
01/07/2025
🌟 रोड़ समाज के गौरव आदरणीय श्री राजेंद्र सिंह रोड़ जी
आज हम बात कर रहे हैं उस व्यक्तित्व की, जो न सिर्फ हमारे रोड़ समाज की शान हैं, बल्कि उन्होंने राजनीति में भी अपनी मजबूत पहचान बनाई है — श्री राजेंद्र सिंह रोड जी, निवासी गाँव गोसगढ़, थाना भवन, शामली उत्तर प्रदेश ।
➡️ वर्ष 2005 से भारतीय जनता पार्टी से जिला पंचायत सदस्य रह चुके आदरणीय श्री राजेंद्र सिंह रोड़ जी का यह योगदान कोई छोटी बात नहीं है।
➡️ ये किसान परिवार से आते हैं, और आज भी अपनी सादगी, ईमानदारी और सज्जनता के लिए समाज में एक मिसाल बने हुए हैं।
➡️ इनके कार्यकाल में क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास कार्य हुए, सड़कें बनीं, बिजली-पानी की सुविधाएं बेहतर हुईं।
📌 इनका पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सुरेश राणा जी से पारिवारिक संबंध भी रहा है, और जब सुरेश राणा जी मंत्री थे, तब भी इन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कई कार्य कराए।
अब समय है कि हम समाज को जागरूक करें —
अगर हम चाहते हैं कि हमें गंगोह विधानसभा या थानाभवन विधानसभा से विधायक का टिकट मिले, तो हमें एकजुट होकर प्रयास करने होंगे। कोई भी टिकट लेकर घर पर देने नहीं आएगा — हमें अपने हक के लिए संगठित प्रयास करने होंगे।
🙏 आइए, हम सब मिलकर आदरणीय श्री राजेंद्र सिंह रोड जी जैसे योग्य और कर्मठ व्यक्ति का साथ दें और रोड़ समाज को आगे बढ़ाएं।
जय रोड़ समाज, जय भारत!
Ror Ki Chaupal - रोड़ों की चौपाल Satpal Jamba चौधरी अंचल सिंह