी में पकड़ लिया चलती हुई गाड़ी में उनके चेहरे को छू रही हवा उनके इस निर्णय को और मजबूत बना रही थी और घर पहुँच कर चैन की सांस ली

💐💐 #शिक्षा💐💐

दोस्तों,जीवन मे अपने बुजुर्ग माता पिता का उसी प्रकार ध्यान रखे जिस प्रकार माता पिता बचपन मे आपका ध्यान रखते थे,क्योकि एक उम्र के बाद बचपन फिर से लौट आता है इसलिए उस पड़ाव पर व्यस्त जिंदगी में से समय निकाल कर उन्हें भी थोड़ा समय दीजिये,अच्छा लगेगा।

सदैव प्रसन्न रहिये जो प्राप्त है, पर्याप्त है...🙏

बॉलीवुड के दो सोनू। और दोनों ही लोगों के प्यारे। एक के गीतों को संगीत प्रेमी बहुत प्यार करते हैं। तो दूसरे का अभिनय देखक...
06/08/2023

बॉलीवुड के दो सोनू। और दोनों ही लोगों के प्यारे। एक के गीतों को संगीत प्रेमी बहुत प्यार करते हैं। तो दूसरे का अभिनय देखकर रोमांचित होते हैं। और इत्तेफाक देखिए। दोनों का जन्मदिन भी एक ही दिन। यानि 30 जुलाई। सोनू निगम पैदा हुए थे 30 जुलाई 1973 को हरियाणा के फरीदाबाद में। और सोनू सूद पैदा हुए थे 30 जुलाई 1973 को पंजाब के मोगा में। इन दोनों शानदार आर्टिस्टों को किस्सा टीवी की तरफ से जन्मदिन की लख-लख बधाईयां।

पतंजलि योगपीठ के सह संस्थापक आचार्य बालकृष्ण जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं Acharya Bal Krishna
04/08/2023

पतंजलि योगपीठ के सह संस्थापक आचार्य बालकृष्ण जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं


Acharya Bal Krishna

हरिद्वार। पत्रकारों की प्रमुख संस्था एन यू जे की हरिद्वार जिला इकाई की आमसभा में रविवार को आर्य नगर स्थित एक होटल में सं...
30/07/2023

हरिद्वार। पत्रकारों की प्रमुख संस्था एन यू जे की हरिद्वार जिला इकाई की आमसभा में रविवार को आर्य नगर स्थित एक होटल में संपन्न हुई। आम सभा में सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार और प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष आदेश त्यागी को यूनियन का नया जिला अध्यक्ष तथा शिवा अग्रवाल को महासचिव चुना गया । दोनों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने सभी साथियों को साथ लेकर चलने और पत्रकार हितों के लिए काम करने का संकल्प दोहराया।


यूनियन के संरक्षक प्रोफ़ेसर पीएस चौहान की देखरेख में संपन्न हुई आम सभा की बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष राहुल वर्मा और महासचिव संदीप रावत ने अपने कार्यकाल का ब्यौरा प्रस्तुत किया ।

सभी वक्ताओं में राहुल वर्मा और संदीप रावत के कार्यकाल को उत्कृष्ट बताते हुए दोनों की मुक्त कंठ से सराहना की और उम्मीद जताई कि नए पदाधिकारी भी उनकी ही तर्ज पर संगठन की मजबूती के लिए काम करते रहेंगे। नए जिलाध्यक्ष आदेश त्यागी और महासचिव शिवा अग्रवाल ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए हर संभव प्रयास करेंगे । पत्रकारों की समस्याओं को जिला प्रशासन और सरकार के समक्ष मजबूती से उठाया जाएगा। यूनियन और प्रेस क्लब के बीच समन्वय और बेहतर करते हुए पत्रकार हितों के लिए अपेक्षित कार्यक्रम किए जाएंगे ।



हरिद्वार। पत्रकारों की प्रमुख संस्था एन यू जे की हरिद्वार जिला इकाई की आमसभा में रविवार को आर्य नगर स्थित एक होटल में संपन्न हुई। आम सभा में सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार और प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष आदेश त्यागी को यूनियन का नया जिला अध्यक्ष तथा शिवा अग्रवाल को महासचिव चुना गया । दोनों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने सभी साथियों को साथ लेकर चलने और पत्रकार हितों के लिए काम करने का संकल्प दोहराया।


यूनियन के संरक्षक प्रोफ़ेसर पीएस चौहान की देखरेख में संपन्न हुई आम सभा की बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष राहुल वर्मा और महासचिव संदीप रावत ने अपने कार्यकाल का ब्यौरा प्रस्तुत किया ।

सभी वक्ताओं में राहुल वर्मा और संदीप रावत के कार्यकाल को उत्कृष्ट बताते हुए दोनों की मुक्त कंठ से सराहना की और उम्मीद जताई कि नए पदाधिकारी भी उनकी ही तर्ज पर संगठन की मजबूती के लिए काम करते रहेंगे। नए जिलाध्यक्ष आदेश त्यागी और महासचिव शिवा अग्रवाल ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए कार्य करेंगे

Address

256/10, खड़खड़ी हरिद्वार
Haridwar
249401

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when UDAY News Chanel posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category