17/01/2026
चोर ने कहा वो पुलिस थाने से भागा पर क्यों ???
टोहाना वार्ड नंबर 19 शक्ति नगर में चोर घर में घुसा, लोगों ने मचाया शोर तो चोर वहां कुदकर दुसरे घर के बाथरुम में छुप गया, पुलिस को सूचना दी गई, लोगों ने चोर ने सुझबुझ से बाथरुम से बाहर को निकला और पुलिस ने चोर को गिरफ्तार किया , सोशल मीडिया पर वायरल है चोर ने मोबाइल चोरी किए और पुलिस की पिटाई के डर से पुलिस थाने से भागा ....पुलिस की तरफ से इस बारे मे कोई ऑफिशल सूचना प्राप्त नहीं हुई है..तथ्यों की पुष्टि जारी है