21/10/2025
भूमि आश्रम, हिसार में दिवाली पर्व का भव्य आयोजन
हिसार, 19 अक्टूबर 2025 — भूमि आश्रम, हिसार में दिवाली का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और भावनात्मक माहौल में मनाया गया। इस पावन अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों—विद्यालयों, महाविद्यालयों, प्रशासन और आम नागरिकों ने भूमि आश्रम के बुजुर्गों और जरूरतमंदों के साथ दीपावली का पर्व मनाने का सौभाग्य प्राप्त किया।
इस आयोजन में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, स्मॉल वंडर स्कूल, ब्राइट फ्यूचर कॉन्वेंट स्कूल एवं गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ वूमेन्स के छात्रों और प्रबंधन ने भाग लिया। बच्चों ने बुजुर्गों के साथ मिलकर मिठाइयां बाँटी, दीप जलाए, डांस किया और इस पल को जीवन की सबसे यादगार दिवाली बताया।
प्रशासनिक स्तर पर एसपी ऑफिस, हिसार की ओर से डीएसपी तनुज शर्मा, अनाज मंडी चौकी से सुरेंद्र कुमार, पड़ाव चौकी से विक्रम, सदर थाना हिसार से कृष्ण तथा अग्रोहा पुलिस के अधिकारीगण भी दिवाली के इस आयोजन में शामिल हुए और बुजुर्गों के साथ समय बिताया।
भूमि आश्रम के संचालक श्री मुकेश जांगड़ा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा:
> “हमारे लिए सबसे बड़ा सहयोग यही है कि यदि किसी को भी कहीं कोई बेसहारा, लाचार या जरूरतमंद व्यक्ति मिले तो कृपया उसे भूमि आश्रम तक पहुँचाने में सहयोग करें। या उसकी जानकारी हमें देकर पुण्य के भागीदार बनें।”
उन्होंने आगे कहा कि भूमि आश्रम का उद्देश्य न केवल जरूरतमंदों को सहारा देना है, बल्कि उन्हें एक परिवार का एहसास दिलाना भी है। समाज के लोग अपने जन्मदिन, त्योहार और विशेष दिन यहां आकर बुजुर्गों के साथ मनाते हैं, यही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है।
आश्रम की टीम ने प्रदेशवासियों एवं देशवासियों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और यह कामना की कि समाज का यह प्रेम एवं सहयोग निरंतर मिलता रहे।
इस आयोजन ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि जब समाज का हर वर्ग मिलकर काम करे तो खुशियाँ कई गुना बढ़ जाती हैं — खासकर उन लोगों के साथ जो जीवन के इस पड़ाव पर अकेले हैं।