
13/02/2025
*शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी के अंतिम विदाई में हजारीबाग में उमड़ा जनसैलाब*
*सांसद पुत्र करण जायसवाल की अगुवाई में जीटीसी चौक पर तिरंगा लहराकर और पुष्पवर्षा कर दी गई भावभीनी विदाई*
*शहादत हमारे लिए व्यक्तिगत क्षति है, लेकिन उससे अधिक गर्व की बात है कि उन्होंने अपने मातृभूमि की रक्षा हेतु सर्वोच्च बलिदान देकर बढ़ाया हजारीबाग का मान: करण जायसवाल*
----
कश्मीर में शहीद हुए हजारीबाग की माटी के लाल अमर शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी का पार्थिव शरीर गुरुवार को हजारीबाग पहुंचा तो अंतिम दर्शन को विशाल जनसैलाब उमड़ा। हर कोई शहीद के श्रीचरणों में अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर रहें थे। उनके सम्मान में जयकारे लगा रहे थे। हृदयविदारक स्थिति में उनके परिवार जनों को लोग संबल दे रहें थे। वीर रणबांकुरे कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी की शहादत पर सभी की आंखें नम थीं, बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग सपूत के श्रीचरणों में नमन करने के लिए एकत्र थे। शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी के अंतिम विदाई में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सुपुत्र करण जायसवाल भी शामिल हुए और उनके शव यात्रा के साथ रहें। शहर के ग्वालटोली चौक (जीटीसी) चौक पर करण जायसवाल के अगुवाई में समाजसेवी कुमार यादव, राजेश यादव, रवि यादव, अमित सिंह,आदित्य रंजन, रवि कांत, गौतम सोनकर, विकास यादव , रोहित यादव, शंभु यादव, कुणाल कुमार उर्फ़ कन्नू सहित दर्जनों लोगों ने हाथों में तिरंगा झंडा लहराते हुए और शव यात्रा में पुष्प वर्षा कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
मौके पर सांसद मनीष जायसवाल के पुत्र करण जायसवाल ने बताया कि कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी मेरे मित्र थे। उनका शहादत हमारे लिए व्यक्तिगत क्षति है लेकिन उससे अधिक गर्व की बात है कि उन्होंने अपने मातृभूमि की रक्षा हेतु सर्वोच्च बलिदान देकर हजारीबाग का मान बढ़ाया। उन्होंने कहा कि कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी के अंतिम विदाई में सम्मान स्वरूप हजारीबाग लोकसभा वासियों ने जो राष्ट्रप्रेम और शहीद के प्रति सम्मान प्रदर्शित किया है वह अद्भुत और अतुलनीय है। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक सूरज चाँद रहेगा, शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी का नाम रहेगा। वे अमर है और रहेंगे। हमारे दिलों में हमेशा उनकी यादें जिंदा रहेगी ।