16/12/2022
प्रधानाध्यापक ने छात्रा को लात घूसों से पीटा, ग्रामीणों में आक्रोश
हिन्दी की किताब खो जाने के कारण छात्रा को लात घूसों से पीटा गया।
UP LIVE News Network
हाथरस। मामला हाथरस जंक्शन क्षेत्र के मौहारी गाँव का है, जहाँ प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात तहजीब अली नामक शिक्षक ने कक्षा 2 में पढ़ने वाली एक छात्रा को लात घूसों से बुरी तरह पीट दिया। ग्रामीणों व अन्य छात्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीरज देवी पत्नी स्व• गोपाल सिंह की पुत्री दिव्यांशी गाँव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 2 में पढ़ती है, दिव्यांशी की हिंदी की किताब खो जाने की वजह से विद्यालय के प्रधानाध्यापक तहजीब अली इतने आग बबूला हो गये कि अपना आपा खो बैठे और छात्रा दिव्यांशी की लात घूसों से पिटाई कर डाली। विद्यालय के अन्य छात्रों ने बताया कि प्रधानाध्यापक तहजीब अली बच्चों को गन्दी गन्दी गालियाँ भी देते हैं। छात्रा दिव्यांशी ने घर जाकर पूरा मामला जब अपनी माँ को बताया तो दिव्यांशी की माँ घबरा गयी और अपनी बच्ची को स्कूल जाने से मना कर दिया।
इस पूरे मामले की जानकारी जब गाँव के लोगों को हुई तो गाँव वालों ने विद्यालय पर इकठ्ठा हो कर इस घटना का विरोध किया और प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
बीएसए संदीप कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच एबीएसए के द्वारा कराई जा रही है, जांच के आधार पर प्रधानाध्यापक के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की जाएगी