SHABD MANCH

SHABD MANCH सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, समसामयिक जानकारी का विश्वसनीय मंच _शब्द मंच
(1)

17/01/2026

चोर ने कहा वो पुलिस थाने से भागा पर क्यों ???
टोहाना वार्ड नंबर 19 शक्ति नगर में चोर घर में घुसा, लोगों ने मचाया शोर तो चोर वहां कुदकर दुसरे घर के बाथरुम में छुप गया, पुलिस को सूचना दी गई, लोगों ने चोर ने सुझबुझ से बाथरुम से बाहर को निकला और पुलिस ने चोर को गिरफ्तार किया , सोशल मीडिया पर वायरल है चोर ने मोबाइल चोरी किए और पुलिस की पिटाई के डर से पुलिस थाने से भागा ....पुलिस की तरफ से इस बारे मे कोई ऑफिशल सूचना प्राप्त नहीं हुई है..तथ्यों की पुष्टि जारी है

जन्मदिवस की अनंत शुभकामनाएं... दीपक अरोड़ा मजबूत स्तंभ, एक्टिव प्रेस क्लब टोहाना के कोषाध्यक्ष ...जिसके बिना reflect hou...
17/01/2026

जन्मदिवस की अनंत शुभकामनाएं...
दीपक अरोड़ा मजबूत स्तंभ, एक्टिव प्रेस क्लब टोहाना के कोषाध्यक्ष ...जिसके बिना reflect house की स्थापना मुश्किल होती, (आज, शब्द मंच, reflect solution, Reflect education, modern birbal, poliarc, सोसाइटी फार पीस, हम है टोहानवी, एक तोहफा जिंदगी) का इत्यादि प्रोजेक्ट सफलता पूर्वक जो भी चल रहे हैं, उसमें दीपक का अहम योगदान है।

We are टीम जो जिंदादिल व्यक्तियों का समूह हैं इसमें वो मुस्कराहट बिखरे देते हैं। मिलनसार व्यवहार,बेवक्त भी मदद के लिए तैयार, खुद से ज्यादा टीम पर विश्वास करना ऐसे गुण हैं जिसे अपने आस पास हर सामाजिक व्यक्ति देखना चाहेगा।

दीपक अरोड़ा, मित्र, पुत्र, भाई, बिजनेस सहभागी कुछ भी कह दूं... हर जगह सजगता से खड़े नजर आते हैं। प्रकृति का शुक्रिया जिसने ये अदभुत सहभागिता प्रदान की।

17/01/2026

“हजारों किलोमीटर का सफ़र | मंगोलिया-साइबेरिया से कालवन तक | एक वेटलैंड की पूरी रिपोर्ट” 📌 पिछली बार: 37 प्रजातियाँ
📌 इस बार: 45 देशी व विदेशी प्रजातियाँ
📌 कुछ पक्षी पहली बार यहाँ देखे गए

बिना पासपोर्ट-वीज़ा भारत आने वाले मेहमान 🌍🕊️
कालवन (हरियाणा) का वेटलैंड और प्रवासी पक्षियों की सच्ची कहानी
वीडियो देखें, समझें और साझा करें
क्योंकि वेटलैंड बचेगा, तभी भविष्य बचेगा।

👉 वीडियो देखें
👉 साझा करें
👉 और प्रकृति की सबसे छोटी इकाई — पक्षियों से सीखें

आपकी प्रतिक्रिया ही हमारी ऊर्जा है।













16/01/2026

शुभ मुहूर्त कौन सा, जानिए जिससे परिवार सुखी हो जाए, व्यापार में भी बढ़ोतरी हो.....ये 80पेज जिंदगी बदल देंगे

15/01/2026

मांग पत्र पर मांग पत्र, सरकार टोहाना को जिला बनाओ......समस्त वाल्मीकि समाज जिंदाबाद... आपने आवाज उठाई जोरदार

15/01/2026

अगर सड़क पर निकलते वक्त कुत्ते का डर है,
तो ये सिर्फ डर नहीं—सिस्टम की नाकामी है।

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा:
👉 कुत्ता काटे तो सरकार जिम्मेदार
👉 डॉग फीडर्स की भी जवाबदेही तय होगी










14/01/2026

15 जनवरी को किसान जमीन की कुर्की रोकने के लिए हो रहे हैं इक्कठे #किसान #आंदोलन #टोहाना

14/01/2026

“अगर आप इस बावड़ी के कातिल नहीं हैं,
तो अपनी आवाज़ सरकार तक पहुँचाइए।” “2 फ़रवरी 2026 से पहले
हरियाणा सरकार को अपने सुझाव भेजिए।”

यह जीवनदायिनी
आपकी चुप्पी से नहीं,
आपकी आवाज़ से बचेगी।”




#मरती_हुई_बावड़ी
#ये_कूड़ा_नहीं_इतिहास_है

िरासत




14/01/2026

अपूर्वा फाउंडेशन ठिठुरती ठंड हौसला दिखाते हुए आए टोहाना को जिला बनाने की मुहिम सामने sdm पहुंचे

14/01/2026

सिर्फ़ बड़े-बड़े ताले लगा लेना या ऊँची दीवारें खड़ी कर देना ही सुरक्षा नहीं है।
जब लाखों का घर और व्यापार दांव पर हो, तो सुरक्षा भी योजना और तकनीक से होनी चाहिए।

शब्द मंच के रिफ्लेक्ट हाउस में इस बार खास बातचीत —
हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में सुरक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे
सुरक्षा अधिकारी सुधन सिंह के साथ।

इस विशेष वार्ता में जानिए —
✔️ घर और व्यापार की शुरुआती सुरक्षा रणनीति
✔️ आम लोग कहाँ चूक करते हैं
✔️ सुरक्षा को लेकर सही सोच क्या होनी चाहिए

🎙️ यह सिर्फ़ शुरुआत है…
आपके सवालों का हमें इंतज़ार रहेगा।

📺 वीडियो देखें
🔁 शेयर करें
🔔 निजी सुरक्षा के लिए इस पॉडकास्ट से ज़रूर जुड़ें










13/01/2026

एक सोच… जो आज समाज के लिए विशाल वृट-वृक्ष बन चुकी है।

अगर यह समझना हो कि ईमानदार सोच, हिम्मत और निरंतर सेवा कैसे समाज की दिशा बदल सकती है,
तो हरियाणा के टोहाना में जन्मी मानव सेवा संगम की यात्रा को देखिए।

38 वर्ष पहले एक छोटा-सा उद्देश्य रखा गया—
👉 रक्त की कमी से कोई भी व्यक्ति अपनी जान न गंवाए।

आज वही सोच एक समर्पित जनसेवा अस्पताल के रूप में खड़ी है—
#मानवसेवासंगम
#रक्तदान_महादान
#सामाजिक_सोच
#सेवा_से_संस्था
#टोहाना
#हरियाणा
#मानवता_की_मिसाल
#शब्दमंच
#सामाजिक_सरोकार


13/01/2026

*लोहड़ी पर गाया जाने वाला गाना*

*सुन्दर मुंदरिए.... हो*
*तेरा कौन विचारा.... हो*
*दुल्ला भट्टीवाला..... हो*
*दुल्ले दी धी व्याही..... हो*
*सेर शक्कर पायी..... हो*
*कुड़ी दा लाल पताका..... हो*
*कुड़ी दा सालू पाटा..... हो*
*सालू कौन समेटे.... हो*

*मामे चूरी कुट्टी.... हो*
*जिमींदारां लुट्टी.... हो*
*जमींदार सुधाए....हो*
*गिन गिन पोले लाए....हो*
*इक पोला घट गया.....हो*
*ज़मींदार वोहटी ले के नस गया...हो*

*इक पोला होर आया.... हो*
*ज़मींदार वोहटी ले के दौड़ आया.... हो*
*सिपाही फेर के ले गया.... हो*

*सिपाही नूं मारी इट्ट*
*भावें रो ते भावें पिट्ट*

*साहनूं दे लोहड़ी*
*तेरी जीवे जोड़ी*
*साहनूं दे दाणे*
*तेरे जीण न्याणे*



*🙏आप एवं आपके परिवार को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं🙏*

Address

Haryana

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SHABD MANCH posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SHABD MANCH:

Share