News Network

News Network News Network Delivering fast, accurate & unbiased news. From breaking stories to global affairs, business, lifestyle & more. Stay informed. Stay connected.
(1)

Stay Tuned

28/09/2025

ऐसी लड़की से शादी करो जो ना कि सिर्फ सुंदर दिखती हो, बल्कि जिसने खुद को अंदर से मजबूत बनाया हो। उस लड़की से शादी करो जिसका बचपन आसान नहीं रहा, जिसने अपनों की बेरुखी और ज़िंदगी के जख्म सहते हुए खुद को दोबारा जीना सिखाया हो। जो टूटी हो लेकिन खुद को जोड़कर खड़ी हो गई हो, सिर्फ़ अपनी हिम्मत से।
वो कभी-कभी जिद्दी लगेगी, कभी आपकी बातों से टकराएगी, क्योंकि वो चाहती है कि आप बेहतर इंसान बनें। वो आपकी हर बकवास पर हाँ नहीं बोलेगी बल्कि आपको आईना दिखाएगी। लेकिन जब आप थक जाओगे दुनिया से तो वही लड़की अपने दिल में आपके लिए जगह बनाए रखेगी।
वो अपने परिवार की ढाल बनेगी, हर मुश्किल में आपके साथ खड़ी रहेगी, अगर आप उसे सिर्फ एक चीज़ दे सकोः सुरक्षित और सच्चा प्रेम।

28/09/2025

आजकल कोचिंग संस्थान और यूट्यूब चैनल वाले एक तरह का भ्रम पैदा कर रहे हैं। ये लोग हर सफलता की कहानी को तोड़-मरोड़कर ऐसे दिखाते हैं मानो हर गरीब बच्चा सीधे IAS ही बन जाता है। असलियत यह है कि श्रीनाथ, जो रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करते थे, उन्होंने मेहनत और संघर्ष से पहले KPSC पास किया और बाद में UPSC 2022 में भी सफल हुए। लेकिन उन्हें IDAS (Indian Defence Accounts Service) अलॉट हुआ, न कि IAS।

यूट्यूब और कोचिंग वाले “IAS बना कुली का बेटा” जैसी हेडलाइन लगाकर बच्चों को आकर्षित करते हैं। इसका सीधा असर यह होता है कि साधारण परिवारों के बच्चे इस झूठे ग्लैमर में फंसकर अपनी जवानी, पैसा और सालों की मेहनत बर्बाद कर देते हैं।

असल सवाल यही है कि आखिर IAS के नाम को इतनी चमक क्यों दी जा रही है ? क्यों बच्चों को यह नहीं बताया जाता कि UPSC में अलग-अलग सर्विसेज होती हैं, और हर सफलता IAS नहीं होती ?

टाटा समूह में 7,50,000 कर्मचारी हैं।एल एंड टी में 3,38,000 लोग कार्यरत हैं। इंफोसिस में 2,60,000 कर्मचारी हैं। महिंद्रा ...
28/09/2025

टाटा समूह में 7,50,000 कर्मचारी हैं।
एल एंड टी में 3,38,000 लोग कार्यरत हैं।
इंफोसिस में 2,60,000 कर्मचारी हैं।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के 2,60,000 कर्मचारी हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के 2,36,000 लोग हैं।
विप्रो में 2,10,000 कर्मचारी हैं।
एचसीएल में 1,67,000 कर्मचारी हैं।
एचडीएफसी बैंक में 1,20,000 कर्मचारी हैं।
आईसीआईसीआई बैंक में 97,000 कर्मचारी हैं।
टीवीएस समूह में 60,000 कर्मचारी हैं।

मात्र ये दस कंपनियां मिलकर लगभग 25 लाख भारतीयों को रोजगार देती हैं - सम्मानजनक वेतन के साथ।

ये केवल वो आँकड़े हैं जो इनके डायरेक्ट पेरोल पर हैं। इनके अलावा ऑफ रोल्स, ऐसोशिएट्स, डीलर्स, एजेंट्स, इनके प्रोडक्ट्स से जुड़े सहायक प्रोडक्ट्स की कंपनियां। इनके सहारे जन्मी पैकेजिंग कंपनियां, ट्रांसपोर्ट सेक्टर। लिस्ट बहुत लंबी है।

किसी कंपनी के अगर डायरेक्ट 1 लाख कर्मचारी हैं तो मान के चलिए कि कम से कम चार लाख ऐसे हैं जिनका चूल्हा उसी कम्पनी के कारण चलता है।

और मैं मात्र 10 बड़ी कंपनियों की बात कर रहा हूँ। हजारों ऐसी प्राइवेट कंपनियां हैं देश में जो रोजगार पैदा कर रही हैं।

ये 25 लाख कॉर्पोरेट नौकरियां भारत में पिछले 70 वर्षों में सृजित कुल केंद्र सरकार की नौकरियों (48.34 लाख) के आधे से अधिक हैं।

यह पिछले 70 वर्षों में कर्नाटक जैसे बड़े राज्य में सृजित कुल सरकारी नौकरियों का भी 5 गुना है!

निजी क्षेत्र का सम्मान करें, उन्हें गालियों से मत नवाजें। अपने राजनैतिक एजेंडे और पसंद नापसंद के कारण उन लोगों का मजाक ना उड़ायें जो देश के विकास में बहुत बड़े सहभागी हैं।

नौकरी देने वालों के लिए जयकार जयकार भले ना करें लेकिन उन्हें इज़्ज़त देना तो सीखिए।

वे लाखों भारतीयों के लिए आजीविका पैदा कर रहे हैं।

भारत में 3 पीढ़ियों की आर्थिक क्षमता को बर्बाद करने वाले असफल समाजवादी राजनेताओं की बात न सुनें। यदि आप आने वाली पीढ़ियों के लिए उज्ज्वल भविष्य चाहते हैं, तो भारत को ऐसे हजारों नए निगमों की आवश्यकता है जो उच्च वेतन वाली नौकरियों का सृजन करते हैं।

अपने दो कौड़ी के राजनैतिक एजेंडे के चलते अपनी आने वाली पीढ़ियों का भविष्य बर्बाद ना करें। खुद कभी आईना जरूर देखें कि क्या आपकी राजनैतिक नफ़रतें आपकी पीढ़ियों के भविष्य से ज्यादा जरूरी है।

यूपी के हाथरस में पिछले साल सत्संग के बाद भगदड़ हुई जिसमें 121 लोगों की मौत हुई। जांच के नाम पर खूब शोर मचाया गया फिर भो...
28/09/2025

यूपी के हाथरस में पिछले साल सत्संग के बाद भगदड़ हुई जिसमें 121 लोगों की मौत हुई।

जांच के नाम पर खूब शोर मचाया गया फिर भोले बाबा को क्लीन चिट दे दी गई।

भारत में सबसे ज्यादा बेरोज़गारी हरियाणा में है। मार्च 2025 के CMIE के आंकड़ों में बेरोजगारी  दर 6.7% है जो चिंता का विषय...
28/09/2025

भारत में सबसे ज्यादा बेरोज़गारी हरियाणा में है। मार्च 2025 के CMIE के आंकड़ों में बेरोजगारी दर 6.7% है जो चिंता का विषय है? जबकि जून 2024- 2025 के PLFS के आंकड़े में 4.6% बेरोजगारी की दर है। दोनों की रिपोर्ट में कितना अंतर है सोचो ?बिहार सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला राज्य बन गया है हाल की रिपोर्ट में! आपके राज्य की क्या रिपोर्ट है कमेंट्स करिए?

हिंदू हृदय सम्राट एल्विश यादव और अंजलि अरोड़ा को तगड़ा विरोध का सामना करना पड़ा।दरअसल छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में नवरात्र...
28/09/2025

हिंदू हृदय सम्राट एल्विश यादव और अंजलि अरोड़ा को तगड़ा विरोध का सामना करना पड़ा।

दरअसल छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में नवरात्रि के मौके पर एक किसी होटल में डांडिया का कार्यक्रम का आयोजन था।

जिसका आमंत्रण एल्विश यादव और अंजलि अरोड़ा को भी था,

हिंदू संगठनों ने इन दोनों को विवादित बताते हुए उनके पोस्टर जलाए और कार्यक्रम रद्द करने की मांग की।

हिंदू समाज संगठन, का कहना है कि ये दोनों कलाकार सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाते हैं।

धार्मिक महत्व वाले नवरात्रि जैसे पवित्र आयोजन में उनकी मौजूदगी ठीक नहीं है।

ऐसा घर बनाने मे कितना खर्चा आयेगा...सभी अपनी राय जरुर व्यक्त करे। 🤔
28/09/2025

ऐसा घर बनाने मे कितना खर्चा आयेगा...सभी अपनी राय जरुर व्यक्त करे। 🤔

बस इतना बता दो कोई...💡THAR चलाने वाले * #* होते हैं या ये ससुरी थार ही बवासीर है।
28/09/2025

बस इतना बता दो कोई...💡

THAR चलाने वाले * #* होते हैं या ये ससुरी थार ही बवासीर है।

गरबा जैसे पवित्र और सांस्कृतिक आयोजनों की अपनी एक गरिमा और परंपरा होती है।लेकिन अफसोस है कि आजकल इंस्टाग्राम और सोशल मीड...
28/09/2025

गरबा जैसे पवित्र और सांस्कृतिक आयोजनों की अपनी एक गरिमा और परंपरा होती है।
लेकिन अफसोस है कि आजकल इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया की होड़ में इसे फैशन शो बना दिया गया है।
गरबा कोई रैंप वॉक नहीं है, यह हमारी संस्कृति और भक्ति का उत्सव है।
आयोजकों को चाहिए कि वे इस पर ध्यान दें और सुनिश्चित करें कि ऐसे आयोजनों की गरिमा बनी रहे।
हमारी संस्कृति तभी सुरक्षित रहेगी जब हम खुद उसकी मर्यादा को समझेंगे और दूसरों को भी याद दिलाएंगे।
आधुनिकीकरण के चक्कर में अपनी संस्कृति भूलते जा रहे हैं हम लोग।

28/09/2025

सोनम वांगचुक का पाकिस्तान कनेक्शन है ये एक दिन में पता चल गया लेकिन पुलवामा में 350 किलो आरडीएक्स कहाँ से आया ये 6 साल बाद भी पता नहीं चला?

तेज रफ़्तार वाले जो 'जा चुके हैं'💐या जो 'आगे जाने वाले हैं'💐💐उनसे हाथ जोड़🙏 निवेदन है कि आपके जाने का ना अब शोक है और ना...
28/09/2025

तेज रफ़्तार वाले जो 'जा चुके हैं'💐या जो 'आगे जाने वाले हैं'💐💐उनसे हाथ जोड़🙏 निवेदन है कि आपके जाने का ना अब शोक है और ना आगे शोक होगा, बस आपकी हवाबाज़ी😎🤳 के चलते (खासकर काली थार और फटी साइलेंसर बुलेट🏍💥) किसी राह चलते का परिवार ना उजड़े.

जैसे चुपचाप दुनिया मे आए थे वैसे चुपचाप चलते बनिए 🙏💮

नकारा और निकम्मी सरकार 😡😡
28/09/2025

नकारा और निकम्मी सरकार 😡😡

Address

Gharaunda
126116

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share