20/08/2025
हाल ही में आदित्य कुमार ने 'कौन बनेगा करोड़पति' के इस नए सीजन में इतिहास रच दिया। आदित्य इस शो के पहले करोड़पति बन चुके हैं जिन्होंने हॉट सीट के अपने रोमांचक सफर से लेकर अमिताभ बच्चन से पहली मुलाकात और 1 करोड़ रुपये के सवाल का सही जवाब देकर धनराशि जीतने के साथ जुड़ी भावनाओं को शेयर किया। एक खास बातचीत में उन्होंने डिसिपिलीन, कॉन्फिडेंस और परिवार को अपनी सफलता की असली ताकत बताया।
आने वाले एपिसोड में दर्शक उन्हें 7 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब देते हुए देखेंगे। अमिताभ से आदित्य कहते दिख रहे हैं कि वो रिस्क लेना चाहते हैं और फिर उनकी स्क्रीन पर 7 करोड़ का सवाल दिया जाता है। उन्होंने कहा- निश्चित रूप से 1 करोड़ रुपये का सवाल। भले ही जवाब पता हो, इतनी बड़ी राशि का दबाव कॉन्फिडेंस हिला देता है। मुझे रुकना पड़ा, गहरी सांस लेनी पड़ी और खुद पर भरोसा करना पड़ा। वही विश्वास मेरे लिए निर्णायक साबित हुआ।