
18/07/2025
_*शिक्षा हमरा जन्मसिद्ध अधिकार है इसे विकास के नाम पर हम छिनने नहीं देंगे का बैनर तले नारा देते हुए केरेडारी अंचलाधिकारी के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला गया*_
*संवाददाता* *:- संतोष कुमार*
*केरेडारी *(हजारीबाग )* प्रखंड के पचड़ा पंचायत अंतर्गत जोर्दाग गांव में बिते कुछ दिनों से बच्चों को बिना अन्य विधालय में स्थानान्तरण करवाए जबरदस्ती बच्चों को विधालय से निकाल कर विधालय बंद कर दिया जा रहा है ।
जोर्दाग गांव के ग्रामीणो का आरोप है कि NTPC कंपनी के MDO रित्विक कंपनी जो चट्टी बारियातू में स्थित है अपना माइनिंग अनियंत्रित तरीके से संचालन कर रही है वे अपने सभी पॉलिसी का अनुपयोग कर रही है साथ ही गांव के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है जो कि सरासर ग़लत है । जिसको लेकर ग्रामीणों ने हजारीबाग जिला कलेक्टर के पास एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन सौंपने के बाद D.C साहब के द्वारा प्रतिक्रिया आता है कि जोर्दाग में जो स्थित *उत्क्रमित मध्य* *विद्यालय जोर्दाग* है एक आपदा प्रबंधन क्षेत्र में आ रहा कोयला कंपनि के हेवी ब्लास्टिंग के कारण वहां पर कभी भी अप्रिय घटनाएं घट सकती है जिसको लेकर विधालय को तब तक बंद रखा जाएगा जब तक कि दुसरे विधालय में बच्चों को स्थांतरित नहीं किया जाता । वहीं ग्रामीणों ने कल *दिनांक १७ जुलाई २०२५दिन* *गुरुवार को संध्या ६ बजे* केरेडारी बैल चौक से मशाल जुलूस निकाल कर मैन चौक केरेडारी तक अंचलाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी कर अपने बातों को रखतें हुए बोला यदि उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोर्दाग आपदा प्रबंधन क्षेत्र में आ रहा है तो क्या आपदा प्रकृति है या फिर मानव निर्मित आपदा है यदि मानव निर्मित आपदा है तो आपदा से पहले स्कूल को क्यों नहीं दुसरे स्थान पर विस्थापित किया गया ग्रामीणों ने आरोप लगाया ये हजारीबाग डीसी महोदय और केरेडारी अंचलाधिकारी का कंपनी के साथ संलिप्त एक चाल है वे चाहते हैं केवल उनके बच्चे पढ़ें लिखे और हम गरीब और असहाय के बच्चे अनपढ़ रहे मजदूरी करें चोरी करे नक्सली बने और आगे चलकर इनके पढ़ें लिखे बच्चे का शिकार बनें।
वहीं ग्रामीणों ने कहा जब तक हमारे बच्चों को विधालय नहीं मिलता हम अपने आंदोलन को जारी रखेंगे और हम उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोर्दाग कि आवाज दिल्ली संसद तक पहुंचाएंगे हम माटी पत्थर तोड़ेंगे लेकिन अपने बच्चों को शिक्षा से वंचित नहीं होने देंगे । हम उनके भविष्य को अंधकार में नहीं ढकेलने देंगे।
मौके पर उपस्थित स्थित स्कूल बचाव आन्दोलन के नींव रखनेवाले जयनारायण महतो , प्रमोद साव,अनुप कुमार,झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सं