Haridwar Live

Haridwar Live Gateway to God = Haridwar
Follow Us for Every update of Haridwar
(1)

उत्तराखंड के कुंजापुरी माता के मंदिर के पास आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया । गहरी खाई में गिरी 30 से 35 यात्रियों से भरी ब...
25/11/2025

उत्तराखंड के कुंजापुरी माता के मंदिर के पास आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया । गहरी खाई में गिरी 30 से 35 यात्रियों से भरी बस । जिसमे अभी तक 5 यात्रियों की मौत हो चुकी है ।
टिहरी जिले के कुंजापुरी-हिंडोलाखाल मार्ग पर गहरी खाई में गिरि बस । हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की पाँच टीमें तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं।

शहर कनखल क्षेत्र स्थित जमालपुर कला के पास सड़क किनारे कब्रिस्तान के नाले में एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों शव मिलने स...
25/11/2025

शहर कनखल क्षेत्र स्थित जमालपुर कला के पास सड़क किनारे कब्रिस्तान के नाले में एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों शव मिलने से सनसनी मच गई. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं दूसरी तरफ सिडकुल क्षेत्र में एक युवक की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. दोनों ही मामलों में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिए और जांच शुरू कर दी है.

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव:जानकारी के मुताबिक एक महिला का शव नाले में पड़ा मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. कनखल थाना पुलिस भी जमालपुर कला पहुंची और शव को कब्जे में लिया. प्रारंभिक जांच में महिला के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिलने से मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

😱😱😱
25/11/2025

😱😱😱

🙅‍♂️🚓 धर्म की नगरी में अधर्म का नाटक नहीं चलेगा, हरिद्वार पुलिस की सख़्ती जारी।🎭⚡👮‍♂️ फर्जी बाबा बनकर लोगों को ठगने वाले...
24/11/2025

🙅‍♂️🚓 धर्म की नगरी में अधर्म का नाटक नहीं चलेगा, हरिद्वार पुलिस की सख़्ती जारी।

🎭⚡👮‍♂️ फर्जी बाबा बनकर लोगों को ठगने वाले 24 कालनेमि हिरासत में।

☝🏻 यात्रियों के पीछे पड़ करते हैं उनसे ज़बरदस्ती

🚨 आस्था से खिलवाड़ करने वालों पर हरिद्वार पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति।

😠 घाटों पर तंत्र-मंत्र के बहाने लोगों को डराने वाले पर “ऑपरेशन कालनेमि” की सख़्ती जारी। 💥

Uttarakhand Police Uttarakhand Traffic Police -Traffic Directorate Garhwal Range Uttarakhand Police Uttarakhand DIPR Haridwar Police Haridwar Traffic Police District Magistrate #कालनेमी

इसी क्रम में शनिवार रात्रि से प्रेमनगर आश्रम–ऋषिकुल तिराहा–शंकराचार्य चौक तक सर्विस रोड पर कार्य किया जाएगा। निर्माण कार...
24/11/2025

इसी क्रम में शनिवार रात्रि से प्रेमनगर आश्रम–ऋषिकुल तिराहा–शंकराचार्य चौक तक सर्विस रोड पर कार्य किया जाएगा। निर्माण कार्य को ध्यान में रखते हुए प्रेमनगर आश्रम फ्लाईओवर के नीचे से शंकराचार्य चौक तक आने-जाने पर अगले तीन दिनों तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
NH- 334 पर ब्लैक टॉप ओवरले का कार्य शुरू होने जा रहा है। इसके चलते शनिवार से अगले तीन दिनों तक प्रेम नगर आश्रम फ्लाईओवर के नीचे से शंकराचार्य चौक तक सर्विस रोड पर यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यह जानकारी nhai रुड़की के अधिशासी अभियंता अतुल शर्मा ने दी। उन्होंने बताया नारसन बॉर्डर से लेकर सर्वानंद घाट तक पूरे हाईवे और सभी सर्विस रोड पर कार्य प्रस्तावित है

24/11/2025

🚨Haridwar get ready for the Biggest Winter
Garments Sale 🚨 Items from 200 Rs to 600 rs only 😱
📆:- 27th , 28th , 29th and 30th November 2025
⏰:- 10:00 AM to 9:00 PM
Location :- 📍Hotel Madhuban , Ranipure mod , Jwalapur road , Haridwar
होटल Madhuban near रानीपुर मोड़ , प्रेम नगर, ज्वालापुर रोड़ haridwar
parking and Entry is free ✅
• Upto 60-80 % Discount ‼️
Branded Men’s Jacket 5000 ❌ 500 , 600 ✅)
Branded women’s woolen tops and Dresses 4000 ❌ 200, 400 ✅ )

Home decor, accessories, shoes, perfumes, makeup , cosmetics accessories and 200 + items available!

 #उत्तराखंड बीजेपी के नेता  #कुंवर_प्रणव_चैंपियन के बेटे पर शिकंजा कसता जा रहा है। पूर्व सीएस के बेटे से मारपीट करने के ...
23/11/2025

#उत्तराखंड बीजेपी के नेता #कुंवर_प्रणव_चैंपियन के बेटे पर शिकंजा कसता जा रहा है। पूर्व सीएस के बेटे से मारपीट करने के आरोपी चैंपियन के बेटे #कुंवर_दिव्य_प्रताप सिंह के खिलाफ सोमवार को मुकदमा दर्ज हुआ था। आज मंगलवार को हरिद्वार डीएम मयूर दीक्षित ने उसके 3 हथियारों के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं।

दरअसल, बीते शुक्रवार रात को देहरादून में पूर्व मुख्य सचिव के बेटे यशोवर्धन, दिलाराम चौक से साईं मंदिर की तरफ जा रहे थे। उस समय कार यशोवर्धन का ड्राइवर चला रहा था। जैसे ही वो पैसिफिक मॉल के पास पहुंचे, तभी लैंड क्रूजर और उसके साथ एस्कार्ट में लगी बोलरो ने ओवरटेक करने का प्रयास किया। आरोप है कि पूर्व विधायक चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप सिंह, गनर राजेश सिंह और अन्य लोगों ने यशोवर्धन और उनके ड्राइवर को कार से खींचकर बाहर निकाला और मारपीट करने लगे साथ ही पिस्टल दिखाकर धमकाया था।

22/11/2025

📍सती कुंड ,कनखल ( हरिद्वार )
( इस स्थान पर माता सती ने हवन कुंड में कूद कर अपने प्राणों की आहुति दी थी )

क्या आपको पता है हरिद्वार में आज भी वह स्थान मोजूद है जहां पर माता सती ने हवन कुंड में कूद कर अपने प्राणों की आहुति दी थी । माता सती राजा दक्ष प्रजापति की पुत्री थीं जो कि विष्णु के उपासक थे। फिर भी उनकी सबसे प्यारी बेटी माता सती को भगवान शिव से प्यार हो गया था । पौराणिक कथाओं के अनुसार राजा दक्ष की पुत्री देवी सती का विवाह भगवान शिव के साथ हुआ था । एक दिन जब राजा दक्ष ने भव्य यज्ञ का आयोजन किया था व इस यज्ञ में राजा दक्ष ने भगवान शिव के अलावा सभी देवी-देवताओं, ऋषियों और संतों को आमंत्रित किया । माता सती अपने पिता द्वारा पति का अपमान नहीं सह पाईं और यज्ञ की अग्नि में कूदकर अपने प्राण त्याग दे दिया । वह स्थान सती कुंड के नाम से कनखल घाट पर स्थित है ।सती कुंड के पास ही दक्षेश्वर महादेव मंदिर भी स्थित है।बोलो हर हर महादेव 🙏
Follow .in for more such amazing content ✨😍

22/11/2025

❄️ Step into the season with winter offers from WROGN
Get sweatshirts starting at ₹1799 and enjoy jacket savings up to ₹1500

Find winter ready pieces including warm puffers, sharp bombers, comfortable fleece sweatshirts, and versatile outer layers designed for colder days
Offers available for a short period

📍 Visit us :-
📍WROGN Haridwar Store , Hotel Heaven Building , near Prem Nagar Ashram ,
Ranipure mod , Haridwar

🛒 Prefer shopping at home?

🌐 Shop anytime at wrogn.com

winterclothes

21/11/2025

📍Mata Mansa Devi ( Haridwar)
Follow .in for more such amazing content ✨😍

21/11/2025

Swiggy Weekend Deal on 21st , 22nd 23rd November 2025
Items @ 19 Rs only 😱

Swiggy Weekend Deal on 21st , 22nd 23rd November 2025
Items @ 19 Rs only 😱
Nashta Buffet
Date - 21st November

Steam Momos
Org price - 90❌
Deal price - 19✅

Cupid
Date - 22nd November

Pasta
Org Price - 160 ❌
Deal price - 19✅

Date - 23rd November November

Butter Pav Bhaji
Org Price - 189 ❌
Deal price - 39 ✅


And Now order your Favourite Food in 10 Minutes only ✅
( Swiggy Bolt Feature )

20/11/2025

📍श्री यंत्र मंदिर ( हरिद्वार )
( माता लक्ष्मी को समर्पित मंदिर )
हरिद्वार में वैसे तो बहुत सारे अद्भुत और अनोखे मंदिर स्थित हैं. लेकिन क्या आपको पता है हरिद्वार में एक ऐसा प्राचीन मंदिर है जहां पर श्री लक्ष्मी जी का यंत्र स्थापित है ।हरिद्वार में स्थित श्री यंत्र माता लक्ष्मी को समर्पित मंदिर कनखल में गंगा किनारे पर स्थित हैं. जो साधना के लिए एक उत्तम और उचित स्थान है. जानकारी के अनुसार देश में यह अयोध्या वाले राम मंदिर से पहले एकमात्र ऐसा मंदिर है जिसे बनाने में लोहा और सीमेंट का प्रयोग नहीं किया गया था . इस मंदिर में साधना, हवन, यज्ञ, पूजा पाठ करने का विशेष महत्व है. इस मंदिर का निर्माण पीठाधीश्वर राजगुरु विशोकानन्द भारती द्वारा कराया गया है.
कनखल में स्थित मंदिर में 10 महाविद्याओं में से तीसरे स्थान की माता का यह मंदिर है. इस मंदिर में त्रिपुरा सुंदरी मां काली की प्रतिमा सोने से निर्मित है. देवी की प्रतिमा के एक और माता लक्ष्मी की प्रतिमा है तो दूसरी ओर माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित है. वही इस मंदिर में भगवान भोलेनाथ की चांदी से निर्मित मूर्ति स्थापित है. खास बात यह है कि इस मंदिर में दो श्री यंत्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें से बड़ा श्री यंत्र सन्यासियों की पूजा के लिए स्थापित किया गया है तो वही दूसरा श्री यंत्र माता लक्ष्मी और सभी देवी देवताओं को समर्पित है. माता लक्ष्मी का यह मंदिर श्री यंत्र के आकार का बनाया गया है जिसमें श्री यंत्र के एंगल पर देवी देवता विराजमान है.
यह मंदिर राजस्थान के बेहतरीन पत्थरों से बनाया गया है . हरिद्वार में माता लक्ष्मी का यह मंदिर कनखल जगजीतपुर में बिजली घर के पास स्थित है. यह मंदिर त्रिपुरा सुंदरी मां काली और माता दुर्गा लक्ष्मी को समर्पित है. . यदि आप इस मंदिर में जाते हैं तो आपको एक अलग ही अनुभूति का एहसास होगा.



Address

Haridwar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haridwar Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category