News Wala Hazaribag

News Wala Hazaribag हज़ारीबाग की तेज आँखे सबसे अग्रणी न्यूज़ वाला,
✌️पेज को Like करें,Follow करें,Share करें🙏

27/04/2025

औषधीय गुणों से भरा है ककोलत झरना का पानी,गर्मियों में पूरे भारत से आते हैं पर्यटक,बिहार के नवादा जिला में अवस्थित ककोलत प्राकृतिक सुंदरता का बेहद प्रसिद्ध जलप्रपात माना जाता है।पूरा देखिए सुनिए ओर शेयर करिए।💐🙋👍

12/04/2025

सुनिए झारखण्ड के शिक्षा मंत्री यहाँ के युवाओं को क्या बोले,आखिर शिक्षा मंत्री ने ऐसा क्यों कहा,जानिए😱🙋
Ramdas Soren

🙋🙋🏻‍♂️🙋🙋
12/04/2025

🙋🙋🏻‍♂️🙋🙋

हजारीबाग के प्रसिद्ध होटल में आवश्यकता है शेफ (कुक)की जो साउथ इंडियन डिशेज बनाने में निपुण हो।अगर आप भी इस पाक कला में पारंगत है तो जरूर करें आवेदन या दिए गए पते पर अवश्य सम्पर्क करें।👍👍
The Floresta Hotels & Banquets
Carmel School Road,
New Forest Colony,Hazaribagh

06/10/2024

गोरहर थाना क्षेत्र के बंडासिंगा मोड़ पर सन 1973 ई. से बड़े ही धूमधाम तरीके से दुर्गापूजा मनाया जा रहा है।यहाँ के समिति के अध्यक्ष व सदस्यों से खास बातचीत....👍

Hazaribagh - Barkatha city News Wala Hazaribag Barkatha vidhan sabha Barkatha Sweet City Bazaar सी के पाण्डेय Anup Bhai Modi Surendra Manav Raaz Singh @ सी.के. पाण्डेय Sunil Kumar Anup Bhai सी.के. पाण्डेय Prem Raj Kumar C.K. Pandey #दुर्गापूजा_2024 क्रान्तिकारी महेंद्र प्रसाद मंडल Barkatha Police Janki Prasad Yadav Fan #ऐशिया_महादेश_का_सबसे_उष्णतम_कुंड_सूर्यकुंड_धाम_बरकट्ठा_हज़ारीबाग_झारखंड गौतम कुमार

05/10/2024

भाजपा नेता अनूप भाई रेलवे लाईन निर्माण हेतू कल से चलाएंगे हस्ताक्षर अभियान

चलकुशा से बरकट्ठा,इचाक होते हुए हजारीबाग शहर तक रेलवे लाइन निर्माण की सख्त जरुरत:-अनूप भाई

बरकट्ठा:-बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता अनूप भाई ने जनसंपर्क अभियान चलाया।जिसमे लोगों के समस्या से अवगत हुए जिसमे लोगों के प्रमुख समसास्यों में से एक आवागमन की समस्या लोगों के बीच काफी मुश्किलें उत्पन कर रही है।इसी संदर्भ में भाजपा नेता अनूप भाई द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।इस हस्ताक्षर अभियान का शुरुआत चलकुशा प्रखंड से होते हुए बरकट्ठा प्रखंड तथा इचाक प्रखंड में समापन किया जाएगा।इस हस्ताक्षर अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि बरकट्ठा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले प्रखंड चलकुसा,जयनगर,इचाक,बरकट्ठा का पूरा व्यवस्था हजारीबाग शहर पर आश्रित हैं और यहां के विद्यार्थी हजारीबाग जाकर प्रत्येक दिन उच्च स्तरीय पढ़ाई करते हैं जिसमें आवागमन में बहुत अधिक खर्च होता है और दिक्कतों का सामना करना पड़ता है आवागमन से बचने के लिए अभिभावक अपने बच्चों को हॉस्टल या किराए के मकान में रखकर पढ़ाई करवाते हैं जिसमें बहुत अधिक खर्च गिरता है और गरीब तबके के परिवार अपने बच्चों को शहर में रखकर अच्छी पढ़ाई नहीं करवा पा रहे हैं।कम खर्च और सुविधा के लिए चलकुशा से बरकट्ठा, इचाक होते हुए हजारीबाग शहर तक रेलवे लाइन निर्माण का मांग देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय रेल मंत्री से पत्र के माध्यम से किया जाएगा।और हस्ताक्षर के सभी पत्र सरकार को सौंपी जाएगी।
Hazaribagh - Barkatha city News Wala Hazaribag Barkatha Sweet City Bazaar Anup Bhai Babulal Marandi Johar Hazaribagh City news hazaribag Manish Jaiswal Annapurna Devi Anup Kumar Anup Bhai Barkatha vidhan sabha Barkatha Vidhansabha Barkatha, Hazaribagh, Jharkhand Hazaribagh, Jharkhand, India News Wala Hazaribag झारखंड खोज़ ख़बर Barkatha vidhansabha

26/09/2024

भाजपा के परिवर्तन यात्रा रैली में बरकट्ठा के कपका मैदान में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का अनुवाचन 💐💐👍👍
City news hazaribag Johar Hazaribagh DC Hazaribagh The News Mirchi Barkatha, Hazaribagh, Jharkhand Manish Jaiswal Dr Mohan Yadav Annapurna Devi Amit Kumar Yadav Babulal Marandi Deepak Prakash Sanjay Seth Piyush Goyal Shivraj Singh Chouhan

नीति आयोग भारत सरकार अंतर्गत आकांक्षी प्रखंड चौपारण में "संपूर्णता अभियान" कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया #न्यूज़_वाला_हज़ा...
05/07/2024

नीति आयोग भारत सरकार अंतर्गत आकांक्षी प्रखंड चौपारण में "संपूर्णता अभियान" कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
#न्यूज़_वाला_हज़ारीबाग/ #प्रतिनिधि
हज़ारीबाग:नीति आयोग,भारत सरकार अंतर्गत आकांक्षी प्रखंड चौपारण में "संपूर्णता अभियान" कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी एवं अंचल अधिकारी सह बाल विकास पदाधिकारी संजय कुमार यादव के अध्यक्षता में प्रखंड सभागार चौपारण में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर आज सुबह विद्यालयों के बच्चों के द्वारा संपूर्णता अभियान के तहत् प्रभात फेरी निकाला गया।इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी,शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, आकांक्षी प्रखंड फेलो नीति आयोग, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक तथा कर्मी उपस्थित थे। साथ में विद्यालय के शिक्षक तथा कर्मी उपस्थित थे।आज प्रखंड में सभी चार क्षेत्रों के छह इंडिकेटरों जिसमें स्वास्थ्य,कृषि, जेएसएलपीएस,पोषण,पशुपालन विभाग द्वारा स्टॉल लगाया गया। स्टॉल के माध्यम से एएनसी चेकअप, गोद भराई, अन्नप्राशन,हरा सब्जी ऑर्गेनिक नर्सिंग आदि की जानकारी दी गईं।

नीति आयोग कार्यक्रम का उद्देश्य

नीति आयोग,भारत सरकार के निर्देशानुसार आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत 4 जुलाई से 30 सितंबर तक संपूर्णता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 4 जुलाई से 30 सितंबर तक सभी जिला के प्रखंडों में संपूर्णता अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। संपूर्णता अभियान के अंतर्गत नीति आयोग निर्धारित आकांक्षी प्रखंड के चार क्षेत्र जिसमें स्वास्थ्य,पोषण,कृषि तथा सामाजिक विकास के 6 इंडिकेटरों का शत प्रतिशत संपूर्णता का लक्ष्य प्राप्त किया जाना है।सभी 6 इंडिकेटर का 3 माह महीने का एक्शन प्लान नीति आयोग को भेजा गया है,प्रत्येक महीने सभी इंडिकेटरों की प्रगति की समीक्षा उपायुक्त के द्वारा की जाएगी तथा नीति आयोग की प्रगति की रिपोर्ट भेजी जाएगी। आज इसी संदर्भ में संपूर्णता अभियान का शुभारंभ किया गया,आगे सभी पंचायत में यह अभियान चलाया जाएगा।

आज के कार्यक्रम में 20 सूत्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर यादव,प्रखंड उप प्रमुख प्रीति कुमारी, 20 सूत्री उपाध्यक्ष विकास यादव, विधायक प्रतिनिधि रामकल सिंह,नीति आयोग से आए संचित जिंदल, जिला पीरामल फाउंडेशन से शुभम कुमार एवं ताराचंद, आकांक्षी प्रखंड फेलो नीति आयोग के सुरेश कुमार नाहरा, पंचायत के मुखिया पंचायत समिति सदस्य वार्ड सदस्य व अन्य मौजूद रहे।
#न्यूज़_वाला_हज़ारीबाग #नीति_आयोग_हज़ारीबाग

04/07/2024

पीजीटी अभ्यर्थियों के द्वारा गाँधी मैदान परिसर से लाइव,अभ्यर्थियों ने किया मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का पुतला दहन
#न्यूज़_वाला_हज़ारीबाग/ #प्रतिनिधि
अभ्यर्थियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस बहाली में बहुत धांधली हुआ है।जब इस बहाली के 1500 अभ्यर्थियों को 3 जुलाई को मिलने वाले नियुक्ति पत्र को स्थगित कर दिया था तब आज हेमंत सोरेन ने कल नियुक्ति पत्र बाँटने की बात क्यों कही।जब तक इस पूरे बहाली प्रकिया को सीबीआई जांच नहीं की जाती है हम पूरे झारखंड में आंदोलन करेंगे।युवा नेता गौतम कुमार ने कहा कि मैं हेमन्त सरकार से इस पूरे बहाली को रद्द करने एवम जिस-जिस की बहाली हो चुकी है उनकी पात्रता को खारिज किया जाए नही तो पूरे झारखंड के पीजीटी अभ्यर्थियों के साथ आंदोलन करूँगा।इसके बाद शहर के बाबुगावँ चौक,कोर्रा चौक,देवांगना चौक होते हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन पुतला दहन किया।
Jharkhand MUKTI Morcha Johar Hazaribagh The News Mirchi जिला हज़ारीबाग़ के बबुआ City news hazaribag Champai Soren Hemant Soren Amit Kumar Yadav Badal Patralekh Manish Jaiswal DC Hazaribagh JBKSS JBKSS गौतम कुमार कुमार गौतम गौतम कुमार

बरकट्ठा थाना के बाहर वाहन चेकिंग के दौरान एक किशोर हुआ लहूलुहान #न्यूज़_वाला_हज़ारीबाग/ #प्रतिनिधिहज़ारीबाग:-बरकट्ठा थाना प...
04/07/2024

बरकट्ठा थाना के बाहर वाहन चेकिंग के दौरान एक किशोर हुआ लहूलुहान
#न्यूज़_वाला_हज़ारीबाग/ #प्रतिनिधि
हज़ारीबाग:-बरकट्ठा थाना पुलिस की पिटाई से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।जानकारी हो कि गुरुवार को बरकट्ठा थाना के सामने पुलिस के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। वाहन जांच के दौरान बरकट्ठा बाजार की ओर से आ रही बाइक सवार को पुलिस के एक जवान ने डंडा दिखाकर रुकने का इशारा किया।बाइक सवार बरकट्ठा अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी राकेश कुमार के 14 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार के गाड़ी को रोकते-रोकते उनके उपर डंडे से प्रहार कर दिया गया।जिससे मोनू कुमार का माथा फटकर वह लहूलुहान हो गया। मोनू कुमार ने बताया है वह बाजार से अस्पताल जा रहा था पीछे से एक वाहन तेज गति से आ रही थी।पुलिस के जवान ने एका-एक बीना बैरीयर लगाएं अचानक मुझे रुकने का इशारा किया।पीछे से आ रहे गाड़ी को देखते हुए बाइक थोड़ा आगे बढ़ाकर रोक रहा था तभी पुलिस ने डंडा चला दिया।घटना के बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीण थाना पहुंचकर इसकी शिकायत थाना प्रभारी राजेश कुमार भोक्ता से किया।थाना प्रभारी ने मामले को लेकर बरकट्ठा में तैनात बाहर से प्रतिनियुक्त जवान को इसके लिए फटकार लगाई,साथ ही परिजनों से इस घटना के लिए खेद प्रकट करते हुए मामला शांत कराया।
Amit Kumar Yadav City news hazaribag Hazaribagh Updates जिला हज़ारीबाग़ के बबुआ The News Mirchi The Voice of Hazaribagh News Wala Hazaribag Johar Hazaribagh Hazaribagh, Jharkhand, India Barkatha, Hazaribagh, Jharkhand

झारखंड के नये सीएम के रूप में हेमंत सोरेन ने लिया शपथ  #न्यूज़_वाला_हज़ारीबाग/ #प्रतिनिधिराजभवन राँची में राज्यपाल सीपी रा...
04/07/2024

झारखंड के नये सीएम के रूप में हेमंत सोरेन ने लिया शपथ
#न्यूज़_वाला_हज़ारीबाग/ #प्रतिनिधि

राजभवन राँची में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन को शपथ दिलायी।हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में जेएमएम के अध्यक्ष शिबू सोरेन के साथ सोरेन परिवार मौजूद हैं।हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन भी इस शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थी। वहीं जेएमएम नेता चंपाई सोरेन,स्टीफन मरांडी के अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर,सुबोधकांत सहाय,बन्ना गुप्ता,इरफान अंसारी के अलावा इंडी गठबंधन के कई नेता मौजूद थे।
#न्यूज़_वाला_हज़ारीबाग

02/07/2024

सरकारी स्कूल परिसर में लगा दिया गया क्रूस,बढ़ गया विवाद
#न्यूज़_वाला_हज़ारीबाग/ #प्रतिनिधि
हजारीबाग:सरकारी स्कूल के जमीन पर अतिक्रमण का मामला सामने आया है।विद्यालय परिसर में ही क्रूस लगा दिया गया है।यही नहीं वहां ईसा मसीह की मूर्ति लगाने की भी तैयारी चल रही है।इसके लिए चौकोर आकृति भी तैयार कर दिया गया है।यह बात अब आग की तरह हजारीबाग में धीरे-धीरे फैलती जा रही है।नव प्राथमिक विद्यालय मरियम टोली कि यह घटना है।एनपीएस मरियम टोली जिला मुख्यालय से महज दो किलोमीटर की दूरी पर है और शहर के वार्ड नंबर पांच में आता है।विद्यालय के शिक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि जब यह स्कूल आए तो वहां परिसर में ही क्रूस डाला हुआ देखा. इसकी सूचना स्थानीय थाना, सदर अंचल अधिकारी, शिक्षा विभाग को दिया गया है ताकि अतिक्रमण हटाया जा सके. उन्होंने कहा कि पिछले 4 सालों से विद्यालय में सेवा दे रहा हूं लेकिन कभी भी क्रूस लगा हुआ नहीं देखा. यहां अचानक से मिट्टी गिरकर क्रूस लगा दिया गया है. इसके पीछे की मंशा क्या है यह कहना संभव नहीं है.

अरविंद कुमार सिंह(शिक्षक) ने कहा

इस पूरे मामले पर जब हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय से पूछा गया तो उन्होंने बताया की जानकारी हमें लगी है कि विद्यालय परिसर में धर्म चिन्ह गाड़ दिया गया है इसकी हम जांच कर रहे हैं यह काफी गलत है कि विद्यालय परिसर को अतिक्रमण कर किसी भी समुदाय विशेष के द्वारा धर्म चिन्ह गाड़ दिया गया है । हम इसकी जांच कर रहे हैं हमारे द्वारा कार्रवाई जरूर की जाएगी।उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा पूर्व में भी इचाक स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय डुमरौन के गेट पर मीनार बनाने का मामला अभी सुलझा भी नहीं है कि शहरी क्षेत्र के नव प्राथमिक विद्यालय मरियम टोली के परिसर में क्रूस गाड़ने का मामला सामने आया है. स्थानीय महिला बताती है कि गांव की लोगों ने ही यहां क्रूस लगाया है. इसके पीछे चर्च बनाने की मंशा नहीं है. उनका यह भी कहना है कि पिछले कई सालों से वहां क्रूस लगा हुआ था जो पानी से गिर गया. इस कारण फिर से लगाया जा रहा है।मरियम टोली में करीब 30 घर ईसाई समुदाय के हैं. विद्यालय के महज पांच सौ मीटर दूरी पर ईसाइयों का डिवाईन आश्रम है जहां प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता है. इसके बावजूद विद्यालय परिसर में धार्मिक चिन्ह लगने को लेकर विवाद भी बढ़ता जा रहा है.

Address

Matwari
Hazaribag

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Wala Hazaribag posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share