15/10/2025
💐💐❤️❤️💕💕💜❤️👉भारत की सुप्रसिद्ध औद्योगिक नगरी कानपुर के सलेमपुर क्षेत्र में स्थित, परमपूज्य ब्रह्मलीन परम् गुरूदेव जगद्गुरु निवृत्त शंकराचार्य पद्मभूषण श्रीमत्परमहंस परिव्राजकाचार्य श्रोत्रिय ब्रह्मनिष्ठ अनन्तश्रीविभूषित श्री स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरि जी महाराज द्वारा संस्थापित "सिद्धश्री बालाजी मन्दिर" एवं "सिद्धश्री बालाजी वेदविद्यालय", समन्वय कुँज में दर्शन, प्रभु प्रेमियों के मध्य सत्संग-संगोष्ठी के पावन अवसर पर श्रीमत्परमहंस परिव्राजकाचार्य श्रोत्रिय ब्रह्मनिष्ठ अनन्तश्रीविभूषित जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामण्डलेश्वर पूज्यपाद श्री स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज “पूज्य आचार्यश्री जी” का मंगलमय आगमन हुआ।
"पूज्य आचार्यश्री" के शुभ-आगमन से जब यह भूमि पवित्र हुई, तब सम्पूर्ण समन्वय कुँज परिसर श्रद्धा, भक्ति और दिव्यता के अलौकिक प्रकाश से आलोकित हो उठा। वातावरण में वैदिक मंत्रों की अनुगूँज, घण्टनाद की मंगल ध्वनि, और भक्तों की आँखों में परमानन्द की आर्द्रता से भक्तगण मंत्रमुग्ध होकर अभिभूत थे।
“पूज्य आचार्यश्री” का यह पावन आगमन समन्वय सेवा ट्रस्ट, हरिद्वार के वरिष्ठ न्यासी स्वर्गीय श्री संतोष अग्रवाल जी के सुपुत्र, श्री मनोज अग्रवाल जी (न्यासी, समन्वय सेवा ट्रस्ट) तथा श्री मनीष अग्रवाल जी के स्नेहिल आमंत्रण पर हुआ।
प्रवास के प्रथम दिवस पर "पूज्य आचार्यश्री" ने मनोकामनापूर्ण सिद्धश्री बालाजी मन्दिर में वैदिक विधि से पूजन-अर्चन कर देश-समाज की मंगलकामना की। तत्पश्चात् सिद्धश्री बालाजी वेदविद्यालय में वैदिक ब्रह्मचारी बटुकों, आचार्यगणों एवं विद्वानों से स्नेहिल संवाद किया। उन्हें धर्म, ज्ञान, अनुशासन और सेवा के आदर्शों पर दृढ़ रहने का प्रेरक संदेश प्रदान किया।
इस अवसर पर नगर के विशिष्ट जन, सन्तप्रेमी, औद्योगिक और सामाजिक क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तित्व उपस्थित रहे, जिनमें आदरणीय श्री सुरेन्द्र अग्रवाल जी (गोल्डी मसाला), श्री सुबोध अग्रवाल, श्री अरविन्द अग्रवाल जी, प्रभु प्रेमी संघ कानपुर एवं प्रयागराज के प्रतिनिधि तथा नगर के अन्य गणमान्य नागरिक सम्मिलित थे।
सम्पूर्ण कार्यक्रम में "अवधेशानन्दजी मिशन" के ट्रस्टी श्री देवेन्द्र गुप्ता जी सतत् "पूज्य आचार्यश्री जी" के साथ रहे।
समन्वय सेवा ट्रस्ट, हरिद्वार के ट्रस्टी आदरणीय श्री मुकेश शुक्ला जी, श्रीमती राधा शुक्ला जी, श्री मनोज अग्रवाल जी एवं श्री मनीष अग्रवाल जी परिवार सहित सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों की उपस्थिति ने इस प्रवास को एक अनुपम आध्यात्मिक पर्व का स्वरूप प्रदान किया।
"पूज्य आचार्यश्री" का भावपूर्ण एवं स्नेहमय आतिथ्य श्री मनोज अग्रवाल जी एवं श्री मनीष अग्रवाल जी के निवास पर हुआ; जहाँ श्रद्धा, विनम्रता और सेवा के अद्भुत समन्वय ने गुरु-शिष्य परम्परा की दिव्यता को साकार कर दिया। "पूज्य आचार्यश्री जी" इस आत्मीय सत्कार से अत्यंत प्रसन्न हुए और उन्होंने अग्रवाल परिवार को अपनी आशीर्वचनामृत वर्षा से अभिषिक्त किया।
"पूज्य आचार्यश्री" का यह दो दिवसीय कानपुर प्रवास केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारतीय अध्यात्म की उस जीवन्त परम्परा का प्रतीक सिद्ध हुआ, जहाँ सन्त-सेवा और सत्संग को सर्वोपरि माना गया है। कानपुर की पावन भूमि, "पूज्य आचार्यश्री" के आगमन से, ज्ञान, भक्ति और संस्कारों के नवीन आलोक से आलोकित हो उठी, जो दीर्घकाल तक जनमानस को प्रेरित करती रहेगी।❤️❤️❤️❤️❤️🙏🙏🙏🙏👈
#सिद्धश्री_बालाजी_वेदविद्यालय
#सिद्धश्री_बालाजी_मन्दिर
#कानपुर
#स्वामी_सत्यमित्रानन्द_गिरि
#स्वामी_अवधेशानन्द_गिरि