हसनपुर तक

हर छोटी बड़ी खबरे के साथ हसनपुर तक जुड़ने रहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद हसनपुर तक फेसबुक पेज इंस्टाग्राम यूट्यूब को फॉलो जरूर करें छायाकार अमल कुमार( हसनपुर तक)

09/07/2025
समस्तीपुर  हसनपुर प्रखंड के नकुनी पंचायत के मुखिया चंदा देवी की संदिग्धावस्था में मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस...
09/07/2025

समस्तीपुर हसनपुर प्रखंड के नकुनी पंचायत के मुखिया चंदा देवी की संदिग्धावस्था में मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा छानबीन मे जुटी पुलिस

05/07/2025

पूर्व संजय गुप्ता

मुहर्रम की 8वीं पर अली अखाड़ा में प्रदर्शन,खिलाड़ियों ने तलवारबाजी,भाला चलाना और अन्य पारंपरिक खेलों का प्रदर्शन किया।आज...
05/07/2025

मुहर्रम की 8वीं पर अली अखाड़ा में प्रदर्शन,खिलाड़ियों ने तलवारबाजी,भाला चलाना और अन्य पारंपरिक खेलों का प्रदर्शन किया।

आज़ाद इदरीसी

हसनपुर: मुहर्रम की आठवीं तारीख पर अली अखाड़ा मोहर्रम कमेटी की ओर से छोटकी रजवा स्थित नवटोलिया में शानदार नुमाइश का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई कमेटी के अध्यक्ष उमर फारूक, मो. सुल्तान व पत्रकार आज़ाद इदरीसी ने की। अली अखाड़ा का उद्घाटन जनसुराज के इंदु गुप्ता,सिकंदर आलम,रितुध्वज आदि ने फीता काटकर किया। वहीं उपस्थित अतिथियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। नुमाइश में क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से आए दर्जनों से ज्यादा अखाड़ों के खिलाड़ियों ने अपने-अपने खेल का प्रदर्शन किया। यह अब तक की सबसे बड़ी नुमाइश मानी जा रही है। खिलाड़ियों ने तलवारबाजी, भाला चलाना और अन्य पारंपरिक खेलों का प्रदर्शन किया। कमेटी की ओर से सभी अखाड़ों के खिलाड़ियों और उस्तादों को साइकिल,कप,घड़ी,चांदी का कलम और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही माला, टोपी और गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया गया। अध्यक्ष उमर फारूक ने बताया कि इस बार की नुमाइश में रिकॉर्ड संख्या में अखाड़ों ने भाग लिया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों, अखाड़ों और सदस्यों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इसी तरह 9वीं और 10वीं मोहर्रम को भी कार्यक्रम सफल बनाने में सभी का सहयोग मिलेगा। 9वीं और 10वीं मोहर्रम को भी जगह-जगह खेलों का प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर मो.मुजाहिद,मो रब्बान,फूल हसन, अमरजीत यादव,अरविंद कुमार, मो.शब्बीर,मो.मिथुन,मो.इरफान,मो.रफीक,मो.शफीक, तौसीफ़ आरज़ू आदि मौजूद थे।

हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत औरा पंचायत के पूर्व मुखिया रामकिशोर राय व पी सी हाई स्कूल पटसा के निदेशक का निधन हो गया...
03/07/2025

हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत औरा पंचायत के पूर्व मुखिया रामकिशोर राय व पी सी हाई स्कूल पटसा के निदेशक का निधन हो गया। उनकी मृत्यु पटना के एक निजी अस्पताल में हृदय गति रुकने से हुई। शाम चार बजे तक उनका पार्थिव शरीर पटसा पहुंचेगा। उनकी आत्मा को शांति मिले और उनकी याद हमेशा हमारे दिल में रहे, यही हमारी कामना है। ईश्वर उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे। उनके जीवन और कार्यों से प्रेरणा लेते हुए हमें उनकी विरासत को आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलेगी।

समस्तीपुर में दर्दनाक हादसा: रोसड़ा बड़ी दुर्गा स्थान के पास कोचिंग से लौट रहे १२ वर्षीय साहिल कुमार को ट्रैक्टर ने मारी...
02/07/2025

समस्तीपुर में दर्दनाक हादसा: रोसड़ा बड़ी दुर्गा स्थान के पास कोचिंग से लौट रहे १२ वर्षीय साहिल कुमार को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, मौके पर मौत हो गई। मृतक साहिल कुमार महादेव मठ (वार्ड १२) का रहने वाला था। #समस्तीपुर

श्रावणी मेला में रक्सौल से सीतामढ़ी दरभंगा समस्तीपुर रुसेरा घाट हसनपुर रोड सलोना खगड़िया मुंगेर बरियारपुर सुल्तानगंज भाग...
02/07/2025

श्रावणी मेला में रक्सौल से सीतामढ़ी दरभंगा समस्तीपुर रुसेरा घाट हसनपुर रोड सलोना खगड़िया मुंगेर बरियारपुर सुल्तानगंज भागलपुर होते हुए देवघर मेमू ट्रेन चलाई जाए। इस रूट पर आज तक कोई मेला स्पेशल ट्रेन की सुविधा नहीं दी गई है, इस रूट से बोल बम जाने वाले काफी यात्रियों की संख्या है। इसके अलावा दैनिक यात्री मुंगेर और भागलपुर जाने वाले काफी हैं जो किसी न किसी काम से जाते हैं। पूर्व मध्य रेलवे DRM समस्तीपुर शाम्भवी चौधरी - शाम्भवी चौधरी गिरिराज सिंह राजेश वर्मा

01/07/2025

#बड़ी_खबर: हाईवा ने दरभंगा डीटीओ के बोलेरो में मारी टक्कर, #समस्तीपुर निवासी ESI मुन्ना कुमार की मौत।

दरभंगा-मुजफ्फरपुर NH-27 पर एक भीषण सड़क हादसे में डीटीओ ऑफिस के ईएसआई मुन्ना कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। मब्बी थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने डीटीओ की बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। ESI मुन्ना कुमार समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के खोरी गांव के रहने वाले थे। छायाकार अमल कुमार हसनपुर तक Rajesh Verma

बेगूसराय सिमरिया घाट पर वाहन बैरियर शुल्क में भारी कटौती, जानें नया रेट   #सिमरिया
01/07/2025

बेगूसराय सिमरिया घाट पर वाहन बैरियर शुल्क में भारी कटौती, जानें नया रेट #सिमरिया

जोगबनी से अररिया पूर्णिया कटिहार नवगछिया मानसी खगड़िया मुंगेर सुल्तानगंज भागलपुर होकर देवघर एक मेला स्पेशल ट्रेन चलनी चा...
30/06/2025

जोगबनी से अररिया पूर्णिया कटिहार नवगछिया मानसी खगड़िया मुंगेर सुल्तानगंज भागलपुर होकर देवघर एक मेला स्पेशल ट्रेन चलनी चाहिए

कृपया इस मांग पर ध्यान दिया जाए

Tarkishore Prasad Pradeep Kumar Singh छायाकार अमल कुमार हसनपुर तक Rajesh Verma Sapna Raj

Address

Hasanpur
848206

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when हसनपुर तक posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to हसनपुर तक:

Share