Niharika Times

Niharika Times https://www.niharikatimes.com
दिन की खबरें पढे प्रतिदिन शाम को निहारिका टाइम्स में

Niharika Times, A most popular and one of the most reputed News Portal, update with Latest News - https://english.niharikatimes.com

22/10/2025

एनएसयूआई नेता किशोर चौधरी का झूठ बेनकाब!

जयपुर विश्वविद्यालय में आरएसएस के विजयादशमी शस्त्र पूजन कार्यक्रम के दौरान उपद्रव करने वालों में शामिल एनएसयूआई नेता किशोर चौधरी (उण्डू, बाड़मेर) ने जमानत के बाद आरएसएस पर झूठे आरोप लगाए कि "संघ शहीदों का सम्मान नहीं करता" और "शहीद खेताराम मूंढण को माल्यार्पण नहीं किया गया"।

👉 सच्चाई यह है —
वर्ष 2024 के विजयादशमी उत्सव व पथ संचलन में शहीद स्व. खेताराम मूंढण की वीरांगना मीरा देवी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था।
आरएसएस की परंपरा 1925 से यही रही है — व्यक्ति नहीं, भगवा ध्वज को नमन करना — क्योंकि वही राष्ट्र की आत्मा और त्याग का प्रतीक है।

🔸 झूठ चाहे कितना भी जोर से बोले जाए,
सत्य की आवाज़ हमेशा गूंजती है।

🔸 संघ दिखावा नहीं करता — कर्म से राष्ट्रभक्ति जीता है। 🇮🇳

22/10/2025

"जनता द्वारा नकारे नेता फर्जी सांसद बन कर घूम रहे है" बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल का कैलाश चौधरी पर बड़ा तंज

22/10/2025

SDM ने पेट्रोल पंप कर्मियों को जड़ा थप्पड़ जड़ा, पेट्रोलपंप कर्मियों ने भी सामने से जड़ दिए।

अजमेर-भीलवाड़ा हाईवे पर प्रतापगढ़ के एसडीएम छोटूलाल शर्मा ने पद का धौंस दिखाते हुए पेट्रोल पंप कर्मियों से अभद्रता की। इसी दौरान एसडीएम ने एक कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद पेट्रोल पंप कर्मियों ने भी पलटवार करते हुए एसडीएम को धक्का देकर थप्पड़ जड़ दिए।

घटना के बाद पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि गंभीर शिकायतों के चलते इसी एसडीएम छोटूलाल शर्मा को मांडल (भीलवाड़ा) से एपीओ किया था।

बाड़मेर पर ही सबसे पहले प्रयोग क्यों?कोई भी छोटा या बड़ा आदेश हो — सबसे पहले बाड़मेर पर ही लागू किया जाता है। आखिर ऐसा क...
22/10/2025

बाड़मेर पर ही सबसे पहले प्रयोग क्यों?

कोई भी छोटा या बड़ा आदेश हो — सबसे पहले बाड़मेर पर ही लागू किया जाता है। आखिर ऐसा क्यों?

बाड़मेर के बुद्धिजीवियों और जागरूक नागरिकों को इस प्रवृत्ति का सामूहिक विरोध करना चाहिए। यह ज़िला बार-बार राज्य स्तरीय प्रयोगशाला क्यों बनाया जाता है?

टांके — जो शत प्रतिशत नियमानुसार नहीं भी रहे होंगे — फिर भी उन्होंने बाड़मेर के किसानों की जीवनरेखा बदल दी। लेकिन इसके बावजूद, हर बार सबसे पहले जांच और आदेश यहीं क्यों आते हैं?

राज्य के कई जिलों में मनरेगा के काम केवल कागज़ों में दर्ज हैं, मगर वहां कोई जांच या आदेश नहीं निकलता।
क्योंकि वहां की प्रशासनिक और राजनीतिक लॉबी मिलकर सब कुछ संभाल लेती है।

जब भी कोई राज्य स्तरीय जांच टीम बनती है — सबसे पहले वह बाड़मेर ही पहुंचती है।
और उसके बाद विशेष आदेश भी बाड़मेर के लिए ही जारी किए जाते हैं।

अब सवाल यह नहीं कि क्यों — बल्कि कब तक सिर्फ़ बाड़मेर ही निशाना बनता रहेगा?

21/10/2025

जैसलमेर के मोहनगढ़ में डबल म'र्डर से दहशत, अनाज व्यापारी और मुनीम की मिली ला'श

21/10/2025

नागौर में डिफेंस एकेडमी चलाता है या व्यक्ति।

20/10/2025

नागौर के डेगाना में जमीनी विवाद के चलते दलित महिलाओं पर चढ़ाया ट्रैक्टर।

सभी को को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
20/10/2025

सभी को को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।

19/10/2025
19/10/2025

टीम ओरण का धरणा समाप्त, जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी के प्रयास हुए सफल, सरकार ने टीम ओरण की मांगों पर बनाई सहमति..

जलती बस से तो बच गया महिपाल, पर संवेदनहीनता ने मार दिया!जैसलमेर बस हादसे में जो हुआ, उसने न सिर्फ कई जिंदगियाँ लील लीं, ...
18/10/2025

जलती बस से तो बच गया महिपाल, पर संवेदनहीनता ने मार दिया!

जैसलमेर बस हादसे में जो हुआ, उसने न सिर्फ कई जिंदगियाँ लील लीं, बल्कि समाज के भीतर मर चुकी संवेदनाओं को भी उजागर कर दिया।
एक घायल युवक — महिपाल सिंह — आधा जलने के बाद भी हिम्मत दिखाकर बस से बाहर निकल आया। मदद के लिए चिल्लाया, लेकिन पास खड़े लोग केवल मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। किसी ने उसे उठाने की हिम्मत नहीं की।

उसी वक्त वह हिम्मत करके एक कार में बैठ गया — वो कार राणे खान की थी, जो खुद पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद का सगा साला है। लेकिन इंसानियत दिखाने की जगह, राणे खान ने घायल युवक को गाड़ी से उतार दिया। बाद में स्थानीय युवक अमीन खान ने मानवता का परिचय देते हुए अपनी मोटरसाइकिल से उसे अस्पताल पहुँचाया।
अमीन खान की नीयत नेक थी, लेकिन जल चुके व्यक्ति को हवा लगना उसके लिए घातक साबित हुआ।

विडंबना यह है कि आज वही सालेह मोहम्मद इस हादसे पर बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। सवाल यह उठता है कि जब उनके अपने ने इंसानियत की जगह बेरुख़ी दिखाई, तब क्या सालेह मोहम्मद को नैतिक रूप से आरोप लगाने का अधिकार बचता है?

महिपाल सिंह एका की बहादुरी और पीड़ा इस समाज के लिए आईना है — कि हादसे सिर्फ प्रशासन की लापरवाही से नहीं, समाज की संवेदनहीनता से भी होते हैं।
प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति दे और परिवार को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति दे।

डीएमएफटी में कार्य स्वीकृत करने में विधायक की सिफारिशों की अनदेखी के आरोपों के साथ शिव विधायक पहुंचे राजस्थान उच्च न्याय...
18/10/2025

डीएमएफटी में कार्य स्वीकृत करने में विधायक की सिफारिशों की अनदेखी के आरोपों के साथ शिव विधायक पहुंचे राजस्थान उच्च न्यायालय..

Address

House No. 36, Bhatiyon Ka Was, BHATIYON KA VAS
Harsani
344011

Telephone

+918824742942

Website

https://niharikatimes.com/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Niharika Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Niharika Times:

Share

कांग्रेस नेता अहमद पटेल बोले- ये घटना काली स्याही से लिखी जाएगी

कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा कि ना बैंड, ना बाजा, ना बारात और सीएम और डिप्टी सीएम ने शपथ ले ली. ये घटना काली स्याही से लिखी जाएगी. बिना किसी जांच के शपथ दिलाई गई है. कहीं ना कहीं कुछ गड़बड़ है. अहमद पटेल ने कहा कि बेशर्मी की सारी सीमाएं पार दी गई हैं.एनसीपी के कुछ लोगों ने लिस्ट दी, जिसके वजह से ये घटना घटी है. अहमद पटेल ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए तीनों दल साथ आए थे. हम तीन आज भी एकजुट हैं. कांग्रेस के सभी विधायक एक साथ हैं. हमारी तरफ से कोई देरी नहीं की गई है. कांग्रेस पर ये जो आरोप लगाया जा रहा है वो निराधार है. अहमद पटेल ने कहा हां, कुछ मुद्दों पर सहमति में वक्त लगा है.