02/11/2025
एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने दो विभिन्न स्थानों से 110 ग्राम हीरोइन (स्मैक) के साथ चार युवकों को किया गिरफ्तार
HARYANA LIVE 24
यमुनानगर : पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए जिला पुलिस की विभिन्न टीमें नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने दो विभिन्न स्थानों से 110 ग्राम हीरोइन (स्मैक) के साथ चार युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंचार्ज अरुण कुमार ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक बाइक पर सवार होकर कलानौर से होता हुआ उत्तर प्रदेश से हरियाणा में प्रवेश करेगा। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक ओम प्रकाश, सतीश कुमार, जयपाल, रविंदर, महिला मुख्य सिपाही सरस्वती की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जाँच शुरू कर दी। कुछ देर बाद बाइक पर एक युवक आता दिखाई दिया। टीम ने रोक कर जांच की और मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट डीएसपी कवलजीत सिंह को बुलाया। जांच में युवक के पास से 50 ग्राम हीरोइन (स्मैक) बरामद हुई। जिसकी पहचान गांव हैदरपुर कला थाना छछरौली निवासी सुफियान खान पुत्र शौकत अली के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
*60 ग्राम हीरोइन के साथ तीन युवकों को किया काबू-*
इंचार्ज इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने बताया कि वहीं दूसरी ओर उनकी टीम को सूचना मिली की तीन युवक बुलेट बाइक पर सवार होकर कलानौर अंडरपास से होते हुए लापरा की तरफ जाएंगे। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक सतपाल, एएसआई जसजीत, कुलदीप, मुख्य सिपाही ललित, सुल्तान व विमल की टीम का गठन किया। टीम ने तुरंत गांव ईश्वरपुर मोड़ के पास नाकाबंदी शुरू कर दी। कुछ देर बाद तीन युवक बाइक पर सवार होकर आए। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट ई टी ओ वीरेंद्र को बुलाया गया। जिसके सामने युवा की तलाशी ली तो उसके पास से 60 ग्राम हीरोइन (स्मैक) बरामद हुई। जिनकी पहचान सहारनपुर के गांव चाउ सहसपुर निवासी संजय कुमार पुत्र पालेराम, बीरेंद्र कुमार उर्फ चीकू पुत्र प्रेम सिंह व नकुड मोहल्ला चौधरीयान निवासी जोगिंदर कुमार पुत्र कृष्ण कुमार के नाम से हुई। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया।
नशा तस्कर ऊपर धड़ पकड़ जारी रहेगी - पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम लगातार नशा तस्करों पर धड़ पकड़ कर रही है यदि किसी को नशीले पदार्थ बेचने की सूचना मिले तो वह पुलिस को बताएं उसका नाम गुप्त रखा जाएगा वहीं दूसरी ओर पुलिस जनता को जागरुक भी कर रही है ताकि लोग नशे से दूर रहे।