बोलता उत्तराखंड

बोलता उत्तराखंड नजरिया हम बदलेंगे....
(5)

08/08/2025

लगातार तीसरे दिन आपदा प्रभावित क्षेत्र में डटे सीएम धामी, शुक्रवार को प्रभावित क्षेत्र में बिजली, पानी, संचार नेटवर्क बहाल

#

08/08/2025

सीएम धामी ने धराली के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में की आपदा प्रभावितों से मुलाकात

08/08/2025

बहन ने साड़ी फाड़कर सीएम धामी को बांधी राखी, कहा – “मेरे लिए आप भगवान श्रीकृष्ण जैसे

08/08/2025

खबर है रोडवेज की चलती हुई बस पर पेड़ गिर गया और उसमे महिला फस गई.... फिर अंदर फंसी हुई महिला बोली कि यहा जिंदगी-मौत से लlजूझ रहे हैं और तुम वीडियो बना रहे हो... बात तो सही बोली .. बहन है.... आजकल. जिंदगी बचाने की... दुनिया रील बना रही है ऐसी घटनाओं पर

08/08/2025

सीएम धामी ने धराली के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में की आपदा प्रभावितों से मुलाकात

रेस्क्यू किए गए लोगों से बातचीत कर सीएम धामी ने उन्हें सुरक्षित घर भेजने का भरोसा दिया

बड़ी संख्या में उपस्थित स्थानीय महिलाओं ने सीएम धामी का आभार व्यक्त किया

अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं और पर्यटकों ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन की प्रशंसा की
लगातार 3 दिन से आपदा प्रभावित क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं सीएम धामी
#उत्तरकाशी #धराली #हर्षिल #सीएम

धराली में आपदा प्रभावितों के बीच मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी
08/08/2025

धराली में आपदा प्रभावितों के बीच मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी

08/08/2025

हर्षिल में मलबे में दबे लोगों की तलाश के लिए भारतीय सेना ने राहत और बचाव कार्यों को और प्रभावी बनाने हेतु पेनिट्रेटिंग रडार जैसी आधुनिक तकनीक का सहारा लिया है।

यह रडार मलबे के भीतर जीवन के संकेतों को खोजने में मदद करता है, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन को गति मिल रही है।

गढ़वाल सासंद अनिल बलूनी ने पौड़ी लोक सभा में अतिवृष्टि और बादल फटने के कारण राजमार्गों को हुए भारी नुकसान और इसके जल्द से ...
07/08/2025

गढ़वाल सासंद अनिल बलूनी ने पौड़ी लोक सभा में अतिवृष्टि और बादल फटने के कारण राजमार्गों को हुए भारी नुकसान और इसके जल्द से जल्द पुनर्निर्माण को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाक़ात की। इस बैठक में NHAI चेयरमैन के साथ-साथ सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सभी वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
बलूनी ने कहा कि मैंने उन्हें अतिवृष्टि के कारण पौड़ी में कलगडी स्थित 20 मीटर के Steel Truss ब्रिज के पूरी तरह से नष्ट हो जाने के बारे में अवगत कराया और इस ब्रिज को जल्द बनाए जाने का आग्रह किया ताकि आम नागरिकों को आवागमन में परेशानी न हो क्योंकि ये ब्रिज इस इलाके में सड़क को जोड़ने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। साथ ही, मैंने सुकई एवं जैतोली में भी हुए पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त मार्गों के जल्द से जल्द पुनर्निर्माण की मांग की।
बलूनी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से चमोली जिले के तपोवन से आगे सलधार में अतिवृष्टि के कारण चीन सीमा से जोड़ने वाली हाईवे के लगभग 20 मीटर हिस्से के पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के बारे में भी बताया जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है।

सांसद बलूनी ने मंत्री से इन सभी मार्गों को सुचारू रूप से आवागमन के लिए जल्द से जल्द उपयुक्त बनवाने का आग्रह किया वही नितिन गडकरी ने तुरंत ही अधिकारियों को इन मार्गों के तत्काल पुनर्निर्माण के लिए निर्देश दे दिए। ये आपदा की इस घड़ी में गढ़वाल के लोगों के जीवन को सुगम बनाने में काफी सहायक सिद्ध होगा
बहुत-बहुत आभार केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री जी

07/08/2025

आपदा की घड़ी में 2 दिन से ग्राउंड जीरो पर धामी

सीएम धामी ने राहत को बनाया मिशन, जनता के साथ हर कदम पर धामी
#धराली #उत्तरकाशी

07/08/2025

धराली-हर्षिल क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी

मुख्यमंत्री धामी ने स्वयं ग्राउंड जीरो पर संभाल रखा है मोर्चा.

SDRF उत्तराखण्ड द्वारा सभी एजेंसियों के साथ समन्वय कर संचालित हो रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन
#उत्तरकाशी #धराली #हर्षिल

07/08/2025

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर धराली आपदा में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद

Address

Haridwar
UTTRAKHAND

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बोलता उत्तराखंड posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to बोलता उत्तराखंड:

Share