Devbhoomi Uttaranchal Bharat

Devbhoomi Uttaranchal Bharat shiva

🌹🙏ॐज्येष्ठ पूर्णिमा के बाद भगवान जगन्नाथ 15 दिनों के लिए बीमार होकर एकांतवास में चले जाते हैं। इसे अनासरा या ज्वर लीला क...
22/06/2025

🌹🙏ॐज्येष्ठ पूर्णिमा के बाद भगवान जगन्नाथ 15 दिनों के लिए बीमार होकर एकांतवास में चले जाते हैं। इसे अनासरा या ज्वर लीला कहा जाता है। इस दौरान मंदिर के पट बंद रहते हैं और केवल दायित्वगण ही भगवान की सेवा में रहते हैं।

🌹यह परंपरा भगवान जगन्नाथ के भक्त माधव दास से जुड़ी है। एक बार माधव दास बहुत बीमार थे और भगवान जगन्नाथ ने स्वयं उनकी सेवा कर रहें थे यह बात भक्त माधव दास समझ गए उनकी सेवा प्रभु हीं कर रहें हैं फिर भक्त माधव दास ने प्रभु से कहा आप मेरी सेवा कर रहें हैं यह ठीक नहीं हैं आप तो भगवान हैं मुझे ठीक क्यूँ नहीं कर देते जो आप मेरे लिए कष्ट सह रहें हैं।

🌹भगवान ने कहा कि तुम्हारे भाग्य में 15 दिन की बीमारी और बची है 15 दिन में ठीक हो जाओगे लेकिन माधव दास ठीक करने की हठ करने लगे प्रभु ने बहुत समझाया लेकिन माधव दास नहीं माने तब प्रभु ने माधव दास को तो ठीक कर दिए लेकीन अपने भक्त की बीमारी को अपने ऊपर ले लिए क्यूंकि कर्म के फल में परमात्मा भी हस्तक्षेप नहीं करते यहीं विधि का विधान हैं।

🌹तभी से, हर साल ज्येष्ठ पूर्णिमा के बाद भगवान जगन्नाथ 15 दिनों के लिए बीमार होकर एकांतवास में चले जाते हैं अपने प्रिय भक्त की पीड़ा को अपने ऊपर ले लेते हैं फिर रथ यात्रा से पहले स्वस्थ होकर भक्तों के दर्शन के लिए निकलते हैं।

भगवान जगन्नाथ 26 जून को पूर्ण स्वस्थ होकर रथ यात्रा के दौरान अपने प्रिय भक्तों को दर्शन देंगे 👏🌹🌹🙏

🙏🌹ॐ शान्ताकारं भुजगशयनं पद्मनाभं सुरेशं
विश्वाधारं गगनसदृशं मेघवर्णं शुभाङ्गम्
लक्ष्मीकान्तं कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यं
वन्दे विष्णुं भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम् ॥ 🙏🌹

🌹🙏 जय जगन्नाथ प्रभु 🌹🙏
🌹🙏ॐ नमः शिवाय 👏🌹🙏
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩

जय श्रीराधेकृष्ण 🙏🌹🙏
21/06/2025

जय श्रीराधेकृष्ण 🙏🌹🙏

आप सभी को योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं🙏
21/06/2025

आप सभी को योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं🙏

🔱🙏श्री सोमनाथ महादेव मंदिर🔱🙏🌹प्रथम ज्योतिर्लिंग - प्रातः श्रृंगार आरती गुजरात (सौराष्ट्र)🌹🌹दिनांकः 08 मई 2025🌹मास वैशाख,...
08/05/2025

🔱🙏श्री सोमनाथ महादेव मंदिर🔱🙏
🌹प्रथम ज्योतिर्लिंग - प्रातः श्रृंगार आरती गुजरात (सौराष्ट्र)🌹
🌹दिनांकः 08 मई 2025🌹
मास वैशाख,पक्ष-शुक्ल, तिथि- एकादशी - गुरूवार🌹
हर हर महादेव 🔱🙏🌹

सूरदास जयंती की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं🙏
02/05/2025

सूरदास जयंती की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं🙏

आप सभी को होलिका दहन की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏
13/03/2025

आप सभी को होलिका दहन की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏

जय श्री राधेकृष्ण 🙏🌹
05/03/2025

जय श्री राधेकृष्ण 🙏🌹

🙏🔱 हर हर महादेव 🔱🙏
17/12/2024

🙏🔱 हर हर महादेव 🔱🙏

🌹🙏दीपों के पावन पर्व दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! 🙏🌹दीपो नाशयते ध्वांतं धनारोग्ये प्रयच्छति, कल्याणाय भवति एव द...
31/10/2024

🌹🙏दीपों के पावन पर्व दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! 🙏🌹

दीपो नाशयते ध्वांतं धनारोग्ये प्रयच्छति, कल्याणाय भवति एव दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते l

भगवान श्री गणेश व माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे,आपका मंगल एवं कल्याण हो।
🌹🙏 जय श्री राम 🌹🙏

🙏🌹शरद पूर्णिमा आश्विन मास की पूर्णिमा को कहा जाता है। पुराणों के अनुसार देवी लक्ष्मी इसी पूर्णिमा तिथि को समुद्र मंथन से...
16/10/2024

🙏🌹शरद पूर्णिमा आश्विन मास की पूर्णिमा को कहा जाता है। पुराणों के अनुसार देवी लक्ष्मी इसी पूर्णिमा तिथि को समुद्र मंथन से उपन्न हुई थींअर्थात आज का दिन माता लक्ष्मी के प्राकाट्योत्सव के रूप में मनाया जाता है। इसलिए शरद पूर्णिमा की रात का हिंदू धर्म में अपना विशेष महत्व है। इस रात में चंद्रमा अपनी 16 कलाओं से पूर्ण होकर आकाश से अमृत वर्षा करता है और वैभव की देवी लक्ष्मी अपने पति श्रीहरि के साथ पृथ्वीलोक पर भ्रमण करने आती हैं।

माता लक्ष्मी को खीर काफी पसंद है। लिहाजा, शरद पूर्णिमा पर मां लक्ष्‍मी को प्रिय खीर का भोग लगाने से मां लक्ष्‍मी का आशीर्वाद मिलता है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

आज की रात गाय के दूध का बना खीर खुले आकाश के नीचे छलनी से ढ़ककर रख दी जाती है और पूरी रात ब्रह्म मुहुर्त तक माँ लक्ष्मी की पूजा की जाती हैं. सोलह कलाओं से परिपूर्ण चंद्रमा की चन्द्र किरणों से खीर में औषधीय गुण आ जाता है जिसे सुबह माता लक्ष्मी को भोग लगाकर प्रसाद रूप में खाया जाता है

शरद पूर्णिमा की सभी को बधाई, सभी को माँ लक्ष्मी जी का आशीर्वाद मिले सभी धन धान्य से पूर्ण एवं वैभवशाली हो इसी कामना के साथ शुभ प्रभात.
🌹🙏जय श्री हरि, जय माँ लक्ष्मी। 🙏🙏

Address

Haridwar
249407

Telephone

+919027703789

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Devbhoomi Uttaranchal Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share