JIND PRIME

JIND PRIME हरियाणा का दिल जींद मे आपका स्वागत है। हरियाणा और जींद जिले का उभरता हुआ विश्वसनीय न्यूज चैनल। हर खबर के लिए फेसबुक पेज को फॉलो करे. हरियाणा एक हरियाणवी एक ।

31/05/2025

जींद में बारिश शुरू।
#बारिश

26/05/2025

जींद कॉल कर 12 साल के बच्चे को दी मां को नंगा करने कि धमकी कहा तू चू*ड़ा भं*गी है। #जींद

26/05/2025

मां को नंगा करने की धमकी। जींद में जातिवाद का तांडव। 12 साल के बच्चे को कॉल कर दी गंदी गंदी गालियां।
#जींद

*सीआईए स्टाफ नरवाना की टीम द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कारवाई ।**710 ग्राम गांजा सहित चमेला कॉलोनी नरवाना की एक म...
19/05/2025

*सीआईए स्टाफ नरवाना की टीम द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कारवाई ।*

*710 ग्राम गांजा सहित चमेला कॉलोनी नरवाना की एक महिला नशा तस्कर काबू ।*

जिला की सीआईए स्टाफ नरवाना ने *पुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सिंह* के कुशल नेतृत्व व *उप पुलिस अधीक्षक नरवाना अमित कुमार के मार्गदर्शन* में कार्य करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही करते हुए *सीआईए प्रभारी एसआई सुखदेव सिंह* की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चमेला कॉलोनी नरवाना के नजदीक से एक महिला नशा तस्कर को 710 ग्राम गांजा सहित काबू करने में सफलता हासिल की है ।

पकड़ी गई महिला आरोपी की पहचान की पहचान मुन्नी पत्नी रणधीर सिंह पुत्र दीवाना वासी खरल हाल चमेला कालोनी नरवाना जिला जींद के तौर पर हुई है।

जानकारी देते हुए *सीआईए प्रभारी सुखदेव सिंह* ने बताया कि नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सीआईए नरवाना की एक टीम एएसआई अवतार सिंह के नेतृत्व में मितासो स्कूल नरवाना के नजदीक मौजूद थी कि सीआईए टीम को मुखबरी मिली कि चमेला कॉलोनी की एक महिला नशा तस्कर जो गांजा तस्करी का धंधा करती है और अब ठंडी सड़क पर गांजा की सप्लाई के लिए खड़ी हुई है ! सीआईए टीम ने तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित किया और तत्परता से कारवाई करते हुए ठंडी सड़क पर रेड करके आरोपीया को काबू कर लिया । सीआईए टीम ने राजपत्रित अधिकारी शालिनी लाठर तहसीलदार जुलाना की हाजरी में आरोपीया के पास लिए प्लास्टिक कट्टा की तलाशी ली तो आरोपीया के कब्जा से कुल 710 ग्राम गांजा बरामद हुआ ।

जिस पर आरोपीया के खिलाफ थाना सिटी नरवाना में मुकदमा नंबर 140 दिनांक 18/5/2025 धारा 21/61/85 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज करके आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है।

आरोपिया का आपराधिक रिकॉर्ड-

1. मुकदमा नंबर 31/2016 धारा 21.61.85 NDPS एक्ट थाना शहर नरवाना ।
2. मुकदमा नंबर 34/2016 धारा 21.61.85 NDPS एक्ट थाना शहर नरवाना ।
3. मुकदमा नंबर 140/2025 धारा 21.61.85 NDPS एक्ट थाना शहर नरवाना ।

*ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित*01 जून से 30 जून तक स्कूलों का अवकाश 01 जुलाई मंगलवार को दोबारा से विद्यालय खुलेंगे।
19/05/2025

*ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित*
01 जून से 30 जून तक स्कूलों का अवकाश
01 जुलाई मंगलवार को दोबारा से विद्यालय खुलेंगे।

17/05/2025

बिजली बिल सरचार्ज माफी योजना 12 मई से लागू : मदनलाल सुखीजा
10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के आप्रेशन सर्कल अभियंता इंजी.
मदनलाल सुखीजा बताया कि 12 मई से सरचार्ज माफी योजना 2025 लागू किया गया है। इस योजना के तहत ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में स्थित सभी निजी उपभोक्ता श्रेणियों, कृषि श्रेणी, सरकारी, नगर पालिका, ग्राम पंचायत, राज्य सरकार एवं अन्य पब्लिक सर्विस यूटिलिटी, औद्योगिक और अन्य श्रेणियों के कनेक्टेड और डिस्कनेक्टेड उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। यह योजना ऐसे उपभोक्ताओं के लिए वैध होगी जो 31 अगस्त 2024 तक बिजली निगम के डिफॉल्टर थे और आज की तारीख तक डिफॉल्टर बने हुए हैं।
यह रहेगी सुविधा
इजि. मदन लाल सुखीजा ने बताया कि एकमुश्त भुगतान किया जाता है तो पात्र सभी घरेलू, कृषि उपभोक्ताओं को मूल राशि पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी और पूरा सरचार्ज माफ किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए योजना की अधिसूचना की तारीख तक कुल विलंबित भुगतान अधिभार को रोक दिया जाएगा। घरेलू उपभोक्ता जो योजना में भाग लेने का निर्णय लेते हैं, उनके पास अधिसूचना की तारीख तक बकाया मूल राशि का एकमुश्त या आठ मासिक या चार द्विमासिक किश्तों में भुगतान करने का विकल्प होगा। बकाया सरचार्ज राशि को आठ चालू मासिक या चार द्विमासिक बिलों के नियमित भुगतान के साथ किश्तों में माफ किया जाएगा। कृषि श्रेणी उपभोक्ताओं के पास बकाया मूल राशि का भुगतान एकमुश्त या तीन बिलिंग चक्रों में करने का विकल्प होगा। कृषि उपभोक्ताओं का बिलिंग चक्र चार महीने में एक बार होता है। बकाया सरचार्ज राशि को तीन चालू बिल के नियमित भुगतान के साथ किश्तों में माफ किया जाएगा। सरकारी, नगर पालिका, ग्राम पंचायत, राज्य सरकार एवं अन्य पब्लिक सर्विस यूटिलिटी कनेक्शन वाले उपभोक्ता योजना में भाग लेने का निर्णय लेते हैं, उनके पास अधिसूचना की तिथि तक बकाया मूल राशि का एकमुश्त भुगतान करने का विकल्प होगा और सरचार्ज माफ कर दिया जाएगा। औद्योगिक और अन्य श्रेणियों के उपभोक्ताओं को कुल मूल राशि के साथ 50 प्रतिशत अधिभार राशि का एकमुश्त भुगतान करने पर शेष 50 प्रतिशत अधिभार राशि माफ कर दी जाएगी। यदि उपभोक्ता छह चालू बिलों के भुगतान में चूक करता है तो पूर्ण अधिभार राशि पुन: प्राप्त कर ली जाएगी। बकायादार उपभोक्ता बकाया राशि का भुगतान दी गई किश्तों में कर सकते हैं। किसी भी छूटी हुई किश्त के मामले में बकाया राशि को वर्तमान किश्तों के साथ अंतिम किश्त तक चुकाना होगा। अन्यथा पूरा सरचार्ज वापस ले लिया जाएगा और उपभोक्ता को योजना से बाहर माना जाएगा।
केस वापिस लेकर उपभोक्ता उठा सकते हैं लाभ
गलत बिलिंग के मामले में निगम के निर्देशों के अनुसार इसे ठीक किया जाना चाहिए। जिन उपभोक्ताओं के मामले वर्तमान में बिलिंग विवादों के कारण किसी न्यायिक फोरम में हैं, वे मामला वापस लेकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। केस वापस लेने वाला उपभोक्ता इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होगा। सभी श्रेणी के बकायादार उपभोक्ता समय से पहले इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
कनेक्शन काटे गए उपभोक्ताओं के मामले में, एकमुश्त राशि के भुगतान पर या मूल राशि की पहली किश्त के भुगतान परए लागू होने वाले पुन: कनेक्शन आदेश शुल्क को चार्ज करने के बाद दोबारा कनेक्शन किया जाएगा। बशर्ते कि कृषि श्रेणी को छोड़ कर सभी श्रेणियों के लिए छह महीने के भीतर कनेक्शन काटा गया हो। कृषि श्रेणी में कनेक्शन दो साल से अधिक पुराना कटा नहीं हो सकता है। छह महीने या दो साल (जैसा भी मामला हो) से अधिक पुराने कनेक्शन के मामले में आवेदक को नया उपभोक्ता माना जाएगा।
सावधानीपूर्वक अनुपालन के निर्देश जारी
सरचार्ज माफी योजना के सावधानीपूर्वक अनुपालन के लिए सभी संबंधितों को मुख्य अभियंता वाणिज्यिक अनिल शर्मा द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। सभी ऑपरेशन के कार्यकारी अभियंता और एसडीओ उपभोक्ताओं से बातचीत करेंगे, उन्हें योजना के लाभों के बारे में शिक्षित कर सुनिश्चित करेंगे। संबंधित एसडीओ कार्यालय उपभोक्ता को दिए गए सरचार्ज माफी योजना के लाभ के लिए एक अलग रजिस्टर बनाए रखेंगे। इस योजना का लाभ डिफाल्टर उपभोक्ताओं ने तुरंत ही लेना है। क्योंकि यह योजना 11 नवंबर 2025 यानि छह माह के लिए है। यदि कोई उपभोक्ता उपमंडल कार्यालय के किसी आदेश या निर्णय से असंतुष्ट है, तो वह संबंधित कार्यकारी अभियंता के समक्ष अपील कर सकता है। अपील प्राप्त होने परए कार्यकारी अभियंता तीन कार्य दिवसों के भीतर उस पर निर्णय लेंगे।

16/05/2025

जींद लघु सचिवालय में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर कि प्रतिमा स्थापित करने वकीलों ने उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन।

Address

JIND
Haryana
126114

Telephone

+8221902837

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JIND PRIME posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share