
09/07/2023
जय गौ माता,जय गोपाल
आज बाबा सूरदास गौशाला, भूपानी (फरीदाबाद)की बदरपुर क्षेत्र(दिल्ली)की इकाई द्वारा गौ ग्रास सदस्यता अभियान हेतु एक बैठक का आयोजन श्री मुरलीवाला रेस्टोरेंट्स के परिसर में किया गया । बैठक की अध्यक्षता श्री मनोज अग्रवाल व सह-अध्यक्षता श्री राजेश गर्ग (पेप्सी वाले)द्वारा की गई। कार्यक्रम संयोजक श्री राजेश गर्ग (पूनम मार्ट) द्वारा आए सभी सदस्यों का स्वागत व आभार व्यक्त किया।
श्री सुभाष पांडे जी द्वारा गौ माता के महत्व से जुड़े महत्वपूर्ण विचारों से उपस्थित सभी साथियों को ज्ञानार्जन कराया गया।बाबा सूरदास गौशाला की तरफ़ से श्री रामकुमार गुप्ता जी द्वारा गौशाला की आगामी कार्यक्रमों व गतिविधियों की जानकारी दी गई ।
इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय किया गया कि प्रत्येक रविवार सुबह 10:00 बजे मीठापुर चौक से गाड़ी या बस द्वारा नि:शुल्क "गौशाला दर्शन यात्रा कार्यक्रम "शुरू किया जाएगा जिसके तहत दिनाँक 16/07/22 से पहली यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा।
गौ ग्रास सदस्यता अभियान के तहत सदस्य बनाने हेतु श्री राजेश गर्ग ,दिनेश गर्ग ,सुभाष पांडे, अनिल शर्मा, मयंक गोयल ,गौरव भारद्वाज ,अनिल जुनेजा, सन्नी गोयल ,आर.के. वशिष्ठ,सत्यनारायण मीणा , ओमप्रकाश शर्मा व सोनू बंसल को दायित्व सौंपा गया।
जय गौ माता ,जय गोपाल