23/09/2025
आओ डांडिया गरबा का हजारीबाग में होगा भव्य आयोजन
हजारीबाग : दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर इस बार हजारीबागवासियों के लिए सांस्कृतिक उत्सव का एक खास आकर्षण “आओ डांडिया गरबा” का भव्य आयोजन किया जा रहा है । यह कार्यक्रम 27 सितंबर को होटल मयूरी (जैन पेट्रोल पंप के सामने) आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन मुस्कान योगा डांस अकादमी के द्वारा की जा रही है।
इस निमित आज आयोजित प्रेस वार्ता में अकादमी की संचालिका मुस्कान राणा ने बताया कि इस आयोजन में भारतीय संस्कृति की झलक खास तौर पर देखने को मिलेगी।जहां डांडिया और गरबा भारतीय संस्कृति की परंपरा का अभिन्न हिस्सा हैं, जिन्हें दुर्गा पूजा और नवरात्र जैसे पर्वों पर विशेष उत्साह से मनाया जाता है। इस वर्ष हजारीबाग में हो रहे “आओ डांडिया गरबा” निश्चित रूप से लोगों के लिए एक यादगार आयोजन साबित होगा, जिसमें संगीत, नृत्य और रंगारंग कार्यक्रमों के बीच उत्सव की उमंग दोगुनी हो जाएगी। प्रतिभागियों और दर्शकों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। इसके तहत महिला प्रतिभागियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुरुष बाउंसर्स के साथ साथ लेडी बाउंसर्स की भी तैनाती की जाएगी। साथ ही पूरे स्थल पर सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन कैमरा से कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
उन्होंने बताया कि आयोजन की तैयारी कई दिनों से जोरों पर चल रही है। जो भी लोग डांडिया गरबा में हिस्सा लेना चाहते हैं, उन्हें पहले से प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इस वर्ष का आकर्षण कोलकाता की प्रसिद्ध डीजे पामेला एंड ग्रुप होंगे, जिनका हजारीबाग में यह पहला आगमन होगा। देशभर में अपनी लोकप्रियता के लिए विख्यात यह ग्रुप इस बार गरबा की रात को खास बनाने वाला है।आयोजन समिति के सदस्य देव प्रताप सिंह ने भी अपनी बातों को रखते हुए बताया कि इस बार डांडिया गरबा को एक विशेष थीम के तहत सजाया जाएगा, जिससे प्रतिभागियों और दर्शकों को एक अलग अनुभव मिलेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि लोग भारी संख्या में इस सांस्कृतिक उत्सव में शिरकत करेंगे।
इस कार्यक्रम में प्रवेश पास की भी व्यवस्था की गई है। एकल टिकट का मूल्य 279 रुपये, कपल पास का 479 रुपये तथा पाँच से छह लोगों के फैमिली ग्रुप पास का मूल्य 979 रुपये रखा गया है। खास बात यह है कि अभी इन पर 20 प्रतिशत तक की छूट उपलब्ध है। टिकट होटल मयूरी के अलावा हजारीबाग के विभिन्न स्थानों पर भी उपलब्ध हैं। इच्छुक लोग संपर्क नंबर 9113354378 पर कॉल कर टिकट एवं कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।इस प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से गोपाल सिंह, उत्कर्ष, अभय, राजवीर , हिमांशु , हर्ष , अभिषेक , मोहित , अंकित के साथ साथ इससे जुड़े कई सदस्य शामिल रहे ।