Bharat Ka Loktantra

Bharat Ka Loktantra democracy of india

19/02/2025

*आजाद समाज पार्टी के हरिद्वार विधानसभा अध्यक्ष पर रंगदारी ,मारपीट का आरोप।*

खबर हरिद्वार के हितमपुर सिडकुल थाना क्षेत्र रोशनाबाद की है जहां आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अर्जुन कुमार पर रंगदारी के गंभीर आरोप लग रहे हैं। बताया जा रहा है कि कृष्ण पाल शर्मा द्वारा किए जा रहे भवन निर्माण पर आजाद समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष ने पहुंचकर धमकाने का काम किया और मकान का काम बंद करवाकर सेटरिंग भी तोड़ दी गई । वहीं कृष्णपाल ने बताया कि आजाद समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष हरिद्वार द्वारा जान से मारने की भी धमकी दी गई है जिस संबंध में सिडकुल थाने मे तहरीर दी जा रही है ।



शिवम शर्मा को मिली हिंदू रक्षा सेना में अहम जिम्मेदारीसंवाददाता, हरिद्वार युवा, जुझारू और समाज सेवा के हर वक्त तत्पर शिव...
13/12/2024

शिवम शर्मा को मिली हिंदू रक्षा सेना में अहम जिम्मेदारी

संवाददाता, हरिद्वार
युवा, जुझारू और समाज सेवा के हर वक्त तत्पर शिवम शर्मा यानि शिवम बाबू को एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। शिवम को हिंदू रक्षा सेना में बड़ा दायित्व सौंपा गया है। इसके साथ ही शिवम ने भी दायित्व पर खरा उतरने को कमर कस ली है। शिवम शर्मा पिछले लंबे समय से सामाजिक सरोकारों से सीधे जुड़े हुये हैं। शिवम जरूरतमंदों की सेवा के लगातार आगे आते रहे हैं।
दरअसल, शिवम शर्मा को हिंदू रक्षा सेना के युवा मोर्चा का जिला अधक्ष बनाया गया है। हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय

अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद गिरी ने शिवम शर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपाी है। इस बाबत शिवम शर्मा को आधिकारिक पत्र भी सौंपा गया है।
दरअसल, शिवम शर्मा को हिंदू रक्षा सेना के युवा मोर्चा का जिला अधक्ष बनाया गया है। हिंदू रक्षा सेना केराष्ट्रीय

अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद गिरी ने शिवम शर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपाी है। इस बाबत शिवम शर्मा को आधिकारिक पत्र भी सौंपा गया है।

शिवम शर्मा इस दायित्व के मिलने से खुश हैं और गंभीर भी। गंभीर इसलिये कि यह दायित्व निभाने की बड़ी जिम्मेदारी है जिसे पूरा करने को लेकर शिवम शर्मा ने कमर कस ली है। शिवम शर्मा युवा चेहरा है जिसे बड़ी उम्मीदंे भी हैं। शिवम पिछले लंबे समय से बेहद सक्रिय हैं और इससे उनकी लोकप्रियता भी बढ़ी है।

शिवम शर्मा की खासतौर पर हरिद्वार अपनी खास टीम भी हैं जिसमें युवा वर्ग खासा सक्रिय है। ऐसे में शिवम शर्मा जैसे युवा चेहरे पर विश्वास जताना अच्छा संकेत भी है।

निश्चित ही शिवम युवाओं को लेकर साथ लेकर हिंदू रक्षा सेना के लिये बड़ा और महत्व करने की ताकत रखते हैं। संगठन को मजबूती को सीधे तौर आम आदमी को हिंदू रक्षा सेना का हिस्सा बनाने की तैयारी भी शिवम ने कर ली है। बहरहाल, देखते हैं कि शिवम शर्मा अपनी जिम्मेदारी कहां तक निभा पाते हैं यह तो वक्त ही तय करेगा लेकिन उम्मीदें बहुत बढ़ गयी हैं।

शिवम शर्मा लंगे से भाजपा में सक्रिय हैं और भाजपा के विस्तार और जनाधार को मजबूत करने में जुटे हुये हैं।

भारत का लोकतंत्र न्यूज में कोई भी न्यूज़। प्रसारित एवं प्रकाशित करने के लिए नंबर पर संपर्क करें।088100 99993
29/07/2024

भारत का लोकतंत्र न्यूज में कोई भी न्यूज़। प्रसारित एवं प्रकाशित करने के लिए नंबर पर संपर्क करें।
088100 99993

स्कूल प्रबंधक ने फाइनेंस कंपनी पर लगाया मनमानी का आरोपजिला अधिकारी से लगायी फाइनेंस कंपनी द्वारा लगायी गयी स्कूल की सील ...
20/12/2023

स्कूल प्रबंधक ने फाइनेंस कंपनी पर लगाया मनमानी का आरोप
जिला अधिकारी से लगायी फाइनेंस कंपनी द्वारा लगायी गयी स्कूल की सील खोलने की गुहार
छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ ना किया जाए-कृष्णपाल शर्मा
हरिद्वार, 20 दिसम्बर। ग्राम रोशनाबाद हेत्तमपुर स्थित शिवम एकेडमी के प्रबंधक कृष्णपाल शर्मा ने जिला अधिकारी को पत्र देकर फाइनेंस कंपनी द्वारा स्कूल पर लगायी गयी सील खुलवाने की गुहार लगायी है। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए स्कूल प्रबंधक कृष्णपाल शर्मा ने बताया कि उन्होंने स्कूल भवन के प्रथम तल पर नए भवन के निर्माण के लिए एक फाइनेंस कंपनी मैसर्स वर्थना फाइनेंस लिमिटेड से 50 लाख रूपए का ऋण लिया था। जिसका भुगतान वे नियमित रूप से करते रहे हैं। कोरोना काल में स्कूल बंद रहने के चलते कुछ व्यवधान जरूर आया। लेकिन उसके बाद से वे नियमित रूप से ऋण का भुगतान कर रहे हैं और अब तक 46 लाख रूपए कंपनी को लौटा चुके हैं। शेष राशि भी लौटाने के लिए तैयार हैं। इसके बावजूद कंपनी ने पिछले महीने स्कूल को सील कर दिया। कंपनी के इस कदम के विरोध में उन्होंने ऋण वसूली न्यायाधिकरण में अपील की। उनकी अपील पर सुनवाई करते हुए न्यायाधिकरण ने कंपनी को स्कूल की सील खोलने का निदेश दिया है। इसके बावजूद कंपनी स्कूल की सील नहीं खोल रही है। कृष्णपाल शर्मा ने बताया कि स्कूल में लगभग साढ़े पांच सौ छात्र छात्राएं पढ़ते हैं। जल्द ही परीक्षाएं भी होने वाली हैं। नया सत्र भी शुरू होने वाला है। लेकिन फाइनेंस कंपनी की मनमानी और हठधर्मिता के चलते छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है। स्कूल में शिक्षण कार्य प्रभावित होने से अभिभावक भी परेशान हैं। कृष्णपाल शर्मा ने आरोप लगाया कि फाइनेंस कंपनी मनमाने तरीके से ब्याज लगाकर उनका मानसिक उत्पीड़न कर रही है। उन्होंने जिला अधिकारी ओर शिक्षा विभाग से गुहार लगाते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए जल्द से जल्द स्कूल पर लगी सील को खुलवाया जाए। जिससे शिक्षण कार्य सुचारू रूप से चल सके।

09/08/2022

जानिए बड़ी खबर अब चला अवैध निर्माण पर बुलडोजर श्रीकांत त्यागी पर लिया ऐक्शन साथ ही गुंडा त्यागी की हुई तलाश जारी।

09/08/2022

देखे बड़ी खबर पूर्व अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप पर हुआ एसबीआई का शिकंजा रेड पड़ने पर अधिकारियों ने किया सीज।

09/08/2022

जाने बड़ी खबर 20 मंत्री लेंगे आज शपथ विधायकों को भी बनाया जा सकता है मंत्री और महाराष्ट्र के आज शिंदे मंत्रिमंडल का होगा विस्तार।

08/08/2022

जानिया बड़ी खबर महिला से विवाद के दौरान हुआ श्रीकांत की बड़ज़बानी का वीडियो वायरल जिसके कारण रविवार को हुआ सोसाइटी में काफी बवाल।

08/08/2022

देखिए बड़े हादसे की खबर गहलोत ने रेप की घटनाओं पर दिया विवादित बयान जहां बयान पर निर्भय की मां ने जताई आपत्ति।

08/08/2022

जानिए बड़ी खबर मोहसिन उम्र 21 साल दिल्ली में ओखला से विधायक अमानतुल्लाह बटला हाउस से हुआ गिरफ्तार।

08/08/2022

देखिए बड़ी खबर राकेश सचान जो दोषी साबित होने पर कोर्ट से हुए फरार 22 मंत्रियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी जाने पर बढ़ाई मंत्रियों ने योगी जी की मुश्किलें।

08/08/2022

जानिए बड़ी खबर बिहार में हुआ 48 घंटे में बड़ा उलटफेर संभव। नीतीश कुमार जी ने किया सोनिया से सादा संपर्क और JDU विधायकों सांसदों की होगी अब बैठक।

Address

Anneki Roshnabad (Haridwar)
Haridwar
249401

Telephone

+918272020911

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bharat Ka Loktantra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share