E Samachar

E Samachar राजनैतिक, क्राइम, खेल, फसल भाव आदि सभी ख

16/09/2025

उपमंडल नागरिक हस्पताल ऐलनाबाद ने तलवाड़ा खुर्द में भारत विकास परिषद तलवाड़ा व पीएम श्री स्कूल तलवाड़ा के साथ मिलकर निकाली बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओ विशाल जागरूकता रैली

🎉 सेल्फी लो, पोस्ट करो, स्कूटी जीतो 🎉क्या आप भी जीतना चाहते हैं एक ब्रांड न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटी? 🏍️तो मौका है आपके पास!...
15/09/2025

🎉 सेल्फी लो, पोस्ट करो, स्कूटी जीतो 🎉

क्या आप भी जीतना चाहते हैं एक ब्रांड न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटी? 🏍️
तो मौका है आपके पास!

👉 बस इतना करना है:
1️⃣ हमारे शॉप से नया चश्मा खरीदें।
2️⃣ आपकी फोटो हम अपने Facebook पेज पर पोस्ट करेंगे।
3️⃣ अब बारी आपकी! अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को कहें कि आपकी फोटो पर लाइक, शेयर और कमेंट करें।
4️⃣ जिसकी पोस्ट पर सबसे ज़्यादा एंगेजमेंट (Likes + Shares + Comments) से सबसे ज़्यादा लोगो तक पहुंचेगी मतलब सबसे ज़्यादा रीच होगी, वही बनेगा विजेता।

🎁 बम्पर इनाम: इलेक्ट्रिक स्कूटी
🎉 सभी प्रतिभागियों के लिए आकर्षक उपहार भी!

प्रतियोगिता की अंतिम तिथि: [15 अक्टूबर 2025]
धनतेरस के दिन रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा

📍 विजिट करें: City Eye Care & Opticals, Near Old BDO Office, Main Market, Ellenabad
📞 संपर्क करें: [9812803443, 9996822897]

👉 जल्दी कीजिए, अपना चश्मा लीजिए और स्कूटी जीतने का सुनहरा मौका पाएं!

15/09/2025

मुआवजे के नाम पर किसानों के साथ मजाक हुआ है - सांसद कुमारी सैलजा || ऐलनाबाद पहुंची कुमारी शैलजा बोली || Kumari Shelja || Haryana

भारतीय टीम ने पाकिस्तान को किया पस्त । 7 विकेट से हराया । 16 वें ओवर में जीते । आपको कौनसे प्लेयर की बैटिंग सबसे अच्छी ल...
14/09/2025

भारतीय टीम ने पाकिस्तान को किया पस्त । 7 विकेट से हराया । 16 वें ओवर में जीते । आपको कौनसे प्लेयर की बैटिंग सबसे अच्छी लगी ??

सिरसा में हुई बैरागी समाज सभा बैठक नई कार्यकारिणी घोषित  , समाज में महिलाओं व युवाओं की भागीदारी पर जोर दिया गयासिरसा, 1...
14/09/2025

सिरसा में हुई बैरागी समाज सभा बैठक नई कार्यकारिणी घोषित , समाज में महिलाओं व युवाओं की भागीदारी पर जोर दिया गया

सिरसा, 14 सितम्बर ( एलडी स्वामी ) सिरसा में रविवार को बैरागी समाज सभा की कार्यकारी बैठक बड़े उत्साह और जोश के साथ सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलेभर से समाज से जुड़े पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान और नई कार्यकारिणी की घोषणा रहा।

सभा की अध्यक्षता वर्तमान प्रधान जयचंद बैरागी ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि “समाज की एकजुटता ही संगठन की सबसे बड़ी ताकत है। हमें मिलकर समाज के हर वर्ग तक संगठन की पहुंच बनानी होगी। संगठन की मजबूती से ही सामाजिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक विकास संभव है।”

नई कार्यकारिणी का गठन

बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारी पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई।

प्रधान – जयचंद स्वामी

उप प्रधान – विमल कुमार, दरवेश स्वामी

महासचिव – चंद्रमोहन

उप सचिव – पवन कुमार

प्रैस प्रवक्ता – चमनलाल, एलडी स्वामी

कैशियर – मनोज कुमार

संरक्षक – रामस्वरूप स्वामी, हजारी प्रसाद स्वामी, महावीर स्वामी, भोजराज स्वामी, रामकुमार
सदस्य – आशिष स्वामी, बलवंत स्वामी, धर्मपाल स्वामी, दलीप स्वामी, मदन लाल स्वामी, चंद्रपाल स्वामी

भविष्य की योजनाएं और संगठन विस्तार

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में संगठन को गाँव-गाँव और शहर-शहर तक विस्तार दिया जाएगा। इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों में ब्लॉक व तहसील स्तर पर इकाइयों का गठन किया जाएगा, ताकि समाज के हर सदस्य तक संगठन की पहुंच सुनिश्चित हो सके।

महिलाओं की भागीदारी पर जोर

सभा में यह विचार रखा गया कि समाज के विकास में महिलाओं की भागीदारी बेहद आवश्यक है। नई कार्यकारिणी ने निर्णय लिया कि भविष्य में महिला विंग का गठन किया जाएगा, जिसमें युवतियों और महिलाओं को नेतृत्व की जिम्मेदारियां दी जाएंगी। इससे समाज में समानता, शिक्षा और प्रगति का मार्ग और सशक्त होगा।

संगठन की महत्वता

सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि संगठित समाज ही प्रगति की ओर बढ़ सकता है। संगठन न केवल समाज की आवाज को बुलंद करता है बल्कि सामाजिक एकता, शिक्षा, रोजगार, सांस्कृतिक परंपराओं और जनकल्याण कार्यों में भी अहम भूमिका निभाता है। कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि समाज की हर समस्या के समाधान के लिए संगठन हमेशा अग्रणी भूमिका निभाएगा।

नवचयनित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं

सभा के अंत में उपस्थित सभी सदस्यों ने नए पदाधिकारियों को बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की। मंच पर मौजूद वक्ताओं ने भरोसा जताया कि नई कार्यकारिणी समाज की उम्मीदों पर खरी उतरेगी और संगठन को नई ऊँचाइयों तक लेकर जाएगी।

13/09/2025

हिसार से अलसिसर महल तक हुई किंग्स एंड क्वीन रॉयल राइड । मशहूर एस्ट्रोलॉजर प्रद्युमन जी ने दिखाई झंडी ।

13/09/2025

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा के हिसार आवास पर हजारों की संख्या में पहुंचे कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

13/09/2025

ऐलनाबाद में हुऐ भं*यकर स*ड़क हा*दसे पर परिवहन मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान ,बोलें उचित कार्रवाई व‌ जांच करें कौन दो*षी हैं

ऐलनाबाद एक्सीडेंट पर अनिल विज का बड़ा एक्शन रोडवेज ड्राइवर होगी कार्यवाही

ऐलनाबाद || ऐलनाबाद के हनुमानगढ़ रोड पर शनिवार सुबह हुए खतरनाक हादसे पर सड़क व परिवहन मंत्री अनिल विज हरियाणा के गब्बर कहे जाने वाले मंत्री ने कड़ा एक्शन लेते हुए बयान जारी किया है उन्होंने फोन पर अधिकारियों से बातचीत करते हुए कहा कि सिरसा जिला के ऐलनाबाद में जो हरियाणा रोडवेज बस ड्राइवर की वजह से हादसा हुआ है जिसमें दो-तीन महिलाओं की जान चली गई इस पर हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विजय शक्ति से कार्रवाई करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं आपको बता दें कि शनिवार सुबह 8:00 बजे ऐलनाबाद के हनुमानगढ़ रोड पर हरियाणा की रोडवेज बस ट्रैक्टर ट्राली में टकरा गई हरियाणा रोडवेज बस ऐलनाबाद शहर से 3 किलोमीटर आगे काशी का बस के पास आगे जा रही ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी जिसकी वजह से ट्रैक्टर ट्राली पलट गए वह उसमें सवार दर्जन लोग घायल हो गए यह ट्रैक्टर ट्राली ऐलनाबाद से महिला मजदूरों को खेत में काम करवाने के लिए लेकर जा रही थी इसी दौरान हरियाणा रोडवेज की बस में पीछे से टक्कर मार दी जिसकी वजह से तीन महिलाओं की मौत हो गई जिसमें दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई व तीसरी महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई वह अन्य साथ महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई यह हादसा इतना बड़ा था की आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई पहले बात भाजपा के स्थानीय नेता अमरचंद मेहता के प्रयास से यह जानकारी हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विच तक पहुंचाई गई जानकारी मिलते ही अनिल विजय तुरंत कार्रवाई के लिए प्रयास किया वह उन्होंने अधिकारियों को फोन करके कहा कि इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए हरियाणा परिवहन की चालक की गलती है तो उसे पर जो है वह कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए इसका कोई भी दोषी बचना नहीं चाहिए

नेपाल की अंतरिम PM सुशीला कार्की को पीएम मोदी ने शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर लिखा, "नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्र...
13/09/2025

नेपाल की अंतरिम PM सुशीला कार्की को पीएम मोदी ने शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर लिखा, "नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री के रूप में पद ग्रहण करने पर माननीय सुशीला कार्की जी को हार्दिक शुभकामनाएं. नेपाल के भाई-बहनों की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए भारत पूरी तरह से प्रतिबद्ध है."

13/09/2025

ऐलनाबाद हनुमानगढ़ रोड़ पर खतरनाक हादसा 2 की मौके पर मौ*त । 12 से 15 के बीच घायल । सात को सिरसा रेफर किया गया ।
हरियाणा रोड़वेज ने मारी ट्रेक्टर ट्राली को टक़्कर 2 की मौ**त एक गंभीर

ऐलनाबाद || हनुमानगढ़ रोड़ ऐलनाबाद पर सुबह सुबह भयानक हादसा हो गया सवारी से भरी हुई हरियाणा रोडवेज खेत में काम करने जा रहे ट्रैक्टर ट्राली सवार मजदूरों की ट्राली में जा लगी टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रैक्टर ट्राली पलट गए जिसमें ट्रॉली पर सवार सभी महिलाये घायल हो गयी उसमें अधिकतर महिलाएं थी जो की खेतों में लेबर का काम करने के लिए जा रहे थे यह हादसा ऐलनाबाद से 3 किलोमीटर आगे बाजीगर की ढाणी के पास हुआ ट्रैक्टर रामपुरिया गांव की तरफ जा रहा था ऐलनाबाद शहर की तरफ से भी पीछे से हरियाणा रोडवेज की बस आ रही थी यह बस सीधी ट्राली के अंदर लगी स्पीड ज्यादा होने के कारण ट्रॉली ट्रैक्टर दोनों पलट गए जिसमें सवार महिला मजदूर घायल हो गए प्राथमिक जानकारी के अनुसार दो महिलाओं की मौ***त हो चुकी है चार महिलाएं ज्यादा गंभीर व्यवस्था में सिरसा रेफर किया गया है तो वही 10 के आसपास अन्य घायल बताए जा रहे हैं यह मजदूर ममेरा कला की ढाणी के पास रहने वाले थे जो नरमा कपास चुगने के लिए राजस्थान के गांव रामपुरिया में जा रहे थे क्या हादसा शनिवार सुबह 8:30 के करीब हुआ

 :  सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। जगदीप धनखड़ के अचानक उपराष्ट्रपति पद से...
12/09/2025

: सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। जगदीप धनखड़ के अचानक उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के कारण यह चुनाव आवश्यक हो गया था। धनखड़ भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद वह पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आए...

Address

Haryana

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when E Samachar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to E Samachar:

Share