16/11/2025
कौन कहता है सन्त रामपाल जी महाराज जेल में हैं?
सन्त रामपाल जी महाराज तो सबके साथ हैं।
जेल में रहते हुए जिसने पूरे देश को गोद ले लिया, गरीबों का, अनाथों का सहारा बना, बाढ़ पीड़ित जगहों पर मदद पहुंचाने वाला मसीहा बना और हर मुसीबत आने पर सर्व प्रथम मानव का रक्षक बनकर खड़ा हुआ, तो ये कोई आम सन्त नहीं हो सकता। ये तो भगवान ही कर सकता है।