
21/02/2025
उपभोक्ताओं को भी सूचित किया जाता है कि यदि किसी खाद्य कारोबारी के द्वारा मिलावटी, एक्सपायरी अथवा किसी प्रकार का अवमानक खाद्य सामग्री दिया जाता है, तो इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा पदा., हजारीबाग (मो0-9654727825) एवं टोल फ्री नंबर 1800112100 तथा फूड सेफ्टी कॉन्टैक्ट ऐप पर अवश्य करें।