बोलता उत्तराखंड

  • Home
  • बोलता उत्तराखंड

बोलता उत्तराखंड नजरिया हम बदलेंगे....
(1)

14/07/2025

मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की

धामी जी ने उत्तराखण्ड के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन प्राप्त किया

मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास में सहयोग के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया
#ऑपरेशनकालनेम

14/07/2025

प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत, देहरादून शिमला बाय पास रोड में की जा रही प्लाॅटिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

राजेन्द्र अग्रवाल द्वारा डी एस पी चौक शिमला बाय पास रोड देहरादून में लगभग 20 से 25 बिघा में की जा रही अवैध प्लाॅटिंग को संयुक्त सचिव गौरव चटवाल के आदेशों पर कार्यवाही करते हुये ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

उक्त कार्यवाही में सहायक अभियन्ता , विजय सिंह रावत अवर अभियंता जितेंद्र सिंह ,सुपरवाईजर राकेश मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा  भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा के संवाहक, अंतर्राष्ट्रीय मंच पर आतंकवाद विरोधी निर्णायक नेतृत्व के प...
14/07/2025

मुख्यमंत्री धामी ने कहा भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा के संवाहक, अंतर्राष्ट्रीय मंच पर आतंकवाद विरोधी निर्णायक नेतृत्व के प्रतीक, विश्व के 27 राष्ट्रों के सर्वोच्च सम्मान से अलंकृत व माँ भारती की उपासना में अहर्निश समर्पित होकर राष्ट्र को विकास के नए आयाम प्रदान करने वाले जननायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में भेंट कर उनका बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त किया।

इस अवसर पर उन्हें *जनपद रुद्रप्रयाग में स्थित श्री कार्तिक स्वामी मंदिर की प्रतिकृति भेंट की*


*मुख्यमंत्री धामी ने कहा प्रधानमंत्री ने चारधाम यात्रा, आदि कैलाश यात्रा, कांवड़ यात्रा और नंदा राजजात यात्रा सहित आगामी कुंभ 2027 की तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली* साथ ही उन्हें राज्य में तेजी से प्रगति कर रहे जल जीवन मिशन की वर्तमान स्थिति और उपलब्धियों की भी जानकारी दी

*मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री से दिल्ली-मेरठ (मोदीपुरम) के मध्य संचालित Regional Rapid Transit System (RRTS) को हरिद्वार एवं ऋषिकेश तक विस्तारित करने, हरिद्वार कुंभ 2027 के सफल संचालन हेतु ₹3500 करोड़ एवं नंदा राजजात यात्रा 2026 के सुचारू संचालन हेतु ₹400 करोड़ की सहायता का आग्रह किया*

वही धामी ने प्रधानमंत्री से नदी-जोड़ो परियोजना को विशेष योजना के अंतर्गत लिए जाने के साथ ही हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर और शारदा कॉरिडोर परियोजनाओं को CSR फंडिंग के माध्यम से धनराशि उपलब्ध कराने हेतु संबंधित मंत्रालय को निर्देशित करने एवं पूर्व संस्तुत पाँच जल विद्युत परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान करने तथा नेपा फॉर्म (ऊधम सिंह नगर) में सेमीकंडक्टर उद्योग की स्थापना का आग्रह किया

प्रधानमंत्री से ऋषिकेश और हरिद्वार के सौंदर्यीकरण को ध्यान में रखते हुए एचटी/एलटी लाइनों को भूमिगत किए जाने के साथ ही विद्युत प्रणाली के स्वचालन हेतु प्रस्तावित ₹1015.11 करोड़ की DPR को आरडीएसएस योजना के अंतर्गत स्वीकृति दिलाने एवं चौरासी कुटिया, ऋषिकेश को पुनः गरिमामयी स्वरूप में स्थापित करने हेतु इसके संरक्षण एवं विकास से संबंधित प्रस्ताव को आगामी राष्ट्रीय वन्य जीव बोर्ड की स्टैंडिंग कमेटी से अनुमोदन दिलाए जाने के लिए अनुरोध भी किया
#ऑपरेशनकालनेम

14/07/2025

सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड में रहा

#ऑपरेशनकालनेम

14/07/2025

हर की पेड़ी क्षेत्र शिव विश्राम ग्रह अपर रोड में कांवड़ की भेष में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ का वीडियो वायरल हो रहा है।
उक्त प्रकरण में हरिद्वार पुलिस द्वारा 02 आरोपियों को हिरासत में लेते हुए BNSS की धारा 126, 135, 170 के तहत कार्यवाही की गई।
चश्मे लेने पर हुए मामूली विवाद में आरोपियों ने आपा खो कर दुकान में तोड़ फोड़ की थी।
नाम पता अभियुक्त
1- मुकेश उर्फ झण्डू पुत्र ओमप्रकाश निवासी -सरकारी अस्पताल फतेहाबाद थाना -सदर हरियाणा उम्र -34वर्ष
2- मुकेश उर्फ काणा पुत्र ओमप्रकाश निवासी- सरकारी अस्पताल फतेहाबाद थाना -सदर हरियाणा उम्र -20वर्ष

रामबाड़ा में 48 मीटर स्पान सेतु का निर्माण कार्य पूर्ण, पुल हुआ  सुचारु     केदारनाथ यात्रा मार्ग पर रामबाड़ा क्षेत्र मे...
14/07/2025

रामबाड़ा में 48 मीटर स्पान सेतु का निर्माण कार्य पूर्ण, पुल हुआ सुचारु

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर रामबाड़ा क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। पिछले वर्ष आई आपदा में बह गए अस्थायी पुलों की जगह अब एक मजबूत और स्थायी समाधान के रूप में 48 मीटर स्पान का नया फोल्डिंग सेतु तैयार कर यातायात के लिए सुचारु कर दिया गया है

इस नये सेतु के निर्माण से रामबाड़ा-भीमबली क्षेत्र में यात्रियों को भारी राहत मिलेगी। यात्रा मार्ग पर घोड़े-खच्चर, पालकी और पैदल श्रद्धालुओं को अक्सर जाम जैसी स्थिति का सामना करना पड़ता था, जो अब काफी हद तक दूर हो सकेगा।

14/07/2025

*देवप्रयाग (पौड़ी गढ़वाल):

देवप्रयाग थाने के पास भारी भूस्खलन!चट्टान खिसकने से बड़े-बड़े पत्थर घरों में घुसे,गाड़ियां और मकान क्षतिग्रस्त!राहत-बचाव कार्य जारी।2 लोग घायल हैं। नाम- आशीष, और पाना दास। दोनों पिता पुत्र हैं। पुलिस द्वारा नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया है।

13/07/2025
13/07/2025

आज दिनांक 13/07/2025 को एक कावडी नदी पार करने की कोशिश कर रहा था नदी पार करते हुए गंगा के तेज बहाव में बहने लगा और डूबने लगा तथा मदद के लिए चिलाने लगा सुरक्षा के दृष्टिगत S DRF पहले से ही घाटों पर नियुक्त है ड्यूटी पर नियुक्त एसडीआरएफ जवानो द्वारा बिना देरी किए hc विजय खरोला, नीतेश खेतवाल, अनिल कोटियाल द्वारा नदी में छलांग लगाकर कावड़ी तक पहुंच कर सकुशल रेस्क्यू किया गया।
कावड़ी की पहचान सत्यम से/O मनरिका
Sector 59 नोएडा उत्तर प्रदेश
रेस्क्यू टीम
Si पंकज खरोला, प्रविन्द्र धस्माना, विजय , नीतेश , अनिल, सुरेश, कविंद्र, प्रकाश, शिवम्

13/07/2025

ऐसे लोग भोले के भक्त नहीं हो सकते.....
कांवड़ियों के नाम पर उत्पाद मचाना कहां तक ठीक है...???? कानून अपना काम करें....

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि” मिशन के तहत जनपद चंपावत, पिथौरागढ़ एवं STF  की संयुक्त कार्रवाई  ₹10.23 कर...
13/07/2025

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि” मिशन के तहत जनपद चंपावत, पिथौरागढ़ एवं STF की संयुक्त कार्रवाई

₹10.23 करोड़ की एमडीएमए (M**A) ड्रग्स बरामद, महिला गिरफ्तार

राज्य में अब तक की सिंगल सीजर की सबसे बड़ी कार्यवाही

12/07/2025

जिहादियों,ठगों एवं ढोंगियों का मिट रहा नामोनिशान, ऑपरेशन कालनेमि चला रही है धामी सरकार

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बोलता उत्तराखंड posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share