02/01/2026
Ferrum Picricum 30 एक प्रभावी होम्योपैथिक दवा है, जो शारीरिक व मानसिक कमजोरी में सहायक मानी जाती है। यह दवा खासतौर पर जल्दी थकान, नाइटफॉल (स्वप्नदोष), यौन कमजोरी, चिड़चिड़ापन और लंबे समय से चली आ रही थकावट में उपयोग की जाती है। पढ़ाई या काम के दबाव से होने वाली कमजोरी में भी इसका प्रयोग किया जाता है। नियमित व सही मात्रा में लेने पर शरीर की ऊर्जा और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद मिलती है।
👉 दवा का चयन लक्षणों के आधार पर किया जाता है, इसलिए सेवन से पहले योग्य होम्योपैथिक चिकित्सक की सलाह अवश्य लें।