राजसत्ता पोस्ट

राजसत्ता पोस्ट जन सरोकारों का अग्रदूत

गुमशुदगी की सूचनानाम – पर्थिक बालियानपिता का नाम – गजेंद्र बलियाननिवासी – रुड़कीदिनांक 5 नवंबर की शाम लगभग 5:00 बजे से ल...
06/11/2025

गुमशुदगी की सूचना

नाम – पर्थिक बालियान
पिता का नाम – गजेंद्र बलियान
निवासी – रुड़की

दिनांक 5 नवंबर की शाम लगभग 5:00 बजे से लापता हैं।
लापता होते समय नीले रंग की शर्ट पहनी हुई थी।

जिस किसी भी व्यक्ति को इनके बारे में कोई जानकारी मिले, कृपया तुरंत संपर्क करें:
मोबाइल: 9412406459
मोबाइल: +91 89794 33970

पर्थिक, यदि आप यह संदेश देख रहे हैं, तो कृपया तुरंत घर लौट आएं।
घर पर सभी आपके लिए बेहद चिंतित और परेशान हैं।

आपकी छोटी सी मदद एक परिवार को बड़ी राहत दे सकती है।

06/11/2025

ब्राज़ीलियन मॉडल बोली– “मैं हैरान हूं, मेरे फोटो का इस्तेमाल भारत चुनाव में कैसे किया जा रहा है?”

हरियाणा में 22 जगह वोट डालने वाली ब्राजीलियन मॉडल सीमा/सरस्वती/स्वीटी/रश्मि कह रही है कि मैं तो कभी भारत आई ही नही हूँ

वीडियो में वह पुर्तगाली भाषा में बात करते हुए इस पूरे मामले पर हैरानी और मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया देती नजर आईं। उन्होंने कहा, ‘दोस्तों, मैं आपको एक चुटकुला सुनाने जा रही हूं। यह बहुत पागलपन है! लोग कह रहे हैं कि मेरी एक पुरानी तस्वीर का इस्तेमाल भारत में वोट डालने के लिए किया जा रहा है। लोग मेरी तस्वीर को लेकर आपस में बहस कर रहे हैं, यह तो अविश्वसनीय है।










06/11/2025

पुरकाजी में दबंगों की दादागिरी पर पुलिस का बड़ा एक्शन,लंगड़ाते हुए आए नजर

मुजफ्फरनगर की पुरकाजी पुलिस ने गंगनहर पर फायरिंग और मारपीट करने वाले हर्षित, विकास और राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपियों से तीन तमंचे और कारतूस बरामद हुए। घटना में चार लोग घायल हुए थे।

06/11/2025

क्रिकेटर् सुरेश रैना और शिखर धवन पर ED का एक्शन करोड़ो की संपत्ति जब्त

06/11/2025

मुजफ्फरनगर: पूर्व विधायक शाहनवाज राणा का बेटा अब्दुल आहद राणा गिरफ्तार, जेल में मोबाइल पहुँचाने का आरोप

मुजफ्फरनगर पुलिस ने पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के बेटे आहद राणा को गिरफ्तार किया है। उन पर जेल में बंद शाहनवाज राणा तक मो...
06/11/2025

मुजफ्फरनगर पुलिस ने पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के बेटे आहद राणा को गिरफ्तार किया है। उन पर जेल में बंद शाहनवाज राणा तक मोबाइल फोन पहुंचाने का आरोप है। मामले में दर्ज मुकदमे की जांच के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।

05/11/2025

फुगाना में मुठभेड़: डकैती गैंग का शातिर मौ. अनस गोली लगने से दबोचा, गोली लगने के बाद रोता आया नजर

मुजफ्फरनगर।थाना फुगाना क्षेत्र में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का एक और सदस्य शातिर बदमाश मौ अनस के पैर में मुठभेड़ के दौरान लगी गोली

05/11/2025

सांसद जी बोले मेरे से बड़ा हिस्ट्रीशीटर कोई नही

,,,,,,,,

यूपी के जनपद कानपुर देहात में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में खूब बवाल हुआ, सत्ताधारी पार्टी के दो गुट आमने सामने आ गए. अकबरपुर से बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले और यूपी सरकारी में मंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी के बीच तीख़ीं झड़प हुई. बैठक में डीएम एसपी समेत जिले भर के अधिकारी भी मौजूद थे

“रोजंत त्यागी इंस्पेक्टर ने उतारा पत्रकार का नशा-विकास बालियान
05/11/2025

“रोजंत त्यागी इंस्पेक्टर ने उतारा पत्रकार का नशा-विकास बालियान

“रोजंत त्यागी इंस्पेक्टर ने उतारा पत्रकार का नशा” कथा में बना वीआईपी हंगामा सहारनपुर ( विकास बालियान स्वतंत्र पत.....

05/11/2025

सिर्फ खेसरी का गाना सुनता हूं-अखिलेश यादव










05/11/2025

मोकामा से राजद प्रत्याशी वीणा सिंह के पति सूरजभान सिंह ने केंद्रीय मंत्री लल्लन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह किसी को बाहर करते हैं किसी को अंदर करते हैं सूरजभान सिंह उनके बस की चीज नहीं है

Address

Haridwar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when राजसत्ता पोस्ट posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share