22/10/2025
एनएसयूआई नेता किशोर चौधरी का झूठ बेनकाब!
जयपुर विश्वविद्यालय में आरएसएस के विजयादशमी शस्त्र पूजन कार्यक्रम के दौरान उपद्रव करने वालों में शामिल एनएसयूआई नेता किशोर चौधरी (उण्डू, बाड़मेर) ने जमानत के बाद आरएसएस पर झूठे आरोप लगाए कि "संघ शहीदों का सम्मान नहीं करता" और "शहीद खेताराम मूंढण को माल्यार्पण नहीं किया गया"।
👉 सच्चाई यह है —
वर्ष 2024 के विजयादशमी उत्सव व पथ संचलन में शहीद स्व. खेताराम मूंढण की वीरांगना मीरा देवी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था।
आरएसएस की परंपरा 1925 से यही रही है — व्यक्ति नहीं, भगवा ध्वज को नमन करना — क्योंकि वही राष्ट्र की आत्मा और त्याग का प्रतीक है।
🔸 झूठ चाहे कितना भी जोर से बोले जाए,
सत्य की आवाज़ हमेशा गूंजती है।
🔸 संघ दिखावा नहीं करता — कर्म से राष्ट्रभक्ति जीता है। 🇮🇳