JH TAK LIVE

JH TAK LIVE झारखंड तक न्यूज़

04/08/2025

मंडई खुर्द से लाइव

21/07/2025

Deoghar

14/07/2025
14/07/2025

हरिद्वार से बाबा नगरी के लिए स्केटिंग यात्रा

12/07/2025

नशा और गो-तस्करी के खिलाफ जनआवाज़ पर त्वरित कार्रवाई — विधायक प्रदीप प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक को दिए सख्त निर्देश

आज हज़ारीबाग विधानसभा क्षेत्र के कोर्रा, जबरा और बाबूगांव क्षेत्रों से आए नागरिकों ने विधायक श्री प्रदीप प्रसाद से मुलाकात कर क्षेत्र में बढ़ रही नशाखोरी और गो-तस्करी जैसी सामाजिक बुराइयों के प्रति गहरी चिंता व्यक्त की। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इन गतिविधियों से न केवल युवा पीढ़ी प्रभावित हो रही है, बल्कि समाज में असुरक्षा की भावना भी बढ़ रही है।

विधायक प्रदीप प्रसाद ने नागरिकों की बातों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक व कोर्रा थाना प्रभारी से वार्ता की और पूरे मामले में कठोर व निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “नशा और गो-तस्करी समाज के लिए घातक हैं और इन पर किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जा सकता। प्रशासन को ठोस कार्रवाई करनी ही होगी।”

विधायक ने आगे कहा कि “हज़ारीबाग को एक सुरक्षित, नशा-मुक्त और सामाजिक रूप से जागरूक क्षेत्र बनाने के लिए प्रशासनिक कड़ाई के साथ-साथ जनसहयोग भी आवश्यक है। जनता की भागीदारी ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।”

उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे नशा व अवैध गतिविधियों के खिलाफ इस लड़ाई में जागरूक नागरिक की भूमिका निभाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्परता से संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाएं।

यह पहल न केवल जनप्रतिनिधि और प्रशासन के बीच संवाद को मज़बूत करती है, बल्कि सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध एकजुट होकर संघर्ष करने की दिशा में भी अहम क़दम है।

12/07/2025

*नशा और गो-तस्करी के खिलाफ जनआवाज़ पर त्वरित कार्रवाई — विधायक प्रदीप प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक को दिए सख्त निर्देश*

आज हज़ारीबाग विधानसभा क्षेत्र के कोर्रा, जबरा और बाबूगांव क्षेत्रों से आए नागरिकों ने विधायक श्री प्रदीप प्रसाद से मुलाकात कर क्षेत्र में बढ़ रही नशाखोरी और गो-तस्करी जैसी सामाजिक बुराइयों के प्रति गहरी चिंता व्यक्त की। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इन गतिविधियों से न केवल युवा पीढ़ी प्रभावित हो रही है, बल्कि समाज में असुरक्षा की भावना भी बढ़ रही है।

विधायक प्रदीप प्रसाद ने नागरिकों की बातों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक व कोर्रा थाना प्रभारी से वार्ता की और पूरे मामले में कठोर व निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “नशा और गो-तस्करी समाज के लिए घातक हैं और इन पर किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जा सकता। प्रशासन को ठोस कार्रवाई करनी ही होगी।”

विधायक ने आगे कहा कि “हज़ारीबाग को एक सुरक्षित, नशा-मुक्त और सामाजिक रूप से जागरूक क्षेत्र बनाने के लिए प्रशासनिक कड़ाई के साथ-साथ जनसहयोग भी आवश्यक है। जनता की भागीदारी ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।”

उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे नशा व अवैध गतिविधियों के खिलाफ इस लड़ाई में जागरूक नागरिक की भूमिका निभाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्परता से संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाएं।

यह पहल न केवल जनप्रतिनिधि और प्रशासन के बीच संवाद को मज़बूत करती है, बल्कि सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध एकजुट होकर संघर्ष करने की दिशा में भी अहम क़दम है।

12/07/2025

नहीं लग रहा झील परिसर में बैरिकेडिंग
शाम को टहलने वाले लोगों को हो रही है समस्या।

12/07/2025

बरही तिलैया नेशनल हाईवे से अवैध शराब से भरी हुई कंटेनर चालक के साथ गिरफ्तार किया गया ।

रांची से पटना ले जाने की थी साजिश। बीच रास्ते में ही दबोचा गया वाहन चालक एव कंटेनर ।
कंटेनर को जब्त कर उत्पाद विभाग लाने की कार्रवाई जारी।

11/07/2025

*दारू थाना क्षेत्र के मेढ़कुरी झुमरा मार्ग पर कल हुवे सड़क हादसे में मौत के बाद परिजनों ने झुमरा मुख्य मार्ग दीपू चौक को जाम कर दिया*

07/07/2025

हजारीबाग

06/07/2025

चौपारण एवं बरही में देर रात चलती रही उत्पाद विभाग की कार्रवाई। एक व्यक्ति बरही तिलैया रोड स्थित न्यू सुरेश लाइन होटल से गिरफ्तार। बिना नंबर की Alto car से अवैध विदेशी शराब for sale in uttar pradesh only, एव for sale in west bengal only लिखा बोतल बरामद।

Address

Hazaribag
825301

Telephone

+917004067561

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JH TAK LIVE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to JH TAK LIVE:

Share