JH TAK LIVE

JH TAK LIVE झारखंड तक न्यूज़

29/09/2025
26/09/2025

पदमा प्रखंड के नावाडीह गांव से मिला एक 7 फीट का अजगर जो मॉनिटर लिजर्ड (गोहसांप) को जकड़ कर लगभग मार चुका था। जिसे सांप मित्र एम गोपाल आर्ट के सूझ बूझ से लगभग मर चुका मॉनिटर लिजर्ड को भी बचा लिया गया और साथी साथ इंडियन पाइथन (अजगर) को भी सुरक्षित रेस्क्यू किया गया

24/09/2025

हजारीबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट की योजना बना रहे तीन अपराधी हथियार समेत गिरफ्तार पिस्टल, जिंदा कारतूस और 35 हजार रुपये बरामद।

साबित हुआ है कि अपराधी चाहे कितने भी चालाक क्यों न हों, कानून के शिकंजे से बच नहीं सकते।

24/09/2025

आगामी दुर्गापूजा के मद्देनजर अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, संचय इत्यादि के विरुद्ध उपायुक्त महोदय हज़ारीबाग के छापेमारी आदेश के आलोक में सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के निर्देशन में चौपारण थाना अंतर्गत ग्राम वृंदा, काँटी, डोमापहाड़ी में अवैध महुआ चुलाई शराब की संचालित जलती भट्ठीयों में छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान गाँव एवं आसपास खेतों में छुपाकर रखा हुआ किन्वयण योग्य जावा महुआ को विनष्ट करते हुए शराब बनाने की समग्रीयों, एवं अवैध चुलाई शराब को जब्त किया गया।

संलिप्त अभियुक्तों
नाथू रविदास, नरेश यादव, बिरजू साव, राजकुमार साव, किशोर रविदास, राजेश प्रसाद एवं अन्य के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत फरार अभियोग दर्ज किया जा रहा है।

घटनास्थल से करीब 7400 किलोग्राम जावा महुवा विनष्ट किया गया एवं करीब 400 लीटर अवैध महुआ से निर्मित चुलाई शराब भी बरामद किया गया। साथ ही दो अन्य अभियुक्त को महुवा शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

23/09/2025

आओ डांडिया गरबा का हजारीबाग में होगा भव्य आयोजन

हजारीबाग : दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर इस बार हजारीबागवासियों के लिए सांस्कृतिक उत्सव का एक खास आकर्षण “आओ डांडिया गरबा” का भव्य आयोजन किया जा रहा है । यह कार्यक्रम 27 सितंबर को होटल मयूरी (जैन पेट्रोल पंप के सामने) आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन मुस्कान योगा डांस अकादमी के द्वारा की जा रही है।
इस निमित आज आयोजित प्रेस वार्ता में अकादमी की संचालिका मुस्कान राणा ने बताया कि इस आयोजन में भारतीय संस्कृति की झलक खास तौर पर देखने को मिलेगी।जहां डांडिया और गरबा भारतीय संस्कृति की परंपरा का अभिन्न हिस्सा हैं, जिन्हें दुर्गा पूजा और नवरात्र जैसे पर्वों पर विशेष उत्साह से मनाया जाता है। इस वर्ष हजारीबाग में हो रहे “आओ डांडिया गरबा” निश्चित रूप से लोगों के लिए एक यादगार आयोजन साबित होगा, जिसमें संगीत, नृत्य और रंगारंग कार्यक्रमों के बीच उत्सव की उमंग दोगुनी हो जाएगी। प्रतिभागियों और दर्शकों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। इसके तहत महिला प्रतिभागियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुरुष बाउंसर्स के साथ साथ लेडी बाउंसर्स की भी तैनाती की जाएगी। साथ ही पूरे स्थल पर सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन कैमरा से कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
उन्होंने बताया कि आयोजन की तैयारी कई दिनों से जोरों पर चल रही है। जो भी लोग डांडिया गरबा में हिस्सा लेना चाहते हैं, उन्हें पहले से प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इस वर्ष का आकर्षण कोलकाता की प्रसिद्ध डीजे पामेला एंड ग्रुप होंगे, जिनका हजारीबाग में यह पहला आगमन होगा। देशभर में अपनी लोकप्रियता के लिए विख्यात यह ग्रुप इस बार गरबा की रात को खास बनाने वाला है।आयोजन समिति के सदस्य देव प्रताप सिंह ने भी अपनी बातों को रखते हुए बताया कि इस बार डांडिया गरबा को एक विशेष थीम के तहत सजाया जाएगा, जिससे प्रतिभागियों और दर्शकों को एक अलग अनुभव मिलेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि लोग भारी संख्या में इस सांस्कृतिक उत्सव में शिरकत करेंगे।
इस कार्यक्रम में प्रवेश पास की भी व्यवस्था की गई है। एकल टिकट का मूल्य 279 रुपये, कपल पास का 479 रुपये तथा पाँच से छह लोगों के फैमिली ग्रुप पास का मूल्य 979 रुपये रखा गया है। खास बात यह है कि अभी इन पर 20 प्रतिशत तक की छूट उपलब्ध है। टिकट होटल मयूरी के अलावा हजारीबाग के विभिन्न स्थानों पर भी उपलब्ध हैं। इच्छुक लोग संपर्क नंबर 9113354378 पर कॉल कर टिकट एवं कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।इस प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से गोपाल सिंह, उत्कर्ष, अभय, राजवीर , हिमांशु , हर्ष , अभिषेक , मोहित , अंकित के साथ साथ इससे जुड़े कई सदस्य शामिल रहे ।

21/09/2025

चतरा में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया पचास हजार का इनामी कुख्यात अपराधी उत्तम यादव..

बिहार सरकार के 50 हजार के इनामी और हजारीबाग में सोना व्यापारी के दुकान पर सरे आम फायरिंग का जिम्मेवारी लेने वाला कुख्यात अपराधी उत्तम यादव एनकाउंटर में ढ़ेर किया है। सिमरिया थाना क्षेत्र के जबड़ा इलाके में पुलिस ने ढेर किया है। मारे गए अपराधी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची चतरा पुलिस की टीम। एनकाउंटर की पुष्टि से कतरा रहे चतरा पुलिस के अधिकारी। टाइगर ग्रुप नामक अपराधिक गिरोह का भी उत्तम यादव करता था संचालन। चतरा-हजारीबाग समेत झारखंड-बिहार के अलग-अलग थानों में है दर्जनों मामले दर्ज। सदर अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार मारे गए अपराधी उत्तम यादव को छाती, पेट और जांघ में लगी है गोली। पोस्टमार्टम को लेकर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्ति और अनुमति को लेकर उपायुक्त को भेजा जा रहा है पत्र। देर रात ही पोस्टमार्टम होने की है संभावना। गौरतलब है कि विगत कुछ माह से अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती देकर सुर्खियां बटोरने वाला कुख्यात अपराधी उत्तम यादव मारा गया। उत्तम यादव शहर के सुरही मोहल्ला का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार सिमरिया थाना क्षेत्र के बगरा मार्ग पर हजारीबाग पुलिस के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस ने उत्तम यादव को ढे़र कर दिया। यहां बताते चलें कि लगभग दो माह पूर्व उत्तम यादव ने हाथ में एके- 47 लेकर एक वीडियो जारी किया था। जिसमें उत्तम यादव ने चतरा व हजारीबाग जिले के व्यवसाईयों को रंगदारी व लेवी देने की धमकी दिया था। उत्तम यादव ने उससे संपर्क कर ही व्यवसाय करने की धमकी दिया था। इसके अलावा गत माह उत्तम यादव के गुर्गो ने हजारीबाग शहर में एक स्वर्ण व्यवसायी के दुकान पर गोलीबारी कर खूब सुर्खियां बटोरी थी। इस घटना के बाद से उत्तम यादव चतरा व हजारीबाग पुलिस के रडार पर था। चतरा पुलिस ने उत्तम यादव के मारे जाने की पुष्टि की है। उत्तम पर बिहार सरकार नें भी पचास हजार रूपये के इनाम का घोषणा कर रखा था।

16/09/2025

दिनांक-16/09/2025
इचाक थाना अंतर्गत सयाल जंगल, में अवैध महुआ चुलाई शराब निर्माण केन्द्रों पर छापामारी की गई । घटनास्थल से 30 लीटर तैयार महुआ शराब जब्त किया गया एवम 1200 kg जावा महुआ विनष्ट किया गया । सभी अभियुक्त फरार हो गए । फ़रार अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया ।
छापामारी दल
कृष्णा प्रजापति अवर निरीक्षक उत्पाद
एवम प्रतिनियुक्त गृहरक्षक के जवान

Address

Hazaribag
825301

Telephone

+917004067561

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JH TAK LIVE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to JH TAK LIVE:

Share