The Utsav Orbit

The Utsav Orbit "सच्चाई के हर कक्ष में, हम हैं आपके साथ!"
📲 तेज़ खबरें • निष्पक्ष नज़रिया • 24x7 अपडेट

29/07/2025

हरिद्वार पुलिस को मिली भाजपा नेत्री अनामिका की रिमांड, पूरे प्रकरण को जोड़ रही प्रॉपर्टी के मामले अनामिका शर्मा केस ने कुछ दिन पहले पुरे शहर में सनसनी फैला दि थी जाँच जारी हैँ

**स्कूटी चोरों पर हरिद्वार पुलिस का करारा प्रहार****दिनांक: 28 जुलाई 2025**हरिद्वार। शहर में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं प...
28/07/2025

**स्कूटी चोरों पर हरिद्वार पुलिस का करारा प्रहार**
**दिनांक: 28 जुलाई 2025**

हरिद्वार। शहर में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम कसते हुए हरिद्वार पुलिस ने दो अलग-अलग कोतवाली क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए दो स्कूटी चोरों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों ही मामलों में चोरों के कब्जे से चोरी की गई स्कूटियां बरामद कर ली गई हैं।

कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने पथरी निवासी फिरोज़ उर्फ छोटा पुत्र असलम को एक ग्रे रंग की एक्टिवा स्कूटी के साथ पकड़ा। वहीं, कोतवाली रानीपुर पुलिस ने शुभम कश्यप पुत्र मदन, निवासी बोंग्ला थाना बहादराबाद (हाल पता- गुग्गाल मंदिर पार्किंग के पास ज्वालापुर) को एक सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी सहित गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपियों की तलाश में इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मैनुअल सूचनाओं का कुशलता से प्रयोग किया। पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।

नारी शक्ति का अद्वितीय प्रदर्शन, यह है नया भारत! 🇮🇳  महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में दो भारतीय खिलाड़ी आमने-सामने और य...
28/07/2025

नारी शक्ति का अद्वितीय प्रदर्शन, यह है नया भारत! 🇮🇳
महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में दो भारतीय खिलाड़ी आमने-सामने और ये दृश्य हर भारतीय के लिए गर्व से भर देने वाला था।

इस ऐतिहासिक जीत के लिए दिव्या देशमुख को हार्दिक बधाई एवं कोनेरु हम्पी को पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं।

दोनों ही खिलाड़ियों ने जिस आत्मविश्वास, धैर्य और प्रतिभा का परिचय दिया, वह भारत की युवा शक्ति और शतरंज में बढ़ते वर्चस्व का प्रतीक है।

आज का दिन भारतीय शतरंज के स्वर्णिम भविष्य की ओर एक और मजबूत कदम है।

27/07/2025

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर क्षेत्र में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां करंट फैलने की अफवाह के बाद भगदड़ मच गई।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, एक खंभे से चिंगारी निकलती देख लोगों में डर फैल गया और अफरा-तफरी मच गई।
इस हादसे में कई श्रद्धालुओं की मौत और कई घायल बताए जा रहे हैं।

🔴 जानें क्या है पूरी घटना?

27/07/2025

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की चिट फंड घोटालों पर चुप्पी अब संदेह के घेरे में है।
जनता और विरोधी दलों ने साफ कहा है कि अगर मुख्यमंत्री CBI जांच की सिफारिश नहीं करते तो उनके आवास और सचिवालय का घेराव किया जाएगा।
देखें पूरा विवाद और जानें क्या है चिटफंड कंपनियों का सच।

🔹 क्या चिट फंड घोटाले में बड़े नाम शामिल हैं?
🔹 CBI जांच क्यों जरूरी मानी जा रही है?
🔹 किसने दी घेराव की चेतावनी?

The Utsav  Orbit  ( E- Paper )26 July 2025
27/07/2025

The Utsav Orbit ( E- Paper )
26 July 2025

**मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से मचा कोहराम, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 15 घायल**📍 **हरिद्वार | दिनांक: रविवार**हरिद्वार स्थित ...
27/07/2025

**मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से मचा कोहराम, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 15 घायल**
📍 **हरिद्वार | दिनांक: रविवार**

हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह एक अफवाह के बाद भगदड़ मच गई, जिसमें 6 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। सावन के पवित्र अवसर पर माता के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी। सुबह 6 बजे के करीब जैसे ही अफवाह फैली कि बिजली की तार में करंट है, श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ शुरू हो गई। यह हादसा मंदिर के सीढ़ी मार्ग पर हुआ। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के अनुसार, कुछ लोग तार पकड़कर चढ़ रहे थे, तभी अफवाह फैली और भीड़ बेकाबू हो गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख जताया और बचाव कार्यों को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। मौके पर पुलिस और आपदा राहत दल राहत कार्यों में जुटे हैं।

26/07/2025

रुड़की तहसील में माया देवी और मोहन लाल ने बाबा रामदेव और बालकृष्ण पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए धरना दिया। पीड़ितों का कहना है कि भूमाफिया बाबा ने गुंडई से उन्हें हटाने की कोशिश हो रही है। मामला कोर्ट में है, प्रशासन से शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।

माँ भारती के वीर सपूतों के महान पराक्रम, त्याग और बलिदान का पुण्य स्मरण कराता, अमर शहीदों को समर्पित कारगिल विजय दिवस की...
26/07/2025

माँ भारती के वीर सपूतों के महान पराक्रम, त्याग और बलिदान का पुण्य स्मरण कराता, अमर शहीदों को समर्पित कारगिल विजय दिवस की भारतीय सेना के वीर जवानों, उनके परिजनों एवं समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

देश की एकता, अखंडता और आजादी को अक्षुण्ण रखने के लिए राष्ट्र सेवा में प्राणोत्सर्ग करने वाले समस्त अदम्य साहसी, अद्भुत पराक्रमी वीर जवानों, अमर शहीदों को शत्-शत् नमन।

जय हिंद !

#कारगिल_विजय_दिवस

24/07/2025

हरिद्वार में कांवड़ मेला 2025 के बाद 4.53 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन के चलते नगर निगम ने स्वच्छता की ऐतिहासिक मिसाल पेश की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर 1000 कर्मचारियों ने 8000 मीट्रिक टन कूड़ा निस्तारित कर हरिद्वार को स्वच्छ और सुंदर बनाया।
देखें मेले के बाद चला मैराथन सफाई अभियान।

🔹 कांवड़ मेला 2025
🔹 सफाई अभियान
🔹 मुख्यमंत्री धामी की पहल
🔹 नगर निगम हरिद्वार की मुहिम


@12

**हरिद्वार में गोकशी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 200 किलो गौमांस बरामद**📅 **दिनांक – 24 जुलाई 2025**हरिद्वार पुलिस ने गोक...
24/07/2025

**हरिद्वार में गोकशी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 200 किलो गौमांस बरामद**
📅 **दिनांक – 24 जुलाई 2025**

हरिद्वार पुलिस ने गोकशी के मामले में सख्ती दिखाते हुए बहादराबाद क्षेत्र के ग्राम भारापुर में बड़ी कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों – मुस्तफा पुत्र शरीफ उर्फ सुक्कड़ और अदनान पुत्र मुस्तफा – को मौके से गिरफ्तार किया, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने उनके कब्जे से 200 किलो गौमांस चार कट्टों में बरामद किया, साथ ही एक छुरी, तराजू और रस्सी भी जब्त की गई। मौके पर बुलाए गए पशु चिकित्सा अधिकारी ने मांस की प्रारंभिक जांच के बाद उसे गौवंश का मांस घोषित किया। आरोपियों के विरुद्ध गोवंशीय पशु संरक्षण अधिनियम की सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। SSP हरिद्वार के निर्देश पर पुलिस ने तत्परता से यह कार्रवाई कर एक बड़े अपराध को समय रहते रोक दिया।

Address

Haridwar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Utsav Orbit posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share