14/09/2025
🌸🙏 जय माँ सरस्वती 🙏🌸
हे वीणा वादिनी माँ,
ज्ञान, संगीत और विद्या की अधिष्ठात्री देवी,
आपके चरणों में नमन है।
🌼 माँ, हमें निर्मल बुद्धि, सच्चा ज्ञान और सही मार्ग प्रदान करें।
🌼 अज्ञानता के अंधकार को मिटाकर जीवन में प्रकाश फैलाएँ।
🌼 मन को शांति और वाणी में मधुरता प्रदान करें।
---
✨ माँ सरस्वती मंत्र :
"ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः"
✨ प्रार्थना :
"या कुंदेन्दुतुषारहारधवला,
या शुभ्रवस्त्रावृता।
या वीणावरदण्डमण्डितकरा,
या श्वेतपद्मासना॥"
🙏 जो भी भक्त श्रद्धा से माँ का स्मरण करता है,
माँ सरस्वती उसकी वाणी, विद्या और जीवन को मंगलमय बना देती हैं।
---
🌸 जय मां सरस्वती 🌸
🚩 #माँसरस्वती #ज्ञानकीदेवी #विद्यादात्री