NewsVani

NewsVani News Vani is a leading Hindi news channel in India.

मासूम शर्मा की हरियाणा सरकार को खुली चुनौतीबैन गाने पब्लिक डिमांड पर गाऊंगा, कानूनन कोई रोक नहींचंडीगढ़ : हरियाणवी सिंगर...
06/08/2025

मासूम शर्मा की हरियाणा सरकार को खुली चुनौती
बैन गाने पब्लिक डिमांड पर गाऊंगा, कानूनन कोई रोक नहीं
चंडीगढ़ : हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने हरियाणा सरकार के गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों पर बैन के खिलाफ खुली चुनौती दी है। दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मासूम ने कहा कि वह अपने बैन हुए गाने लाइव शो में गाएंगे, क्योंकि कानूनन इन पर कोई रोक नहीं है। उन्होंने कहा मेरे गाने केवल यूट्यूब पर बैन हैं। अगर पब्लिक डिमांड करेगी तो मैं ‘खटोला-2’, ‘चंबल के डाकू’ जैसे गाने परफॉर्म करूंगा। मासूम ने ‘बैन काफिला’ वर्ल्ड टूर की घोषणा की, जिसकी शुरुआत 16 अगस्त को दुबई से होगी, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, इंग्लैंड, यूएसए और भारत में मेरठ, पटना, जयपुर, चंडीगढ़, नोएडा, अहमदाबाद, लखनऊ व पुणे में शो होंगे।
मासूम ने तर्क दिया कि अगर उनके गन कल्चर वाले गाने बैन हैं, तो क्राइम भी रुकना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा। उन्होंने कहा मेरे गाने यूपी, एमपी में सुने जाते हैं, वहां क्राइम रेट कम नहीं है। सरकार की मंशा ठीक हो सकती है, लेकिन कुछ लोग गलत सलाह देकर हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि उनके शिव तांडव जैसे गाने को 2 साल में 5 लाख व्यूज मिले, जबकि ‘चंबल के डाकू’ जैसे गाने एक दिन में 10 लाख व्यूज पार करते हैं, जो पब्लिक की पसंद को दर्शाता है।
हरियाणा सरकार ने अब तक 30 गाने बैन किए हैं, जिनमें 14 मासूम शर्मा के हैं। हाल ही में चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में ‘चंबल के डाकू’ गाने पर उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। मासूम ने सफाई दी कि उन्होंने प्रशासन के कहने पर बैन गाने नहीं गाए, लेकिन ‘चंबल के डाकू’ बाद में बैन हुआ। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर गन कल्चर रोकना है, तो बॉलीवुड फिल्मों और अन्य राज्यों के गानों पर भी कार्रवाई क्यों नहीं होती।
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट हेमंत कुमार ने कहा कि बैन गाने गाने पर कोई स्पष्ट कानून नहीं है, जिसका मासूम को फायदा मिल सकता है। मासूम ने कहा कि वह सरकार को दोषी नहीं ठहरा रहे, लेकिन गलत सलाह देने वाले कुछ लोग हरियाणवी कलाकारों को निशाना बना रहे हैं।

#हिंदी

फरीदाबाद में खौफनाक हादसा: तेज रफ्तार कार ने महिला को उड़ाया, तीन फीट हवा में उछली, हालत गंभीरफरीदाबाद : फरीदाबाद के दया...
06/08/2025

फरीदाबाद में खौफनाक हादसा: तेज रफ्तार कार ने महिला को उड़ाया, तीन फीट हवा में उछली, हालत गंभीर
फरीदाबाद : फरीदाबाद के दयालबाग में मंगलवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने 50 वर्षीय सुशीला को टक्कर मार दी जिससे वह करीब तीन फीट हवा में उछलकर सड़क पर गिरीं और बेहोश हो गईं। हादसे का भयावह दृश्य पास के सीसीटीवी में कैद हो गया। घायल महिला को तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। कार चालक ने घटनास्थल से फरार होने से पहले दो अन्य वाहनों को भी टक्कर मारी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
हादसा सूरजकुंड थाना क्षेत्र के तिकोना पार्क के पास मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे हुआ। सुशीला, जो दयालबाग रेलवे लाइन के पास रहती हैं और पास के प्ले स्कूल में बच्चों की देखभाल का काम करती हैं, स्कूल से घर लौट रही थीं। उनके पति देवीशंकर, जो सेवानिवृत्त हैं, ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि सुशीला हवा में उछलकर सड़क पर गिरीं और बेहोश हो गईं। लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी।
सूरजकुंड थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि हादसे का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ है, लेकिन कार का नंबर स्पष्ट नहीं है। पुलिस आसपास के अन्य सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि वाहन और चालक की पहचान हो सके। आरोपी के खिलाफ रैश ड्राइविंग और लापरवाही से चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

किन्नौर में बादल फटा, कैलाश यात्रा रुकी: ITBP ने 413 तीर्थयात्रियों को बचाया, चंडीगढ़-मनाली हाईवे समेत 500+ सड़कें बंदशि...
06/08/2025

किन्नौर में बादल फटा, कैलाश यात्रा रुकी: ITBP ने 413 तीर्थयात्रियों को बचाया, चंडीगढ़-मनाली हाईवे समेत 500+ सड़कें बंद
शिमला : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बुधवार को बादल फटने से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए, जिससे किन्नर कैलाश यात्रा को रोकना पड़ा। तंगलिंग में बादल फटने से दो अस्थायी पुल बह गए और यात्रा मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने जोखिम भरे जिपलाइन ऑपरेशन के जरिए 413 तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाला। रिब्बा गांव के पास रालडांग खड्ड में भी बादल फटा, जिससे नेशनल हाईवे-5 अवरुद्ध हो गया। हाईवे के 150 मीटर हिस्से पर कीचड़ और बड़े पत्थर जमा हो गए हैं।
घटना का एक भयावह वीडियो सामने आया है, जिसमें पहाड़ से मलबे और चट्टानों का सैलाब सड़क पर गिरता दिख रहा है। मंगलवार रात चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर भूस्खलन के कारण सड़क पर बड़ी चट्टानें गिरीं, जिससे राज्य में 500 से अधिक सड़कें बंद हैं। शिमला, मंडी, सोलन और कुल्लू जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। मौसम विभाग ने 11 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
हालांकि, किन्नौर में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन भारी बारिश ने सड़कों, बिजली और पानी की योजनाओं को भारी नुकसान पहुंचाया है। इससे पहले उत्तराखंड के धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने से 4 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग लापता हैं। कर्णप्रयाग में भूस्खलन से बद्रीनाथ हाईवे और हरिद्वार-देहरादून रेल मार्ग भी बंद हो गया है। प्रशासन ने लोगों से नदियों और नालों से दूरी बनाए रखने की अपील की है।

#हिंदी

फरीदाबाद में बेटे की शर्मनाक करतूत: जिंदा पिता की निकाली श्रद्धांजलि यात्रा, मुआवजे के लालच में ढोल पर नाचाफरीदाबाद : हर...
06/08/2025

फरीदाबाद में बेटे की शर्मनाक करतूत: जिंदा पिता की निकाली श्रद्धांजलि यात्रा, मुआवजे के लालच में ढोल पर नाचा
फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद जिले के पन्हेड़ा कलां गांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां बेटे ने 25 लाख रुपये के मुआवजे की लालच में अपने जिंदा पिता की श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर दी। स्वामी राजेंद्र देव महाराज ने अपने 79 वर्षीय पिता लालचंद उर्फ लूला के लिए गांव में बड़े-बड़े पोस्टर लगवाए, ढोल-बाजे के साथ श्रद्धांजलि यात्रा निकाली और मंदिरों में रोटियां बांटीं। लेकिन जब जिंदा पिता ने इसकी वीडियो देखी तो वह गांव लौट आए और बेटे पर जान से मारने की साजिश का आरोप लगाया।
मामला 3 अगस्त का है जब राजेंद्र ने पिता की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। उसने दावा किया कि लालचंद 9 महीने पहले गोवर्धन परिक्रमा के लिए गए थे और महाकुंभ में भगदड़ के दौरान उनकी मौत हो गई। राजेंद्र का कहना था कि उसने पिता की तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला, इसलिए लोगों के कहने पर श्रद्धांजलि सभा रखी। हालांकि, गांव में चर्चा थी कि राजेंद्र ने महाकुंभ भगदड़ में मृत साधुओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित 25 लाख रुपये के मुआवजे का लालच में यह कदम उठाया।
लालचंद ने बताया कि उन्होंने घर छोड़ने के बाद अपना पुराना नंबर बंद कर दिया था और केवल एक रिश्तेदार को नया नंबर दिया था। जब रिश्तेदार ने श्रद्धांजलि सभा का वीडियो देखा तो लालचंद को सूचना दी। इसके बाद लालचंद ने सरपंच धर्मवीर को जिंदा होने का वीडियो भेजा और मंगलवार को गांव पहुंचकर पंचायत बुलाई। पंचायत में राजेंद्र और उसके परिवार का गांव से बहिष्कार कर दिया गया। लालचंद ने आरोप लगाया कि बेटा उसे जान से मारना चाहता था, इसलिए वह 9 महीने से घर से गायब थे।
सरपंच धर्मवीर ने श्रद्धांजलि यात्रा रुकवाकर ग्रामीणों को लालचंद के जिंदा होने की जानकारी दी। राजेंद्र ने सफाई दी कि यह पिता को तलाशने का तरीका था क्योंकि उसे शक था कि किसी रिश्तेदार ने एक करोड़ रुपये हड़पने के लिए पिता को किडनैप किया है। पंचायत ने फैसला लिया कि लालचंद को इंसाफ दिलाने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज की जाएगी। लालचंद ने प्रशासन से बेटे और बहू के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

#हिंदी

घग्गर नदी में बाढ़ का खतरा: प्रशासन अलर्ट, मोरनी में लैंडस्लाइड, हथिनीकुंड बैराज में रिकॉर्ड जलस्तरचंडीगढ़, 6 अगस्त 2025...
06/08/2025

घग्गर नदी में बाढ़ का खतरा: प्रशासन अलर्ट, मोरनी में लैंडस्लाइड, हथिनीकुंड बैराज में रिकॉर्ड जलस्तर
चंडीगढ़, 6 अगस्त 2025: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के बाद हरियाणा में घग्गर नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। प्रशासन ने लोगों को नदी से दूर रहने की चेतावनी जारी की है और फ्लड कंट्रोल रूम का नंबर (0172-2562135) साझा किया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के चंडीगढ़ केंद्र ने पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है।
यमुनानगर के हथिनीकुंड बैराज पर बुधवार सुबह 6 बजे इस मानसून सीजन का सबसे अधिक 73,749 क्यूसेक पानी रिकॉर्ड किया गया। सिंचाई विभाग के अनुसार, यदि जलस्तर 1 लाख क्यूसेक तक पहुंचता है, तो मिनी फ्लड की घोषणा की जाएगी, जिसके बाद पूर्वी और पश्चिमी नहरें बंद कर पानी दिल्ली की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
पंचकूला के मोरनी हिल्स में लगातार बारिश के कारण बुधवार सुबह लैंडस्लाइड हुआ, जिससे रायपुर रानी से मोरनी जाने वाली मुख्य सड़क बंद हो गई। सड़क पर पेड़ गिर गए और भारी मात्रा में पत्थर व मिट्टी जमा हो गई, जिससे पैदल रास्ता भी अवरुद्ध है। इसके अलावा, मोरनी से गुजरने वाली कोटी नदी का जलस्तर भी हिमाचल की बारिश के पानी से बढ़ गया है।
अंबाला में बारिश के बाद सड़क पर दलदल बनने से एक इनोवा कार धंस गई, जिसे निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी। चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर मंडी के पंडोह और दवाड़ा में मंगलवार रात लैंडस्लाइड के कारण सड़क पर बड़ी चट्टानें गिर गईं, जिससे मार्ग पूरी तरह बंद है और सैकड़ों वाहन जाम में फंसे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, 7 अगस्त से हरियाणा में बारिश की तीव्रता में कमी आएगी। इस मानसून सीजन में यमुनानगर में सबसे अधिक और कैथल में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और नदी-नालों से दूरी बनाए रखने की अपील की है।

#हिंदी

(06 अगस्त 2025) राष्ट्रीय दैनिक न्यूज़पेपर में प्रिंट आज की खबर...                                            #हिंदी    ...
06/08/2025

(06 अगस्त 2025) राष्ट्रीय दैनिक न्यूज़पेपर में प्रिंट आज की खबर...

#हिंदी

सफीदों के गांव मुआना के राजकीय स्कूल में छिड़ा सफाई विवादग्रामीणों ने लगाए छात्राओं से सफाई करवाने के आरोपविवाद को लेकर व...
06/08/2025

सफीदों के गांव मुआना के राजकीय स्कूल में छिड़ा सफाई विवाद
ग्रामीणों ने लगाए छात्राओं से सफाई करवाने के आरोप
विवाद को लेकर वायरल वीडियो बना चर्चा का विषय

#हिंदी

निर्माण मजदूरों ने किया प्रदर्शन                                            #हिंदी                                      ...
06/08/2025

निर्माण मजदूरों ने किया प्रदर्शन

#हिंदी

रक्षाबंधन का त्यौहार पवित्रता का भाव जागृत करता है: बहन स्नेहलता प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय में मनाय...
06/08/2025

रक्षाबंधन का त्यौहार पवित्रता का भाव जागृत करता है: बहन स्नेहलता
प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय में मनाया गया रक्षाबंधन पर्व

#हिंदी

मानेसर नगर निगम में राव नरबीर समर्थकों की जीत: सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद पर निर्विरोध कब्जा, राव इंद्रजीत खेम...
05/08/2025

मानेसर नगर निगम में राव नरबीर समर्थकों की जीत: सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद पर निर्विरोध कब्जा, राव इंद्रजीत खेमे का वोटिंग से बहिष्कार
गुरुग्राम : हरियाणा के मानेसर नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बड़ी सफलता हासिल की है। दोनों पदों पर राव नरबीर सिंह के करीबी उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए। वार्ड 12 के निर्दलीय पार्षद प्रवीण यादव सीनियर डिप्टी मेयर और वार्ड 2 की रीमा दीपक चौहान डिप्टी मेयर बनीं। रीमा चौहान पहली बार पार्षद चुनी गई हैं। इस जीत ने मानेसर नगर निगम में राव नरबीर सिंह के राजनीतिक वर्चस्व को मजबूत कर दिया है।
चुनाव में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की समर्थक मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर और उनके 8 समर्थक पार्षद वोटिंग में शामिल नहीं हुए। मेयर ने रिटर्निंग ऑफिसर को पत्र भेजकर तबीयत खराब होने का हवाला दिया। इस अनुपस्थिति ने राव नरबीर समर्थित उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत को सुनिश्चित कर दिया। सूत्रों के अनुसार, यह कदम राव इंद्रजीत और राव नरबीर के बीच चल रही सियासी खींचतान का हिस्सा माना जा रहा है।
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने जीत पर खुशी जताते हुए कहा सालों बाद सर्वसम्मति से जीत का फैसला हुआ है। गुरुग्राम में सभी की सहमति से फैसला नहीं हो पाया था। हमारे 7 पार्षद भाजपा के टिकट पर जीते थे और बाद में 7 निर्दलीय पार्षदों ने हमें समर्थन दिया। आज 12 पार्षद वोटिंग में पहुंचे, जिसके चलते हमारी जीत हुई। उन्होंने दो पार्षदों की अनुपस्थिति पर कहा कि पार्टी उनसे जवाब मांगेगी। राव नरबीर ने खेमेबाजी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा भाजपा में कोई खेमेबाजी नहीं है। दोनों उम्मीदवार भाजपा के थे और सभी पार्षद एकजुट हैं। मैं और राव इंद्रजीत दोनों भाजपा में हैं। वह केंद्र में मंत्री हैं, मैं हरियाणा में। उनकी अनुपस्थिति का मुझे नहीं पता।
चुनाव से पहले भाजपा ने पाला बदलने के डर से 12 पार्षदों को नेपाल भेज दिया था जो सोमवार रात गुरुग्राम लौटे। ये पार्षद पार्टी के भरोसेमंद नेता देवेंद्र सिंह शिकोहपुर के साथ थे। राव नरबीर ने इस यात्रा पर कहा मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं थी। पार्टी को कोई डर नहीं था। पार्षद अपनी मर्जी से घूमने गए होंगे।
इस साल हरियाणा के 10 नगर निगम चुनावों में मानेसर एकमात्र निगम था, जहां भाजपा को मेयर पद पर हार का सामना करना पड़ा था। निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. इंद्रजीत कौर ने भाजपा के सुंदरलाल यादव को हराकर मेयर का पद हासिल किया था। वह खुद को राव इंद्रजीत की करीबी बताती हैं। इस हार के बाद राव नरबीर ने सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पदों पर अपने समर्थकों को जिताने की रणनीति बनाई थी, जिसमें वह कामयाब रहे।
चुनाव के लिए जितेंद्र गांधी को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया था। मेयर की अनुपस्थिति में सीनियर पार्षद बालकिशन को सभी पार्षदों ने मीटिंग का अध्यक्ष चुना। बालकिशन की देखरेख में निर्विरोध चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि मेयर की गैरमौजूदगी में सीनियर डिप्टी मेयर या डिप्टी मेयर को कार्यभार सौंपा जाता है, लेकिन दोनों पद खाली होने के कारण यह व्यवस्था की गई।

#हिंदी

रक्षाबंधन से पहले सगी बहन ने दी भाई की सुपारी, 10 हजार में करवाई हत्यासिंगरौली, मध्यप्रदेश : रक्षाबंधन जैसे पवित्र त्योह...
05/08/2025

रक्षाबंधन से पहले सगी बहन ने दी भाई की सुपारी, 10 हजार में करवाई हत्या
सिंगरौली, मध्यप्रदेश : रक्षाबंधन जैसे पवित्र त्योहार से ठीक पहले मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बहन ने अपने ही शराबी भाई की हत्या के लिए 10 हजार रुपये की सुपारी दी। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना लांघाढोल थाना क्षेत्र के ताल गांव की है, जहां 12 जुलाई को गोपद नदी के किनारे एक बोरी में बंद युवक का शव मिला था। पोस्टमॉर्टम में पता चला कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई थी। शव की पहचान नहीं होने पर पुलिस ने फोटो को पड़ोसी राज्यों छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में भेजा। काफी प्रयासों के बाद मृतक की पहचान छत्तीसगढ़ के मुक्रिल गांव निवासी लाल बहादुर सिंह के रूप में हुई।
मृतक के भाई शिवप्रसाद ने अपनी बहन फूलमती सिंह पर शक जताया। पुलिस पूछताछ में फूलमती ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसका भाई लाल बहादुर शराब के नशे में अक्सर उसकी और उसकी मां की पिटाई करता था। इससे तंग आकर उसने अपने जानकार शिव कैलाश सिंह और भूपत सिंह को 10 हजार रुपये देकर भाई की हत्या की सुपारी दी।
8 जुलाई को जब लाल बहादुर नशे में धुत था, तब दोनों आरोपियों ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी और शव को बोरी में भरकर गोपद नदी में बहा दिया। पुलिस ने फूलमती और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

#हिंदी

हिसार में पिता की शर्मनाक करतूत: 14 साल की बेटी से छेड़छाड़, अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तारहिसार :...
05/08/2025

हिसार में पिता की शर्मनाक करतूत: 14 साल की बेटी से छेड़छाड़, अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
हिसार : हरियाणा के हिसार में एक पिता पर अपनी 14 वर्षीय बेटी के साथ छेड़छाड़ और अश्लील वीडियो दिखाने का सनसनीखेज आरोप लगा है। बरवाला थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मामले की शिकायत करते हुए मां ने बताया कि वह पिछले 7-8 साल से तलाक के केस के चलते पति से अलग रह रही है। उनके दो बच्चे 14 साल की बेटी और 15 साल का बेटा है जो पहले उनके पास पढ़ाई कर रहे थे। पति ने बार-बार फोन कर बच्चों को अपने पास बुलाया और पढ़ाने का वादा किया। महिला ने पति की बहन के भरोसे पर दोनों बच्चों को बरवाला भेज दिया। 31 जुलाई को बेटी वापस हिसार लौटी और मां को बताया कि पिता रात में अश्लील वीडियो दिखाकर उसके साथ छेड़छाड़ करता था और प्राइवेट पार्ट्स के साथ गलत हरकतें कीं।
महिला की शिकायत पर बरवाला पुलिस ने 1 अगस्त को आरोपी पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा 6 सहित भारतीय दंड संहिता की धारा 7(2), 64(2)(एफ), और 65(1) के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या आरोपी ने पहले भी ऐसी हरकतें की थीं। फिलहाल आरोपी जेल में है और मामले की गहन जांच जारी है।

#हिंदी

Address

NewsVani
Haryana
126112

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NewsVani posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share