Niharika Times

  • Home
  • Niharika Times

Niharika Times https://www.niharikatimes.com
दिन की खबरें पढे प्रतिदिन शाम को निहारिका टाइम्स में

Niharika Times, A most popular and one of the most reputed News Portal, update with Latest News - https://english.niharikatimes.com

11/07/2025

SDM Thappad Kand: Naresh Meena को Rajasthan High Court से मिली ज़मानत | 8 Months बाद Jail से रिहाई

राजस्थान के चर्चित SDM थप्पड़ कांड में नया मोड़ आया है। देवली-उनियारा उपचुनाव के दौरान SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के आरोपी नरेश मीणा को राजस्थान हाईकोर्ट से ज़मानत मिल गई है। कोर्ट ने CCTV फुटेज और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर राहत दी है।

11/07/2025

गिराब थाना क्षेत्र के कुम्हारों की ढाणी में पति ने तलवार से किया पत्नी का क°'त्ल

राजस्थान के बाड़मेर ज़िले में गुरुवार देर रात गिराब थाना क्षेत्र के कुम्हारों की ढाणी गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की तलवार से नि'र्मम ह°'त्या कर दी। आरोपी मोइम खान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटना की जांच जारी है।

परिपक्व नेता की परिपक्व पोस्ट.
11/07/2025

परिपक्व नेता की परिपक्व पोस्ट.

11/07/2025

बासनपीर मामले पर बोले शिव विधायक Ravindra Singh Bhati

11/07/2025

#बाड़मेर में सनसनीखेज वारदात: पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या

बाड़मेर जिले के गिराब थाना क्षेत्र के कुंभारों की ढाणी (मगरा) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मोइब खान नामक व्यक्ति ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही बाड़मेर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लिया।

पुलिस ने आरोपी पति मोइब खान को हिरासत में ले लिया है। गिराब थाने के SHO देवी सिंह और CO रामसर मानाराम गर्ग मौके पर मौजूद हैं। FSL टीम को भी साक्ष्य संकलन के लिए बुलाया गया है, जो घटनास्थल से महत्वपूर्ण सबूत जुटाने में जुटी है। मृतका के पीहर पक्ष को भी सूचित कर मौके पर बुलाया गया है।

बाड़मेर पुलिस () और राजस्थान पुलिस () मामले की गहन जांच में जुट गई है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

11/07/2025

जैसलमेर पुलिस पर पथराव करने वाले कट्टरपंथी बासनपी में जैसलमेर महारावल की निजी खातेदारी पर वर्षों से फर्जी ट्रांसफार्मर लगा कर खेती कर रहे है।

प्रशासन को फर्जी ट्रांसफार्मर जब्त करने के साथ जमीन से बेदखल कर पत्थरबाज उपद्रवियों को संदेश देना चाहिए कि जहरीली सोच के लिए जैसलमेर में कोई जगह नही है।

 #बाड़मेर में सियाराम ब्रांड के नाम पर नकली कपड़े बेचने का खुलासाबाड़मेर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मार...
11/07/2025

#बाड़मेर में सियाराम ब्रांड के नाम पर नकली कपड़े बेचने का खुलासा

बाड़मेर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मारुति हैंडलूम सियाराम जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड के नाम पर नकली कपड़े बेचकर ग्राहकों को ठग रहा था। मुंबई से आई सियाराम कंपनी की विशेष टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर इस घोटाले का पर्दाफाश किया।

टीम ने ब्रांडेड शोरूम से असली कपड़े लाकर नकली कपड़ों की पहचान की और मौके पर ही बड़ी मात्रा में नकली कपड़ों के थान बरामद किए। पुलिस ने व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अब सख्त कार्रवाई की तैयारी में है।

ग्राहकों से अपील है कि ब्रांडेड कपड़े खरीदते समय सावधानी बरतें और केवल विश्वसनीय दुकानों से ही खरीदारी करें।

बासनपीर घटना पर केंद्रीय मंत्री Gajendra Singh Shekhawat का बयान।
11/07/2025

बासनपीर घटना पर केंद्रीय मंत्री Gajendra Singh Shekhawat का बयान।

11/07/2025

कट्टरपंथी मानसिकता और बासनपी युद्ध के यौद्धाओं की छतरियों का पुनर्निर्माण

सन 1828 में #बीकानेर और #जैसलमेर के बीच हुए ऐतिहासिक युद्ध, जिसे बासनपी का युद्ध कहा जाता है, राजस्थान के इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यह युद्ध बासनपी गांव में लड़ा गया, जो कभी पालीवाल ब्राह्मणों का समृद्ध गांव था। 1823 में सेठ सालमसिंह के उत्पीड़न के कारण पालीवाल ब्राह्मणों ने यह गांव छोड़कर जैसलमेर राज्य से पलायन कर लिया, जिसके बाद यह गांव वीरान हो गया।

स्वतंत्रता के बाद, 1974 में जैसलमेर के जिला प्रमुख भोपाल सिंह भाटी ने इस वीरान गांव में सिंधी समुदाय को बसाया। कुछ वर्ष पूर्व, बासनपी युद्ध के योद्धा रामचंद्र जी सोढा और पालीवाल ब्राह्मणों की स्मृति में बनी छतरियों को स्थानीय मुसलमानों ने क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। इसके विरोध में जैसलमेर में 36 कौम ने एकजुट होकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।

हाल ही में, प्रशासन की अनुमति से संघर्ष समिति पुलिस सहायता के साथ बासनपी पहुंची और छतरियों के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू किया। इस दौरान ऐतिहासिक छतरियों को खुर्दबुर्द करने वाले स्थानीय लोगों ने बच्चों और महिलाओं की आड़ में पत्थरबाजी कर पुनर्निर्माण रुकवाने का प्रयास किया।

पुलिस ने उत्पात करने वाले करीब दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया और मौके पर शांति कायम की।

कल शाम से प्रशासन और स्थानीय हिंदू समुदाय के सहयोग से पुनर्निर्माण का कार्य निर्बाध रूप से जारी है। पोकरण विधायक महंत प्रतापपूरी जी मौके पर है।जैलसमेर विधायक छोटूसिंह और बीजेपी नेता स्वरूप सिंह राठौड़ देर रात तक मौके पर रहे।

हम सभी से अनुरोध करते हैं कि अतीत की घटनाओं को भुलाकर आपसी सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देने में सहयोग करें। आइए, हम मिलकर शांति और एकता का संदेश फैलाएं।

इस विषय पर निहारिका टाइम्स की इस वीडियो रिपोर्ट को जरूर देखें।

11/07/2025

#बाड़मेर नेहरू नगर स्थित नीलकंठ फेक्ट्री की औद्योगिक भूमि को फर्जी आवासीय पट्टों की आड़ में ठग गिरोह बेचने की फिराक में है।

कुल 18 फर्जी पट्टे है और 4 लोग इनके झांसे में आकर ठगे जा चुके हैं।

खरीदने से पूर्व रीको और नगर परिषद से अनापत्ति प्रमाण पत्र जरूर ले। आप जब यह प्रमाणपत्र लेने का प्रयास करेंगे तो आप खुद ठगी से वाकिफ हो जाएंगे, इसलिए अब सावधान रहें है।

11/07/2025

बासनपी में बाबाजी ने सुबह सुबह ही छतरी का काम शुरू करवा दिया।

पोकरण विधायक महंत प्रताप पूरी ने रात्रि विश्राम के बाद सुबह सुबह ही छतरी पुनर्निमाण का कार्य शुरू करवा दिया है।

11/07/2025

छतरियों पर महिलाओं को ढाल बना कर पत्थरबाजी! क्या इतिहास को बदलने की साजिस ?

बासनपी पर निहारिका टाइम्स की स्पेशल रिपोर्ट।

Address


Telephone

+918824742942

Website

https://niharikatimes.com/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Niharika Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Niharika Times:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share

कांग्रेस नेता अहमद पटेल बोले- ये घटना काली स्याही से लिखी जाएगी

कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा कि ना बैंड, ना बाजा, ना बारात और सीएम और डिप्टी सीएम ने शपथ ले ली. ये घटना काली स्याही से लिखी जाएगी. बिना किसी जांच के शपथ दिलाई गई है. कहीं ना कहीं कुछ गड़बड़ है. अहमद पटेल ने कहा कि बेशर्मी की सारी सीमाएं पार दी गई हैं.एनसीपी के कुछ लोगों ने लिस्ट दी, जिसके वजह से ये घटना घटी है. अहमद पटेल ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए तीनों दल साथ आए थे. हम तीन आज भी एकजुट हैं. कांग्रेस के सभी विधायक एक साथ हैं. हमारी तरफ से कोई देरी नहीं की गई है. कांग्रेस पर ये जो आरोप लगाया जा रहा है वो निराधार है. अहमद पटेल ने कहा हां, कुछ मुद्दों पर सहमति में वक्त लगा है.