12/07/2025
नशा और गो-तस्करी के खिलाफ जनआवाज़ पर त्वरित कार्रवाई — विधायक प्रदीप प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक को दिए सख्त निर्देश
आज हज़ारीबाग विधानसभा क्षेत्र के कोर्रा, जबरा और बाबूगांव क्षेत्रों से आए नागरिकों ने विधायक श्री प्रदीप प्रसाद से मुलाकात कर क्षेत्र में बढ़ रही नशाखोरी और गो-तस्करी जैसी सामाजिक बुराइयों के प्रति गहरी चिंता व्यक्त की। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इन गतिविधियों से न केवल युवा पीढ़ी प्रभावित हो रही है, बल्कि समाज में असुरक्षा की भावना भी बढ़ रही है।
विधायक प्रदीप प्रसाद ने नागरिकों की बातों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक व कोर्रा थाना प्रभारी से वार्ता की और पूरे मामले में कठोर व निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “नशा और गो-तस्करी समाज के लिए घातक हैं और इन पर किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जा सकता। प्रशासन को ठोस कार्रवाई करनी ही होगी।”
विधायक ने आगे कहा कि “हज़ारीबाग को एक सुरक्षित, नशा-मुक्त और सामाजिक रूप से जागरूक क्षेत्र बनाने के लिए प्रशासनिक कड़ाई के साथ-साथ जनसहयोग भी आवश्यक है। जनता की भागीदारी ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।”
उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे नशा व अवैध गतिविधियों के खिलाफ इस लड़ाई में जागरूक नागरिक की भूमिका निभाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्परता से संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाएं।
यह पहल न केवल जनप्रतिनिधि और प्रशासन के बीच संवाद को मज़बूत करती है, बल्कि सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध एकजुट होकर संघर्ष करने की दिशा में भी अहम क़दम है।