Munadi

Munadi हरियाणा की बात, सच्चाई के साथ!

हिसार ब्रेकिंग👇नारनौंद के गांव बास बादशाहपुर के प्रिंसिपल हत्याकांड में चारों आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस...
11/07/2025

हिसार ब्रेकिंग👇
नारनौंद के गांव बास बादशाहपुर के प्रिंसिपल हत्याकांड में चारों आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस कोर्ट में पेश कर मांगेगी रिमांड

ऐसा लग रहा होगा कि यह अभी के किसी गाँव की गली है , लेकिन यह आज से 5 हज़ार वर्ष पहले के सिंधु  #सरस्वती सभ्यता में मिले अ...
11/07/2025

ऐसा लग रहा होगा कि यह अभी के किसी गाँव की गली है , लेकिन यह आज से 5 हज़ार वर्ष पहले के सिंधु #सरस्वती सभ्यता में मिले अवशेष हैं जो यह बताते हैं कि हज़ारों वर्ष पहले भी जब आज के #पश्चिमी देश जंगली कबीलों में रहते थे उस समय हमारे यहाँ उच्च स्तर की सभ्यता थी !

कुछ भाई प्रमाण माँगते रहते हैं कि हम #प्राचीन काल में महान कैसे थे !
यह खंडहर नहीं हमारी महान #सभ्यता के प्रतीक हैं जो बताते हैं कि जब अवशेष ही इतने सशक्त हैं तो वह सभ्यता कितनी गौरवशाली रही होगी !

11/07/2025

अमेरिका की धरती पर CISF की जवान का जलवा | एक साथ लायी 6 मेडल

11/07/2025

कोथ की बेटी रेणु संधु ने अमेरिका में जीते 5 गोल्ड मेडल 4 में जगह जगह स्वागत

10/07/2025

गांव कोथ कलाँ बारहा खाप की बेटी ने अमेरिका में गाढ़ दिया खूँटा रेणु ने जीत लिए 5 गोल्ड मैडल 1 सिल्वर मेडल

गाँव कोथ कलाँ किसान 🧑‍🌾 परिवार की बेटी रेणु ने देश प्रदेश का नाम किया रोशन अमेरिका 🇺🇸 में जीते 3 मैडल 10000m Gold, 5000m...
06/07/2025

गाँव कोथ कलाँ किसान 🧑‍🌾 परिवार की बेटी रेणु ने देश प्रदेश का नाम किया रोशन अमेरिका 🇺🇸 में जीते 3 मैडल 10000m Gold, 5000m Gold, 1500m Silver जीतकर अमेरिका में चल रहे World Police and fire game में जीते 3 मेडल दुनियाँ भर के खिलाड़ियों को पछाड़ कर लहराया तिरंगा 🇮🇳
रेणु D/० महावीर गाँव कोथ कलाँ (हिसार)
रेणु ने अपनी पढ़ाई गाँव के सरकारी स्कूल से की है रेणु ने अपनी मेहनत का अमेरिका में परचम लहराया अपने माता पिता और गाँव हरियाणा प्रदेश और देश का किया नाम रोशन रेणु को बहुत बहुत बधाई एवँ शुभकामनाएं रेणु CISF में कार्यरत है

हिसार जिले के गांव बालसमंद में गली-गली जाकर कबाड़ खरीदने वाले राजेश की बेटी सिमरण माइक्रोसाफ्ट कंपनी में इंजीनियर बनी है।...
04/07/2025

हिसार जिले के गांव बालसमंद में गली-गली जाकर कबाड़ खरीदने वाले राजेश की बेटी सिमरण माइक्रोसाफ्ट कंपनी में इंजीनियर बनी है। सिमरण की उम्र महज 17 साल की है। 17 साल की उम्र में अपने पहले प्रयास में भारत की सबसे कठिन परीक्षा JEE की परीक्षा पास की।
इसके बाद IIT मंडी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स में एडमिशन लिया, मगर सिमरण की रुचि IT (information technology) में थी और सपना था माइक्रोसॉफ्ट में काम करना तो अपने सपने पूरे करने के लिए एडिशनल कंप्यूटर साइंस की भी पढ़ाई की।

दिल्ली के बिजनेसमैन वरुण विज ने अपनी 84 लाख की मर्सिडीज बेंज ML350 महज़ 2.5 लाख रुपए में बेच दी. उन्होंने ये कार 2015 मे...
04/07/2025

दिल्ली के बिजनेसमैन वरुण विज ने अपनी 84 लाख की मर्सिडीज बेंज ML350 महज़ 2.5 लाख रुपए में बेच दी. उन्होंने ये कार 2015 में खरीदी थी. विज को नई फ्यूल पॉलिसी की वजह से मजबूरन ऐसा करना पड़ा. इस पॉलिसी के तहत पेट्रोल पम्प 10 साल पुराने डीजल वाहनों और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को फ्यूल नहीं देंगे...

छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने छात्रा को रोते देखकर उससे परेशानी पूछी। छात्रा न...
03/07/2025

छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने छात्रा को रोते देखकर उससे परेशानी पूछी। छात्रा ने तब पूरी बात बताई। इसके बाद डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया गया। सवारियों की मदद से ड्राइवर और कंडक्टर ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया। पुलिस के आने से पहले कुछ सवारियों ने आरोपी की जमकर धुनाई भी की।

जानकारी के अनुसार, एक छात्रा चंडीगढ़ से हिसार की बस में सफर कर रही थी। छात्रा हिसार में एग्जाम देने जा रही थी। बस जब जींद के नरवाना बस स्टैंड पर पहुंची तो एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति उसमें सवार हुआ जो छात्रा की बगल वाली सीट पर बैठ गया। कुछ ही देर में आरोपी ने छात्रा के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। उसने छात्रा को गलत इरादे के साथ छुआ जिसके बाद घबराई हुई छात्रा रोने लगी।


बस कंडक्टर ने जब लड़की को रोते देखा तो पास जाकर कारण पूछा। छात्रा ने फिरी पूरी आपबीती बताई। कंडक्टर ने इसकी सूचना तुरंत बस ड्राइवर को दी। इस दौरान आरोपी ने बस से उतरने का प्रयास किया लेकिन कंडक्टर व सवारियों ने बस की खिड़की बंद कर उसे बस से उतरने नहीं दिया और बस को बरवाला पुलिस चौकी के सामने ले जाकर रोका जहां पहले से ही पुलिसकर्मी मौजूद थे।

आरोपी को बस से नीचे उतारकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार किया। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने आरोपी की धुनाई भी की। छात्रा ने कहा कि बुधवार को ही उसकी परीक्षा है। वह थाने में शिकायत दर्ज करवाने गई तो उसका पेपर छूट जाएगा। आरोपी ने भीड़ के समक्ष हाथ जोड़कर छात्रा से माफी मांगी और भविष्य में किसी महिला के प्रति इस तरह का व्यवहार न करने की कसम खाई। छात्रा की ओर से पुलिस में शिकायत न दिए जाने पर आरोपी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। पुलिस प्रवक्ता विकास ने बताया कि पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिलने के कारण एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

जींद: हरियाणा रोडवेज बस के सामने फार्च्यूनर अड़ाई, हवा में लहराई पिस्तौल – बड़ा हादसा टला, बाद में डिवाइडर से टकराकर पलट...
01/07/2025

जींद: हरियाणा रोडवेज बस के सामने फार्च्यूनर अड़ाई, हवा में लहराई पिस्तौल – बड़ा हादसा टला, बाद में डिवाइडर से टकराकर पलटी गाड़ी

भाजपा के सबसे बड़े गढ़ गुजरात में गजब हो गया.. आम आदमी पार्टी ने भाजपा को विसवादर विधानसभा सीट से उपचुनाव हराकर अपनी झोल...
24/06/2025

भाजपा के सबसे बड़े गढ़ गुजरात में गजब हो गया..
आम आदमी पार्टी ने भाजपा को विसवादर विधानसभा सीट से उपचुनाव हराकर अपनी झोली में जीत डाल ली है.. AAP प्रत्याशी इटालिया गोपाल ने 17,554 वोटों के अंतर से भाजपा के कीर्ति पटेल को हरा दिया.. यहां भी कांग्रेस का बुरा प्रदर्शन जारी रहा.. कांग्रेस उम्मीदवार नितिन को महज 5501 वोट ही हासिल हए.. दो उपचुनावों में एक सीट बेशक भाजपा ने जीती है लेकिन एक सीट आम आदमी पार्टी का जीत जाना केजरीवाल एंड टीम के लिए बहुत ही राहत भरा है..

विसावदर सीट पर 2022 में आम आदमी पार्टी के भूपेंद्रभाई गंडूभाई भायानी को जीत मिली थी. उन्होंने दिसंबर 2023 में अपने पद से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था. इस वजह से यहां उपचुनाव कराया जा रहा है.

 #बहुत अच्छे कदम 😀😀😀😀 जान है तो जहान है
16/06/2025

#बहुत अच्छे कदम 😀😀😀😀 जान है तो जहान है

Address

Haryana

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Munadi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share