Khas News India

Khas News India छोटी बड़ी खबरें देखना के लिए पेज को फॉलो जरुर करे 🙏🙏🙏

Breaking : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे में 3 बच्चों समेत 15 लोगों की मौत - LNJP अस्पताल
15/02/2025

Breaking : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे में 3 बच्चों समेत 15 लोगों की मौत - LNJP अस्पताल

13/02/2025

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नई शिक्षा नीति को दी मंजूरी
10वीं बोर्ड खत्म, एमफिल भी बंद होगा

आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित नई शिक्षा नीति 2020 को मंजूरी दे दी। 36 वर्षों बाद, केंद्र सरकार के कैबिनेट की स्वीकृति के बाद देश में नई शिक्षा नीति लागू हुई है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नई शिक्षा नीति 2020 को हरी झंडी दे दी है। 34 साल बाद शिक्षा नीति में बदलाव किया गया है। नई शिक्षा नीति की प्रमुख बातें इस प्रकार हैं:

शिक्षा संरचना (5+3+3+4 फार्मूला)

5 वर्ष - मूलभूत (फाउंडेशनल) शिक्षा

1. नर्सरी @ 4 वर्ष

2. जूनियर केजी @ 5 वर्ष

3. सीनियर केजी @ 6 वर्ष

4. कक्षा 1 @ 7 वर्ष

5. कक्षा 2 @ 8 वर्ष

3 वर्ष - प्रारंभिक (प्रिपरेटरी) शिक्षा

6. कक्षा 3 @ 9 वर्ष

7. कक्षा 4 @ 10 वर्ष

8. कक्षा 5 @ 11 वर्ष

3 वर्ष - माध्यमिक (मिडल) शिक्षा

9. कक्षा 6 @ 12 वर्ष

10. कक्षा 7 @ 13 वर्ष

11. कक्षा 8 @ 14 वर्ष

4 वर्ष - उच्च माध्यमिक (सेकेंडरी) शिक्षा

12. कक्षा 9 @ 15 वर्ष

13. कक्षा 10 (SSC) @ 16 वर्ष

14. कक्षा 11 (FYJC) @ 17 वर्ष

15. कक्षा 12 (SYJC) @ 18 वर्ष

विशेष विशेषताएँ:

✅ अब केवल 12वीं कक्षा में बोर्ड परीक्षा होगी।
✅ 10वीं बोर्ड परीक्षा अनिवार्य नहीं होगी।
✅ एमफिल (MPhil) को समाप्त कर दिया जाएगा।
✅ कॉलेज की डिग्री 4 वर्ष की होगी।
✅ अब 5वीं तक की पढ़ाई मातृभाषा, स्थानीय भाषा और राष्ट्रीय भाषा में होगी। अंग्रेजी को सिर्फ एक विषय के रूप में पढ़ाया जाएगा।
✅ 9वीं से 12वीं तक सेमेस्टर प्रणाली लागू होगी।
✅ कॉलेज की डिग्री अब 3 या 4 साल की होगी।

1 साल बाद सर्टिफिकेट

2 साल बाद डिप्लोमा

3 साल बाद डिग्री

4 साल की डिग्री करने वाले छात्र सीधे 1 साल में MA कर सकेंगे।
✅ MA करने वाले छात्र अब सीधे PhD कर सकेंगे।
✅ अगर कोई छात्र एक कोर्स के बीच में दूसरा कोर्स करना चाहता है, तो उसे कुछ समय के लिए ब्रेक लेकर ऐसा करने की अनुमति होगी।
✅ उच्च शिक्षा में प्रवेश दर (GER) 2035 तक 50% करने का लक्ष्य।
✅ उच्च शिक्षा में कई सुधार किए जाएंगे, जिसमें शैक्षणिक, प्रशासनिक और वित्तीय स्वायत्तता शामिल होगी।
✅ ई-कोर्स क्षेत्रीय भाषाओं में शुरू किए जाएंगे।
✅ वर्चुअल लैब्स विकसित की जाएंगी।
✅ राष्ट्रीय शैक्षिक तकनीकी मंच (NETF) की स्थापना की जाएगी।
✅ देशभर के सरकारी, निजी और डीम्ड संस्थानों के लिए एक समान नियम लागू होंगे।

ज्ञानी से ज्ञानी मिले, मिले नीच से नीच ।पानी से पानी मिले, मिले कीच से कीच॥
12/02/2025

ज्ञानी से ज्ञानी मिले, मिले नीच से नीच ।
पानी से पानी मिले, मिले कीच से कीच॥

ख़बर उत्तर प्रदेश के आगरा से है,😂😂😂😂😂😂😂एक लड़के की शादी नहीं हो रही थी, तो एक व्यक्ति ने उसे कहा कि थोड़ा खर्चा करना पड़...
11/02/2025

ख़बर उत्तर प्रदेश के आगरा से है,
😂😂😂😂😂😂😂

एक लड़के की शादी नहीं हो रही थी, तो एक व्यक्ति ने उसे कहा कि थोड़ा खर्चा करना पड़ेगा शादी तो हो ही जाएगी,

लड़का तैयार हो गया, लड़की देखने को बुलाई गई, लड़की पसंद आई तो तुंरत ही उसी मंदिर में 7 फेरे ले लिए गए,

फिर सब लोग दूल्हे के घर आ गए, दूल्हे के घर से जब शाम को दुल्हन की बहन जा रही थी तो

दुल्हन अपनी बहन की विदा करने गई और उसी ऑटो में ख़ुद भी बैठकर निकल गई, दूल्हे के घर वाले दुल्हन के लौटने का इंतजार करते रहे मगर

दुल्हन नहीं लौटी, साथ में दो अंगूठी और एक मंगलसूत्र भी ले गई।

*👆 मथुरा-DPRO किरण चौधरी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई, 4 फरवरी को प्रधान से ली थी 70 हजार की रिश्वत*लखनऊ विजिलेंस टीम ने ...
11/02/2025

*👆 मथुरा-DPRO किरण चौधरी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई, 4 फरवरी को प्रधान से ली थी 70 हजार की रिश्वत*

लखनऊ विजिलेंस टीम ने DPRO को किया था अरेस्ट, प्रधान को जांच में निर्दोष साबित करने को ली थी घूस
आगरा विजिलेंस थाने में संगीन धाराओं में दर्ज थी रिपोर्ट, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में कोर्ट ने भेजा था जेल

11/02/2025

बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. नेशनल पार्क इलाके के जंगल में जारी मुठभेड़ में अब तक 31 नक्सली मारे गए हैं इस मुठभेड़ में 2 जवान भी शहीद 🥹 हुए हैं

*मुरादाबाद में घूस लेते पकड़ा गया असिस्टेंट कमिश्नर:* विजिलेंस टीम ने 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा; ऑफिस से 2.3...
10/02/2025

*मुरादाबाद में घूस लेते पकड़ा गया असिस्टेंट कमिश्नर:* विजिलेंस टीम ने 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा; ऑफिस से 2.3 लाख कैश मिला

10/02/2025

आगरा से बड़ी खबर

पुलिस उपायुक्त पूर्वी अतुल शर्मा ने की बड़ी कार्रवाई,

प्रभारी निरीक्षक थाना डौकी सहित 4 पुलिसकर्मियों की किया निलंबित

कबीस चौकी पर व्यक्ति की बीते कल संदिग्ध परिस्थितियों हुई थी मौत

पुलिस के द्वारा किसी मामले मे व्यक्ति को पूछताछ के लिए लाया गया था क़बीस चौकी

प्रभारी निरीक्षक डौकी, चौकी प्रभारी कबीस एवं दो अन्य उप निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

मृतक के परिजनों ने पुलिस की मारपीट से व्यक्ति की मौत का लगाया आरोप,

Address

Amroha
Hasanpur
244241

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khas News India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share