Tohana Halchal Dharmik

Tohana Halchal Dharmik Live Tv

18/09/2025

कुल देवी हिंगलाज माता की जय श्री अरूट महाराज जी की जय सानियाना धाम की जय
फ्री मेडिकल कैंप
निवेदकः पंजाबी, अरोड़ा, खत्री समाज टोहाना
BP व शुगर के टेस्ट अंकुश लैब द्वारा मुफ्त किए जाएंगे और दवाइयां भी मुफ्त दी जायेंगी
तिथि 21/09/25, दिन रविवार
स्थान - भगवान वाल्मीकि मंदिर नया बाजार, टोहाना
समय सुबह 7 से 9 बजे तक
डॉ शिव सचदेवा ,डॉ मनदीप सिंह,डॉ अशोक तनेजा👌

18/09/2025

अपने शहर से बाहर रहने वालों के लिए नई सुविधा शुरू होने जा रही है रजिस्ट्री/ इंतेकाल/ जमीन/प्लॉट संबंधी दिक्कतों के समाधान के लिए एक हेल्पलाइन, सिर्फ watsapp करना है 8901612575

  ❤️❤️ जय श्री श्याम ❤️❤️ . दोस्तों एक मिनट का समय निकालकर श्याम जी महाराज का जयकारा जरूर लगाएThe history of          #ग...
17/09/2025

❤️❤️ जय श्री श्याम ❤️❤️ .
दोस्तों एक मिनट का समय निकालकर श्याम जी महाराज का जयकारा जरूर लगाए

The history of


#गजाननमहाराज
















17/09/2025

जय श्री गणेश आप देख रहे हैं हरियाणा पंजाब राजस्थान का एक पहला गणेश जी का मंदिर जो रतिया रोड टोहाना में है आप देख रहे हैं लाइव आरती वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर और लाइक जरूर करें.
लिंक पाने के लिए संपर्क करें 093153 90200 #श्रीस्वामीसमर्थ

  🙏Sukrana Guru ji 🙏     pa  Please followThe history of       #गजाननमहाराज    #श्रीस्वामीसमर्थ  #स्वामी  #समर्थ       シ...
17/09/2025


🙏Sukrana Guru ji 🙏

pa
Please follow
The history of





#गजाननमहाराज



#श्रीस्वामीसमर्थ #स्वामी #समर्थ











ji ki ji

17/09/2025

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर नागरिक अस्पताल में कार्यक्रम

17/09/2025


प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर नागरिक अस्पताल में कार्यक्रम मैं पहुंचे सांसद श्री सुभाष बराला

17/09/2025

आज सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत निःशुल्क आंखों के चेकअप कैंप का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस से लेकर गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य समाज के वंचित व जरूरतमंद वर्ग तक सेवा भाव से पहुंचना है। इसी कड़ी में यह निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया है ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित जिला प्रभारी सुरेन्द्र आर्य, जिला अध्यक्ष प्रवीण जोड़ा, सेवा पखवाड़ा के जिला संयोजक भारत भूषण मिडा, महिला जिलाध्यक्ष सुमन बजाज, जिला महामंत्री विकास ललोदा, जिला उपाध्यक्ष संजय रेवड़ी, उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा, कंवल चौधरी, शहरी मंडल अध्यक्ष रमन मड़िया, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रवीण गिल, सानियाना मंडल अध्यक्ष विनोद खिचड़, जाखल मंडल अध्यक्ष किरण शर्मा, जगजीत हुड्डा, जिला सचिव साकेत गर्ग, नरेश बांसल चेयरमेन, रमेश गोयल, बबल जैन, विक्रम गर्ग, सोनू मलिक, पार्षद जोनी मेहता, रामदेव भारद्वाज, पवन बंसल, स्वीटी मेहता, अनीता मेहता, कंचन भाटिया, पार्षद सुरेश सेठी, सतीश पूरी, नन्दलाल खोबड़ा, मोहन गाजूवाला, राजेश शेरावत, नवदीप नांगली, अमित भाटिया, मोंटू अरोड़ा, जयभगवान काका सैनी, सरपंच सुखविंद्र, सरपंच बिट्टू, कृष्ण सैनी, रमेश बुडानिया, राजू मास्टर समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जिला अध्यक्ष प्रवीण जोड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में देश हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है और सेवा पखवाड़ा समाज के लिए सेवा और समर्पण की भावना को जीवित रखने का एक माध्यम है।

सेवा पखवाड़ा के जिला संयोजक भारत भूषण मिडा ने कहा कि इस पखवाड़े में जिले भर में स्वास्थ्य जांच शिविर, पौधारोपण, रक्तदान शिविर, सामाजिक जागरूकता अभियान जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे समाज का हर वर्ग लाभान्वित होगा।

कार्यक्रम के उपरांत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन पर केक भी काटा गया। केक पर लिखा था –
“विकसित भारत के निर्माता प्रधानमंत्री मोदी को 75वें जन्मदिन की बधाई”।

नेत्र जांच शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया। कैंप में आए लोगों ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह शिविर समाज के लिए अत्यंत लाभकारी है।

17/09/2025

टोहाना हलचल
आज सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत निःशुल्क आंखों के चेकअप कैंप का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस से लेकर गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य समाज के वंचित व जरूरतमंद वर्ग तक सेवा भाव से पहुंचना है। इसी कड़ी में यह निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया है ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित जिला प्रभारी सुरेन्द्र आर्य, जिला अध्यक्ष प्रवीण जोड़ा, सेवा पखवाड़ा के जिला संयोजक भारत भूषण मिडा, महिला जिलाध्यक्ष सुमन बजाज, जिला महामंत्री विकास ललोदा, जिला उपाध्यक्ष संजय रेवड़ी, उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा, कंवल चौधरी, शहरी मंडल अध्यक्ष रमन मड़िया, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रवीण गिल, सानियाना मंडल अध्यक्ष विनोद खिचड़, जाखल मंडल अध्यक्ष किरण शर्मा, जगजीत हुड्डा, जिला सचिव साकेत गर्ग, नरेश बांसल चेयरमेन, रमेश गोयल, बबल जैन, विक्रम गर्ग, सोनू मलिक, पार्षद जोनी मेहता, रामदेव भारद्वाज, पवन बंसल, स्वीटी मेहता, अनीता मेहता, कंचन भाटिया, पार्षद सुरेश सेठी, सतीश पूरी, नन्दलाल खोबड़ा, मोहन गाजूवाला, राजेश शेरावत, नवदीप नांगली, अमित भाटिया, मोंटू अरोड़ा, जयभगवान काका सैनी, सरपंच सुखविंद्र, सरपंच बिट्टू, कृष्ण सैनी, रमेश बुडानिया, राजू मास्टर समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जिला अध्यक्ष प्रवीण जोड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में देश हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है और सेवा पखवाड़ा समाज के लिए सेवा और समर्पण की भावना को जीवित रखने का एक माध्यम है।

सेवा पखवाड़ा के जिला संयोजक भारत भूषण मिडा ने कहा कि इस पखवाड़े में जिले भर में स्वास्थ्य जांच शिविर, पौधारोपण, रक्तदान शिविर, सामाजिक जागरूकता अभियान जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे समाज का हर वर्ग लाभान्वित होगा।

कार्यक्रम के उपरांत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन पर केक भी काटा गया। केक पर लिखा था –
“विकसित भारत के निर्माता प्रधानमंत्री मोदी को 75वें जन्मदिन की बधाई”।

नेत्र जांच शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया। कैंप में आए लोगों ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह शिविर समाज के लिए अत्यंत लाभकारी है।

17/09/2025


प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर नागरिक अस्पताल में कार्यक्रम मैं पहुंचे सांसद श्री सुभाष बराला

Address

Haryana
125120

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tohana Halchal Dharmik posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tohana Halchal Dharmik:

Share

Category